Search on Label :: VIDEO :: | India Khabar
BREAKING
Loading...
Showing posts with label VIDEO. Show all posts
Showing posts with label VIDEO. Show all posts

हैदराबाद में महिला डॉक्टर के साथ जहां की थी दरिंदगी, वहीं एनकाउंटर में ढेर हुए चारों आरोपी... देखिए VIDEO

No comments

06 December 2019


हैदराबाद। तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में महिला डॉक्टर के साथ गैंगरेप और मर्डर की खौफनाक वारदात को अंजाम देने वाले चारों आरोपियों को पुलिस ने शुक्रवार तड़के एक एनकाउंटर में ढेर कर दिया। 


Four accused in Hyderabad rape-murder case killed in encounter

 जानकारी के मुताबिक पुलिस चारों आरोपियों को क्राइम सीन के रिक्रिएशन के लिए मौके पर ले गई थी और इस दौरान आरोपियों ने भागने की कोशिश की तो पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए गोली चलाई गई, जिसमें चारों आरोपी ढेर हो गए।

हैदराबाद पुलिस कमिश्ननर ने रेप के चारों आरोपियों के मारे जाने की पुष्टि करते हुए कहा कि सीन रिक्रियट करने के दौरान चारों आरोपियों ने भागने की कोशिश की थी। इस दौरान पुलिस ने उन्हें गोली मार दी। यह घटना शुक्रवार तड़के की है। 

जानकारी के मुताबिक पुलिस चारों आरोपियों को क्राइम सीन के रिक्रिएशन के लिए मौके पर ले गई थी और इस दौरान आरोपियों ने भागने की कोशिश की तो पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए गोली चलाई गई, जिसमें चारों आरोपी ढेर हो गए।    हैदराबाद पुलिस कमिश्ननर ने रेप के चारों आरोपियों के मारे जाने की पुष्टि करते हुए कहा कि सीन रिक्रियट करने के दौरान चारों आरोपियों ने भागने की कोशिश की थी। इस दौरान पुलिस ने उन्हें गोली मार दी। यह घटना शुक्रवार तड़के की है।

सभी आरोपियों को वहीं ढेर किया गया जहां उन्होंने महिला डॉक्टर के साथ दरिंदगी की थी। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के शवों को वहां से हटा दिया है ताकि किसी तरह की हंगामेदार स्थित पैदा ना हो सके।

आरोपियों के मारे जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए पीडिता के पिता ने कहा, 'मेरी बेटी की मृत्यु के 10 दिन हो चुके हैं। मैं इसके लिए पुलिस और सरकार के प्रति आभार व्यक्त करता हूं। मेरी बेटी की आत्मा अब शांति मिलेगी।'


Watch Video...


तेलंगाना के कानून मंत्री इंद्रकरण रेड्डी ने कहा है कि भगवान ने कानूनी प्रक्रिया से पहले ही उन्हें सजा दे दी। मंत्री ने दावा किया कि आरोपी पुलिस के हथियार लेकर भागने की कोशिश कर रहे थे। 

दरअसल, पुलिस अदालत की कार्रवाई के दौरान मजबूत साक्ष्य पेश करने के लिए सीन का रिक्रिएशन करती है, ताकि केस की पूरी कड़ियों को आपस में जोड़ा जा सके। 


आपको बता दें कि आरोपियों ने महिला डॉक्टर के साथ एनएच 44 पर शम्शाबाद और शादनगर के बीच पहले रास्ते की रेकी की और फिर वारदात को प्लानिंग के तहत अंजाम दिया। डॉक्टर के साथ गैंगरेप को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने शव को कंबल में लपेटकर जलाने की कोशिश भी की थी।

इंडिया खबर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें...   

VIDEO : लखमा के बाद अब कांग्रेस MLA बृहस्पति सिंह ने दिया विवादास्पद बयान... बोले- 'अफसरों को जूता मारना पड़े तो मारो'

No comments

12 September 2019


रायपुर। छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार के मंत्री और विधायकों के विवादित बयानों और बड़बोलेपन से सरकार की फजीहत हो रही है। आबकारी मंत्री कवासी लखमा के बाद अब रामानुजगंज से कांग्रेस के विधायक बृहस्पति सिंह ने विवादास्पद बयान देकर सरकार के लिए मुसीबतें खड़ी कर दी हैं।



छत्तीसगढ़ के कांग्रेस विधायक बृहस्पति सिंह किसानों के हक में बोलते-बोलते मर्यादा तोड़ बैठे। विधायक बृहस्पति सिंह ने कहा कि अगर बैंक का कोई भी अफसर किसानों को झूठे लोन के वसूली के नाम पर तंग करता है तो उसे जूता मारना पड़े तो मारिए।





कांग्रेस एमएलए बृहस्पति सिंह छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में एक कार्यक्रम में लोगों को संबोधित कर रहे थे। बृहस्पति सिंह ने कहा कि हमारे अन्नदाता को कोई परेशान नहीं कर सकता है। 


विधायक ने कहा है कि कुछ बैंक अधिकारियों ने किसानों गलत तरीके से दस्तखत करा लिया है और उन्हें कर्ज वसूली का नोटिस भेज रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे इस मामले की शिकायत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और जिले के कलेक्टर से कर चुके हैं. लेकिन अगर कोई अधिकारी ऐसा करता है तो आप को उन्हें जूते मारने चाहिए।


बृहस्पति सिंह ने कहा, 'किसानों ने लोन नहीं लिया है, लेकिन बैंक अधिकारियों ने धोखे से हस्ताक्षर करवा लिया है और अब नोटिस भेज रहे हैं...ये बहुत गंभीर बात है...मैने मुख्यमंत्री साहब से बात की है, कलेक्टर से बात की है...मेरा आपसे आग्रह है कि जो अधिकारी गड़बड़ करता है, किसानों को धोखा देता है...जो अन्नदाता हमारा-आपका पेट भरने का काम करता है...उसके साथ कोई अधिकारी अगर गड़बड़ करेगा तो किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।'


बता दें कि इस कार्यक्रम में खाद्य मंत्री अमरजीत सिंह भगत भी मौजूद थे। विधायक ने कहा कि ऐसे अधिकारियों के खिलाफ जांच होनी चाहिए और उन्हें हर हाल में जेल भेजा जाना चाहिए। ऐसे अधिकारियों को अगर जूता मारना पड़े तो मारो, लेकिन किसानों को धोखा देना कदापि बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। 


गौरतलब है कि हाल ही में छत्तीसगढ़ सरकार में आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने बच्चों को नसीहत देते कहा था कि 'बड़ा नेता बनना है तो कलेक्टर-एसपी का कॉलर पकड़ो।' उनके इस बयान की जमकर आचोलना हुई थी। अब कांग्रेस विधायक के ताजा बयान से सियासी बवाल मचना तय है। 

इंडिया खबर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... 


मिलिए पाकिस्तान की 'सपना चौधरी' से... जिनके VIDEO ने इंटरनेट पर मचाई है सनसनी !

No comments

03 September 2019


इंटरटेनमेंट डेस्क @ इंडिया खबर। सपना चौधरी हरियाणा की लोकप्रिय डांसर और गायिका है। उन्होंने अपने डांस के माध्यम से हरियाणा के अलावा देशभर में अपनी एक अलग पहचान बना ली है। सपना ने अपने प्रतिभा के दम पर टेलीविजन से लेकर बॉलीवुड में अपनी पकड़ बनाई है।


अब पाकिस्तान में भी सपना चौधरी की तरह डांस करने वाली महक मलिक (Mehak Malik) सोशल मीडिया की सुर्खियां बनी हुई है।


बता दें कि डांसर महक मलिक को पाकिस्तान की सपना चौधरी कहा जाता है। महक फेसबुक अकाउंट पर अपने डांस वीडियो शेयर करती रहती हैं। इसमें वह अक्सर बॉलीवुड गानों पर डांस करती नजर आती है। उनके वीडियो जबरदस्त वायरल होते हैं।


गौरतलब है कि महक मलिक ने शादियों और पार्टियों में पहले डांस करना शुरू किया। इसी दौरान एक शख्स ने उनका वीडियो बनाकर इंटरनेट पर शेयर कर दिया। फिर क्या था महक का यह वीडियो इतना वायरल हुआ कि अब वह पाकिस्तान में सोशल मीडिया पर छाई रहती है।





महक के कई डांस स्टेप्स इंडियन डांसर सपना चौधरी से मिलते जुलते हैं। महक के वीडियो वायरल होने के बाद अब उन्हें कन्सर्ट में भी काम मिलने लगा है।  




बता दें कि महक इन दिनों पाकिस्तानी सपना चौधरी के रूप में फेमस हो रही हैं। महक के डांस विडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं, जिसमें वह बॉलिवुड गानों पर सपना चौधरी की तरह ठुमके लगा रही हैं। कई विडियो में लोग उनके ऊपर पैसे लुटाते नजर आ रहे हैं।


इंडिया खबर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें...  



VIDEO: इंटरनेट पर धूम मचा रहा रानू मंडल का यह नया गाना...हिमेश के लिए फिर रिकार्ड किया गीत, दिल को छू लेगी आवाज !

No comments

31 August 2019


इंटरटेनमेंट डेस्क @ इंडिया खबर। इंटरनेट सेंसेशन बन चुकीं रानू मंडल के लिए सोशल मीडिया किसी वरदान से कम नहीं है। सोशल मीडिया के जरिए ही सिंगर और म्‍यूजिक डायरेक्‍टर हिमेश रेशमिया की नजरों में आईं रानू मंडल अब उनकी आने वाली फिल्‍म की सिंगर बन चुकी हैं।






रानू ने कुछ दिनों पहले ही हिमेश रेशमिया की फिल्‍म के लिए अपना पहला गाना 'तेरी मेरी कहानी' गाया था। अब हिमेश ने रानू के साथ एक और गाना रिकॉर्ड किया है। अपनी इस रिकॉर्डिंग का भी वीडियो हिमेश ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।




यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के 13 बड़े हॉस्पिटल हुए ब्लैक लिस्ट, भूपेश सरकार की बड़ी कार्रवाई… देखिए अस्पतालों की पूरी लिस्ट
इस नए गाने का टाइटल है 'आदत'। यह गाना फिल्‍म 'हैप्‍पी हर्डी एंड हीर' में सुनाई देगा। हिमेश ने ये नया वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'तेरे मेरी कहानी के जबरदस्‍त सुपरहिट होने के बाद हमने रानू मंडल की रूहानी अवाज में 'हैप्‍पी हर्डी ऐंड हीर' का एक और गाना 'आदत' रिकॉर्ड किया है।



स्वर कोकिला लता मंगेशकर की आवाज में गाने रेल्वे स्टेशन पर गाकर गुजारा करने वाली रानू मारिया मंडल आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। उनकी कहानी के लोगों के लिए किसी प्रेरणा की तरह काम कर रही है। आज हर जगह लोग उनके बारे में पढ़ने और उनके जीवन के बारे में जानने के लिए बेताब हैं।

देखिए VIDEO...



रानू मंडल एक पश्चिम बंगाल के राना घाट रेलवे स्टेशन पर अपनी सुरीली आवाज़ में लता मंगेश्कर का फैमस गाना 'एक प्यार का नगमा..' गा रही थीं। तभी अतींद्र चक्रवर्ती नाम के एक शख्‍स ने उनका वीडियो फेसबुक पर अपलोड कर दिया। बस फिर क्या था रानू की किस्मत का पहिया घूमा और सीधे बॉलीवुड पहुंच गया। आज रानू की पापुलारिटी किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं है। 


इंडिया खबर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें...



स्टेशन पर गाना गाने वाली 'रानू मंडल' की बॉलीवुड में एंट्री, हिमेश रेशमिया संग गाना किया रिकार्ड... यहां देखिए VIDEO

No comments

23 August 2019


इंटरटेनमेंट डेस्क @ इंडिया खबर। पश्चिम बंगाल के रानाघाट स्टेशन पर लता मंगेशकर जैसी सुरीली आवाज़ में गाना गाती गरीब महिला रानू मंडल पहले रातों रातों सोशल मीडिया सेंसेशन बन गईं और अब उन्होंने बॉलीवुड में भी एंट्री मार ली है। संगीतकार हिमेश रेशमिया ने रानू से एक फिल्म के लिए गाना गवाया है।



रेलवे स्टेशन पर स्‍वर कोकिला' लता मंगेशकर का चर्चित गीत 'एक प्‍यार का नगमा है' गाकर रातोंरात सोशल मीडिया पर छाईं रानू मंडल (Ranu Mandal) की जिंदगी अब बदल गई है। हाल ही में रानू मंडल का मेकओवर हुआ था। इसके बाद अब उनके पास कई बड़े ऑफर्स आने लगे हैं। 



इन ऑफर्स में सबसे बड़ा ऑफर्स जाने माने सिंगर हिमेश रेशमिया (Himesh Reshamiya) ने अपनी नयी फिल्‍म में रानू को गाने का मौका दिया है। इस बात का खुलासा खुद सिंगर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर कर दिया है। 



हिमेश रेशमिया द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में रानू गाना रिकॉर्ड करती नजर आ रही हैं। वहीं हिमेश रेशमिया उनका हौसला बढ़ा रहे हैं। हिमेश और रानू के इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं और यह वीडियो ट्रेंडिंग पर भी है। 


यहां देखिए VIDEO...


मीडिया में आई रिपोर्ट के अनुसार, बॉलीवुड सिंगर हिमेश रेशमिया  ने रानू को अपनी आनेवाली फिल्म 'हैप्पी हार्डी एंड हीर' (Happy and Heer) में 'तेरी मेरी कहानी' गाना गवाया है। इसी के साथ रानू मुंबई में हिमेश और अन्य जजेस के साथ एक शो का हिस्सा भी बनने जा रही हैं। 





जानिए कौन है रानू मंडल   रानू मंडल पश्चिम बंगाल के कृष्णानगर की रहने वाली हैं। रानू का लालन-पालन उनकी आंटी ने किया है। उन्‍होंने कम उम्र में ही अपनी मां को खो दिया था। रानू अपना गुजारा रेलवे स्‍टेशन और लोकल ट्रेन में गाकर करती हैं। इस दौरान किसी ने रानू को रानाघाट रेलवे स्‍टेशन पर गाते हुए एक वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया था।

VIDEO: जब राहुल गांधी ने चलाया ट्रैक्टर, कैप्टन अमरिंदर सिंह को कराई सवारी

No comments

17 May 2019


लुधियाना। पंजाब में चुनाव प्रचार के दौरान बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का अलग ही अंदाज देखने को मिला। वहां उन्होंने न सिर्फ ट्रैक्टर चलाया बल्कि पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह को उसकी सवारी भी करवाई। कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर यह वीडियो शेयर किया, जो खूब ट्रेंड कर रहा है।  


वीडिया शेयर करते हुए कांग्रेस के ट्विटर अकाउंट पर लिखा गया कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब के लुधियाना में ट्रैक्टर की सवारी की। वीडियो में राहुल गांधी ड्राइवर सीट पर मौजूद हैं। वहीं अमरिंदर सिंह समेत कांग्रेस के कुछ अन्य नेता उसमें बैठे हुए हैं। 

बता दें कि लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण में रविवार 19 मई को पंजाब में मतदान होना है। पंजाब में कुल 17 लोकसभा सीटें है, इन सभी पर एकसाथ मतदान होगा। 



इससे पहले राहुल गांधी ने फरीदकोट के बरगाड़ी में रैली को संबोधित किया। राहुल गांधी ने बरगाड़ी बेअदबी कांड व बहिबल कला कांड की भी चर्चा की। उन्‍होंने लोगाें से कहा, आपके धर्म का अपमान हुआ था। मैं उस समय यहां आया था। मैं आपको विश्‍वास दिलाना चाहता हूं कि जिन्होंने गलत काम किया उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

राहुल गांधी ने रैली में पीएम मोदी पर विजय माल्‍या, नीरव मोदी और अनिल अंबानी का नाम लेकर निशाना साधा। उन्‍होंने अपनी न्‍याय योजना का भी विवरण दिया। उन्‍होंने नोटबंदी और जीएसटी का भी उल्‍लेख किया। उन्‍होेंने कहा कि नोटबंदी ने देश के लोगों, व्‍यापारियों और दुकानदारों की हालत बुरी हो गई। 

जिंदा ऑक्टोपस को खाने की कोशिश कर रही थी लड़की... और खुद ही बन गई शिकार..! बेहद डरावना है यह Viral Video

No comments

14 May 2019


वेब डेस्क। सोशल मीडिया के दौर में आज कल लोग फेमस होने के लिए क्या कुछ नहीं करते। लोगों के बीच अपनी अलग पहचान बनाने के लिए लोग किसी भी तरह का खतरा उठाने के लिए भी तैयार हो जाते हैं। 


ऐसा ही कुछ हुआ चीन की एक लड़की के साथ... जो जिंदा ऑक्टोपस को खाने की कोशिश करती है, लेकिन यह दांव उस पर उल्टा पड़ जाता है और ऑक्टोपस उसी पर हमला कर देता है। लड़की का यह वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।  

वायरल वीडियो चायनीज ब्लॉगर Kuaishou का है। जो सोशल मीडिया पर 'सीसाइड गर्ल लिटिल सेवेन' (Seaside girl Little Seven) के नाम से फेमस है। Kuaishou ने लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान एक जिंदा ऑक्टोपस को खाने की कोशिश की, लेकिन उसकी ये कोशिश उसी पर उल्टी पड़ गई। 


वीडियो में दिखाई दे रहा है कि Kuaishou जब ऑक्टोपस को खाने की कोशिश करती है तो वह उसी पर अटैक कर देता है। ऑक्टोपस लड़की के चेहरे सहित मुंह, नाक और आंख में बुरी तरह से चिपक जाता है। 

दर्द से चीखती Kuaishou उसे चेहरे से दूर करने की कोशिश करती है। ऐसा करने में वह जब तक सफल होती है, तब तक ऑक्टोपस उसके मुंह को बुरी तरह से जख्मी कर देता है।


सलमान खान की फिल्म 'भारत' का गाना 'चाशनी' हुआ रिलीज... VIDEO में देखिए कैट-सलमान का रोमांस

No comments

02 May 2019


मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की फिल्म 'भारत' के गाने 'मीठी चाशनी' का टीजर आज रिलीज हो गया है। सलमान खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से गाने का टीजर शेयर किया है। जल्द ही पूरा गाना रिलीज होगा। गाने में सलमान खान के साथ कटरीना कैफ रोमांटिक अंदाज में नजर आ रही हैं।


सलमान और कटरीना का इस गाने में रोमांस दिखाया गया है। इस गाने में सलमान खान जवान लुक में नजर आ रहे है। वहीं कटरीना काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं। सलमान खान की फिल्म भारत 5 जून को ईद के मौके पर देशभर में रिलीज होगी।


भारत फिल्म में सलमान खान के कई रूप देखने को मिलेंगे। वो 17 साल के युवा से लेकर 70 साल के बूढ़े तक के अवतार में दिखाई देंगे। इस फिल्म में सलमान और दिशा के अलावा कटरीना कैफ, सुनील ग्रोवर और जैकी श्रॉफ, तब्बू जैसे सितारे भी नजर आएंगे।

Watch Video...

Don't Miss
Copyright © , All Right Reserved India Khabar
Devloped by: Sai Web Solution