Search on Label :: Naxal :: | India Khabar
BREAKING
Loading...
Showing posts with label Naxal. Show all posts
Showing posts with label Naxal. Show all posts

नक्सलियों ने 4 वाहनों में की आगजनी, सड़क निर्माण में लगी गाड़ियों को बनाया निशाना!

No comments

07 January 2020


राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले से नक्सली वारदात की खबर आ रही है। यहां माओवादियों ने चार वाहनों को फूंक डाला है। घटना जिले के मानपुर इलाके की है। 


Naxalites set fire to 4 vehicles engaged in road construction


जानकारी के मुताबिक, मानपुर मुख्यालय के औंधी थाना क्षेत्र के सरखेड़ा और गौतमपुर पेदोड़ी गांव के बीच नक्सलियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है। सड़क निर्माण में लगे वाहनों में माओवादियों ने आगजनी की है। 

बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने 4 हाइवा को आग के हवाले कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक सभी हाईवा लैंड मार्क कंट्रक्शन कंपनी की बताई जा रही है। आगजनी की वजह से वाहन जलकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

बता दें कि इससे पूर्व भी नक्सलियों ने सीता गांव में उक्त कंपनी की आधा दर्जन गाड़ियां आग के हवाले कर दी थी। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस पार्टी मौके पर पहुंच गई है और पूरे मामले की जांच कर रही है।

इंडिया खबर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें...   

नक्सलवाद के खात्मे के लिए बड़े ऑपरेशन की तैयारी.... छत्तीसगढ़ को मिलेंगे CRPF के 7 नए बटालियन, बस्तर के जंगलों में होगी तैनाती

No comments

23 October 2019

रायपुर। नक्सलवाद के खात्मे के लिए केंद्र सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र बस्तर के लिए सीआरपीएफ की 7 नई बटालियन की मंजूरी दे दी है। इनमें से दो बटालियन नवंबर महीने में पहुंच जाएंगी। 



बताया जा रहा है कि केंद्र ने छत्तीसगढ़ को 7 हजार जवानों की मंजूरी दे दी है। सभी बटालियनों का मुख्यालय नक्सल प्रभावित क्षेत्र में बनाया जाएगा, जिससे नक्सलियों की धमक को खत्म किया जा सके। इसके लिए जगह तय कर ली गई है। 


बता दें कि छत्तीसगढ़ के प्रभावित क्षेत्र में फिलहाल केंद्रीय सुरक्षा बलों की 45 बटालियन तैनात हैं। अगले महीने इनकी संख्या बढ़कर 47 हो जाएगी। इसके अलावा दर्जनभर से ज्यादा सीएएफ की बटालियन भी तैनात है। 



सूत्रों के मुताबिक जनवरी के बाद नक्सलियों के खिलाफ एक बड़े ऑपरेशन की तैयारी की जा रही है। इसी सिलसिले में जवानों की संख्या को बढ़ाया गया है। बताया जा रहा है कि नक्सल प्रभावित इलाकों में इन जवानों को तैनात किया जाएगा। साथ ही जवानों को खास तरीके से ट्रेन भी किया जाएगा। 



बता दें पिछले दिनों 11 नक्सल प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्री और डीजीपी की केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ हुई बैठक में छग के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सीआरपीएफ की 9 नई बटालियन उपलब्ध कराने की मांग की थी। उस समय केंद्रीय गृहमंत्री ने आश्वासन दिया था। इस बीच जम्मू कश्मीर में अतिरिक्त फोर्स तैनात होने और महाराष्ट्र व हरियाणा में चुनाव के कारण यहां नई बटालियन नहीं पहुंच पाई थी।


इंडिया खबर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें...  

मुठभेड़ में जख्मी महिला नक्सली अस्पताल में करा रही थी इलाज, पुलिस ने किया गिरफ्तार

No comments

14 October 2019


राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में सुरक्षा बलों से हुई मुठभेड़ में घायल एक महिला नक्सली को रविवार देर रात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया। वह उपचार कराने के लिए अस्पताल आई थी। फिलहाल प्राथमिक उपचार के बाद उसे राजनांदगांव रेफर कर दिया गया है। 



बताया जा रहा है कि महिला बुकमरका के जंगलों में हुई मुठभेड़ के दौरान घायल हो गई थी। इसके बाद से वह सूड़ियाल के अस्पताल में इलाज करा रही थी। 15 दिन के भीतर बुकमरका पहाड़ में दूसरी बार मुठभेड़ हुई थी। 

जानकारी के मुताबिक, मोहला मानपुर क्षेत्र में बुकमरका के जंगलों में 12 अक्टूबर को सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई थी। नक्सलियों की मौजूदगी होने की सूचना पर जवान सर्चिंग पर निकले थे। इस दौरान घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। 



जवाब में जवानों ने भी फायरिंग की। करीब एक घंटे चली इस मुठभेड़ के बाद नक्सली भाग निकले थे। मौके से जवानों ने आईईडी सहित अन्य सामान बरामद किया था। मुठभेड़ के बाद जवानों ने कुछ नक्सलियों के घायल होने का भी दावा किया था। 


कमर में लगी थी गोली  इस बीच रविवार देर रात पुलिस को सूचना मिली कि एक महिला नक्सली सूड़ियाल के अस्पताल में अपना इलाज करा रही है। इस पर पुलिस ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पकड़ी गई महिला नक्सली के मुठभेड़ के दौरान कमर में गोली लगी थी। 

फिलहाल महिला नक्सली को पुलिस उसे मानपुर लेकर आई। यहां मानपुर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसे राजनांदगांव रिफर कर दिया गया है। घायल महिला नक्सली का नाम कमला है और वह बस्तर के सुकमा जिले से यहां इलाज करानेे के लिए पहुंची थी। 

इंडिया खबर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें...  

नक्सलियों की गोली से घायल हुआ था जवान, 13 साल बाद हुई शहादत

No comments

11 October 2019


धमतरी। बस्तर के जंगलों में नक्सलियों से लोहा लेने वाला एक जांबाज सिपाही 13 साल बाद अपनी जिंदगी की जंग हार गया। नक्सली मुठभेड़ में घायल होने के बाद बीते 13 सालों से जवान जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहा था। गुरुवार को इलाज के दौरान जवान की शहादत हो गई। 



बता दें कि ग्राम सलोनी निवासी आरक्षक बसंत नेताम की 1992 में पुलिस में भर्ती के बाद पहली पोस्टिंग दंतेवाड़ा में हुई। 13 साल पहले वे गोलापल्ली थाना में पदस्थ थे। गश्त के दौरान पुलिस पार्टी के इंचार्ज एपीसी रामगोपाल के साथ थाने लौट रहे थे, तभी तारला मुड़ा-नालापल्ली तिराहे में घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी। 

11 जून 2006 को हुए इस मुठभेड़ में आरक्षक बसंत नेताम को तीन गोलियां लगी। नक्सलियों की एक गोली किडनी व एक गोली आंत को चीरते हुए पार हो गई। एक महीना कोमा में रहने के बाद उसकी जिंदगी बच गई थी। इस दौरान वह जख्मों को इलाज कराता रहा, लेकिन आर्थिक तंगी के चलते बेहतर इलाज नहीं करा पा रहा था। आखिरकार आठ अक्टूबर को उसने अंतिम सांसें लीं।



बताया गया कि नक्सलियों की एक गोली आंत से होकर सीने में जाकर फंस गई थी। इस वजह से वे कोमा में चले गए। हेलीकॉप्टर से उन्हें रायपुर पहुंचाया गया। मेकाहारा में उपचार के बाद रामकृष्ण अस्पताल में उपचार चला। डॉक्टरों ने एक किडनी निकाल दी। किसी तरह हालत सुधरने पर उन्हें घर लाया गया। तब से लेकर आठ अक्टूबर 2019 तक उनका जीवन संघर्ष में बीता। इस दौरान तीन बार उनका आपरेशन किया गया।

जवान बसंत नेताम के शरीर का पाचन तंत्र पूरी तरह फेल हो चुका था। शरीर में खून नहीं बनता था। इसलिए हर 6-7 महीने में शरीर का खून बदलना पड़ता था। सितंबर के आखिरी पखवाड़े में उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई। तब उन्हें धमतरी के मसीही अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके बाद रायपुर के नारायणा अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।


पति को मिले शहीद का दर्जा   नक्सली मुठभेड़ में मृत पुलिस आरक्षक बसंत नेताम की पत्नी जानकी नेताम का कहना है कि मेरे पति को शहीद का दर्जा मिलना चाहिए। क्योंकि वर्ष 2006 के नक्सली मुठभेड़ में बहादुरी से लड़ते हुए उनको गोली लगी थी। उसी गोली के कारण किडनी, आंत और शरीर के अन्य अंगों ने काम करना बंद कर दिया। 13 साल तक तकलीफदेह जिंदगी जीने के बाद उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया।

बता दें कि बसंत नेताम अकेले ही परिवार में कमाने वाले थे। उनकी आय से ही परिवार का भरण-पोषण चल रहा था। शहीद होने के बाद अब उनके परिवार के सामने आर्थिक संकट आ गया है। परिवार में पत्नी जानकी के अलावा एक पुत्र और दो बेटियां हैं। पुत्र डिकेश एमए, पुत्री ज्योति बीए और मनीषा 8वीं कक्षा में पढ़ाई कर रही है। परिजनों ने परिवार की आर्थिक दशा सुधारने डिकेश को सरकारी नौकरी देने की मांग सरकार से की है। 


इंडिया खबर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें...  

BJP सांसद संतोष पांडेय को नक्सलियों ने जान से मारने की धमकी दी... RSS का प्रचार करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी

No comments

05 September 2019


राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव से भाजपा सांसद संतोष पांडेय को नक्सलियों ने जान से मारने की धमकी दी है। आरएसएस प्रचारक के नाम से भेजे गए पत्र में सांसद को संघ का प्रचार नहीं करने के लिए चेतावनी दी है। 


भाजपा सांसद संतोष पांडेय ने इस मामले की शिकायत एसपी से की है। जिसके बाद मामले की जांच की जा रही है। 




जानकारी के मुताबिक एक वरिष्ठ आरएसएस प्रचारक के नाम से यह धमकी भरा पत्र संघ के एक कार्यकर्ता को भेजा गया है। इस पत्र में संघ की विचारधारा का प्रचार नहीं करने के लिए चेतावनी दी गई है। साथ ही भाजपा सांसद संतोष पांडेय को प्रचार करने पर जान से मारने की धमकी दी गई है। यह पत्र करीब एक माह पुराना बताया जा रहा है। 


बता दें कि लोकसभा चुनाव के समय दंतेवाड़ा के बीजेपी विधायक भीमा मंडावी को भी नक्सलियों ने निशाना बनाया था। नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर भीमा मंडावी की गाड़ी को उड़ाया था। जिसमें उनके सुरक्षाकर्मी भी शहीद हो गए थे। 






इसके अलावा हाल ही में कांकेर जिले में भी आरएसएस से जुड़े एक कार्यकर्ता दादूसिंह की हत्या नक्सलियों ने कर दी थी। वहीं बस्तर में मिले नक्सली पर्चे में भी लोगों से आरएसएस का प्रचार प्रसार करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी माओवादियों द्वारा दी गई है।  

इंडिया खबर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें...  

पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में एक जवान शहीद, एक नक्सली भी मारा गया

No comments

28 August 2019


जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के बार्डर से सटे ओडिशा के मलकानगिरी जिले में बुधवार की सुबह हुए पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में एक जवान के शहीद होने की खबर है। 



बताया जा रहा है कि इस एनकाउंटर में सुरक्षा बल के जवानों ने एक नक्सली को मार गिराया है। वहीं एक अन्य जवान घायल हुआ है, जिसे इलाज के लिए विशाखापट्नम रेफर किया गया है। 

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के 13 बड़े हॉस्पिटल हुए ब्लैक लिस्ट, भूपेश सरकार की बड़ी कार्रवाई… देखिए अस्पतालों की पूरी लिस्ट

मौक़े से एक एसएलआर और 303 रायफल भी बरामद किया गया है। बताया जा रहा है कि ओडिशा के मलकानगिरी में यह मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ अभी भी जारी है।


जानकारी के मुताबिक मलकानगिरी जिले में बुधवार की सुबह एसओजी (Special Operations Group) और डीवीएफ (District Volunteer Force) की टीम सर्चिंग के लिए निकली थी। इसी दौरान बोंडाघाटी के जंगल में फोर्स के जवान और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई।


समाचार लिखे जाने तक दोनों ओर से फायरिंग की खबरें आ रही है। इस मुठभेड़ में एक जवान के शहीद होने और एक नक्सली के मारे जाने की सूचना है। फिलहाल फोर्स मौके से लौटी नहीं है। जवानों के लौटने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।



नक्सलवाद के खात्मे के लिए अमित शाह ने बुलाई 11 राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक... दिल्ली में बनी ये रणनीति !

No comments

26 August 2019


रायपुर। छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, ओड़िशा, बिहार सहित देश के कई राज्यों में नासूर बन चुके नक्सलवाद के खात्मे के लिए सोमवार को देश की राजधानी दिल्ली में रणनीति बनी। विज्ञान भवन में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में नक्सल प्रभावित 11 राज्यों के मुख्यमंत्री और डीजीपी शामिल हुए। 


 
बता दें कि केन्द्रीय गृहमंत्री बनने के बाद अमित शाह की नक्सल प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ इस समस्या के समाधान को लेकर ये पहली बैठक थी। बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी मौजूद रहे।  

इस अहम बैठक में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और डीजीपी डीएम अवस्थी के साथ 11 नक्सल प्रभावित राज्यों के सीएम और डीजीपी शामिल हुए। बैठक में नक्सल समस्या को जड़ से खत्म करने को लेकर चर्चा की गई वहीं छत्तीसगढ़ में नक्सल हमले को लेकर हाई अलर्ट भी जारी कर दिया गया है। 




बता दें देश के नक्सल प्रभावित राज्यों में सबसे आगे छत्तीसगढ़ है। बैठक खत्म होने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश ने ट्वीट किया है।


Read More : जानिए, कौन बना... बेगानी शादी में अब्‍दुल्‍ला दीवाना…

रविवार को दिल्ली रवाना होने से पहले स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर सीएम भूपेश बघेल ने मीडिया से चर्चा में कहा कि नक्सल उन्मूलन के लिए मिलने वाले फंड को बढ़ाने का प्रस्ताव रखा जाएगा। नक्सल मोर्चे पर छत्तीसगढ़ सीधी लड़ाई लड़ रहा है। बावजूद इसके नक्सल उन्मूलन के नाम पर केंद्र से मिलने वाली राशि को घटा दिया गया है।



सर्पदंश पीड़ित ग्रामीण की CRPF जवानों ने बचाई जान, कंधों पर उठाकर एम्बुलेंस तक पहुंचाया

No comments

18 August 2019


बीजापुर। जहां एक और सीआरपीएफ के जवान नक्सलियों का बेबाकी से सामना कर उन्हें खदेड़ रहे हैं, वही एक दूसरी ओर मानवता का परिचय भी दे रहे है। 



ऐसा ही एक वाक्या शनिवार को नजर आया जब सीआरपीएफ 168 बटालियन और 229 बटालियन की संयुक्त टीम नक्सल प्रभावित रायुगुड़ा, पुसकुंता और बहेगुड़ा इलाके में एरिया डोमिनेशन के लिए निकली थी। सर्चिंग के दौरान जवानों की नजर ग्रामीणों पर पड़ी। जब उन्होंने ग्रामीणों से बात की तो उन्होंने बताया कि पुसकुंता के एक ग्रामीण को जहरीले सांप ने कांट लिया है।



सर्पदंश से पीड़ित ग्रामीण का देसी इलाज कर रहे हैं। लेकिन दो महीने पहले इसकी पत्नी को जहरीले सर्प ने कांट लिया था जिसका हमने देशी इलाज किया था लेकिन उसकी जान चली गयी थी। इसके बाद हम इसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाना चाहते है लेकिन रास्ता खराब होने से हमें अस्पताल तक पहुंचने में दिक्कत हो रही है। 

इतना सुनते ही जवानों ने आवापल्ली पीएचसी के एम्बुलेंस चालक से बात की लेकिन भारी बारिश की वजह से इस रास्ते में एम्बुलेंस नहीं पहुंचने की बात चालक ने जवानों से कही। तब जवानों ने ग्रामीण को खाट पर लेटाया और अपने कंधे पर लादकर 2.5 किमी पैदल चलकर एम्बुलेंस तक पहुंचाया तब जाकर ग्रामीण की जान बच पाई। 

हथियारबंद नक्सलियों ने किया 4 ग्रामीणों का अपहरण, दहशत के चलते पुलिस में दर्ज नहीं हुई रिपोर्ट

No comments

12 August 2019


दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले से बड़ी खबर है। यहां बीती रात नक्सलियों द्वारा 4 ग्रामीणों का अपहरण किए जाने की खबर है। हालांकि, अभी तक इस घटना की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है। 




जानकारी के मुताबिक किरंदुल थाना क्षेत्र के गुमियापाल गांव में रविवार की देर रात सशस्त्र नक्सली पहुंचे और घर में घुसकर तीन युवक और एक युवती को अपने साथ ले गए। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल भी बना हुआ है।


सूत्रों के मुताबिक घटना को अंजाम देने 20 से 25 माओवादी पहुंचे थे। इस वारदात को पुलिस मुखबिरी से जोड़कर देखा जा रहा है। 



जिन ग्रामीणों का नक्सलियों ने अपहरण किया है उनका नाम हुंगा मिडियामी, लालू मिडियामी, हुंगा मंडावी और किरन कुंजाम बताया जा रहा है। इधर, नक्सली दहशत के चलते ग्रामीणों द्वारा पुलिस में मामला दर्ज नहीं कराया गया है। 

पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव का कहना है कि इस बारे में अभी तक लिखित या मौखिक रूप से कोई शिकायत नहीं मिली है। ग्रामीण अगर पुलिस के पास पहुंचते हैं तो मामले की पड़ताल की जाएगी। 

माओवादियों ने पहाड़ी की ओर से घेरकर जवानों को एम्‍बुश में फंसाया... सड़क पर पत्‍तों के नीचे लगाए थे प्रेशर IED, पेड़ से बरसाई गोलियां, यूबीजीएल भी दागे

No comments

28 June 2019


पंकज दाऊद @ बीजापुर। माओवादियों ने केशकुतूल में शुक्रवार की सुबह हमले से पहले कई दिनों से मैराथन तैयारी कर रखी थी। जवानों को एम्‍बुश में फांसने के लिए उन्‍होंने सड़क के एक ओर प्रेशर बम के अलावा कमाण्ड आईईडी लगा रखे थे। नक्‍सलियों का मकसद पैदल चल रहे जवानों पर गोलीबारी कर उसी ओर धकेलना था, जहां आईईडी लगाए गए थे।






नक्सलियों ने सीआरपीएफ के केशकुतूल कैम्प से सिर्फ दो किमी दूर जवानों को फांसने जाल बिछा रखा था। वारदात के बाद गई पुलिस की टीम ने वहां तीन से अधिक कमाण्ड आईईडी और प्रेशर बम डिटेक्ट किए। माओवादियों ने प्रेशर बम पत्तों और कागज के नीचे लगा रखा था। कमाण्ड आईईडी के तार सड़क से लगे दिखाई दे रहे थे।  

जब जवान मोड़ पर पहुंचे तो नक्सलियों ने एक ओर से ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। तीन जवान जिन्हें गोली लगी, वे बाइक छोड़ उतर गए। नक्सली एलएमजी, इंसास, यूबीजीएल एवं दीगर आटोमेटिक हथियार से फायरिंग कर रहे थे। वे पेड़ों पर भी चढ़कर गोली बरसा रहे थे। सड़क के किनारे पुल के नीचे खाली खोखे पाए गए।




एक नक्सली मारा गया, एके 47 ले गए:  ऐसा अनुमान है कि इस वारदात को ५० से अधिक माओवादियों ने अंजाम दिया। जवानों के मुताबिक सड़क से कुछ दूर पर खून के निशान पाए गए हैं और इससे लगता है कि जवाबी कार्रवाई में कम से एक नक्सली या तो बुरी तरह जख्मी हुआ है या फिर मारा गया है। जवाबी कार्रवाई से नक्सली भाग गए। बताया गया है कि नक्सली जाने से पहले एक जवान का एक एके 47, इसके 102 राउण्ड के चार पोच, एक वायरलेस सेट व एक बीपी जैकेट ले गए।

नक्सलियों ने भैरमगढ़ थाना क्षेत्र के केशकुतूल में शुक्रवार की सुबह करीब साढ़े १० बजे सीआरपीएफ की पार्टी पर हमला किया। इसमें दो एएसआई मदनपाल सिंह, महादेव पाटिल एवं हवलदार साजी ओपी की मौत हो गई। नक्सलियों की फायरिंग में केशकुतूल की ओर से आ रही पिक अप में सवार अल्लूर गांव की बालिका जिब्बी तेलम की भी मौत हो गई जबकि उसकी सहेली रिंकी हेमला घायल हो गई।



पिक अप के चालक ने बताया कि बाजार के दिन वह सवारी लेने के लिए केशकुतूल गया था। वहां उसे अल्लूर गांव की चार बालिकाएं मिलीं जो भैरमगढ़ में स्कूल में दाखिले के लिए निकली थीं। उसकी गाड़ी जब केशकुतूल में एक मोड़ के पास पहुंची तो तीन बाइक में सवार जवानों ने उसे क्रॉस किया। तभी एक ओर से ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू हो गई।




मुठभेड के बीच ड्राईवर ने तेजी से गाड़ी को आगे बढ़ा दिया क्योंकि छात्राओं की चीखने की आवाज आ रही थी। वह सीधे हॉस्पिटल में जाकर रूका। 

वहां देखा तो छात्रा जिब्बी तेलम की मौत हो गई थी जबकि रिंकी हेमला घायल थी। एसपी दिव्यांग पटेल ने बताया कि बालिका को तत्काल जिला हॉस्पिटल भेजा गया। उसकी हालत खतरे से बाहर है। इधर शहीदों के पार्थिव शरीर को जगदलपुर भेजा गया है। वहां से उन्हें गृहग्राम भेजा जाएगा।



पुलिस-नक्सली मुठभेड में 3 जवान शहीद, क्रॉस फायरिंग में एक छात्रा की भी मौत, बैकअप पार्टी मौके के लिए रवाना

No comments

बीजापुर। छत्‍तीसगढ के बीजापुर जिले से इस वक्‍त की बडी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड में सुरक्षा बल के 3 जवान शहीद हुए हैं। क्रॉस फायरिंग में एक स्‍कूली छात्रा की मौत हो गई है और एक बालिका घायल बताई जा रही है। 



मामला जिले के भैरमगढ़ थानाक्षेत्र के केशकुतूल इलाके का है। बताया जा रहा है कि एरिया डोमिनेशन पर निकले जवानों पर नक्‍सलियों ने अचानक हमला कर दिया। दोनों ओर से काफी देर तक गोलीबारी होती रही। इस हमले में पहले एक जवान के शहादत की खबर आ रही थी वहीं अब बताया जा रहा है कि मुठभेड में जख्‍मी 2 अन्‍य जवान भी शहीद हो गए है।

घटना की पुष्टि पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने की है। मुठभेड़ की सूचना के बाद बैकअप पार्टी मौके के लिए रवाना की गई है। घटना से संबंधित विस्तृत जानकारी पुलिस पार्टी के घटनास्‍थल से वापस लौटने के बाद मिलने की बात अधिकारी कह रहे हैं।

प्रेशर IED ब्लास्ट की चपेट में आने से DRG का जवान घायल... रायपुर एयरलिफ्ट करने की तैयारी

No comments

24 June 2019


दंतेवाड़ा। नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर बम की चपेट में आने से DRG का एक जवान जख्मी हो गया है। घटना किरन्दुल थाना क्षेत्र के हिरोली डोकापारा की है, जहां विस्फोट की जद में जवान आ गया। घायल जवान को रायपुर एयरलिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है। 

दंतेवाड़ा एसपी डॉ अभिषेक पल्लव के मुताबिक प्रेशर बम ब्लास्ट में जख्मी डीआरजी के कॉन्स्टेबल भगतु राम के बाएं पैर में चोट लगी है। एनएमडीसी बचेली अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। अभी उसकी स्थिति खतरे से बाहर है। बेहतर इलाज के लिए उसे रायपुर रेफर किया जा रहा है। 

बता दें कि 13 नबर खदान फर्जी ग्रामसभा मामले की जांच करने अधिकारी पहुंचे थे। इनकी सुरक्षा में डीआरजी के जवान तैनात थे। इसी बीच अचानक प्रेशर बम ब्लास्ट हुआ और इसकी चपेट में एक जवान आ गया। गौरतलब है कि इस इलाके में  नक्सलियों ने कई स्थानों पर सड़क काट रखी है। वहीं स्पाइक होल्स लगाए जाने की बात भी सामने आ रही है।  

खदानों को उद्योग घरानों को दिए जाने के विरोध में नक्सली... पर्चे फेंक जताया ऐतराज, सुरक्षाबलों की वापसी की मांग भी की

No comments

22 June 2019


बीजापुर। नक्सलियों ने बस्तर के खदानों को बड़े औद्योगिक घरानों को दिए का विरोध करते इसे आदिवासियों के साथ अन्याय बताते यहां से सुरक्षाबलों की वापसी की मांग की है। इस आशय के पर्चे नक्सलियों की मद्देड़ एरिया कमेटी ने गोरला नाले के आसपास फेंके और भाजपा-कांग्रेस की सरकारों को दमनकारी बताया। 


मद्देड़ एरिया कमेटी ने कहा है कि डीआरजी, एसटीएफ और ब्लैक पैंथर्स को वापस किया जाए। जल, जंगल और जमीन को बचाने क्रांतिकारी जनताना सरकार का निर्माण किया जाएगा। बड़े उद्योग घरानों को फायदा पहुंचाने केन्द्र सरकार के मंत्री नई योजनाएं बना रहे हैं। मेहनतकश जनता की जमीनों का हड़पने की साजिश की जा रही है। 

पर्चे में नक्सलियों ने कहा है कि जनता को गुलाम बनाने की कोशिश की जा रही है। जमीन को बचाने प्रतिरोध तेज किया जाएगा। जनसंघर्ष का विस्तार किया जाएगा। मद्देड़ एरिया कमेटी ने कहा है कि गांवों में पुलिसिया अत्याचार की जांच स्वतंत्र एजेंसी से करवाई जानी चाहिए। 

नक्सली वारदात के बाद मौके पर 22 घंटे तक पड़ी रही सपा नेता की लाश... शव के नीचे IED का था खतरा, काफी जद्दोजहद के बाद पार्थिव देह लेकर लौटे परिजन

No comments

19 June 2019




पंकज दाऊद @ बीजापुर। भोपालपटनम ब्लॉक के मरीमल्ला की पहाड़ी में सपा नेता संतोष पूनेम की हत्या के बाद मिनकापल्ली से मौके तक 13 किमी में सिर्फ दहशत का ही मंजर चारों ओर नजर आया। 



बुधवार को जब सपा नेता संतोष के रिश्तेदार और पत्रकार वहां पहुंचे तो हत्या के करीब 22 घंटे बाद तक उनका शव वैसा ही पड़ा रहा और तब तक इसे किसी ने उठाने की हिम्मत नहीं जुटाई क्योंकि इसके नीचे आईईडी होने का डर सभी को सता रहा था। 

संतोष पूनेम की हत्या मंगलवार की दोपहर करीब साढ़े तीन बजे नक्सलियों ने की थी। ये ऐसा इलाका है जहां किसी का आना-जाना नहीं है। मिनकापल्ली से मौके तक एक भी गांव नहीं है। ये दूरी कोई 12 से 13 किमी की है। जिला मुख्यालय से 407 और बाइक में आए संतोष के परिजन के अलावा कुछ पत्रकार मौके तक पहुंचे। 



इसमें मिनकापल्ली से जाने में करीब डेढ़ घंटे लग गए। घाटी जहां सड़क नहीं बन पाई है और पथरीले रास्ते हैं। मरीमल्लपा की पहाड़ी में सड़क पर ही नक्सलियों ने पूनम की हत्या की थी और दो वाहनों से 22 घंटे बाद भी आग की लपटें निकल रही  थीं। 


परिजनों को शव को उठाने के लिए काफी सोचना पड़ा। इसके बाद पैर में रस्सी बांधी गई और इसे खींचा गया। इस बात की तस्दीक हो गई कि आईईडी प्लांट नहीं किया गया है। फिर शव को गाड़ी में डाला गया और जिला मुख्यालय लाया गया। रिष्तेदारों में ज्यादातर महिलाएं थीं। 




मातम पसर गया है पूनेम परिवार में:   सपा नेता के शव को लेने के लिए उनके बड़े बेटे राकेश पूनेम जो जगदलपुर में बीए फाइनल में पढ़ते हैं, वे गए थे। उनके साथ उनकी बहने भी थीं। संतोष की तीन पत्नियां हैं और वे सभी मरीमल्ला गईं थीं जहां हृदयविदारक रूदन सुनाई पड़ रहा था। 


संतोष पुनेम की पहली पत्नी कांता पूनेम, दूसरी पत्नी निम्मा पूनेम और तीसरी पत्नी अनिता पूनेम शव लेकर बीजापुर पहुंचीं। संतोष को कांता से तीन, निम्मा से एक और अनिता से तीन बच्चे हैं। वे सभी बीजापुर में ही रहते हैं। 




48 किमी सड़क बनाना है टेढ़ी खीर:  लोक निर्माण विभाग ने 48 किमी सड़क को खण्डों में ठेके पर बनाने दिया है। एक से 6 किमी और 36 से 48 किमी का काम शिवशक्ति कंस्ट्रक्शन को मिला है। 7 से 12 किमी का काम साईं ट्रांसपोर्टर भिलाई, 13 से 18 किमी का ठेका यतेन्द्र चंद्राकर बिलासपुर, 19 से 25 किमी का ठेका पंकज हलधर पखांजूर, 26 से 28 किमी का काम केआर इंफ्रास्ट्रक्चर भिलाई, 29 से 31 किमी का ठेका भाग्याराव बीजापुर एवं 32 से 35 किमी का ठेका राजन सिंह दुर्ग को दिया गया है। 


सड़क के दोनों छोर का काम लगभग पूरा हो गया है लेकिन दिक्कत बीच वाले खण्डों की है क्योंकि ये अति संवेदनशील क्षेत्र है। ठेका फरवरी 2015 से दिया गया था। 2018 में भी अनुबंध किया गया। बहरहाल इस सड़क को बनाना आसान नहीं है। इसके पहले भी अन्नारम में दो साल पहले नक्सलियों ने आठ वाहनों को आग के हवाले किया था। 

जुड़ूम के चलते नक्सलियों की हिट लिस्ट में थे सपा नेता संतोष पुनेम... गुरिल्ला आर्मी ने धारदार हथियार से सिर पर किया वार, वाहनों में भी आगजनी की

No comments

पंकज दाऊद @ बीजापुर। नक्सलियों की पीपुल्स लोकल गुरिल्ला आर्मी ने सलवा जुड़ूम में सक्रिय रहे समाजवादी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष पूनेम (44) की मंगलवार की दोपहर हत्या कर दी। यहां से करीब 50 किमी दूर मरीमल्ला की पहाड़ी में माओवादियों ने सपा नेता के सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर मौत के घाट उतार दिया। 




वारदात के पीछे पूनेम को नक्सलियों ने पूर्व मंत्री महेन्द्र कर्मा का सलवा जुड़ूम में उसूर ब्लाॅक में साथ देने को जिम्मेदार ठहराया है। 

बता दें कि संतोष पूनेम ने 2013 और 2018 के विधानसभा चुनाव बीजापुर सीट से लड़ी थी। इस बार वे सपा की टिकट से चुनाव लड़े थे। बताया गया है कि उन्होंने तारलागुड़ा रोड के एक हिस्से का काम पेटी पर ठेकेदार पंकज हलधर निवासी पखांजूर से लिया था। वे काफी दिनों से जेसीबी, ट्रैक्टर और डोजर से इसका काम करवा रहे थे। 


ये इलाका अतिसंवेदनशील है और अभी घाटी में काम हो रहा था। बताते हैं कि संतोष मंगलवार को जेसीबी में आई खराबी को ठीक करवाने बीजापुर आए थे और फिर वे इसे लेकर मिनकापल्ली में आकर रूके। वहां उन्होंने अपनी बोलेरो खड़ी कर दी और जेसीबी में डीजल लेकर मौके के लिए चले गए। 

बताया गया है कि दोपहर दो बजे नक्सली मरीमल्ला आए और ड्राइवरों को काम रोककर जाने कहा। इसके बाद संतोष पूनेम पहुंचे जहां नक्सलियों ने उनके सिर पर धारदार हथियार से वार किया। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। नक्सलियों ने वहां खड़ी जेसीबी और डोजर को आग के हवाले कर दिया। 


बताया गया है कि जेसीबी जगदलपुर और डोजर को तेलंगाना से किराए पर लाया गया था। नक्सलियों ने उनके पर्स से पैसे, पेन कार्ड, आधार कार्ड एवं अन्य कागजात निकाल कर वहीं रख दिए। इसे परिजनों ने बुधवार को उठाया।  

नक्सलियों ने भी कर्मा को बताया बस्तर टाइगर:  अपने लेटर पैड में नक्सलियों ने कांग्रेस नेता महेन्द्र कर्मा को बस्तर टाइगर कहते   आरोप लगाया कि कारपोरेट घरानों को फायदा पहुंचाने उन्होंने सलवा जुड़म चलाया  और बेगुनाहों पर अत्याचार किया। लूटपाट और मारपीट का शिकार आम जनता हुई। इसमें संतोष पूनेम ने महेन्द्र कर्मा का साथ दिया। नक्सलियों ने जुड़ूम लीडरों के खात्मे की बात कही है। 

बीजापुर में समाजवादी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष की नक्सलियों ने की हत्या, अपहरण के बाद उतारा मौत के घाट

No comments

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. माओवादियों ने समाजवादी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष पुनेम की हत्या कर दी है. जानकारी के मुताबिक नक्सलियों ने पहले उसका अपहरण किया. फिर बड़े ही बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया. 



घटना की जानकारी मिलते की पुलिस मौके लिए रवाना हो गई है. इलमिडी थाना क्षेत्र का ये पूरा मामला है.


मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार देर शाम हथियारबंद नक्सलियों ने पुनेम का अपहरण किया था. सपा नेता को घर से ही नक्सली अपने साथ ले गए.

 बुधवार सुबह नक्सलियों ने धारदार हथियार से हमला कर युवक को मौत के घाट उतार दिया. वारदार पर एसपी दिव्यांग पटेल का कहना है कि पुलिस टीम को घटना स्थल के लिए रवाना कर दिया गया है. इलमिडी थाना क्षेत्र के मरिमल्ला गांव के नज़दीक नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम दिया है.

नक्सली दहशत से बसें बंद, अंदरूनी इलाकों के मुसाफिर परेशान

No comments

11 June 2019


बीजापुर। नक्सली बंद के चलते जिले के भोपालपटनम और बासागुड़ा मार्ग पर तीन दिनों से बसों का संचालन बंद रखा गया है और इससे अंदरूनी इलाकों के मुसाफिरों का परेशानी हो रही है। 



बस संचालन से जुड़े कर्मचारियों ने बताया कि तीन दिनों से नक्सलियों ने बंद का आह्वान किया है। इसके पहले कुटरू मार्ग पर एक बस जला दी गई थी। इससे और दहशत बढ़ गई है।


जगदलपुर और दंतेवाड़ा की ओर से बसें यहां तक आ रही हैं लेकिन आगे नहीं जा रही हैं। 



इससे बासागुड़ा और भोपालपटनम की ओर जाने वाले यात्रियों को परेशानी हो रही है। कुछ यात्री टैक्सियों से जा रहे हैं तो कुछ निजी वाहनों से मदद लेकर गंतव्य की ओर रवाना हो रहे हैं। 


बस कर्मचारियों ने बताया कि मंगलवार को बंद का आखिरी दिन था और बसें बुधवार से फिर चलने लगेंगी। 

बीजापुर के नए पुलिस कप्तान बोले- माओवादियों पर कायम रहेगा दबाव... युवा पीढ़ी को भटकने नहीं देंगे, आम लोगों से मेलजोल बढ़ाने पर होगा फोकस

No comments

10 June 2019


पंकज दाऊद @ बीजापुर। जिले के नए एसपी दिव्यांग पटेल ने कहा है कि पहले की मानिंद ही आगे भी नक्सलियों पर दबाव बनाने ऑपरेशन चलाए जाएंगे। पुलिस की कोशिश होगी कि आम लोगों से मेलजोल बना रहे ताकि युवा पीढ़ी भटकाव में ना आ सके। 


यहां रविवार को पत्रकारों से चर्चा में एसपी दिव्यांग पटेल ने कहा कि डेढ़ साल तक इस जिले में बतौर एएसपी रहते उन्हें ज्यादा परेशानी नहीं आएगी। वे यहां के हालात से वाकिफ हैं। उन्होंने कहा कि पहले भी माओवादियों पर दबाव बनाकर रखा गया था और इसे आगे भी जारी रखा जाएगा। पहले की तरह ऑपरेशन और डाॅमिनेशन की प्रक्रिया चलती रहेगी।  

नए पुलिस कप्तान का मानना है कि प्रेशर के कारण भी लोग नक्सलियों का साथ देते हैं और ऐसे लोगों को पुलिस से जोड़ने और नक्सलियों का साथ छोड़ने की रणनीति बनाई जाएगी। लोगों में एक गलतफहमी धर कर गई है कि पुलिस बेवजह प्रताड़ित करती है, जबकि ऐसा नहीं है। इस गलतफहमी का दूर करना जरूरी है। 

एसपी दिव्यांग पटेल ने बताया कि पुलिस आम लोगों की सुरक्षा के लिए ही है। युवाओं को पुलिस भर्ती के लिए प्रशिक्षण एवं दीगर सरकारी नौकरियों के लिए मार्गदर्शन का काम भी किया जाएगा ताकि युवा पीढ़ी गलत रास्ते पर ना जा सके। एसपी ने कहा कि सिविक एक्शन के जरिए लोगों से नजदीकियां बनाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि नक्सलियों से भी अपील की गई है कि वे मुख्यधारा में लौट आएं।


एसपी के मुताबिक जिले में तैनात महिला कमाण्डो में गजब का हौसला है और वे जब ऑपरेशन में जाती हैं तो जवानों से कंधे से कंधा मिलाकर काम करती हैं। गांवों में ऑपरेशन के दौरान अक्सर छेड़खानी के आरोप गांव के लोग लगाते हैं। महिला कमाण्डो के रहने से ऐसे आरोप नहीं लग पाएंगे। महिला कमाण्डो को सुरक्षा देने के लिए भी समय-समय पर तैनात किया जाता है। 

Advertisement 

ऑपरेशन महादेव टैंक चलेगा:  एसपी दिव्यांग पटेल ने कहा कि जिला मुख्यालय में स्थित महादेव तालाब का कायापलट किया जा सकता है। इससे सुबह सैर सपाटे पर निकलने वालों के लिए एक अच्छा स्थान मिल सकेगा। उन्होंने श्रमदान के जरिए इसके गहरीकरण और सौंदर्यीकरण पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि इसके लिए आम लोगों और अफसरों की एक बैठक जल्द होगी। इसमें सभी अपनी राय और सहयोग देंगे। बारिश के पहले यहां सौंदर्यीकरण और पौधरोपण किया जाएगा। 

पामेड़ एरिया में हमले का खाका खींचने वाले नक्सली को ब्लैक पेंथर ने दबोचा... कमाण्डर मल्लेश, हिड़मा और विज्जा का खास था गिरफ्तार माओवादी

No comments

बीजापुर। जिला बल और एसटीएफ के ब्लैक पैंथर के जवानों ने पामेड़ एरिया में रैकी और पुलिस पर हमले की व्यूहरचना तैयार करने वाले धरमावरम के मिलिशिया कमाण्डर अर्जुन कुंजाम (27) को शनिवार को एमपुर के जंगल में घेराबंदी कर दबोचा। ये कमाण्डर मल्लेश, हिड़मा और विज्जा की अगुवाई में पामेड़ इलाके में हुई वारदातों में शामिल था। 


एसपी दिव्यांग पटेल ने बताया कि पामेड़ थानेदार भास्कर शर्मा, कंपनी कमाण्डर महंत एवं यादराम बघेल की अगुवाई में शनिवार को एसटीएफ और डीएफ के जवान एरिया डाॅमिनेशन में निकले थे। ये पार्टी जब एमपुर के जंगल पहुंची तो मिलिशिया कमाण्डर अर्जुन भागने लगा। उसे दबोच लिया गया। 

पामेड़ थाना क्षेत्र के सापेड का रहने वाला अर्जुन कमाण्डर मल्लेश और भीमा के कहने पर 2006 में नक्सली संगठन में शामिल हुआ। 2010 में तोंगगुड़ा में दो जवानों और 2008 में 12 जवानों की हत्या में वह शामिल था। 27 अप्रैल को तोंगगुड़ा में दो जवानों   एक सिविलियन हत्या की वारदात में वह शामिल था। 

Advertisement

पूछताछ में नक्सली अर्जुन ने बताया कि 12 जवानों की हत्या के वक्त करीब सौ नक्सली मौजूद थे जबकि डेढ़ माह पहले हुए हमले में करीब 20 नक्सलियों ने वारदात को अंजाम दिया। इसके अलावा धरमावरम रोड पर एक ट्रैक्टर को आग लगाने की वारदात में भी वह शामिल था। 

एसपी दिव्यांग पटेल ने बताया कि अर्जुन लोकल नक्सली था और इस वजह से वह आसानी से रैकी के साथ हमले की तैयारी कर लेता था। 

इस CRPF अफसर ने नक्सलगढ में 3 साल सेवाएं देकर जीता लोगों का दिल... ना किसी की जान ली, ना जान दी !

No comments

08 June 2019


पंकज दाऊद @ बीजापुर। जिले के एक सबसे खतरनाक माने जाने वाले इलाके गंगालूर में सीआरपीएफ की 85 बटालियन के कमाण्डेंट सुधीर कुमार ने तीन साल तक सेवा दी। इस दौरान उन्होंने लोगों से मेलजोल और मदद की रणनीति पर ज्यादा भरोसा किया। उनके कार्यकाल में इस इलाके में फोर्स को कोई बड़ा नुकसान नहीं पहुंचा और वामपंथ अतिवाद प्रभावित इलाके के लोग भी फोर्स के करीब आए। 



हाल ही में कमाण्डेंट सुधीर कुमार तबादले पर नई दिल्ली चले गए और उनके स्थान पर यादवेन्द्र सिंह यादव ने ज्वाइनिंग दी। सुधीर कुमार की पदस्थापना यहां जुलाई 2016 में हुई थी। सीआरपीएफ की 85 बटालियन की कंपनियां गंगालूर एक्सिस में तैनात हैं और एक कंपनी महादेव घाटी के नीचे तैनात है। 


बता दें कि तीन साल पहले गंगालूर रोड में आए दिन रोड काटने की वारदातें अक्सर होती थीं। इसे देखते सुधीर कुमार ने नई रणनीति पर अमल करते एक नजीर पेश की। नक्सलवाद से निपटने उन्होंने मदद के जरिए प्रभावित गांवों के लोगों का ब्रेन वाॅश करना शुरू किया। सिविक एक्शन के जरिए उन्होंने लोगों का दिल जीता और उन्हें रोजमर्रा की जरूरत के सामान दिए। 




विषम भौगोलिक स्थिति व परिवहन के साधनों के अभाव के बीच उन्होंने स्वास्थ्य सेवा की शुरूवात की क्योंकि जटिल हालात में अंदरूनी गांवों तक स्वास्थ्य सेवा पहुंचना मुश्किल होता है। लोगों के लिए टेली मेडिसीन कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया और डोर टू डोर मेडिसीन का बंदोबस्त किया गया। 

पामलवाया के एक व्यक्ति का पैर नक्सलियों ने काट दिया था, उसे बटालियन की ओर से कृत्रिम पैर दिया गया। ऐसे मरीज जिन्हें अच्छी स्वास्थ्य सुविधा की जरूरत थी, उन्हें सुधीर कुमार ने बाहर भेजकर इलाज करवाया। कमांडेंट की पहल पर जरूरतमंद मरीजों को बटालियन के जवानों द्वारा समय-समय पर रक्तदान भी किया गया। किसी भी फोर्स में बाइक एंबुलेंस एक नवाचार है और इसकी शुरूवात भी 85 बटालियन से हुई। 




एंटी नक्सल ऑपरेशन भी चलाया:  गंगालूर एक्सिस में सीआरपीएफ की 85 बटालियन के तत्कालीन कमाण्डेंट सुधीर कुमार ने कांबिंग ऑपरेशन और एंटी नक्सल ऑपरेशन भी चलाए। इस दौरान कई कुख्यात नक्सलियों को पकड़ा गया और कई नक्सली मेन स्ट्रीम में लौट आए। ग्रामीणों में फोर्स के प्रति इतना भरोसा जागा कि आईईडी की खबर वे खुद बटालियन को देने लगे।

कमांडेंट सुधीर कुमार के कार्यकाल में विधानसभा और लोकसभा चुनाव बगैर खूनखराबे के हो गए। जवानों ने मतदाताओं के लिए ठण्डे पानी और भोजन की व्यवस्था भी की थी। यही नहीं बाइक एंबुलेंस से बुजुर्ग मतदाताओं को पोलिंग बूथ तक जवानों की ओर से लाना भी सुर्खियां बटोरा। ये भी एक मिसाल है। 

Don't Miss
Copyright © , All Right Reserved India Khabar
Devloped by: Sai Web Solution