Search on Label :: लोकसभा चुनाव 2019 :: | India Khabar
BREAKING
Loading...
Showing posts with label लोकसभा चुनाव 2019. Show all posts
Showing posts with label लोकसभा चुनाव 2019. Show all posts

हार के बाद कांग्रेस में मंथन, राहुल गांधी ने इस्तीफे की पेशकश की... कांग्रेस वर्किंग कमेटी ने कहा- नहीं दें इस्तीफा

No comments

25 May 2019


नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव में लगातार दूसरी बार मिली हार के बाद कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक जारी है। इसमें राहुल गांधी ने हार की जिम्मेदारी लेते हुए कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफे की पेशकश की। हालांकि, कार्यकारिणी के सदस्यों ने इसे नामंजूर कर दिया। 




बैठक में सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह, गुलाम नबी आजाद और प्रियंका गांधी वाड्रा समेत कई नेता मौजूद हैं। सूत्रों के मुताबिक बैठक में हार की जिम्मेदारी स्वीकारते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पद से इस्तीफा की पेशकश की है। 

दरअसल, इस्तीफे की पेशकश से राहुल यह संदेश देना चाहते हैं कि पार्टी के 2014 जैसे बुरे प्रदर्शन के लिए वे भी जिम्मेदार हैं। 2014 में कांग्रेस ने 44 सीटें जीती थीं, इस बार पार्टी को आठ सीटों का फायदा हुआ। माना जा रहा कि बैठक में पार्टी लोकसभा चुनाव में मिली हार पर चर्चा हो सकती है। 


फिलहाल कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक जारी है। इस बैठक में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ नहीं पहुंचे हैं। 

कमलनाथ दो दिन से भोपाल में घर पर ही हैं, कल उन्होंने दिग्विजय सिंह से मुलाकात की थी। उन्होंने हार की समीक्षा के लिए विधायकों की बैठक बुलाई है। बता दें कि मध्य प्रदेश की 29 सीटों में से कांग्रेस को मात्र एक सीट पर जीत मिली है।

बस्तर में दो दशक बाद ढहा भाजपा का किला... कांग्रेस के दीपक बैज ने 38982 वोटों से दर्ज की जीत, बीजेपी के बैदूराम को हराया

No comments

23 May 2019


जगदलपुर। देशभर में चले मोदी लहर के बावजूद भाजपा बस्तर लोकसभा सीट बचा पाने में नाकामयाब रही। यहां 20 साल बाद कांग्रेस का सूखा खत्म हुआ और दो दशक बाद कांग्रेस ने यह सीट अपने नाम कर ली। 




कांग्रेस उम्मीदवार दीपक बैज ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा के बैदूराम कश्यप को 38982 मतों से हराकर पार्टी की लाज रख ली। बता दें कि छत्तीसगढ़ की कुल 11 सीटों में से कांग्रेस ने बस्तर व कोरबा सीट पर जीत दर्ज की है।  

बस्तर लोकसभा क्षेत्र क्रमांक 10 से कांग्रेस ने चित्रकोट से दो बार के विधायक दीपक को इस बार लोकसभा प्रत्याशी घोषित किया था। वहीं भाजपा ने मौजूदा सांसद दिनेश कश्यप का टिकट काटकर पूर्व विधायक बैदूराम कश्यप पर दांव आजमाया था। साल 1998 से बस्तर सीट पर भाजपा का कब्जा रहा है। 


Advertisement


बता दें कि भाजपा के दिग्गज दिवंगत नेता बलिराम कश्यप यहां से जीतते रहे हैं। उनके निधन के बाद उनके पुत्र दिनेश कश्यप दो बार सांसद चुने गए। इस बार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से मिली करारी शिकस्त के बाद बीजेपी ने नई रणनीति के तहत 10 सांसदों का टिकट काटकर नए प्रत्याशियों को मैदान में उतारा था। 

भाजपा प्रत्याशी बैदूराम कश्यप पार्टी के उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे और भाजपा की परम्परागत सीट बचा नहीं पाए। उन्हें कुल 363545 वोट मिले जबकि दीपक बैज ने 402527 मत प्राप्त कर 38982 मतों से विजयी हुए। यहां तीसरे स्थान पर नोटा रहा, जिसमें 41667 वोट पड़े। 


इधर, जीत के बाद दीपक बैज ने मतदाताओं का आभार जताते कहा कि ईवीएम में गड़बड़ी हुई है नही तो वे इससे भी अधिक मतों से जीतते।उन्होंने कहा कि छतीसगढ की अन्य सीटों में मिली हार की समीक्षा की जाएगी।

भाजपा दफ्तर में पीएम मोदी बोले- जनता ने इस फकीर की झोली भर दी... ये जीत देश के 130 करोड़ नागरिकों के नाम समर्पित

No comments

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2019 के रुझानों व परिणामों ने भाजपा को स्पष्ट बहुमत मिलने और केंद्र में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनने की ओर इशारा कर दिया।इसके बाद से देशभर में भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों के उत्साह के बीच दिल्ली स्थित भाजपा कार्यालय के बाहर जश्न का माहौल जारी है। 


जोरदार नारेबाजी और जबरदस्त स्वागत के बीच भाजपा अध्यक्ष अमित शाह भगवा रंग में सजे भाजपा कार्यालय पहुंचे। यहां अमित शाह ने पीएम मोदी का स्वागत किया।

भाजपा दफ्तर में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज देश के कोटी-कोटी नागरिकों ने इस फकीर की झोली को भर दिया। मैं भारत के 130 करोड़ नागरिकों का सिर झुका कर नमन करता हूं। लोकतंत्र के इतिहास में सबसे बड़ी घटना है। यह जीत समूचे देशवासियों की है। ये जो मतदान का आंकड़ा है ये अपने आप में लोकतांत्रिक विश्व के इतिहास की सबसे बड़ी घटना है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि इस चुनाव में मैं पहले दिन से कह रहा था कि चुनाव कोई दल नहीं लड़ रहा। कोई उम्मीदवार, नेता नहीं लड़ रहा है, ये चुनाव देश की जनता लड़ रही है। आज मेरी उस भावना को जनता जनार्दन ने प्रकट कर दिया है। इसलिए अगर कोई विजयी हुआ है तो हिंदुस्तान विजयी हुई है, लोकतंत्र विजयी हुआ है, जनता विजयी हुई है।  
मोदी ने कहा- इस लोकसभा चुनाव में जो विजय हुए हैं मैं दिल से बधाई देता हूं, सभी विजयी उम्मीदवारों जो किसी भी दल के हों, देश के उज्जवल भविष्य के लिए देश की सेवा करेंगे, इस विश्वास के साथ सभी को शुभकामना देता हूं। 

मोदी ने कहा कि इस लोकतंत्र के उत्सव में लोकतंत्र की खातिर जिन-जिन लोगों ने बलिदान दिया है, जो घायल हुए हैं, उनके पारिवारजनों के प्रति मैं संवेदना प्रकट करता हूं। विधानसभा चुनाव वाले राज्यों में बनने वाले सरकारों को हर संभव सहयोग का वादा करता हूं। 


भाजपा अध्‍यक्ष अमित शाह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते कहा कि कई मायने में ये जीत ऐतिहासिक है। 50 साल के बाद पहली बार देश में पूर्ण बहुमत से शासन करने वाला प्रधानमंत्री, दोबारा पूर्ण बहुमत के साथ प्रधानमंत्री बनने जा रहा है। ये सम्मान हम सबके लोकप्रिय नेता, भाजपा के लोकप्रिय नेता नरेन्द्र मोदी जी को मिला है। 

इससे पहले भाजपा कार्यालय पहुंचने पर पीएम मोदी का भाजपा अध्‍यक्ष ने अमित शाह ने फूलों का गुलदस्‍ता देकर स्‍वागत किया। इस मौके पर केन्द्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, सुषमा स्‍वराज, थावर चंद गहलोत, शिवराज चौहान, जेपी नड्डा समेत भाजपा के सभी दिग्‍गज नेताओं ने पीएम मोदी का बड़ी माला पहना कर अभिनंदन किया। 

जीत के बाद अब पीएम मोदी नहीं रहे 'चौकीदार'... ट्विटर पर अपने नाम से हटाया 'चौकीदार' शब्द, दूसरों से भी हटाने का किया आग्रह

No comments

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव में भाजपा अप्रत्याशित सफलता हासिल करने की ओर है। प्रचंड बहुमत की ओर बढ़ रही भाजपा ने सारे विपक्षी दलों को हाशिए पर लाकर खड़ा कर दिया है। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को शुक्रिया अदा करते हुए अपने ट्विटर अकाउंट से 'चौकीदार' शब्द को हटा दिया है। 


प्रधानमंत्री मोदी ने चौकीदार शब्द हटाने के साथ ही एक ट्वीट भी किया है। 
ट्वीट में पीएम मोदी ने लिखा है, 'अब समय आ गया है कि चौकीदार की भावना को अगले पड़ाव पर ले जाया जाए। इस इच्छाशक्ति को बनाए रखिए और देश के विकास के लिए हर क्षण कार्य करते रहिए। यह शब्द 'चौकीदार' मेरे ट्विटर अकाउंट से हट रहा है लेकिन यह मेरा अभिन्न अंग रहेगा। मैं आपसे भी ऐसा करने की अपील करता हूं।'

बता दें कि लोकसभा चुनाव के प्रचार में चौकीदार शब्द छाया रहा था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद को 'चौकीदार' बताया था। इसके बाद राहुल गांधी ने राफेल डील में घोटाले का आरोप लगाते हुए 'चौकीदार चोर है' का नारा दिया। इस मामले को अगले लेवल तक लेकर जाते हुए पीएम मोदी ने अपने नाम के आगे चौकीदार लगा लिया था। मोदी के साथ-साथ केंद्रीय मंत्रियों ने भी ट्विटर पर अपने नाम के आगे चौकीदार लगा लिया था। 

राहुल गांधी ने अमेठी में अपनी हार स्वीकारी, स्मृति ईरानी को दी जीत की बधाई... बोले- जनता का फैसला सर आंखों पर, बीजेपी से विचारधारा की लड़ाई

No comments

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अमेठी से अपनी हार स्वीकार कर ली है। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की हार की जिम्मेदारी लेते राहुल ने भाजपा की ऐतिहासिक जीत के लिए पीएम मोदी को बधाई दी है। बता दें कि अमेठी में अभी वोटों की गिनती जारी है और भाजपा उम्मीदवार स्मृति ईरानी राहुल गांधी से आगे चल रही हैं। 




राहुल गांधी ने चुनाव परिणामों के बाद प्रेस कान्फ्रेंस लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जीत की शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा कि हम जनता का फैसले का सम्मान करते हैं। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूरी मेहनत से चुनाव लड़ा और भाजपा की विचारधारा का मुकाबला किया। 

अपनी पारम्परिक सीट अमेठी से पिछड़ने पर राहुल ने कहा कि चुनाव में हार-जीत लगी रहती है। उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार स्मृति ईरानी को जीत की बधाई देते हुए कहा कि अमेठी की जनता ने उनपर भरोसा दिखाया है इसलिए उनकी जिम्मेदारी है कि अब वे इनका खास ख्याल रखें।



राहुल गांधी ने कहा कि मैंने चुनाव प्रचार के दौरान साफ कहा था कि जनता मालिक है और हम जनता के फैसले का सम्मान करते हैं। मैं अपने कार्यकर्ताओं से कहना चाहता हूं कि वो डरें नहीं, घबराएं नहीं, हम और मेहनत करेंगे। चुनाव नतीजों से साफ है कि जनता ने बीजेपी को चुना है और इसके लिए मैं उन्हें बहुत बधाई देता हूं।

बता दें कि 2019 का लोकसभा चुनाव ऐतिहासिक मोड़ पर पहुंच गया है। नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी फिर एक बार सरकार बनाने जा रही है। अब तक आए रुझानों में बीजेपी का कमल अपने दम पर खिलता नजर आ रहा है। जबकि एनडीए की बढ़त 344 सीटों पर पहुंच गई है।

दूसरी ओर कांग्रेस समेत पूरे विपक्षी खेमे को बीजेपी ने जड़ से उखाड़ दिया है। यहां तक कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की अमेठी सीट पर भी खतरा मंडरा रहा है। यूपी में सपा-बसपा और बिहार में आरजेडी-कांग्रेस का गठबंधन पूरी तरफ फेल हो गया है।

BJP की प्रचंड जीत पर पीएम मोदी ने किया ट्वीट, लिखा- सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास = 'विजयी भारत'

No comments

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव में बीजेपी की ऐतिहासिक बढ़त पर पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर बधाई दी है। चुनाव नतीजों में मिली ऐतिहासिक बढ़त के बाद अपने पहले ट्वीट में प्रधानमंत्री मोदी ने अपने मंत्र 'सबका साथ-सबका विकास' के आगे 'सबका विश्वास' जोड़ा।


मोदी ने ट्वीट कर कहा, 'सबका साथ+सबका विकास+ सबका विश्वास = विजयी भारत। हम साथ में बढ़ेंगे। साथ में समृद्धि लाएंगे। हम मिलकर एक मजबूत और समावेशी भारत का निर्माण करेंगे। भारत फिर से जीता!'

एनडीए की जीत पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने भी ट्वीट कर बधाई दी। शाह ने लिखा, 'अपने अथक परिश्रम से देश के हर बूथ पर बीजेपी को मजबूत कर मोदी सरकार बनाने वाले बीजेपी के करोड़ों कर्मठ कार्यकर्ताओं को इस ऐतिहासिक विजय की हार्दिक बधाई। यह जीत पूरे भारत की जीत है। देश के युवा, गरीब, किसान की आशाओं की जीत है।'


इधर, बीजेपी की जीत पर लालकृष्ण आडवाणी ने भी ट्वीट कर बधाई दी है।
आडवाणी ने कहा- 'चुनावों में इस अभूतपूर्व जीत और भाजपा को आगे बढ़ाने के लिए नरेंद्र भाई मोदी को हार्दिक बधाई। भाजपा अध्यक्ष के रूप में अमित भाई शाह और पार्टी के सभी समर्पित कार्यकर्ताओं ने यह सुनिश्चित करने का भरसक प्रयास किया कि भाजपा का संदेश हर मतदाता तक पहुंचे।'

मतगणना स्थल पर सीहोर कांग्रेस जिलाध्यक्ष को पड़ा दिल का दौरा, इलाज के दौरान हुई मौत

No comments

भोपाल। सीहोर के जिला कांग्रेस अध्यक्ष रतन सिंह ठाकुर की मौत हो गई है। उन्हें मतगणना स्थल पर गुरुवार को सुबह 10 बजे हार्ट अटैक आया था। इसके बाद उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया गया था। जहां पर उनकी मौत हो गई। 



बता दें कि काउंटिंग के दौरान सीहोर जिला कांग्रेस अध्यक्ष रतन सिंह ठाकुर को अटैक आया और उनकी तबियत बिगड़ती चली गई। तबियत बिगड़ने के बाद रतन सिंह ठाकुर को जिला अस्पताल लाया गया था। यहां पर सिविल सर्जन डॉ. भरत आर्य ने पुष्टि करते हुए कहा कि ठाकुर का निधन हो गया है।


कृषि उप संचालक की भी मौत:  इधर, रायसेन में विदिशा लोकसभा की मतगणना कार्य में लगे कृषि उपसंचालक हरपाल सिंह ठाकुर की हार्ट अटैक से मौत हो गई है। 

छत्तीसगढ़ में भी मोदी की सुनामी... भाजपा ने 9 सीटों पर बनाई बढ़त, कांग्रेस प्रत्याशी 2 सीटों पर आगे... देखिए ताजा रूझान

No comments

रायपुर। छत्‍तीसगढ़ के शुरुआती रुझानों में BJP ने राज्‍य की 11 में से 9 सीटों पर बढ़त बना रखी है। जबकि कांग्रेस उम्‍मीदवार सिर्फ दो सीट पर आगे चल रहे हैं। मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं। 



LIVE Update...
  • बस्तर- कांग्रेस के दीपक बैज 22,335 वोट से आगे।
  • महासमुंद- कांग्रेस के धनेंद्र साहू 12,526 वोट से आगे। 
  • बिलासपुर- बीजेपी के अरुण साव 16,822 वोट से आगे।
  • दुर्ग- बीजेपी के विजय बघेल 71,883 वोट से आगे।
  • जांजगीर चंपा - बीजेपी के गुहराम अजगले 34,657 वोट से आगे।
  • कांकेर- बीजेपी के मोहन मंडावी 6,116 वोट से आगे।
  • कोरबा- बीजेपी के ज्योतिनंद दुबे 12,999 वोट से आगे।
  • रायगढ़- बीजेपी की गोमती साय 32,497 वोट से आगे।
  • रायपुर- बीजेपी के सुनील सोनी 49,871 वोट से आगे।
  • राजनांदगांव- बीजेपी के संतोष पांडेय 22,016 वोट से आगे।

  • बता दें कि अभी ये शुरुआती रुझान हैं। अगले कुछ ही घंटों में यह स्‍पष्‍ट हो जाएगा कि संसद में अगले पांच साल तक कौन से चेहरे बैठेंगे। आज शाम तक परिणाम आने की संभावना है। हर विधानसभा क्षेत्र के पांच बूथों की VVPAT पर्चियों के सत्‍यापन होने की वजह से अंतिम नतीजे आने में और देरी हो सकती है।

छत्तीसगढ़ में इस बार लोकसभा चुनाव की लड़ाई बहुत ही दिलचस्प रही। भाजपा ने जहां अपना खोया वजूद वापस पाने के लिए प्रयास किया तो कांग्रेस ने विधानसभा चुनावों की तरह लोकसभा में भी परचम लहराने की कोशिश की।



2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने प्रदेश की कुल 11 में 10 सीटें जीतने में सफलता हासिल की थी। मगर हालिया विधानसभा चुनाव में मिली अप्रत्याशित हार के चलते बीजेपी खेमे में बेचैनी थी। शायद यही कारण है कि बीजेपी ने इस बार मौजूदा सांसदों के टिकट काटकर नए चेहरों पर दांव लगाया था। 


बता दें कि 2014 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस सिर्फ दुर्ग लोकसभा सीट ही जीतने में सफल हुई थी। यह सीट कांग्रेस नेता ताम्रध्वज साहू ने जीती थी। 

शुरूआती रुझानों में भाजपा 300 के पार, अबकी बार फिर मोदी सरकार... पंजाब को छोड़कर देशभर में मोदी लहर, बीजेपी अकेले दम पर बहुमत की ओर

No comments

नई दिल्ली। आज सुबह 8 बजे से 17वीं लोकसभा के चुनाव के लिए वाेटों की गिनती जारी है। शुरूआती रुझानों में एनडीए ने 300 का आंकड़ा पार कर लिया है। अब तक 534 सीटों के रुझान सामने आ चुके हैं, इनमें एनडीए 317, यूपीए 113 और अन्य 104 सीटों पर आगे चल रहे हैं। 



पीएम नरेंद्र मोदी वाराणसी से आगे चल रहे हैं। राहुल गांधी वायनाड से आगे चल रहे हैं, लेकिन अमेठी में वे स्मृति ईरानी से पीछे हैं। रायबरेली में सोनिया आगे चल रही हैं। उधर, बिहार की मधेपुरा सीट पर महागठबंधन के उम्मीदवार शरद यादव 40 हजार वोटों से पीछे हैं। लखनऊ से राजनाथ, भोपाल से प्रज्ञा ठाकुर और गांधीनगर से अमित शाह आगे हैं। 



 LIVE अपडेट...


  • श्रीनगर से फारूक अब्दुल्ला और पंजाब की उधमपुर सीट से केंद्रीय मंत्री जितेंद्र प्रसाद आगे। 
  • पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के भतीजे और तृणमूल उम्मीदवार अभिषेक बनर्जी आगे।
  • बिहार की पटना साहिब सीट से कांग्रेस के शत्रुघ्न सिन्हा भाजपा के रविशंकर प्रसाद से पीछे।
  • पूर्वी दिल्ली से भाजपा उम्मीदवार गौतम गंभीर आगे चल रहे हैं। 
  • बिहार की बेगूसराय सीट पर भाजपा के गिरिराज सिंह आगे, सीपीआई के कन्हैया कुमार तीसरे नंबर पर। 
  • पंजाब की बठिंडा सीट से केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल और गुरुदासपुर से भाजपा के सनी देओल पीछे।
  • वाराणसी में नरेंद्र मोदी 11252 वोटों से आगे, कांग्रेस अजय राय दूसरे नंबर पर।
  • अमेठी में स्मृति ईरानी से राहुल गांधी पीछे चल रहे हैं।
  • भोपाल में प्रज्ञा ठाकुर, वायनाड से राहुल गांधी और गांधीनगर से अमित शाह आगे। 
  • लखनऊ से गृहमंत्री राजनाथ सिंह और जयपुर शहर से भाजपा उम्मीदवार रामचरण वाेरा आगे चल रहे हैं।
  • बरेली से केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार और सारण से राजीव प्रताप रूडी आगे। तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस के शशि थरूर पीछे।

5 साल में पीएम मोदी की पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस... पूछे गए 19 सवाल पर नहीं दिया कोई जवाब... क्या सोचते रहे पीएम मोदी देखिए VIDEO

No comments

18 May 2019


नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2019 के चुनाव प्रचार का आखिरी दिन ऐतिहासिक रहा। जो पिछले पांच साल में कभी देखने को नहीं मिला, वो चुनाव प्रचार के आखिरी दिन हुआ। पीएम नरेंद्र मोदी ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के साथ 5 साल में पहली बार पार्टी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। हालांकि, नरेंद्र मोदी ने किसी भी पत्रकार के सवाल का जवाब नहीं दिया।


मोदी ने कहा कि 'मैं पार्टी का अनुशासित कार्यकर्ता हूं। जवाब अध्यक्षजी ही देंगे।' प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों ने कुल 19 सवाल पूछे। इन सभी सवालों के जवाब अमित शाह ने दिए। इस दौरान पीएम मोदी शांत बैठे रहे।  

इससे पहले मोदी ने दोबारा सत्ता में आने का विश्वास जताया। उन्होंने कहा कि ये चुनाव सकारात्मक और शानदार रहा है। हमें विश्वास है कि हम पूर्ण बहुमत के साथ वापसी करेंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि लंबे समय बाद देश में कोई पार्टी लगातार दूसरी बार चुनाव जीतकर आ रही है।

देखिए VIDEO


उधर, मोदी-शाह की प्रेस कॉन्फ्रेंस के समय ही कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी कॉन्फ्रेंस की। राहुल ने कहा, 'मैं लाइव सवाल पूछ रहा हूं, पीएम मोदी ने राफेल के मुद्दे पर मुझसे खुली बहस क्यों नहीं की?' राहुल के इस सवाल को लेकर जब शाह ने पूछा गया, तो उन्होंने कहा- जब संसद में इस पर जवाब दिए गए, तब राहुल वहां सुनने के लिए भी नहीं बैठे।

प्रज्ञा के बयान पर भड़के मोदी, कहा- मैं उन्हें कभी मन से माफ नहीं कर पाऊंगा... शाह की सफाई- ऐसे बयानों से पार्टी का लेना-देना नहीं !

No comments

17 May 2019


नई दिल्ली। भाजपा नेताओं द्वारा दिए गए विवादास्पद बयानों पर शुक्रवार को पीएम मोदी ने सफाई दी। उन्होंने न्यूज 24 को दिए इंटरव्यू में कहा, 'गांधीजी और गोडसे के संबंध में जो भी बयान दिए गए, ये भयंकर खराब हैं। घृणा और आलोचना के लायक हैं, सभ्य समाज में ये सोच नहीं चल सकती। ऐसी बातें करने वालों को आगे सौ बार सोचना चाहिए।' 


मोदी ने कहा- 'प्रज्ञा ने माफी मांग ली है, ये अलग बात है। लेकिन मैं मन से उन्हें माफ नहीं कर पाऊंगा।' उधर, इन विवादास्पद बयानों पर पार्टी अध्यक्ष अमित शाह को भी डैमेज कंट्रोल के लिए आना पड़ा। 

शाह ने ट्वीट किया- 'विगत 2 दिनों में अनंत कुमार हेगड़े, साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर और नलिन कटील के जो बयान आए हैं, वे उनके निजी बयान हैं। उन बयानों से भाजपा का कोई संबंध नहीं है। तीनों बयानों को अनुशासन समिति को भेजने का निर्णय किया गया है। समिति तीनों नेताओं से जवाब मांगकर पार्टी को 10 दिन में रिपोर्ट दे।'


बता दें कि भोपाल से भाजपा उम्मीदवार प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने गुरुवार को प्रचार के दौरान कहा कि नाथूराम गाेडसे देशभक्त थे, हैं और रहेंगे। गोडसे को आतंकी कहने वाले अपने गिरेबां में झांककर देखें। हालांकि, विवाद होने पर बाद में प्रज्ञा ने माफी मांग ली। प्रज्ञा के बयान की रिपोर्ट आगर-मालवा के जिला निर्वाचन अधिकारी ने मध्यप्रदेश चुनाव आयोग को सौंप दी है।

गौरतलब है कि अभिनेता से नेता बने कमल हासन ने पिछले दिनों तमिलनाडु में एक कार्यक्रम में महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को पहला हिंदू आतंकवादी कहा था। मीडियाकर्मियों ने जब प्रज्ञा से हासन के इस बयान पर प्रतिक्रिया मांगी तो उन्होंने गोडसे को देशभक्त बता दिया। 

Advertisement

प्रज्ञा पर दर्ज हो देशद्रोह का मामला:  वहीं, प्रज्ञा के बयान को लेकर कांग्रेस आक्रामक है। उसने प्रज्ञा पर देशद्रोह का मामला दर्ज करने की मांग की। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि राष्ट्रपिता के बारे में ऐसा कहने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होना चाहिए। शुक्र है कि उन्होंने गोडसे को देवता नहीं कहा। यह बयान भाजपा की सोच का प्रतीक है। 

पूर्व सीएम व भोपाल से कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह ने कहा कि नाथूराम गोडसे, महात्मा गांधी का हत्यारा था। उसे भाजपा नेता महिमामंडित कर रहे हैं। प्रधानमंत्री, भाजपा अध्यक्ष और भाजपा नेता देश से माफी मांगें। गोडसे को महिमामंडित करना देशभक्ति नहीं, देशद्रोह है।

VIDEO: जब राहुल गांधी ने चलाया ट्रैक्टर, कैप्टन अमरिंदर सिंह को कराई सवारी

No comments

लुधियाना। पंजाब में चुनाव प्रचार के दौरान बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का अलग ही अंदाज देखने को मिला। वहां उन्होंने न सिर्फ ट्रैक्टर चलाया बल्कि पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह को उसकी सवारी भी करवाई। कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर यह वीडियो शेयर किया, जो खूब ट्रेंड कर रहा है।  


वीडिया शेयर करते हुए कांग्रेस के ट्विटर अकाउंट पर लिखा गया कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब के लुधियाना में ट्रैक्टर की सवारी की। वीडियो में राहुल गांधी ड्राइवर सीट पर मौजूद हैं। वहीं अमरिंदर सिंह समेत कांग्रेस के कुछ अन्य नेता उसमें बैठे हुए हैं। 

बता दें कि लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण में रविवार 19 मई को पंजाब में मतदान होना है। पंजाब में कुल 17 लोकसभा सीटें है, इन सभी पर एकसाथ मतदान होगा। 



इससे पहले राहुल गांधी ने फरीदकोट के बरगाड़ी में रैली को संबोधित किया। राहुल गांधी ने बरगाड़ी बेअदबी कांड व बहिबल कला कांड की भी चर्चा की। उन्‍होंने लोगाें से कहा, आपके धर्म का अपमान हुआ था। मैं उस समय यहां आया था। मैं आपको विश्‍वास दिलाना चाहता हूं कि जिन्होंने गलत काम किया उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

राहुल गांधी ने रैली में पीएम मोदी पर विजय माल्‍या, नीरव मोदी और अनिल अंबानी का नाम लेकर निशाना साधा। उन्‍होंने अपनी न्‍याय योजना का भी विवरण दिया। उन्‍होंने नोटबंदी और जीएसटी का भी उल्‍लेख किया। उन्‍होेंने कहा कि नोटबंदी ने देश के लोगों, व्‍यापारियों और दुकानदारों की हालत बुरी हो गई। 

कमल हासन का विवादास्पद बयान- 'आज़ाद भारत का पहला आतंकी हिन्दू था, नाम था नाथूराम गोडसे'

No comments

13 May 2019


चेन्नई। अभिनेता से राजनेता बने कमल हासन ने तमिलनाडु के अरावकुरिचि में चुनाव अभियान के दौरान विवादास्पद बयान दे दिया। उन्होंने कहा, 'आजाद भारत का पहला आतंकी एक हिंदू था। उसका नाम नाथूराम गोडसे था। यहीं से आतंक की शुरुआत हुई थी।'



हासन ने कहा, 'मैं ऐसा इसलिए नहीं कह रहा, क्योंकि यह मुस्लिम बहुल इलाका है, बल्कि इसलिए क्योंकि मेरे सामने गांधी की प्रतिमा है।' महात्मा गांधी की 1948 में हुई हत्या का हवाला देते हुए हासन ने कहा कि वह उस हत्या का जवाब खोजने आए हैं। हासन ने कहा, 'मैं एक ऐसा भारत चाहता हूं जहां सभी को बराबरी मिले।'


बता दें कि मक्कल नीधि मैयम पार्टी (एमएनएम) के संस्थापक कमल हासन इससे पहले नवंबर 2017 में भी हिंदू कट्टरवाद पर बयान देकर विवादों में आ चुके हैं।


इधर, हासन के बयान पर भाजपा ने कड़ी आपत्ति जताई है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष तमिलसई सौंदरराजन ने ट्वीट कर कहा कि गांधी की हत्या और हिंदू आतंकवाद का मामला अभी उठाना निंदनीय है। तमिलनाडु के उपचुनाव से पहले अल्पसंख्यकों के वोट जुटाने के लिए यह बात उठाकर हासन आग से खेल रहे हैं। उन्होंने श्रीलंका के बम ब्लास्ट पर कोई विचार नहीं दिया। 


बता दें कि तमिलनाडु की सभी 38 सीटों पर मतदान संपन्न हो चुका है। लोकसभा चुनाव में तमिलनाडु में डीएमके-कांग्रेस और बीजेपी-एआईएडीएमके का गठबंधन है। वोटों की गिनती 23 मई को होगी।

BJP को बहुमत नहीं मिला तो... चुनाव के बाद NDA में शामिल हो सकते हैं ये दल... इन पार्टियों पर है मोदी की नजर!

No comments

08 May 2019


नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2019 के आखिरी दो चरण की वोटिंग बाकी है। चुनाव के आखिरी दौर में विपक्ष ही नहीं बल्कि बीजेपी के कुछ नेता और उसके सहयोगी दल भी यह मानकर चल रहे हैं कि नरेंद्र मोदी इस बार बहुमत का जादुई आंकड़ा छू नहीं पाएंगे।



पहले सुब्रमण्यम स्वामी, फिर राम माधव और अब शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत ने कह दिया है कि बीजेपी को अपने दम पर बहुमत मिलना मुश्किल है। चुनाव के बाद सरकार बनाने के लिए बीजेपी को सहयोगी दलों की जरूरत पड़ सकती है। ऐसे में सवाल उठता है कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनाने के लिए कौन-कौन से दल बीजेपी के साथ आ सकते हैं?

बता दें कि यूपी, बिहार, महाराष्ट्र, पंजाब और तमिलनाडु सहित पूर्वोत्तर के राज्यों में बीजेपी गठबंधन करके चुनावी मैदान में हैं। इसके अलावा बाकी राज्यों में बीजेपी अकेले दम पर सियासी संग्राम में है। जबकि 2014 में बीजेपी 27 दलों के साथ मिलकर चुनावी मैदान में उतरी थी। 


इस बार के चुनावी समीकरण पूरी तरह से बदले हुए हैं। बीजेपी के खिलाफ अलग-अलग राज्यों में जहां विपक्षी दलों का मजबूत गठबंधन है तो वहीं कांग्रेस की सियासी जमीन 2014 से मजबूत नजर आ रही है। ऐसे में बीजेपी ने यूपी में अपना दल, बिहार में जेडीयू-एलजेपी, महाराष्ट्र में शिवसेना, पंजाब में अकाली दल, तमिलनाडु में AIADMK और पूर्वात्तर के राज्यों में क्षेत्रीय दलों के साथ गठबंधन किया है। 

बीजेपी अपने सहयोगी दलों के साथ बहुमत के जादुई आंकड़े को नहीं छू पाती है तो सरकार बनाने के लिए उसे कई और सहयोगी दलों की जरूरत पड़ेगी। ऐसी स्थिति में बीजेपी की नजर ऐसे दलों पर रहेगी जो कांग्रेस के खिलाफ कभी न कभी बिगुल फूंकते नजर आए हैं। 



  • वाईएसआर कांग्रेस

बीजेपी की पहली कोशिश आंध्र प्रदेश की जगन मोहन रेड्डी की पार्टी वाईएसआर कांग्रेस पर है, जो 2014 में कांग्रेस से टूटकर पार्टी बनी है। माना जा रहा है कि इस बार आंध्र प्रदेश में वाईएसआर कांग्रेस को अच्छी खासी सीटें मिलेंगी। जगन रेड्डी पहले ही साफ संकेत दे चुकें हैं कि वो उसी के साथ केंद्र में जाएंगे जो आंध्र प्रदेश को स्पेशल स्टेट्स का दर्जा देगा। कांग्रेस से जगन की अदावत किसी से छिपी नहीं है। ऐसे में संभावना है कि चुनाव के बाद वाईएसआर बीजेपी को अपना समर्थन दे सकते हैं।


  • टीआरएस 

बीजेपी की नजर तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर की पार्टी टीआरएस पर भी है। केसीआर की पार्टी ने राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए के उम्मीदवार के पक्ष में वोटिंग किया था। इसके अलावा कई ऐसे मौके आए जब वो सरकार के साथ खड़े नजर आए थे। तेलांगना में केसीआर का मुकाबला बीजेपी के बजाय कांग्रेस से हैं। ऐसे में अगर बीजेपी को सरकार बनाने की जरूरत पड़ती है तो केसीआर का साथ मिल सकता है। भले ही वो सरकार में न शामिल हों, लेकिन बाहर से समर्थन दे सकते हैं।



  • बीजेडी

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की पार्टी बीजेडी पहले भी एनडीए के साथ रह चुकी है। इसके अलावा पिछले पांच साल में मोदी सरकार के बड़ें फैसलों पर बीजेडी का साथ मिला। ऐसे में संभावना है कि मोदी को सरकार बनाने के लिए अगर कुछ सीटों की अवश्यकता पड़ती है तो बीजेडी अपना समर्थन दे सकती है। हालांकि, इस बार ओडिशा की सियासी लड़ाई में बीजेपी जिस मजबूती के साथ लड़ी है ऐसे में यह दोस्ती परवान चढ़ेगी इसे लेकर अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है।

बीजेपी की नजर शरद पवार की पार्टी एनसीपी पर भी है। हालांकि, एनसीपी महाराष्ट्र में कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ी है। इसके बावजूद जिस तरह से नरेंद्र मोदी और पवार के रिश्ते हैं, ऐसे में कुछ कहा नहीं जा सकता है। इसके अलावा बीजेपी की नजर छोटे-छोटे राजनीतिक दलों पर भी रहेगी। इसमें जम्मू-कश्मीर की नेशनल कॉफ्रेंस, उपेंद्र कुशवाहा की आरएलएसपी, जीतनराम मांझी की पार्टी HAM, ओम प्रकाश चौटाला की पार्टी इनेलो प्रमुख हैं। 

पीएम मोदी के गोद लिए गांव में लगा पोस्टर- 'यह चौकीदारों का गांव है, यहां चोरों का आना वर्जित'

No comments

वाराणसी। लोकसभा चुनाव की सरगर्मी में इस बार 'चौकीदार' और 'चोर' शब्द चारों ओर गूंज रहा है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए 'चौकीदार चोर है' का नारा छेड़ा तो मोदी ने उसे ही राष्ट्र सुरक्षा के लिए अपना हथियार बना लिया। भाजपा के सभी आला नेता 'मैं भी चौकीदार' बन गए। 



यह मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा और राहुल गांधी को कोर्ट से माफी भी मांगनी पड़ी। इन सबके बीच पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत गोद लिए गांव ककरहिया में लगा एक पोस्टर इन दिनों चर्चा का केंद्र बना हुआ है।


दरअसल, ग्रामीणों ने गांव में जगह-जगह पोस्टर चस्पा किए हैं, जिसमें 'यह चौकीदारों का गांव है, यहां चोरों का आना वर्जित है' लिखा है। इस गांव में रहने वाले  भाजपा से जुड़े कार्यकर्ताओं का कहना है कि पीएम मोदी ने ककहरिया गांव गोद लिया था। इससे यहां की तस्वीर बदल गई। गांव में काफी विकास कार्य कराए गए। 



ग्रामीणों के मुताबिक इससे पहले जो भी सांसद व विधायक जीत कर आता था वह हमारे गांव को विकास को दरकिनार कर देता था, लेकिन मोदी ने गांव का कायाकल्प कर दिया। गांव में बिजली व पानी की व्यवस्था ठीक हुई है। 


प्रधानमंत्री मोदी को चोर कहकर संबोधित करने वालों ने पूरे देश की गरिमा को ठेस पहुंचाई है। ऐसे लोगों का हमारे गांव में कदम नहीं पड़े इसलिए ऐसे पोस्टर लगाए हैं। गांवों के लोगों द्वारा किए जा रहे इस तरह के विरोध प्रदर्शन को लेकर तरह-तरह की चर्चा भी हो रही है।

चुनाव ड्यूटी पर तैनात दो कर्मचारियों की मौत, निर्वाचन आयोग देगा 15 लाख रुपए

No comments

06 May 2019


भोपाल। मध्यप्रदेश में सोमवार को हो रहे लोकसभा चुनाव के मतदान में तैनात दो कर्मचारियों की मृत्यु हो गई। मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) वीएल कांता राव ने यहां संवाददाताओं को बताया कि पिछले 48 घंटे में चुनाव ड्यूटी में तैनात दो कर्मचारियों की मृत्यु हुई है। 




सीईओ कांता राव ने बताया कि सोमवार सुबह बैतूल में होम गार्ड जवान महेश दुबे का दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गई। वहीं, चुनाव ड्यूटी में लगाये गए बैतूल कोटवार नंदू लाल नागले की भी दो दिन पहले मृत्यु हो गई। 

राव ने कहा कि महेश दुबे के परिजन को निर्वाचन आयोग ने 15 लाख रुपये की अनुग्रह राशि स्वीकृत की है और नंदू लाल के परिजन को भी हम सहायता राशि देंगे। मध्यप्रदेश की सीधी, शहडोल, जबलपुर, मण्डला, बालाघाट और छिन्दवाड़ा लोकसभा सीटों पर आज सुबह सात बजे से मतदान हो रहा है। इसके अलावा, छिन्दवाड़ा विधानसभा के लिए भी आज उपचुनाव हो रहा है।

'बाबर की औलाद' पर फंसे योगी, चुनाव आयोग ने नोटिस जारी कर 24 घंटे के अंदर मांगा जवाब

No comments

03 May 2019


नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक बाऱ फिऱ चुनाव आयोग के रडार पर आ गये हैं। और इस बार भी वजह है योगी आदित्यनाथ का बेतुका बयान। योगी ने महागठबंधन के उम्मीदवार को 'बाबर की औलाद' कहा था जिसके बाद चुनाव आयोग ने अब उनसे 24 घंटे के अंदर जवाब मांगा है।




चुनाव आयोग ने उल्लेख किया है कि उत्तर प्रदेश के संभल में 19 अप्रैल को आयोजित एक रैली को संबोधित करते हुये योगी ने कहा, 'क्या आप देश की सत्ता आतंकवादियों को सौंप देंगे जो खुद को बाबर की औलाद कहते हैं... उनको जो बजरंगबली का विरोध करते हैं।' 


चु़नाव पैनल ने योगी को इस नोटिस का जवाब देने के लिए 24 घंटे का समय देते हुये आदर्श आचार संहिता के एक प्रावधान का उल्लेख किया गया है जिसमें कहा गया है कि समुदायों के मध्य परस्पर घृणा उत्पन्न करने या मतभेदों को बढ़ाने वाली कोई गतिविधि नहीं की जायेगी।



ये बयान योगी आदित्यनाथ ने उस वक्त दिया था जब वो चुनाव आयोग के 72 घंटे के बैन के बाद पहली बार प्रचार के लिए उतरे थे। संभल की रैली में उन्होंने महागठबंधन के उम्मीदवार शफिकुर्रहमान बर्क के खिलाफ विवादित बयान दिया था। महागठबंधन ने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की थी और अब आज सीएम योगी को इस पर जवाब देना है।


बता दें कि विवादित बयान की वजह से सीएम योगी पर इससे पहले 72 घंटे का बैन लग चुका है। तब योगी ने मेरठ की रैली में अली और बजरंगबली को लेकर बयान दिया था। चुनाव आयोग ने योगी को आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी माना था।


UP में बोले भूपेश बघेल- जहां-जहां गए योगी, वहां की सरकार चली गई... यहां भी होगा भाजपा का सफाया !

No comments

02 May 2019


लखनऊ/रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इन दिनों उत्तर प्रदेश में कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं। भूपेश ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि योगी चुनाव में जहाँ-जहाँ गए, वहाँ की सरकारें चली गई। 


अब बारी यूपी की है। यहां भी भाजपा का सफाया होने जा रहा है। बघेल ने कहा कि भाजपा से सवाल पूछो तो धर्मद्रोही और अगर पीएम नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से सवाल पूछा जाए तो राष्ट्रद्रोही करार दिया जाता है।

बता दें कि बुधवार को यूपी के सरायखास में कांग्रेस-अपना दल गठबंघन की प्रत्याशी कृष्णा पटेल के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा में भूपेश बोल रहे थे। बघेल ने कहा कि मोदी ने 2014 के चुनाव में जनता से काफी सारे वादे किए थे। लेकिन सरकार बनते ही सबके हाथों में झाड़ू पकड़ा कर विदेश यात्रा पर चले गए। 



बघेल ने कहा कि जब नौजवान रोजगार की माँग करने लगा तो मोदी उसे पकौड़े तलने को कहने लगे। 23 मई के बाद जनता भाजपा वालों से पकौड़ा तलवायेगी। बघेल ने आरोप लगाया कि नोटबन्दी में चार से पांच लाख करोड़ रूपये का घोटाला किया गया है। काँग्रेस सरकार बनने पर इसकी जांच होगी।


सीएम बघेल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी झूठे वादे नहीं करती है। वह जो कहती है, करके दिखाती है। छतीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनते ही किसानों के कर्ज माफ कर दिए गए। छग में कांग्रेस सरकार ने किसानों का कर्ज माफ करने के साथ साथ बिजली का बिल भी 'हाफ' कर दिया।




चुनावी सभा में बघेल ने बताया कि छतीसगढ़ में गरीबों को 35 किलोग्राम चावल हर महीने दिया जा रहा है। 15 हजार शिक्षकों की भर्तियां करने का फैसला सरकार ने लिया है। उन्होंने कहा कि केन्द्र में कांग्रेस की सरकार बनते ही खाली पड़े 24 लाख पद भरे जाएंगे।

वाराणसी से तेज बहादुर का नामांकन रद्द, गठबंधन को लगा बड़ा झटका... पीएम मोदी के खिलाफ नहीं लड़ सकेंगे चुनाव

No comments

01 May 2019


वाराणसी। यूपी के वाराणसी सीट से सपा-बसपा गठबंधन को बड़ा झटका लगा है। पीएम मोदी के खिलाफ उम्मीदवार तेज बहादुर का नामांकन रद्द कर दिया गया है। तेज बहादुर के नामांकन रद्द किए जाने की जिला प्रशासन ने घोषणा की है। 




नामांकन रद्द होने के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए तेज बहादुर ने प्रशासन पर तानाशाही रवैया अख्तियार करने का आरोप लगाया। तेज बहादुर के मुताबिक वे अब इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में अपील करेंगे। तेज बहादुर ने आरोप लगाया कि चुनाव अधिकारी सरकार के दबाव में काम कर रहे हैं। 

इस मामले में वाराणसी के डीएम का कहना है कि राज्य या केंद्र सरकार की सेवा से बर्खास्त किए गए व्यक्ति को चुनाव आयोग से प्रमाण पत्र प्राप्त करना होता है। जिसमें स्पष्ट हो कि उसे निष्ठाहीनता या भ्रष्टाचार के कारण बर्खास्त नहीं किया गया है। सर्टिफिकेट सुबह 11 बजे से पहले देना था, वे नहीं दे पाए, इसलिए नामांकन खारिज कर दिया गया।



जानिए क्या है मामला:   तेज बहादुर ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में 24 अप्रैल को जब वाराणसी से नामांकन किया था तब उन्होंने अपने हलफनामे में बताया था कि भ्रष्टाचार के आरोप के चलते सेना से उन्हें बर्खास्त किया गया। लेकिन बाद में बतौर सपा प्रत्याशी उन्होंने दोबारा नामांकन दाखिल किया तो उस वक्त हलफनामे में इस जानकारी को छुपा लिया गया। वाराणसी के रिटर्निंग ऑफिसर ने इसी तथ्य को आधार बनाते हुए तेज बहादुर यादव से सफाई मांगी थी।

प्रधानमंत्री बनने के बाद आज पहली बार अयोध्या जाएंगे मोदी, लेकिन धार्मिक स्थलों से रहेंगे दूर !

No comments

नई दिल्ली। देश के प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी आज पहली बार अयोध्या जिले का दौरा करेंगे। पीएम मोदी अयोध्या और अंबेडकरनगर के बीच फैजाबाद के गोसाईंगंज के मया बाजार इलाके में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। लेकिन वह रामलला और हनुमानगढ़ी के दर्शन नहीं करेंगे।  



रैली में पीएम के साथ यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे। रैली को लेकर भाजपा ने जहां पूरी ताकत झोंक दी है, वहीं प्रशासन ने रैली सकुशल संपन्न कराने के लिए अफसरों के साथ ही पुलिस-पीएसी व अर्द्धसैनिक बलों को तैनात किया है।

बता दें कि पीएम मोदी बुधवार को रामपुर माया में रैली करेंगे, जो अयोध्या-अंबेडकरनगर जिले की सीमा पर एक छोटा सा शहर है। यहां से अयोध्या के विवादित ढांचे की दूरी महज 25 किमी है। ऐसे में पीएम मोदी के धार्मिक स्थानों से दूरी का मसला स्थानीय लोगों के लिए हैरानी की वजह बन गया है। 


निर्वाणी अखाड़ा और राम जन्मभूमि मुकदमे के प्रमुख वादी धरमदास ने कहा,'हम चाहेंगे कि पीएम मोदी राम मंदिर की आधारशिला रखें। मैं पहले ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कह चुका हूं कि वह मोदी से इसकी गुजारिश करें।' हनुमानगढ़ी के महंत रामदास का कहना है कि मोदी को अयोध्या शहर में जरूर आना चाहिए। उन्होंने कहा, 'यह राममंदिर मुद्दे पर एक भरोसेमंद आश्वासन हो सकता है।' 

2014 के बाद दूसरी जनसभा:   बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी की अयोध्या में यह दूसरी जनसभा हो रही है। इससे पहले 2014 में बतौर पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने जीआईसी मैदान में जनसभा की थी।पीएम नरेंद्र मोदी के अयोध्या दौरे को लेकर अयोध्या के संतो में ख़ुशी है, लेकिन एक मलाल भी है। संतो का कहना है कि पीएम नरेन्द्र मोदी का अयोध्या में स्वागत है।  लेकिन उन्‍हें रामलला के दर्शन जरूर करने चाहि‍ए। 


गौरतलब है कि राहुल गांधी 2017 विधानसभा चुनाव के वक्त और प्रियंका गांधी अप्रैल महीने की शुरुआत में अयोध्या आ चुकी हैं। दोनों हनुमानगढ़ी मंदिर गए थे, लेकिन विवादित स्थल से दूरी बनाकर रखी थी। राहुल और प्रियंका की दलील थी कि चूंकि राममंदिर का मामला अदालत के समक्ष विचाराधीन है, इसलिए वे अस्थायी राममंदिर में नहीं जा रहे हैं। मोदी पिछले 5 वर्षों में हनुमानगढ़ी भी नहीं गए हैं, जिससे पुजारी और स्थानीय लोग हैरान हैं। 

Don't Miss
Copyright © , All Right Reserved India Khabar
Devloped by: Sai Web Solution