Search on Label :: Naxal :: | India Khabar
BREAKING
Loading...
Showing posts with label Naxal. Show all posts
Showing posts with label Naxal. Show all posts

नक्सलियो ने यात्री बस में की आगजनी, मुसाफ़िरो को उतार कर दिया वारदात को अंजाम

No comments

07 June 2019


बीजापुर।  छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से इस वक्त बड़ी खबर आ रही है।  यहाँ माओवादियों ने एक यात्री बस को  आग के हवाले कर दिया है।  बताया जा रहा है कि नक्सलियो ने  यात्रियों को बस से उतार कर इस वारदात को अंजाम दिया और जंगल मे फ़रार हो गए। 



जानकारी के मुताबिक जगदलपुर से फरसेगढ़ जा रही एक निजी कम्पनी की यात्री बस को नक्सलियो ने निशाना बनाया है l इस वारदात में चालक-परिचालक और बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित बताये जा रहे हैं।



विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक शुक्रवार की शाम फरसेगढ़ थानाक्षेत्र के अन्तर्गत फरसेगढ़-रानीबोदली के बीच माओवादियो ने बस को रोका और मुसाफ़िरो को उतार कर बस में आग लगा दी।


अडानी ग्रुप को बैलाडीला खदान देने के विरोध में लामबंद हुए आदिवासी... NMDC दफ्तर का किया घेराव, चप्पे चप्पे पर सुरक्षा बल तैनात, ड्रोन से हो रही निगरानी

No comments

दंतेवाड़ा। बैलाडीला स्थित एनएमडीसी के 13 नंबर लौह अयस्क खदान अडानी ग्रुप को दिए जाने के विरोध में आदिवासी लामबंद ​हो गए हैं। सरकार के इस फैसले की मुखालफत करते शुक्रवार को बड़ी संख्या में ग्रामीण किरन्दुल पहुंचे और NMDC दफ्तर का घेराव कर दिया। 


आदिवासियों के इस प्रदर्शन को कांग्रेस व जोगी कांग्रेस समेत विपक्षी दलों का समर्थन हासिल है। उधर, नक्सलियों ने भी विरोध-प्रदर्शन के समर्थन में पर्चे फेंक अडानी ग्रुप का विरोध किया है। आंदोलन में बड़ी संख्या में ग्रामीणों की मौजूदगी के मद्देनजर पुलिस द्वारा सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। 



बता दें कि अडानी की कंपनी को एनएमडीसी के डिपॉजिट 13 की खदान सौंपने का विरोध लंबे समय से आदिवासी कर रहे हैं। इसके विरोध में कई बार रैलियां भी निकाली जा चुकी हैं। शुक्रवार की अलसुबह से ही ग्रामीणों ने एनएमडीसी किरन्दुल के चेकपोस्ट को घेर लिया और वहां धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। 


आदिवासियों के इस आंदोलन को नक्सलियों ने भी समर्थन दिया है। इसी के चलते पुलिस भी पूरी तरह से मुस्तैद है। 



एसपी अभिषेक पल्लव के मुताबिक माओवादियों के इशारों पर ही ग्रामीण एकत्रित हो रहे हैं। एहतियातन पुलिस के 400 जवान तैनात किए गए हैं जो हर गतिविधि पर कड़ी नजर रख रहे हैं। वहीं ड्रोन से भी समूचे इलाके की मानीटरिंग की जा रही है। 

पीएम मोदी के शपथ ग्रहण में दिवंगत विधायक भीमा मण्डावी के परिवार को नहीं मिला न्यौता... उपेक्षा से आहत पत्नी ओजस्वी नें इस तरह किया दर्द बयां

No comments

31 May 2019


दंतेवाड़ा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत 57 मंत्रियों ने गुरूवार की शाम पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शरीक होने देश-विदेश के हजारों लोगों को न्यौता भेजा गया। समारोह में पश्चिम बंगाल के दिवंगत भाजपा कार्यकर्ताओं के परिवारों को भी बुलावा भेजा गया लेकिन नक्सली हमले में मारे गए छत्तीसगढ़ के भाजपा विधायक भीमा मण्डावी के परिवार को न्यौता नहीं मिला। 


इस उपेक्षापूर्ण रवैये से आहत दिवंगत विधायक भीमा मंडावी की पत्नी ओजस्वी मंडावी ने नाराजगी जताई है। उन्होंने गुरुवार को कहा कि समारोह में नहीं बुलाए जाने पर खुद को उपेक्षित महसूस कर रही हूं। ओजस्वी मंडावी पश्चिम बंगाल के दिवंगत कार्यकर्ताओं के परिवारों को बुलाए जाने को लेकर पत्रकारों से अपनी बात कह रही थीं।

बता दें कि लोकसभा चुनाव में भारी बहुमत से जीतने के बाद नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को दूसरी बार बतौर प्रधानमंत्री पद व गोपनीयता की शपथ ली। राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में हुए इस भव्य समारोह के लिए देश और दुनिया से तमाम विशेष मेहमानों को आमंत्रित किया गया है। इनमें लोकसभा चुनाव के दौरान पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा में मारे गए भाजपा कार्यकर्ताओं के परिजन भी शामिल थे।  




ऐसे में भीमा मंडावी की पत्नी ओजस्वी मंडावी ने परिवार को नहीं बुलाए जाने को लेकर सवाल खड़ा किया है। दंतेवाड़ा स्थित अपने निवास में मीडिया से चर्चा में ओजस्वी मंडावी ने कहा कि उनके पति भी भाजपा के कार्यकर्ता थे। नक्सली हमले में उनकी शहादत हुई लेकिन उनके इस बलिदान को भुला दिया गया। 


ओजस्वी के मुताबिक आज भी उनका परिवार पार्टी के लिए पूरी तरह समर्पित है। ऐसे में उनके परिवार की इस अनदेखी से वे हैरान हैं। बता दें कि ओजस्वी मंडावी के पति और दंतेवाड़ा विधायक भीमा मंडावी की लोकसभा चुनाव के मतदान से दो दिन पूर्व 9 अप्रैल को नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर हत्या कर दी थी।


बता दें कि ओजस्वी मण्डावी उस वक्त चर्चा में आईं थी जब पति की हत्या के दो दिन बाद वे अपने परिवार के साथ गृहग्राम गदापाल में मतदान करने पहुंची थीं। 

CRPF के काफिले पर नक्सलियों ने IED ब्लास्ट कर किया हमला, 15 जवान घायल

No comments

28 May 2019


रांची। झारखंड के सरायकेला में नक्सलियों ने मंगलवार को बड़ी घटना को अंजाम दिया है। यहां कुचाई इलाके में 209 कोबरा बटालियन और झारखंड पुलिस की टुकड़ी पर नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर हमला कर दिया। इस घटना में कोबरा बटालियन और झारखंड पुलिस के 15 जवान जख्मी हो गए। जवानों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें रांची एयरलिफ्ट किया गया है।



जानकारी के मुताबिक सुरक्षा बल और पुलिस का दस्ता स्पेशल ऑपरेशन पर था। बता दें कि माओवादियों ने जिस इलाके में धमाका कर पुलिस को निशाना बनाने की कोशिश की, वहां पर चुनाव समाप्ति के ठीक दूसरे दिन भी सुरक्षाबलों पर नक्सलियों ने हमला किया था।


खबरों के अनुसार भाकपा माओवादी सुप्रीमो नंबला केशवराव उर्फ बसवाराज झारखंड में संगठन को मजबूत करने के लिए सरायकेला-खरसांवा के इलाके में बैठक कर चुका है। बसवाराज ने इसकी जिम्मेदारी 25 लाख के ईनामी पतिराम मांझी उर्फ अनल को दी है। मिलिट्री कमीशन में अनल को प्रमोशन दिया गया है।

माओवादी अनल वर्तमान में 15 लाख के ईनामी महाराज प्रमाणिक और दस लाख के ईनामी अमित मुंडा के साथ इलाके में कैंप कर रहा है। खबर है कि इन्हीं नक्सलियों की ओर से इस इलाके में पुलिस पर लगातार हमला किया जा रहा है।



हाल की घटनाओं में यह सबसे गंभीर मामला है क्योंकि नक्सलियों ने सुरक्षा दस्ते पर आईईडी धमाका कर बड़ी नुकसान की योजना बनाई थी। हालांकि, माओवादी अपने मंसूबे में कामयाब नहीं रहे। सरायकेला नक्सलियों का अड्डा माना जाता है। यहां हमेशा कोई न कोई घटना सामने आती है।


हाल ही में 20 मई को सरायकेला जिले में एक नक्सली हमले में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। प्रतिबंधित वामपंथी नक्सली समूह के सदस्यों ने हुडांगा गांव में बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया और फिर एक पुलिस बस पर अंधाधुंध गोलीबारी की। हमले के वक्त पुलिसकर्मी सुरू सिंचाई परियोजना और बांध की सुरक्षा के लिए जा रहे थे। 

इससे पहले 3 मई को नक्सलियों ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा के सरायकेला जिले में स्थित चुनाव कार्यालय को बम से उड़ा दिया। इस घटना में हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ। इसके पहले 26 अप्रैल को नक्सलियों ने पलामू जिले में बीजेपी के एक कार्यालय को उड़ा दिया था।

कांग्रेस कार्यकर्ता 'सहदेव हत्याकाण्ड' में नया पेंच, पुलिस अब इस एंगल से भी कर रही जांच पड़ताल!

No comments

26 May 2019


पंकज दाऊद @ बीजापुर। भैरमगढ़ थाना क्षेत्र के टोटापारा में शनिवार की रात हुई सहदेव समरथ की हत्या को पुलिस केवल माओवादी वारदात के तौर पर ही नहीं देख रही है, बल्कि इसे उसकी निजी जिंदगी से भी जोड़कर जांच कर रही है। 



इस बारे में एसपी गोवर्धन ठाकुर ने बताया कि सहदेव समरथ की हत्या तब हुई जब वह अपनी पहली वाली पत्नी वाले ससुराल टोटापारा आया हुआ था। वहां उसकी पत्नी की सहेली के घर वैवाहिक कार्यक्रम था और इस दौरान पहाड़ी की ओर से तीन-चार लोग आए। उसे धारदार हथियार से मारकर चले गए। 


ऐसे में अभी ये कहना जल्दबाजी होगी कि हत्यारे माओवादी थे। दरअसल, चिहका रोड में बसे गुड़साकल निवासी सहदेव 2013 में देवांगनपारा में सलवा जुड़ूम राहत शिविर में आकर रह रहा था। दो माह पहले ही एक विवाहिता से उसने ब्याह किया था। 


Advertisement
एसपी गोवर्धन ठाकुर के मुताबिक अब ये भी खंगाला जा रहा है कि दूसरी शादी की वजह से कहीं ये हत्या तो नहीं हुई है। 

दरअसल, मौका-ए-वारदात पर नक्सली पर्चे भी बरामद नहीं हुए हैं। ऐसे में पुलिस इसे नक्सली वारदात मानने से बच रही है और अब जांच की सुई दूसरी दिशा की ओर मुड़ गई है। पुलिस के मुताबिक मृतक का गांव गुड़साकल भैरमगढ़ से विपरित दिशा में बसा हुआ है और वहां माओवादियों की पहुंच आसान है, जबकि टोटापारा में इस वारदात का होना संदेह पैदा करता है। 

आज भी तप रही है सलवा जुडू़म की आग, नक्सलियों ने कांग्रेसी कार्यकर्ता को उतारा मौत के घाट...

No comments

पंकज दाऊद @ बीजापुर। जिले में 14 साल पहले शुरू हुई सलवा जुड़ूम की आग आज भी भड़क रही है और नक्सली इस आंदोलन से जुड़े लोगों को अब भी अपना निशाना बना रहे हैं। 




माओवादियों ने शनिवार की रात भैरमगढ़ से सिर्फ 2 किमी दूर टोटापारा में जुड़ूूम से जुड़े रहे कांग्रेसी कार्यकर्ता सहदेव समरथ (30) की धारदार हथियार से हत्या कर दी। सूत्रों के मुताबिक सहदेव कई सालों से बतौर कांग्रेस कार्यकर्ता कार्य कर रहा था और भैरमगढ़ में ऑटो चलाता था। 

बताया गया है कि सहदेव अपनी पहली पत्नी के मायके टोटापारा शनिवार को आया हुआ था। जब वह ससुराल में था, तब रात करीब साढ़े 10 बजे 6-7 हथियारबंद लोग पहुंचे और धारदार हथियार से वार कर उसकी हत्या कर दी। रविवार की सुबह भैरमगढ़ में ही पोस्टमार्टम कर शव उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया। 



मूलतः इंद्रावती नदी के किनारे बसे गांव गुड़साकल निवासी सहदेव की पहली शादी टोटापारा में हुई। उसके पहली पत्नी के दो बच्चे हैं जबकि तुमनार में उसकी दूसरी पत्नी है। उसका एक बच्चा है। वह यहां ऑटो चलाकर परिवार को चलाता था। 


जान बचाने कैम्प में ली शरण:  सहदेव समरथ 2005 में भैरमगढ़ के देवांगनपारा में बने सलवा जुड़ूम राहत शिविर में गुड़साकल से आकर बस गया था। दरअसल, वह तब सलवा जुड़ूम आंदोलन से जुड़ा था और गांव में उसकी जान को खतरा था। 

बता दें कि सलवा जुड़ूम यानि शांति अभियान से जुड़े कई नेताओं और कार्यकर्ताओं को नक्सली अपना निशाना बना चुके हैं। यही वजह है कि कई परिवारों को अपनी पुश्तैनी जमीन छोड़कर अन्य स्थानों में रहना पड़ रहा है। 

भीमा मंडावी हत्याकांड की जांच करेगी NIA, केंद्र सरकार ने लिया फैसला

No comments

22 May 2019


रायपुर। केंद्र सरकार ने भाजपा विधायक भीमा मंडावी की हत्या की जांच एनआईए से कराने का फैसला किया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय की सिफारिश पर एनआईए ने आईपीसी और भारतीय शस्त्र अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। एनआईए की वेबसाइट में इस प्रकरण को 17 मई को दर्ज बताया गया है।



बता दें कि विगत 9 अप्रैल को नक्सलियों ने दंतेवाड़ा के श्यामगिरी के पास विधायक भीमा मंडावी के काफिले पर आईईडी ब्लास्ट कर हमला कर दिया था। इस हमले में भीमा मंडावी के अलावा चार अन्य जवान भी शहीद हो गए थे। 

नक्सली हमले में भीमा मंडावी की हत्या के बाद बीजेपी ने इसे साजिश करार दिया था और जांच की मांग की थी। वहीं प्रदेश बीजेपी के नेता इस मामले की सीबीआई से जांच की मांग करते रहे हैं। चूंकि राज्य सरकार ने प्रदेश में सीबीआई पर रोक लगा रखी है, इसलिए केंद्र ने मामले की जांच एनआईए से कराने का फैसला किया है। 


हालांकि, इससे पहले राज्य की भूपेश सरकार इस मामले की न्यायिक जांच का आदेश दे चुकी है। जानकारों के मुताबिक केंद्र सरकार की सिफारिश पर एनआईए किसी मामले की जांच कर सकती है। इसके लिए राज्य सरकार की सिफारिश की जरूरत नहीं है। 

नक्सलियों ने पंचायत भवन को ब्लास्ट कर उड़ाया, फर्नीचर व दस्तावेज जलकर खाक... बंद से ठीक पहले दिया वारदात को अंजाम

No comments

18 May 2019


मलकानगिरी। छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे ओड़िशा के मलकानगिरी जिले में बीती रात नक्सलियों ने जमकर उत्पात मचाते पंचायत भवन को विस्फोट कर उड़ा दिया। घटना को अंजाम देने के बाद नक्सली मौके पर पर्चे चस्पाकर भाग गए। 


जानकारी के मुताबिक मथिली थाना क्षेत्र के अंतर्गत तेमुरुपल्ली गांव में शुक्रवार व शनिवार की दरमियानी रात करीब 30 से 40 की संख्या में माओवादी पहुंचे और शक्तिशाली ब्लास्ट कर पंचायत ऑफिस को जमींदोज कर दिया। 


इस घटना से पंचायत भवन का बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है साथ ही फर्नीचर व कई शासकीय दस्तावेज भी जलकर खाक हो गए हैं। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मौके पर नक्सलियों की दरभा डिविजन कमेटी द्वारा पर्चे भी लगाए हैं जिसमें दंतेवाड़ा में नए कैम्प खोले जाने का विरोध करते हुए 18 मई के दरभा डिविजन के बंद का आह्वान किया गया है। 


नक्सलियों ने किरन्दुल में 4 वाहनों में लगाई आग, दिनदहाड़े दिया वारदात को अंजाम

No comments

15 May 2019


दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में मंगलवार की शाम नक्सलियों ने एक बड़ी घटना को अंजाम देते 4 वाहनों को आग के हवाले कर दिया। जलाई गई वाहनें लौह अयस्क की ढुलाई में लगे थे। किरन्दुल के पास माओवादियों ने इस घटना को अंजाम दिया। 


जानकारी के मुताबिक किरंदुल थाना क्षेत्र के कड़मपाल में एस्सार कंपनी के डंपिंग यार्ड में लौह अयस्क ढुलाई में कई वाहन लगे थे। दोपहर दो बजे ग्रामीण वेशभूषा में करीब 50 नक्सली वहां पहुंचे और चालक-परिचालक को वाहन से नीचे उतारकर डीजल टैंक तोड़ा और आग लगा दी। इस वारदात में एक पोकलेन और तीन टिप्पर जलकर खाक हो गए।

खबर यह भी है कि आगजनी से पहले नक्सलियों ने ड्राइवर और कंडक्टर को बंधक बनाया और फिर इस घटना को अंजाम दिया। नक्सलियों द्वारा ड्राइवर और कंडक्टर के मोबाइल फोन लूटकर ले जाने की भी बात सामने आ रही है।


मद्देड़ मेले में जवान पर PLGA की टुकड़ी ने किया था हमला, नक्सलियों ने पर्चे फेंक किया खुलासा...कहा- इस मामले में निर्दोष ग्रामीणों पर पुलिस कर रही अत्याचार

No comments

13 May 2019


पंकज दाऊद @ बीजापुर। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) की मद्देड़ एरिया कमेटी ने कहा है कि 14 अप्रैल को मेले में सुरक्षा के लिए तैनात जवान वेंकट मज्जी पर हमला उनकी पीएलजीए की एक छोटी से टुकड़ी ने किया था। इस मामले में पुलिस अब आसपास के गांव के निर्दोष लोगों पर कहर बरपा रही है, ये सही नहीं है। 




मद्देड़ एरिया कमेटी ने सोमवार को गोरला नाले के पास पोस्टर लगाए और पर्चे फेंके। इसमें कहा गया है कि वेंकट पर हमला पीएलजीए की टुकड़ी ने किया था और उनसे एक इंसास, 20 राउण्ड व एक मेगजीन छीन ली। 

इस मामले में पुलिस ने सोमनपल्ली गांव से वासम समैया, मेले से वासम अनमैया एवं कोरजेंड से रामा गोटा को पकड़ा और थाने लाकर उनसे मारपीट की गई। इनसे दो दिनों तक पीट पीट कर पूछताछ की गई जबकि हथियार पीएलजीए कार्यकर्ताओं ने छीने हैं। 



नक्सलियों ने ये भी आरोप लगाया है कि पुलिस ने आसपास के गांव के लोगों को जेल भेजने की धमकी भी दी है। उन्होंने फर्जी मुठभेड़ और महिलाओं पर अत्याचार का भी आरोप पुलिस पर लगाया है। नक्सलियों ने कहा है कि रमन सरकार की तरह भूपेश सरकार भी दमनकारी नीति अपना रही है। माड़ इलाके के ताड़वला में भी खेतों के काम में लगे लोगों पर पुलिस ने गोलियां बरसाईं। 


आपरेशन का विरोध:   माओवादियों की मद्देड़ एरिया कमेटी का आरोप है कि कार्पोरेट घरानों को फायदा पहुंचाने के लिए नरेन्द्र मोदी, अमित शाह, मोहन भागवत, राजनाथ सिंह और रमन सिंह काम कर रहे हैं। उन्होंने पुलिस के आपरेशन का विरोध किया है। 

नक्सली ट्रेनिंग कैम्प में सुरक्षा बलों ने बोला धावा, मुठभेड़ में 2 माओवादियों को किया ढेर... हथियार बरामद

No comments

08 May 2019


दंतेवाड़ा। दक्षिण बस्तर की दंतेवाड़ा पुलिस को नक्सल विरोधी अभियान में एक बार फिर बड़ी कामयाबी मिली है। सुकमा व दंतेवाड़ा बार्डर पर गोन्डेरास के जंगलों में हुई मुठभेड़ में फोर्स ने एक महिला समेत दो नक्सलियों को मार गिराया। मौके से सुरक्षा बलों ने हथियार भी बरामद किया है। 



जानकारी के मुताबिक गोन्डेरास क्षेत्र में माओवादियों के जमावड़े की सूचना पर दंतेवाड़ा से डीआरजी, एसटीएफ व महिला कमांडो का दस्ता सर्चिंग पर निकला था। फोर्स जब मौके पर पहुंची तो वहां नक्सली ट्रेनिंग कैम्प संचालित किया जा रहा था। जवानों को देखकर नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। 


सुरक्षा बल के जवानों ने भी नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया। करीब आधे घंटे तक दोनों ओर से गोलीबारी चलती रही। 


इसी बीच घने जंगलों की आड़ लेकर नक्सली भाग खड़े हुए। मुठभेड़ खत्म होने के बाद घटनास्थल की सर्चिंग के दौरान फोर्स ने मौके से दो नक्सलियों के शव व एक इंसास राइफल और एक 12 बोर राइफल बरामद किया है। 


Advertisement

एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि अरनपुर थाना क्षेत्र इलाके में आज सुबह हुई मुठभेड़ में जवानों ने एक महिला व एक पुरूष नक्सली को ढेर किया है। मौके से भारी मात्रा में नक्सली साहित्य समेत दैनिक उपयोगी सामान भी बरामद किया गया है। फोर्स अभी जंगलों से नहीं लौटी है। सर्च ऑपरेशन जारी है।   

अपहरण व हत्या की वारदात में शामिल दो माओवादी गिरफ्तार, बारसूर पुलिस ने की कार्रवाई

No comments

06 May 2019


दंतेवाड़ा। दक्षिण बस्तर में नक्सल मोर्चे पर पुलिस को एक के बाद एक लगातार कामयाबी मिल रही है। नक्सल आपरेशन में पुलिस एक्शन मोड पर है और इन कार्रवाईयों से नक्सली बैकफुट पर दिख रहे हैं। सोमवार को जिले की बारसूर पुलिस ने मुचनार के जंगलों से दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया है।




पुलिस ने जिन दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया है उनमें जनताना सरकार अध्यक्ष महेश अलामी पिता सुदराम पर एक लाख का इनाम घोषित है। वहीं जनमिलिशिया सदस्य मुरा लेकाम पिता लखमा भी कई वारदातों में शामिल रहा है। 


पुलिस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक 13 मार्च 2019 को दोनों माओवादियों ने अपने अन्य सशस्त्र साथियों के साथ हांदावाड़ा से स्वास्थ्य विभाग के मितानिन ट्रेनर संतोष नेताम का घर से अपहरण कर लिया था। इसके बाद घने जंगल में ले जाकर इसकी हत्या कर दी थी। 



पकड़े गए दोनों नक्सली विगत कई सालों से संगठन से जुड़कर कार्य कर रहे थे। इनका मुख्य कार्य ग्रामीणों को माओवादियों की मीटिंग में बुलाना, पुलिस की रेकी कर इसकी सूचना नक्सली लीडर्स को देना, मीटिंग के दौरान संतरी ड्यूटी करना आदि था। पुलिस फिलहाल इनसे पूछताछ कर रही है। 

Advertisement

सुकमा में नक्सलियों का ताण्डव, सड़क निर्माण में लगी 5 वाहनों को किया आग के हवाले... ड्राईवरों से मारपीट भी की

No comments

05 May 2019


सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले से इस वक्त एक बड़ी खबर आ रही है। यहां नक्सलियो ने एक बार फिर वाहनों में आगजनी कर दहशत फैलाने की कोशिश की है। मामला जिले के गोलापल्ली क्षेत्र का है जहां माओवादियों ने सड़क निर्माण में लगी 5 वाहनों को आग के हवाले किया है। 


घटना की पुष्टि एएसपी शलभ सिन्हा ने कर दी है। उन्होंने बताया कि गोलापल्ली इलाक़े मे सड़क का निर्माण चल रहा था, जिसमें यह वाहनें लगी थी। इसी बीच रविवार की शाम मौके पर बड़ी संख्या में नक्सली ग्रामीण वेशभूषा में पहुंचे और एक-एक कर 5 वाहनों को फूंक डाला। 


जानकारी के मुताबिक नक्सलियों द्वारा जलाई गई वाहनों में 2 पोकलेन मशीन, 1 जेसीबी, 1 ट्रेलर समेत अन्य वाहन शामिल बताए जा रहे हैं। बताया गया है कि वाहनों में आगजनी करने के साथ ही माओवादियों ने मौके पर मौजूद ड्राईवरों व अन्य कर्मचारियों की पिटाई भी की है। इस बात की पुष्टि एएसपी शलभ सिन्हा द्वारा की गई है। 

मंगनार के जंगलों में मुठभेड़, दो माओवादी गिरफ्तार... नक्सल मोर्चे पर दंतेवाड़ा पुलिस को लगातार दूसरे दिन मिली सफलता

No comments

03 May 2019


दंतेवाड़ा। दक्षिण बस्तर में नक्सलियों के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम में दंतेवाड़ा पुलिस को लगातार कामयाबियां मिल रही है। शुक्रवार को बारसूर थाना क्षेत्र के मंगनार इलाके में हुई मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों ने दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। 



बता दें कि इससे एक दिन पहले गुरुवार को किरन्दुल थाना क्षेत्र के मड़कामीरास क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में पुलिस पार्टी ने 8 लाख रूपए के ईनामी नक्सली को ढेर कर दिया था। जबकि जिले की कुआकोंडा पुलिस ने सर्चिंग के दौरान दो नक्सलियों को धर-दबोचा था।


जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को सर्चिंग के दौरान मंगनार में फोर्स ने दो नक्सलियों बामन ओयाम पिता मुगडू ओयाम व लक्ष्मण वट्टी पिता सुक्कू वट्टी को गिरफ्तार किया। पुलिस का दावा है कि नक्सलियों की प्लाटून 16 कंपनी के सदस्य बामन पर दो लाख रुपए का इनाम घोषित है। जबकि रेंज कमेटी अध्यक्ष लक्ष्मण वट्टी भी एक लाख का इनामी नक्सली है। 


Advertisement

बताया गया है कि बारसूर थाना क्षेत्र के मंगनार इलाके में नक्सलियों के जमावड़े की सूचना पर बारसूर थाना, डीआरजी व एसटीएफ की टीम सर्चिंग पर निकली थी। इसी बीच मंगनार के पास घात लगाए नक्सलियों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी। मुठभेड़ खत्म होने के बाद मौके से भाग रहे दो नक्सलियों को फोर्स ने घेराबंदी कर धर-दबोचा। 

एक्शन मोड में दंतेवाड़ा पुलिस... मुठभेड़ में आठ लाख के ईनामी नक्सली को किया ढेर, दो माओवादी गिरफ्तार

No comments

02 May 2019


दंतेवाड़ा। नक्सल मोर्चे पर दक्षिण बस्तर की दंतेवाड़ा पुलिस लगातार कामयाबी हासिल कर रही है। बीते पखवाड़ेभर में जिला पुलिस की टीम ने अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई करते 9 नक्सलियों को गिरफ्तार करने के अलावा 3 हार्डकोर माओवादियों को एनकाउंटर में मार गिराया है। 


गुरूवार को किरन्दुल थाना क्षेत्र के पेरपा और मड़कामीरास के जंगलो में हुई मुठभेड़ में डीआरजी और किरन्दुल पुलिस की ज्वाइंट पुलिस पार्टी ने 8 लाख रूपए के ईनामी नक्सली को ढेर कर दिया। मारे गए नक्सली की शिनाख्त माड़वी रोशन उर्फ मुईया पिता सोमडू के रूप में की गई है। 


मलंगीर एरिया कमेटी में सक्रिय नक्सली मुईया को प्लाटून कमांडर बताया जा रहा है। मुठभेड़ स्थल से नक्सली का शव और 315 बोर राइफल समेत 6 राउंड गोलियां भी बरामद की गई है। 


Advertisement

पुलिस का कहना है कि मुईया 6 अगस्त 2012 को अरनपुर में हुए आईईडी ब्लास्ट की घटना में शमिल था। इस हमले में सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हुआ था और तीन जवान घायल हो गए थे। इसके बाद मुईया दरभा डिविजन में नक्सली लीडर विनोद व गणेश उईके के साथ काम करने लगा। 


पुलिस के मुताबिक 2013-14 में मुईया विनोद का गनमैन भी था। इसके बाद मुईया जगरगुडा क्षेत्र में 25-30 नक्सलियों की टुकड़ी में एके 47 लेकर रहने लगा। उस वक्त वह कमांडर के पोस्ट पर पहुंच चुका था और 2015-16 में इसने जगरगुंडा व चिंतलनार के ग्रामीणों को इकट्ठा कर अरनपुर मार्ग को नुकसान पहुंचाया था। 



इधर, कुआकोंडा पुलिस ने सर्चिंग के दौरान दो नक्सलियों को धर-दबोचा। पकड़े गए नक्सलियों के नाम हुंगा मड़काम व देवा मड़काम बताए जा रहे हैं। बीते सालों के दौरान दोनों नक्सली विभिन्न गतिविधियों में शामिल थे। इनके पास से पटाखे और नक्सल साहित्य बरामद किया गया है। पुलिस फिलहाल आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है। 

महाराष्‍ट्र के बाद अब बिहार में नक्‍सलियों ने मचाया उत्‍पात, सड़क निर्माण में लगे 4 वाहनों को फूंका

No comments

पटना। महाराष्‍ट्र के गढचिरौली में बुधवार को माओवादियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया था। अब इसके दूसरे ही दिन बिहार के गया में भी नक्‍सली उत्‍पात की खबर है। यहां नक्‍सलियों ने सड़क निर्माण में लगे 4 वाहनों को आग के हवाले कर दिया। हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। 




बता दें कि महाराष्‍ट्र दिवस के मौके पर नक्‍सलियों ने गढ़चिरौली में आईईडी ब्‍लास्‍ट कर पुलिस वाहन को उड़ा दिया था, जिसमें 15 जवान शहीद हो गए थे। वहीं 3 दर्जन वाहनों व मशीनों में भी आगजनी की थी।

मिली जानकारी के मुताबिक, बिहार के गया जिले में बाराचट्टी क्षेत्र के भेक्‍ताडीह जयगिर में सड़क निर्माण का कार्य चल रहा था। यहां नक्‍स‍ली लंबे समय से विकास कार्यों में रोड़े अटकाते रहे हैं। इसी बीच बीती रात नक्‍सलियों ने सड़क निर्माण में लगे 4 वाहनों को आग के हवाले कर दिया।


बताया जा रहा है कि नक्‍सलियों ने यहां खड़ी जेसीबी और ट्रैक्‍टर में आग लगा दी। प्रत्‍यक्षदर्शियों के अनुसार नक्‍सली करीब 30 की संख्‍या में यहा पहुंचे थे और घटना को अंजाम देकर फरार हो गए।  

गढ़चिरौली IED ब्लास्ट: माओवादियों ने C-60 कमांडो को अपने जाल में फंसाकर किया हमला... जानिए, किस तरह दिया वारदात को अंजाम...

No comments

01 May 2019


गढ़चिरौली। महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में 15 जवानों की शहादत के पीछे नक्सलियों की एक सुनियोजित साजिश और बदले की रणनीति साफ नजर आ रही है। नक्सलियों ने बुधवार दोपहर जवानों को जाल में फंसाकर आईईडी ब्लास्ट के जरिए उनके वाहन को उड़ाया। 




दरअसल, इस साजिश की शुरुआत बुधवार तड़के 1 बजे हुई। सुबह एक से चार बजे के बीच कुरखेड़ा तहसील के दादापूरा गांव में नक्सलियों ने एक साजिश के तहत 36 वाहनों में आग लगा दी। नक्सलियों को पता था कि उनकी आगजनी के बाद सुरक्षा बलों का मूवमेंट जरूर होगा और इसके बाद से वे जवानों पर हमले की ताक में लगे थे। 

महाराष्ट्र के डीजीपी सुबोध जायसवाल ने भी इस बात से इनकार नहीं किया है कि नक्सलियों ने C-60 कमांडोज को ट्रैप किया हो। जायसवाल ने कहा, 'आज दोपहर साढ़े 12 बजे गढ़चिरौली पुलिस की टीम नॉर्थ गढ़चिरौली की तरफ जा रही थी। रास्ते में नक्सलियों ने लैंड माइन से हमला किया। इस हमले में 15 जवान शहीद हुए और प्राइवेट गाड़ी का ड्राइवर भी मारा गया। नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।' 




पिछले साल C-60 कमांडो की टीम ने बड़ी कामयाबी हासिल की थी। क्या यह बदले की कार्रवाई है? इस सवाल पर डीजीपी ने कहा कि यह कहा नहीं जा सकता है लेकिन 15 जवानों ने अपनी शहादत दी है। ऐंटी-नक्सल ऑपरेशन पूरे जोर-शोर से जारी रहेंगे। मुख्यमंत्री और गृह मंत्री से चर्चा हो रही है। 


महाराष्ट्र के डीजीपी सुबोध जायसवाल ने बताया कि सभी पुलिसकर्मी एक प्राइवेट गाड़ी से जा रहे थे। सुरक्षा बलों को भी नक्सलियों द्वारा अपनी गाड़ियों को निशाना बनाए जाने की आशंका थी इसीलिए कुरखेड़ा पुलिस स्टेशन की क्विक रिस्पॉन्स टीम ने अपने मूवमेंट के लिए प्राइवेट बस को हायर किया ताकि नक्सलियों को चकमा दिया जा सके। 



इसके बाद भी नक्सलियों ने गाड़ी को निशाना बनाया, जिससे स्पष्ट है कि उन्हें क्यूआरटी टीम के मूवमेंट की पल-पल की खबर थी। क्यूआरटी टीम ने दोपहर करीब 12 बजे एक पेट्रोल पंप पर तेल भी भरवाया था। बताया जा रहा है कि शायद यहीं से किसी ने नक्सलियों को उनके मूवमेंट की खबर दे दी। 



बदले के लिए किया हमला:   गौरतलब है कि करीब सालभर पहले 22 अप्रैल 2018 को छग व महाराष्ट्र की सीमा पर हुई मुठभेड़ में C-60 कमांडो की टीम ने 37 नक्सलियों को ढेर कर दिया था। इस एनकाउंटर में अपने साथियों के मारे जाने का बदला लेने की फिराक में नक्सली थे। मुठभेड़ की पहली बरसी पर वे 7 दिनों का 'शहीद सप्ताह' मना रहे थे। माना जा रहा है कि उसी का बदला लेने के लिए नक्सलियों ने आज का हमला किया है। 

बुधवार का हमला गढ़चिरौली में 2009 के बाद से सबसे बड़ा नक्सली हमला है। साल 2009 में अलग-अलग नक्सली हमले में कुल 51 सुरक्षाकर्मी शहीद हुए थे। उस साल ग्यारापत्ती के नजदीक हमले में 15, लहेरी में 19 और हेट्टिगोटा में 16 सुरक्षाकर्मी शहीद हुए थे। 

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में नक्सलियों ने कमांडो टीम पर किया हमला, IED ब्लास्ट में 15 जवान शहीद

No comments

गढ़चिरौली। महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में बुधवार को C कमांडो टीम पर नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी ब्लास्ट में 15 जवान शहीद हो गए। गढ़चिरौली में यह धमाका घने जंगलों के बीच हुआ है।



घटना के वक्त सी 60 कमांडो की यूनिट का दस्ता घने जंगलों के बीच से गुजर रहा था। इसी दौरान नक्सलियों ने घात लगाकर आईईडी ब्लास्ट किया। फिलहाल घटनास्थल पर पुलिस और नक्सलियों के बीच फायरिंग चल रही है।

जानकारी के मुताबिक नक्सलियों ने गढ़चिरौली के कुरखेड़ा के पास आईईडी ब्लास्ट किया है। कहा जा रहा है कि महाराष्ट्र में शांति पूर्ण और बढ़-चढ़कर हो रहे मतदान से नक्सलियों में गुस्सा था जिसके चलते उन्होंने आईईडी ब्लास्ट को अंजाम दिया। 



बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने C-60 कमांडो की टीम पर घात लगाकर हमला किया है। सुरक्षा बल की टीम पर नक्सलियों ने यह हमला कुरखेड़ा-कोरची रोड के पास किया। इससे पहले महाराष्ट्र दिवस के मौके पर बुधवार को गढ़चिरौली में ही नक्सलियों ने निजी ठेकेदार के 3 दर्जन वाहनों को आग के हवाले कर दिया था।  


बता दें कि बुधवार को ही गढ़चिरौली के कुरखेड़ा में नक्सलियों ने सड़क निर्माण में तीन दर्जन वाहनों व मशीनों में आग लगा दी। यह घटना सुबह उस वक्त घटी जब राज्य का स्थापना दिवस 'महाराष्ट्र दिवस' मनाने की तैयारी की जा रही थी। 

गढ़चिरोली में माओवादियों ने सड़क निर्माण में लगे 36 वाहनों व मशीनों में की आगजनी... देखिए EXCLUSIVE तस्वीरें

No comments

गढ़चिरोली। छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे महाराष्ट्र के गढ़चिरोली जिले में नक्सलियों ने बीती रात जमकर उत्पात मचाते 36 वाहनों व मशीनों को आग के हवाले कर दिया। माओवादियों द्वारा फूंकी गई गाड़ियां सड़क निर्माण कार्य में लगी थी। 




बता दें कि आज महाराष्ट्र राज्य स्थापना दिवस है और इस दिन बड़ी वारदात को अंजाम देकर माओवादियों ने अपनी धमक दिखा दी है। 





जानकारी के मुताबिक गढ़चिरोली जिले के कुरखेड़ा तहसील के अंतर्गत दादापुर के पास नक्सलियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है। 





मंगलवार की रात सशस्त्र माओवादी मौके पर पहुंचे और एक के बाद एक कर वा​हनों में आग लगाते चले गए। वारदात के बाद नक्सलियों ने घटनास्थल पर पर्चे भी फेंके हैं। 





बताया गया है कि गढ़चिरोली जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 136 का निर्माण कार्य चल रहा है। इसी कार्य में गाड़ियां लगी थी, जिसे नक्सलियों ने फूंक डाला। 





सूत्रों के मुताबिक उक्त सड़क निर्माण दुर्ग की अमर इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड द्वारा कराया जा रहा था। दादापुर के पास कंपनी का डामर प्लांट स्थापित किया गया था। यहीं माओवादियों ने इस करतूत को अंजाम दिया। 




नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगे 2 जेसीबी, 11 टिप्पर, डामर प्लांट मशीन समेत कुल 36 वाहनों व मशीनों में आगजनी की है। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल गन गया है।  

5 लाख की ईनामी महिला नक्सली गिरफ्तार... IED ब्लास्ट कर जवानों को उड़ाने व वाहनों में आगजनी जैसी गंभीर वारदातों में थी शामिल

No comments

30 April 2019


दंतेवाड़ा। दक्षिण बस्तर की दंतेवाड़ा पुलिस को नक्सल आपरेशन में लगातार दूसरे दिन बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस की टीम ने मलांगिर एरिया कमेटी में सक्रिय 5 लाख की ईनामी महिला नक्सली कोसी नुप्पो उर्फ मंगली निवासी रेवाली, ताड़पारा थाना अरनपुर को गिरफ्तार किया है। 


बता दें कि अरनपुर थाना एवं डीआरजी दंतेवाड़ा द्वारा नक्सली कोसी को बुरगुम नहाड़ी क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक उक्त खूंखार नक्सली IED ब्लास्ट कर जवानों को उड़ाने व वाहनों में आगजनी करने जैसी आधा दर्जन गंभीर वारदातों में शामिल थी। 


इन वारदातों में थी शामिल...

  • दिनांक 13-04-2015 को चोलनार कैम्प से किरन्दुल आ रहे पुलिस पार्टी के वाहन को बम विस्फोट कर फायरिंग करने की घटना में शामिल थी। इस घटना में पुलिस के 5 जवानों की शहादत हुई थी। 
  • 2013 में अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर एस्सार प्लांट के पास वाहनों में आगजनी कर फायरिंग करने की घटना में शामिल।
  • मई 2015 को रेवाली, नागरगुड़ा के बीच गश्त पर निकली पुलिस पार्टी को जानसे मारने व हथियार लूटने की नीयत से अंधाधुंध फायरिंग करने की वारदात में शामिल। जिसमें 4 महिला माओवादी मारी गई थी। 
  • 2015 में अर्वे बंडीपारा के पूर्व सरपंच हड़मा राम को पुलिस मुखबिरी के शक में सशस्त्र माओवादियों के साथ मिलकर हत्या करने में शामिल। 
  • 28.07.2015 को अरनपुर थाना क्षेत्र के पोटाली के जंगलों में सर्चिंग पार्टी पर गोलीबारी की घटना में शामिल।






Don't Miss
Copyright © , All Right Reserved India Khabar
Devloped by: Sai Web Solution