वेब डेस्क। सोशल मीडिया के दौर में आज कल लोग फेमस होने के लिए क्या कुछ नहीं करते। लोगों के बीच अपनी अलग पहचान बनाने के लिए लोग किसी भी तरह का खतरा उठाने के लिए भी तैयार हो जाते हैं।
ऐसा ही कुछ हुआ चीन की एक लड़की के साथ... जो जिंदा ऑक्टोपस को खाने की कोशिश करती है, लेकिन यह दांव उस पर उल्टा पड़ जाता है और ऑक्टोपस उसी पर हमला कर देता है। लड़की का यह वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो चायनीज ब्लॉगर Kuaishou का है। जो सोशल मीडिया पर 'सीसाइड गर्ल लिटिल सेवेन' (Seaside girl Little Seven) के नाम से फेमस है। Kuaishou ने लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान एक जिंदा ऑक्टोपस को खाने की कोशिश की, लेकिन उसकी ये कोशिश उसी पर उल्टी पड़ गई।
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि Kuaishou जब ऑक्टोपस को खाने की कोशिश करती है तो वह उसी पर अटैक कर देता है। ऑक्टोपस लड़की के चेहरे सहित मुंह, नाक और आंख में बुरी तरह से चिपक जाता है।
दर्द से चीखती Kuaishou उसे चेहरे से दूर करने की कोशिश करती है। ऐसा करने में वह जब तक सफल होती है, तब तक ऑक्टोपस उसके मुंह को बुरी तरह से जख्मी कर देता है।