Search on Label :: मनोरंजन :: | India Khabar
BREAKING
Loading...
Showing posts with label मनोरंजन. Show all posts
Showing posts with label मनोरंजन. Show all posts

रानू मंडल को 'लता मंगेशकर' ने दी ऐसी नसीहत कि खुद हो गईं ट्रोल... नाराज हुए फैंस, जानिए क्या कहा था स्वर कोकिला ने !

No comments

05 September 2019


इंटरटेनमेंट डेस्क @ इंडिया खबर। रानू मंडल (Ranu Mondal) की आवाज़ के चर्चे तो आपने भी सुने होंगे। एक वक्त था जब वो गुजर-बसर के लिए रेलवे स्टेशनों में घूम-घूमकर गाना गाती थीं। हर कोई रानू की आवाज़ की तुलना लता मंगेशकर से करता था और इसी आवाज़ के दम पर आज रानू स्टार बन चुकी हैं। 



म्यूजिक डायरेक्टर हिमेश रेशमिया ने उन्हें बतौर प्लेबैक सिंगर बॉलीवुड में लॉन्च भी कर दिया है। रानू मडल को रातों रात मिली शोहरत पर स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने रानू को सलाह देते कहा कि किसी की नकल मत करो, बल्कि ओरिजनल रहो। लता जी का ऐसा कहना शायद लोगों को पसंद नहीं आया है। सोशल मीडिया पर लता मंगेशकर को काफी नेगेटिव कमेंट्स मिल रहे हैं। 




एक यूजर ने ट्विटर पर लिखा- 'जब लता मंगेशकर अपने पावरफुल दिनों में थीं, तब उन्होंने कई नई फीमेल सिंगर्स का करियर बर्बाद किया था। तो अब वो कैसे किसी को प्रोत्साहन दे सकती हैं'।



वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा- 'मैं रानू मंडल को लेकर आपकी क्रिटिसिज्म वाली राय पर ससम्मान आपके साथ सहमत नही हूं। आपको अपने बयानों को लेकर थोड़ा और विनीत होना चाहिए और रानू मंडल को सपोर्ट करना चाहिए। रानू के पास कुछ भी खोने को नहीं हैं। ऐसे में आपके कमेंट की परवाह कोई नहीं करता। कठोर बोलने के लिए माफ कीजिए'।




इसके अलावा भी लता मंगेशकर को कई तरह के निगेटिव कमेंट्स झेलने पड़ रहे हैं। एक यूजर ने तो यहां तक कह दिया कि उसे लता मंगेशकर से नफरत हो गई है। हालांकि, अभी तक इस मामले पर रानू मंडल की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। रानू की तरफ से लोग सोशल मीडिया पर खुद ही जवाब दिए जा रहे हैं।



दरअसल, एक न्यूज एजेंसी को दिए इंटरव्यू में लता मंगेशकर ने रानू मंडल पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा- 'अगर मेरे नाम और काम से किसी का भला होता है तो मैं अपने आप को खुशकिस्मत समझती हूं। लेकिन मैं ये भी महसूस करती हूं कि नकल करने से आपको लंबे समय तक सफलता नहीं मिल सकती है'।



लता ने रानू को नसीहत देते हुए कहा, 'ऑरिजिनल रहो, सभी सिंगर्स के एवरग्रीन गाने गाओ लेकिन कुछ समय बाद गायक को अपना गाना ढूंढना चाहिए'। लता मंगेशकर का ये बयान लोगों को रास नहीं आ रहा है। सोशल मीडिया पर लोग उन्हें लेकर काफी निगेटिव बातें कर रहे हैं। 



बता दें कि रानू, हिमेश रेशमिया की फिल्म में एक नहीं बल्कि तीन-तीन गाने रिकॉर्ड कर चुकी हैं। इन गानों की एक झलक हिमेश ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर की है। रानू के अब तक के सभी गाने लोगों ने बहुत पसंद किए हैं।



रानू लोगों की नजरों में उस वक्त आईं जब उनका एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें वो रेलवे स्टेशन के कोने में बैठी लता मंगेशकर का गाना 'एक प्यार का नगमा' गा रही थीं। बहरहाल, ये रानू की आवाज की ताकत और टैलेंट ही है जिसने उन्हें फर्श से अर्श तक पहुंचा दिया।


इंडिया खबर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें...  

मिलिए पाकिस्तान की 'सपना चौधरी' से... जिनके VIDEO ने इंटरनेट पर मचाई है सनसनी !

No comments

03 September 2019


इंटरटेनमेंट डेस्क @ इंडिया खबर। सपना चौधरी हरियाणा की लोकप्रिय डांसर और गायिका है। उन्होंने अपने डांस के माध्यम से हरियाणा के अलावा देशभर में अपनी एक अलग पहचान बना ली है। सपना ने अपने प्रतिभा के दम पर टेलीविजन से लेकर बॉलीवुड में अपनी पकड़ बनाई है।


अब पाकिस्तान में भी सपना चौधरी की तरह डांस करने वाली महक मलिक (Mehak Malik) सोशल मीडिया की सुर्खियां बनी हुई है।


बता दें कि डांसर महक मलिक को पाकिस्तान की सपना चौधरी कहा जाता है। महक फेसबुक अकाउंट पर अपने डांस वीडियो शेयर करती रहती हैं। इसमें वह अक्सर बॉलीवुड गानों पर डांस करती नजर आती है। उनके वीडियो जबरदस्त वायरल होते हैं।


गौरतलब है कि महक मलिक ने शादियों और पार्टियों में पहले डांस करना शुरू किया। इसी दौरान एक शख्स ने उनका वीडियो बनाकर इंटरनेट पर शेयर कर दिया। फिर क्या था महक का यह वीडियो इतना वायरल हुआ कि अब वह पाकिस्तान में सोशल मीडिया पर छाई रहती है।





महक के कई डांस स्टेप्स इंडियन डांसर सपना चौधरी से मिलते जुलते हैं। महक के वीडियो वायरल होने के बाद अब उन्हें कन्सर्ट में भी काम मिलने लगा है।  




बता दें कि महक इन दिनों पाकिस्तानी सपना चौधरी के रूप में फेमस हो रही हैं। महक के डांस विडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं, जिसमें वह बॉलिवुड गानों पर सपना चौधरी की तरह ठुमके लगा रही हैं। कई विडियो में लोग उनके ऊपर पैसे लुटाते नजर आ रहे हैं।


इंडिया खबर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें...  



VIDEO: इंटरनेट पर धूम मचा रहा रानू मंडल का यह नया गाना...हिमेश के लिए फिर रिकार्ड किया गीत, दिल को छू लेगी आवाज !

No comments

31 August 2019


इंटरटेनमेंट डेस्क @ इंडिया खबर। इंटरनेट सेंसेशन बन चुकीं रानू मंडल के लिए सोशल मीडिया किसी वरदान से कम नहीं है। सोशल मीडिया के जरिए ही सिंगर और म्‍यूजिक डायरेक्‍टर हिमेश रेशमिया की नजरों में आईं रानू मंडल अब उनकी आने वाली फिल्‍म की सिंगर बन चुकी हैं।






रानू ने कुछ दिनों पहले ही हिमेश रेशमिया की फिल्‍म के लिए अपना पहला गाना 'तेरी मेरी कहानी' गाया था। अब हिमेश ने रानू के साथ एक और गाना रिकॉर्ड किया है। अपनी इस रिकॉर्डिंग का भी वीडियो हिमेश ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।




यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के 13 बड़े हॉस्पिटल हुए ब्लैक लिस्ट, भूपेश सरकार की बड़ी कार्रवाई… देखिए अस्पतालों की पूरी लिस्ट
इस नए गाने का टाइटल है 'आदत'। यह गाना फिल्‍म 'हैप्‍पी हर्डी एंड हीर' में सुनाई देगा। हिमेश ने ये नया वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'तेरे मेरी कहानी के जबरदस्‍त सुपरहिट होने के बाद हमने रानू मंडल की रूहानी अवाज में 'हैप्‍पी हर्डी ऐंड हीर' का एक और गाना 'आदत' रिकॉर्ड किया है।



स्वर कोकिला लता मंगेशकर की आवाज में गाने रेल्वे स्टेशन पर गाकर गुजारा करने वाली रानू मारिया मंडल आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। उनकी कहानी के लोगों के लिए किसी प्रेरणा की तरह काम कर रही है। आज हर जगह लोग उनके बारे में पढ़ने और उनके जीवन के बारे में जानने के लिए बेताब हैं।

देखिए VIDEO...



रानू मंडल एक पश्चिम बंगाल के राना घाट रेलवे स्टेशन पर अपनी सुरीली आवाज़ में लता मंगेश्कर का फैमस गाना 'एक प्यार का नगमा..' गा रही थीं। तभी अतींद्र चक्रवर्ती नाम के एक शख्‍स ने उनका वीडियो फेसबुक पर अपलोड कर दिया। बस फिर क्या था रानू की किस्मत का पहिया घूमा और सीधे बॉलीवुड पहुंच गया। आज रानू की पापुलारिटी किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं है। 


इंडिया खबर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें...



सलमान खान ने रानू मंडल को गिफ्ट किया 55 लाख का घर... जानें क्या है वायरल खबर की सच्चाई !

No comments

28 August 2019


इंटरटेनमेंट डेस्क @ इंडिया खबर। लता मंगेशकर के गाने 'एक प्यार का नगमा' है गाकर रातोंरात चर्चा में आईं रानू मंडल को लेकर एक खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। कहा जा रहा है कि सलमान खान ने रानू मंडल को एक आलीशान घर गिफ्ट किया है जिसकी कीमत 55 लाख बताई जा रही है।




यही नहीं, सल्लू द्वारा रानू मंडल को अपनी आने वाली फिल्म दबंग 3 में गाने का मौका दिए जाने का भी दावा किया जा रहा है। हालांकि, इस खबर का सच क्या है, यह अब सामने आ गया है। सलमान के करीबी सूत्रों के मुताबिक इस खबर में कोई सच्चाई नहीं है। सलमान ने रानू मंडल को कोई गिफ्ट नहीं दिया है। 


यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के 13 बड़े हॉस्पिटल हुए ब्लैक लिस्ट, भूपेश सरकार की बड़ी कार्रवाई… देखिए अस्पतालों की पूरी लिस्ट


वैसे लोग रानू की सुरीली आवाज के कायल हो गए हैं और उनके कई विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। भगवान कब और किस पर मेहरबान हो जाए और रातोंरात कैसे किस्मत बदल जाए। कोई कह नहीं सकता। सुनने में भला ही यह एक सपना जैसा लगता हो, लेकिन रानू मंडल के साथ तो यही हुआ है।




रानू को हाल ही में म्यूजिक कंपोजर और सिंगर हिमेश रेशमिया ने अपनी फिल्म में गाना गाने का मौका दिया वहीं कई और गानों के ऑफर उन्हें मिल रहे हैं। बता दें कि रानू ने हिमेश की फिल्म 'हैपी हार्डी ऐंड हीर' के लिए 'तेरी मेरी कहानी' गाना गाया, जिसका विडियो सोशल मीडिया पर छा गया।




रानू को भले ही हिमेश ने गाने का मौका दिया हो लेकिन इसके पीछे सलमान खान के परिवार का बड़ा हाथ है। जी हां, एक शो में हिमेश ने खुद इसका खुलासा किया। हिमेश ने कहा कि 'सलमान भाई के पिता सलीम अंकल ने एक बार मुझे सलाह दी थी कि जब भी तुम जिंदगी में किसी टैलेंटेड इंसान से टकराओ तो उसे कभी जाने मत दो। उन्होंने मुझे ये भी कहा था कि उस इंसान को अपने टैलेंट के बलबूते आगे बढ़ने में मदद करो।'


वैसे बता दें कि पिछले साल यानी 2018 में भी रानू मंडल का एक सिंगिंग विडियो सामने आया था, लेकिन तब किसी ने भी उनकी आवाज पर ध्यान नहीं दिया। लेकिन इस बार वक्त का पहिया ऐसा घूमा कि रानू मंडल स्टार बन गई हैं। रानू को बचपन से ही गाने का शौक था। 20 साल की उम्र में वह मुंबई के एक छोटे से बार में गाना गाती थीं। 




मिलिए उस शख्स से... जिसने रेलवे स्टेशन पर गाने वाली महिला को रातों रात स्टार बना दिया !

No comments

26 August 2019


इंटरटेनमेंट डेस्क @ इंडिया खबर। रानू मंडल नामक इस महिला को अब पहचान बताने की जरुरत तो नहीं। फिर भी जानकारी के लिए बता दें कि ये वो ही महिला है जिनका रेलवे स्टेशन पर गाया हुआ गाना सोशल मीडिया पर भयानक रूप से वायरल हुआ था। 




Read More : जानिए, कौन बना... बेगानी शादी में अब्‍दुल्‍ला दीवाना…

फेसबुक पर लता मंगेशकर का गीत 'एक प्यार का नगमा है', जब रानू मंडल की आवाज़ में अपलोड किया गया तो रानू मंडल की जिंदगी में ऐसा बदलाव आया जिसके बारे में रानू ने कभी सोचा भी नहीं था। रानू का गाना जिसने भी सुना वो यही सोचने लगे कि काश इन्हें हिंदी फिल्मों में गाने का मौका मिलता।



मूल रूप से पश्चिम बंगाल की रानू की बचपन में मुंबई चले जाने के बाद बाबुल मंडल से शादी हो गयी थी। मगर पति के देहांत के बाद रानू वापस पश्चिम बंगाल लौट आयी। लौटने के बाद पैसे के लिए लगातार सड़कों पर और रेलवे स्टेशन पर गाना गाने लगी। 




तभी भीड़ में से एक शख्स ने इनके गाने की रिकॉर्डिंग कर ली और सोशल मीडिया पर डाल दिया। उस शख्स का नाम है अतीन्द्र चक्रवर्ती। अतीन्द्र चक्रवर्ती उस समय पश्चिम बंगाल के 'राणाघाट' स्टेशन पर मौजूद थे जहां रानू मंडल गाना गा रही थी। अतीन्द्र ने यह वीडियो अपने फेसबुक अकाउंट पर शेयर किया। इसके बाद जो हुआ उससे तो आप सब वाकिफ हैं।



वीडियो के वायरल होने के बाद रानू को कई संगीतकार और स्टेज शो करने वालों ने संपर्क करने की कोशिश की। रानू जिस समय हिमेश रेशमिया के साथ गाना रिकॉर्ड कर रही थी उस समय उनके साथ स्टूडियों में अतीन्द्र भी मौजूद थे। अतीन्द्र को खुद भी यकीन नहीं हो रहा कि कैसे उनके एक वीडियो ने एक महिला की जिंदगी बदलकर रख दी।





हिमेश रेशमिया की आने वाली फिल्म 'हैप्पी हार्डी एंड हीर' में रानू ने 'तेरी मेरी कहानी' ये गीत गाया है। रानू को मौका देने के लिए अतीन्द्र ने हिमेश रेशमिया का शुक्रिया अदा किया। इस वीडियो के वायरल होने के बाद से अतीन्द्र लगातार रानू के संपर्क में और उनके साथ रहे हैं। 

पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर अतीन्द्र राणाघाट में ही रहते है। एक वीडियो के कारण अब रानू की इस नई जिंदगी में खुशियां ही खुशियां है। इसी वीडियो ने रानू को अपनी 10 साल से बिछड़ी बेटी से भी मिला दिया। वीडियो देखने के बाद उनकी बेटी घर पर जाकर उनसे मुलाक़ात की। इस पर रानू ने कहा कि ये मेरा दूसरा जन्म है और मैं इसे बेहतर बनाने की हर तरह से कोशिश करूंगी।




स्टेशन पर गाना गाने वाली 'रानू मंडल' की बॉलीवुड में एंट्री, हिमेश रेशमिया संग गाना किया रिकार्ड... यहां देखिए VIDEO

No comments

23 August 2019


इंटरटेनमेंट डेस्क @ इंडिया खबर। पश्चिम बंगाल के रानाघाट स्टेशन पर लता मंगेशकर जैसी सुरीली आवाज़ में गाना गाती गरीब महिला रानू मंडल पहले रातों रातों सोशल मीडिया सेंसेशन बन गईं और अब उन्होंने बॉलीवुड में भी एंट्री मार ली है। संगीतकार हिमेश रेशमिया ने रानू से एक फिल्म के लिए गाना गवाया है।



रेलवे स्टेशन पर स्‍वर कोकिला' लता मंगेशकर का चर्चित गीत 'एक प्‍यार का नगमा है' गाकर रातोंरात सोशल मीडिया पर छाईं रानू मंडल (Ranu Mandal) की जिंदगी अब बदल गई है। हाल ही में रानू मंडल का मेकओवर हुआ था। इसके बाद अब उनके पास कई बड़े ऑफर्स आने लगे हैं। 



इन ऑफर्स में सबसे बड़ा ऑफर्स जाने माने सिंगर हिमेश रेशमिया (Himesh Reshamiya) ने अपनी नयी फिल्‍म में रानू को गाने का मौका दिया है। इस बात का खुलासा खुद सिंगर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर कर दिया है। 



हिमेश रेशमिया द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में रानू गाना रिकॉर्ड करती नजर आ रही हैं। वहीं हिमेश रेशमिया उनका हौसला बढ़ा रहे हैं। हिमेश और रानू के इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं और यह वीडियो ट्रेंडिंग पर भी है। 


यहां देखिए VIDEO...


मीडिया में आई रिपोर्ट के अनुसार, बॉलीवुड सिंगर हिमेश रेशमिया  ने रानू को अपनी आनेवाली फिल्म 'हैप्पी हार्डी एंड हीर' (Happy and Heer) में 'तेरी मेरी कहानी' गाना गवाया है। इसी के साथ रानू मुंबई में हिमेश और अन्य जजेस के साथ एक शो का हिस्सा भी बनने जा रही हैं। 





जानिए कौन है रानू मंडल   रानू मंडल पश्चिम बंगाल के कृष्णानगर की रहने वाली हैं। रानू का लालन-पालन उनकी आंटी ने किया है। उन्‍होंने कम उम्र में ही अपनी मां को खो दिया था। रानू अपना गुजारा रेलवे स्‍टेशन और लोकल ट्रेन में गाकर करती हैं। इस दौरान किसी ने रानू को रानाघाट रेलवे स्‍टेशन पर गाते हुए एक वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया था।

इस टीवी एक्ट्रेस ने 17 साल की बेटी की गला दबाकर की हत्या..फिर खुद कर ली खुदकुशी, सुसाइड नोट ने खोला राज !

No comments

11 August 2019


इंटरटेनमेंट डेस्क @ इंडिया खबर। मुंबई से एक बुरी खबर आई है। यहां 40 साल की एक मराठी अभिनेत्री ने अपनी नाबालिग बेटी को मौत के घाट उतारकर खुद भी खुदकुशी कर ली। इस खबर से टीवी इंडस्ट्री हैरान है। 




मराठी टीवी एक्ट्रेस का नाम प्रदन्या पारकर (Pradnya Parkar) है। प्रदन्या के घर से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है जिसमें अभिनेत्री ने आत्महत्या की बात खुद कबूली है। 


बता दें कि एक्ट्रेस प्रदन्या पारकर महज 40 साल की थीं। वहीं उनकी बेटी श्रुति 17 साल की थीं। श्रुति मुंबई के ठाणे में पढ़ती थीं। कहा जा रहा है कि जिस वक्त अभिनेत्री ने इस घटना को अंजाम दिया उनके पति जिम में थे।



शुक्रवार (9 अगस्त) की सुबह जब उनके पति जिम से वापस आए तो काफी देर तक दरवाजा खटखटाते रहे। जब कोई जवाब नहीं मिला तो उन्होंने दरवाजे को तोड़ दिया। इसके बाद पूरा मामला सामने आया। प्रदन्या का शव पंखे से लटका हुआ था तो वहीं बेटी का शव बेडरूम में पड़ा हुआ था।

Read More :  धारा 370 खत्म करने के बाद मोदी सरकार ला रही है ये बिल... अब धर्म परिवर्तन कराने वालों को होगी जेल ! 


बताया जा रहा है कि प्रदन्या ने बेटी का गला दबाया था जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक प्रदन्या पारकर आर्थिक परेशानी से गुजर रही थीं और लंबे वक्त से उन्हें कोई भी एक्टिंग का काम नहीं मिल रहा था।



खबर तो यह भी है कि प्रदन्या को पति के अफेयर को लेकर भी शक था। प्रदन्या ने कुछ वक्त तक टीवी सीरियल में काम किया। इसके अलावा उसने कुछ फिल्मों में भी काम किया है जो रिलीज नहीं हो पाईं। पड़ोसियों के मुताबिक प्रदन्या के पास कई महीनों से कोई काम नहीं था। 

ठाणे के कलवा पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर के मुताबिक इस पूरी घटना के पीछे आर्थिक परेशानी ही सामने आई है। सुसाइड नोट में अभिनेत्री ने पूरी घटना की जिम्मेदारी खुद ली है और किसी पर भी इल्जाम नहीं लगाया है।


ताजा खबरें पाने के लिए INDIA KHABAR के WhatsApp ग्रुप से अभी जुड़िए... 

'कसौटी जिंदगी की 2' में आएगा यू-टर्न, लीड कैरेक्टर 'प्रेरणा' की भी शो से होगी विदाई..?

No comments

19 May 2019


स्टार प्लस के हिट शो 'कसौटी जिंदगी की 2' के सभी फैंस के लिए एक चौंकाने वाली खबर आई है। टीआरपी चार्ट में शिखर पर रहने वाले इस शो की प्रमुख किरदार 'कोमोलिका' यानी ​​हिना खान की विदाई के बाद अब लीड कैरेक्टर प्रेरणा यानी एरिका फर्नांडिस भी इस शो से बाहर निकलने वाली हैं।


'मुंबई मिरर' की एक रिपोर्ट की मानें तो शो के निर्माता अगले कुछ दिनों में लीड फीमेल किरदार प्रेरणा शर्मा के ट्रैक को खत्म करने का प्लान बना रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार यह फैसला अचानक लिया गया है।

सूत्रों के मुताबिक, 'शो के लेखक इन दिनों एरिका यानी 'प्रेरणा' को शो से बाहर निकालने के लिए प्लॉट रच रहे हैं। फिलहाल उन्हें अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि एरिका वापस से अपनी जगह ले पाएंगी या नहीं। जब एरिका से वेब पोर्टल द्वारा इस बारे में संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि वह इस बारे में कोई टिप्पणी नहीं करना चाहती।' 


बहरहाल, एरिका फर्नांडिस स्थाई रूप से शो से बाहर जा रही हैं या हिना खान की तरह ब्रेक के बाद वापस आएंगी। शो में क्या होगा यह वक्त ही बताएगा? हालांकि, 'इंडिया खबर' इस खबर की पुष्टि नहीं करता है। 

इस बीच, चर्चा यह भी है कि बॉलीवुड दिवा बिपाशा बसु के पति और अभिनेता करण सिंह ग्रोवर को कसौटी ज़िंदगी की के दूसरे सीज़न में मिस्टर बजाज का किरदार निभाने के लिए साइन किया गया है।

सलमान खान की फिल्म 'भारत' का गाना 'चाशनी' हुआ रिलीज... VIDEO में देखिए कैट-सलमान का रोमांस

No comments

02 May 2019


मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की फिल्म 'भारत' के गाने 'मीठी चाशनी' का टीजर आज रिलीज हो गया है। सलमान खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से गाने का टीजर शेयर किया है। जल्द ही पूरा गाना रिलीज होगा। गाने में सलमान खान के साथ कटरीना कैफ रोमांटिक अंदाज में नजर आ रही हैं।


सलमान और कटरीना का इस गाने में रोमांस दिखाया गया है। इस गाने में सलमान खान जवान लुक में नजर आ रहे है। वहीं कटरीना काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं। सलमान खान की फिल्म भारत 5 जून को ईद के मौके पर देशभर में रिलीज होगी।


भारत फिल्म में सलमान खान के कई रूप देखने को मिलेंगे। वो 17 साल के युवा से लेकर 70 साल के बूढ़े तक के अवतार में दिखाई देंगे। इस फिल्म में सलमान और दिशा के अलावा कटरीना कैफ, सुनील ग्रोवर और जैकी श्रॉफ, तब्बू जैसे सितारे भी नजर आएंगे।

Watch Video...

VIDEO: पीएम 'मोदी' जैसा लुक पाने विवेक ओबेरॉय को मेकअप में लगते थे 6 घंटे! देखिए फिल्म मेकिंग वीडियो...

No comments

30 March 2019


इंटरटेनमेंट डेस्क। एक्टर विवेक ओबेरॉय की मुख्य भूमिका वाली फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' आने वाले 5 अप्रैल को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देगी। विवेक के लिए सबसे ज्यादा मुश्किल रहा पीएम मोदी की तरह दिखना। ट्रेलर में वो हूबहू पीएम जैसा लुक अपनाए हुए हैं लेकिन उनके लिए सबकुछ इतना आसान नहीं रहा। 




फिल्म की रिलीज से पहले मेकर्स ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें विवेक ओबेरॉय का नरेन्द्र मोदी बनने तक का सफ़र दिखाया गया है। इस वीडियो में बताया गया है कि मोदी जैसा लुक पाने के लिए विवेक को किन-किन मुश्किलों का सामना करना पड़ा।

वीडियो में विवेक को मोदी का गेटअप देने में मेकअप का रोल अहम रहा जिसे लेकर वीडियो में फिल्म के प्रोड्यूसर संदीप सिंह और डायरेक्टर ओमंग कुमार ने कई सारी बातें शेयर की हैं। उन्होंने बताया पहली बार विवेक का मेकअप किया गया तो उसका रिजल्ट अच्छा नहीं रहा, काफी प्रोस्थेटिक मेकअप के बाद विवेक कोई और ही लग रहे थे।



फिल्म के प्रोड्यूसर संदीप सिंह बताते हैं कि 'फिल्म में हमारे लिए सबसे मुश्किल रहा कैसे विवेक ओबेरॉय को मोदी के लुक में ढाला जाए। पीएम मोदी की छोटी-छोटी बारीकियों को ध्यान में रखा गया। एक बार जब हम मीटिंग कर रहे थे तो ऐसा मौका भी आया जब हमने तय किया कि ये फिल्म ही नहीं बनाते हैं।'


आखिरकार मेकअप आर्टिस्ट प्रीति ने मेकर्स से एक आखिरी चांस मांगा और विवेक के लुक में कई बदलाव किए। लंबे प्रयास के बाद उनकी मेहनत रंग लाई और तब कहीं जाकर विवेक मोदी की तरह नजर आए। इसके बाद फिल्म की शूटिंग की प्लानिंग शुरू की गई और अब ये रिलीज के लिए तैयार है।  


अप्रैल में शादी करेंगे मलाइका-अर्जुन! पिता बोनी कपूर बोले- खबर झूठी है!

No comments

28 March 2019


मुंबई। साल 2019 में भी शादी की शहनाईयां फिर से गूंजने वाली हैं। इस बार नम्बर है मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर का। खबर है कि दोनों अगले महीने यानी अप्रैल में शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। करीना कपूर और उनकी बेस्ट फ्रेंड अमृता अरोड़ा, मलाइका की ब्राइड्समेड होंगी।



हालांकि, अर्जुन के पिता बोनी कपूर ने इस खबर को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा इसमें कोई सच्चाई नहीं है। 

एंटरटेनमेंट वेबसाइट के अनुसार अर्जुन फिलहाल फिल्म पानीपत की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस हिस्टॉरिकल पीरियड ड्रामा फिल्म में उनका लुक बहुत अलग है। उनके बाल नहीं है। अर्जुन को अपने बालों से बहुत प्यार है और वे अपने खास दिन पर बेस्ट दिखना चाहते हैं।


वेबसाइट स्पॉटबॉय की खबर के अनुसार इस लवबर्ड्स 19 अप्रैल को शादी करने की खबर चल रही थी। जिसमें यह भी बताया गया था कि शादी में बुलाए जाने वाले मेहमानों की लिस्ट भी फाइनल हो गई है। इनमें दोनों के क्लोज फ्रैंड्स शामिल हैं। 

बता दें कि मलाइका और अर्जुन को सबसे पहले हाथों में हाथ डाले हुए मिलान में देखा गया था। इसके पहले मलाइका और अरबाज का 2017 में तलाक हो गया था। हालांकि मलाइका या अर्जुन की तरफ से शादी की आधिकारिक तौर पर घोषणा नहीं हुई है। उनके फैन्स इसका इंतजार कर रहे हैं। 

Don't Miss
Copyright © , All Right Reserved India Khabar
Devloped by: Sai Web Solution