Search on Label :: IPL 2019 :: | India Khabar
BREAKING
Loading...
Showing posts with label IPL 2019. Show all posts
Showing posts with label IPL 2019. Show all posts

IPL 2019: हर 5वीं गेंद पर सिक्सर लगा रहे आंद्रे रसेल... आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट का बनाया रिकार्ड, देखिए आंकड़े...

No comments

21 April 2019


स्पोर्ट्स डेस्क। कोलकाता नाइटराइडर्स के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने आईपीएल के इस सीजन में अब तक 220.46 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। उनके अभी 9 मैच में 75.40 के औसत से 377 रन हैं। उन्होंने इस दौरान 39 छक्के लगाए हैं। यानी उन्होंने औसतन हर 5वीं गेंद पर एक छक्का लगाया। 



केकेआर के स्टार परफार्मर औसतन हर 6 गेंद पर 13 रन बना रहे हैं। इस सीजन में अन्य बल्लेबाजों के मुकाबले उनका स्ट्राइक रेट सबसे ज्यादा है। उनके बाद मुंबई इंडियंस के हार्दिक पंड्या हैं। पंड्या ने 189.76 स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं।

रसेल ने इस सीजन के 9 मैच में से आठ में बल्लेबाजी की। इस दौरान उन्होंने पांच मुकाबलों में पहली पारी में रन बनाए। वहीं, तीन मैच में स्कोर चेज करने उतरे। उनकी टीम जब भी पहले बल्लेबाजी करने उतरी, तब रसेल ने औसतन 43 रन बनाए। इस दौरान उनका औसत स्ट्राइक रेट 188.59 रहा। इसमें उनके दो अर्धशतक भी शामिल हैं।


स्कोर चेज के दौरान आक्रामक बल्लेबाजी:  स्कोर चेज करने के दौरान रसेल ज्यादा आक्रामक बल्लेबाजी करते हैं। अब तक 3 मैच में चेज करने दौरान उनका औसत स्ट्राइक रेट 284.21 का है। उन्होंने लक्ष्य का पीछा करते हुए 57 गेंदों पर अब तक कुल 162 रन बनाए हैं। इस दौरान बेंगलुरु के खिलाफ कोलकाता में एक अर्धशतक भी लगाया। हालांकि, उस मैच में उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा था।

बता दें कि रसेल ने इस सीजन में अब तक 377 रन बनाए हैं। यह आईपीएल के किसी सीजन में उनके सबसे ज्यादा रन हैं। उन्होंने 2015 में कोलकाता के लिए ही खेलते हुए 326 रन बनाए थे। तब उनका स्ट्राइक रेट 192.89 का था। साथ ही किसी भी टी-20 सीरीज में यह उनके सबसे ज्यादा रन हैं। इससे पहले उनके नाम 353 रन थे।


सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट:   रसेल ने आईपीएल में अब तक कुल 59 मैच में 1267 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 188.26 का रहा। टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-100 बल्लेबाजों में स्ट्राइक रेट के मामले में वे शीर्ष पर हैं। दूसरे नंबर पर उनके हमवतन सुनील नरेन हैं। उन्होंने 166.28 की औसत से 105 मैच में 735 रन बनाए हैं। नरेन भी कोलकाता के लिए ही खेलते हैं।

IPL 2019: केकेआर ने दर्ज की लगातार दूसरी जीत, पंजाब को 28 रन से हराया

No comments

28 March 2019


कोलकाता. आईपीएल के छठे मैच में ईडन गार्डन्स पर कोलकाता नाइटराइडर्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को 28 रन से हरा दिया। कोलकाता से मिले 219 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब की टीम 20 ओवर में चार विकेट पर 190 रन ही बना सकी। 



कोलकाता की यह लगातार दूसरी जीत है। इससे पहले उसने सनराइजर्स हैदराबाद को हराया था। कोलकाता के लिए रॉबिन उथप्पा ने 67, नीतीश राणा ने 63 और आंद्रे रसेल ने 48 रन की पारी खेली। वहीं, पंजाब के डेविड मिलर ने 59 और मयंक अग्रवाल ने 58 रन बनाए।


कोलकाता के लिए रसेल ने तीन ओवर में 21 रन देकर दो विकेट लिए। इस जीत के साथ ही कोलकाता की टीम दो जीत के साथ अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गई। रसेल को लगातार दूसरे मैच में मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड मिला।

पंजाब के मिलर ने मयंक अग्रवाल के साथ चौथे विकेट के लिए 74 रन की साझेदारी की। उन्होंने मंदीप सिंह (33 रन) के साथ पांचवें विकेट के लिए नाबाद 56 रन की भी साझेदारी की, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।  

Don't Miss
Copyright © , All Right Reserved India Khabar
Devloped by: Sai Web Solution