Search on Label :: स्पोर्ट्स :: | India Khabar
BREAKING
Loading...
Showing posts with label स्पोर्ट्स. Show all posts
Showing posts with label स्पोर्ट्स. Show all posts

क्रिकेटर मोहम्मद शमी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी, 15 दिन में करना होगा सरेंडर

No comments

02 September 2019


नई दिल्ली वेस्ट इंडीज में टेस्ट सीरीज खेल रहे भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के खिलाफ पश्चिम बंगाल की अलीपुर अदालत ने अरेस्ट वारंट जारी कर दिया है। पत्नी हसीन जहां द्वारा दायर घरेलू हिंसा के मामले में अदालत ने शमी और उनके भाई हसीद अहमद के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। 


अदालत ने उन्हें 15 दिनों के भीतर सरेंडर करने को कहा है। पिछले साल मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने उन पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था। शमी और उनके भाई के खिलाफ आईपीसी की धारा 498 ए के तहत घरेलू हिंसा के लिए मामला दर्ज किया गया था।



West Bengal: Alipore court issues arrest warrant against Indian cricketer Mohammad Shami and his brother Hasid Ahmed in connection with domestic violence case filed by his wife Hasin Jahan. The court has asked him to surrender within 15 days








View image on Twitter




हसीन जहां ने फेसबुक पर शमी की कई महिलाओं के साथ कथित फेसबुक चैट को सार्वजनिक किया था और आरोप लगाया था कि उनके इन महिलाओं के साथ अवैध संबंध हैं।


हाल ही में घरेलू हिंसा और व्यभिचार के आरोप में अपने खिलाफ मौजूदा पुलिस रिकॉर्ड के कारण शमी का अमेरिकी वीजा खारिज हो गया था। बाद में बीसीसीआई तुरंत एक्शन में आया और उसने मामले को सुलझाने के लिए अमेरिकी दूतावास को पत्र लिखा। 

सीईओ राहुल जौहरी ने अमेरिकी दूतावास को पत्र लिखकर भारतीय टीम के लिए शमी के योगदान और अपनी विवाहित पत्नी के साथ वैवाहिक कलह के बारे में पूरी पुलिस रिपोर्ट प्रस्तुत की। इसके बाद उन्हें परमीशन मिली।



बता दें कि मोहम्मद शमी टीम इंडिया के महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं। वो वर्तमान में वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे और अंतिम टेस्ट का हिस्सा हैं। रविवार को उन्हें टेस्ट मैच में अपने 150 विकेट पूरे कर लिए। शमी ने ये उपलब्धि करियर के 42वें टेस्ट में हासिल की। वो भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में 150 से ज्यादा विकेट झटकने वाले 15वें गेंदबाज हैं।


यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के 13 बड़े हॉस्पिटल हुए ब्लैक लिस्ट, भूपेश सरकार की बड़ी कार्रवाई… देखिए अस्पतालों की पूरी लिस्ट

शमी ने तोड़ा जहीर का यह रिकॉर्ड   शमी जहीर खान को पछाड़कर टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज गति से 150 विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं। इस मामले में नंबर एक पायदान पर कपिल देव हैं 39 टेस्ट मैच में 150 विकेट के आंकड़े को छुआ था। वहीं दूसरे पायदान पर काबिज जवागल श्रीनाथ को इस मुकाम पर पहुंचने के लिए 40 टेस्ट खेलने पड़े थे। जबकि शमी ने 42वां टेस्ट खेलते हुए ये उपलब्धि हासिल की है। जहीर खान ने 49 टेस्ट में ये मुकाम हासिल किया था। 


इंडिया खबर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें...  

छत्तीसगढ़ की इस दिव्यांग बेटी ने किया कमाल, रिले रेस तैराकी में बनाया एशियन रिकॉर्ड... समुद्र में शार्क और डॉल्फिन के बीच से गुजरकर पाया मुकाम

No comments

27 August 2019


रायपुर। कहते हैं अगर कुछ कर गुजरने का जज़्बा हो तो मुश्किलें भी आसान हो जाती है। कुछ ऐसा ही कर दिखाया है छत्तीसगढ़ के जांजगीर की बेटी अंजली पटेल ने। पैरों से दिव्यांग अंजलि ने रिले रेस तैराकी में एशियन रिकॉर्ड बनाकर लाखों दिव्यागों के लिए नजीर पेश की है। 


अंजली ने समुद्र की लहरों को भेदकर शार्क और डॉल्फिन के बीच से गुजरकर यह मुकाम हासिल किया। देश भर के छह पैरा तैराकों की इस टीम ने 35 किलोमीटर की दूरी 11 घंटे 46 मिनट 56 सेकंड में तैर कर पूरी की। अंजली ने इसमें शामिल होने के लिए पांच लाख रूपए उधार लिए थे।



यूएसए कैटलीना आइलैंड से रात 11 बजे रिले रेस का आगाज हुआ। अंजली ने बताया कि उस समय काफी ठंड थी, मगर सभी के हौसले इतने बुलंद थे कि हर मुसीबत को भेदने के लिए तैयार थे। 



एक ओर जहां समुद्र की लहरें बार-बार डुबा रही थीं, वहीं दूसरी ओर शार्क और डॉल्फिन का डर बना हुआ था। हार न मानने की जिद और एक-दूसरे का हौसला बढ़ाकर 19 अगस्त को सुबह 10.30 बजे 35 किलोमीटर का सफर पूरा कर मेनलैंड में रिले रेस खत्म हुई।



अंजली ने बताया कि प्रत्येक तैराक को दो-दो घंटे समुद्र में तैरना था। दो घंटे में तीन किलोमीटर का सफर तय करना था। एक के थकने के बाद दूसरे को उतारा जाता था। अंजली तीसरे नंबर पर उतरीं और दो घंटे में तीन किलोमीटर का सफर पूरा किया।



बस कंडक्टर की बेटी ने छू लिया आसमान  बता दें कि अंजली की आर्थिक हालात ठीक नहीं है। पिता बस कंडक्टर थे। जब अंजली ने बिलासपुर में नौकरी शुरू की तो पिता को कंडक्टरी करने से रोक दिया। अंजली की कुल पांच बहन और एक भाई है। सभी की जिम्मेदारी अंजली ही उठा रही हैं।



अंजली की टीम में राजस्थान के जगदीश चंद्र तेली, मध्यप्रदेश के शैलेंद्र सिंह, पश्चिम बंगाल के रिमु शाहा और महाराष्ट्र की गीतांजलि शामिल थे। अंजली ने बताया कि रिकॉर्ड बनाने के पूर्व एक महीने का कैंप पुणे में आयोजित किया गया, जिसमें कोच रोहन गोरे ने सभी को तैयार किया।


बुमराह ने किया वो कारनामा जो कपिल, अकरम-वकार जैसे दिग्गज भी नहीं कर पाए

No comments

26 August 2019


स्पोर्ट्स डेस्क @ इंडिया खबर। जसप्रीत बुमराह ने अपनी कमाल की गेंदबाजी से फैंस के लिए सुपर संडे बना दिया। उन्‍होंने भारत-वेस्‍टइंडीज के बीच एंटीगा टेस्‍ट के चौथे दिन खतरनाक गेंदबाजी स्‍पेल डाला और एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। 



बुमराह ने वेस्‍टइंडीज के बल्‍लेबाजी क्रम की धज्जियां उड़ाते हुए 8 ओवर में 4 मेडन सहित केवल 7 रन देकर 5 विकेट झटके। भारतीय तेज गेंदबाज ने टेस्‍ट में चौथी बार एक पारी में पांच विकेट लेने का कमाल किया और इसकी मदद से 'विराट सेना' ने विदेश में सबसे बड़ी टेस्‍ट जीत हासिल की।



भारतीय टीम ने वेस्‍टइंडीज को पहले टेस्‍ट में 318 रन के विशाल अंतर से मात देकर दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। सीरीज का दूसरा टेस्‍ट 30 अगस्‍त से किंग्‍सटन में खेला जाएगा।



जसप्रीत बुमराह ने रविवार को एक ऐसा कारनामा किया, जो दिग्‍गज गेंदबाज वसीम अकरम, कपिल देव, वकार यूनिस, हरभजन सिंह और अनिल कुंबले भी नहीं कर सके। बुमराह ने अब तक जितने भी विदेशी दौरे किए, उसमें एक पारी में पांच विकेट लेने का कमाल किया। हाल ही में बुमराह ने सबसे तेज 50 विकेट लेने का रिकॉर्ड भी बनाया था। 




2018 में टेस्‍ट डेब्‍यू करने वाले बुमराह चार देशों (ऑस्‍ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, इंग्‍लैंड और वेस्‍टइंडीज) में पहली बार दौरा करने गए और एक पारी में पांच विकेट लेने का कमाल किया। बुमराह ऐसा कारनामा करने वाले भारत के पहले तेज गेंदबाज हैं। 



जसप्रीत बुमराह अब तक सभी विदेशी दौरों पर टेस्‍ट की एक पारी में पांच विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं। यही नहीं, बुमराह एशिया के भी पहले गेंदबाज बने, जिन्‍होंने इन चारों देशों में टेस्‍ट की एक पारी में पांच विकेट लेने का कमाल किया। 



महान तेज गेंदबाज वसीम अकरम, वकार यूनिस, कपिल देव, हरभजन सिंह, अनिल कुंबले और मुथैया मुरलीधरन भी बुमराह जैसा कमाल नहीं कर सके। बुमराह ने सिर्फ 11 टेस्‍ट में ही यह अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया। 


इस दिग्गज महिला क्रिकेटर ने कराया न्यूड फोटो शूट, बताई ये वजह

No comments

21 August 2019


नई दिल्ली @ एजेंसी। इंग्लैंड की महिला क्रिकेटर सारा टेलर (Sara Taylor) ने न्यूड फोटोशूट कराकर सभी को चौंका दिया है। सारा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर पोस्ट की है जिसमें वे नग्न होकर विकेटकीपिंग करती दिख रहीं है। इस न्यूड तस्वीर को लेकर बवाल मचा है। 




इंग्लैंड की सबसे खूबसूरत महिला विकेटकीपर व बल्लेबाज सारा टेलर के इस फोटो को पोस्ट करने के पीछे एक खास वजह भी है। सारा  का कहना है कि इस न्यूड फोटोशूट के जरिए यूनाइटेड किंगडम (UK) की विमिन्स हेल्थ मैगजीन ने महिलाओं में शारीरिक समस्याओं को लेकर जागरूकता बढ़ाने की अपील की है।


सारा ने इंस्टाग्राम पर यह फोटो शेयर कर विशेष संदेश देते हुए लिखा, 'जो कोई भी मुझे जानता है वह जानता होगा कि इस तरह का फोटोशूट मेरे कम्फर्ट ज़ोन के बाहर है। लेकिन मैं इस मुद्दे का हिस्सा बनने के लिए खुद पर गर्व करती हूं और विमन्स हेल्थ यूके (महिला सेहत संबंधी पत्रिका) की एहसानमंद रहूंगी कि उन्होंने मुझे इसके लिए आमंत्रित किया।' 




हर लड़की है खूबसूरत:   टेलर आगे लिखती हैं, 'अन्य महिलाओं की तरह मुझे भी अपने शरीर के बारे में शिकायत करने की आदत है लेकिन मैंने इससे पार पा लिया है। एक तरह से यह महिला सशक्तिकरण है। हर दूसरी लड़की शानदार दिखती है। कृपया याद रखें कि हर लड़की खूबसूरत है। महिलाओं को मानसिक और शारीरिक समस्याओं से बाहर निकलने की जरूरत है।' 




सारा द्वारा पोस्ट की गई इस फोटो को उनके प्रशंसक और चाहने वाले खूब पसंद कर रहे हैं। सारा ने इस अभियान से जुड़कर यह बताया है कि महिलाओं को अपने शरीर पर गर्व करना चाहिए। इंस्टाग्राम हैंडल पर यह फोटो साझा करते हुए उन्होंने बताया है कि वे इस अभियान के साथ जुड़कर काफी गर्व महसूस कर रही हैं।


बता दें कि इंग्लिश महिला क्रिकेटर सारा का नाम महिला जगत की उन खिलाड़ियों में दर्ज है, जिन्होंने क्रिकेट के मैदान पर अपनी टीम से खेलते हुए कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं।



वनडे में 7 शतक, 4056 रन: 

सारा टेलर ने 126 वनडे में 38.26 के बेहतरीन औसत से 4056 रन बनाए हैं। इनमें सात शतक और 20 अर्धशतक भी शामिल हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर 147 रन है। वहीं टी-20 क्रिकेट में सारा टेलर ने 90 मैचों में 29.02 की औसत से 2177 रन बनाए हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर 77 रन है। टेलर के नाम इस टी-20 में 16 अर्धशतक दर्ज हैं। उन्होंने दस टेस्ट मैच भी खेले हैं। 


इंडिया खबर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें...

स्वतंत्रता दिवस पर फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन, तरूण ने 'हैट्रिक गोल' कर दिलाई टीम को जीत

No comments

14 August 2019


रशीद अहमद खान @ भोपालपटनम। श्री कृष्णा पामभोई क्लब भोपालपटनम के तत्वाधान में स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर ब्लॉक स्तरीय ग्रामीण फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। इस स्पर्धा में टीमें बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही हैं। 

ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में संड्रापल्ली, मद्देड़, गोटाईगुड़ा, केशाईगुडा़ सहित नगर पंचायत भोपालपटनम की 8 टीमों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में यह प्रतियोगिता आयोजित की गई। 




मंगलवार को प्रतियोगिता का पहला मैच यंग स्पोर्ट्स 'ए' भोपालपटनम एवं बॉयज हॉस्टल मद्देड़ के बीच खेला गया। जिसमें 7-0 के बड़े अंतर से भोपालपटनम की टीम ने मैच जीत लिया। इस मैच में भोपालपटनम टीम के तरुण आनकारी ने हैट्रिक गोल कर विरोधी टीम को हराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। 

दूसरा मैच प्री मेट्रिक हॉस्टल एवं यंग स्पोर्ट्स भोपालपटनम 'बी' के मध्य खेला गया। जिसमें यंग स्पोर्ट्स की टीम ने 3-0 के अंतर से इस मैच को अपने नाम किया। इस मैच के रेफरी असीम अधिकारी थे। प्रतियोगिता का फाइनल 15 अगस्त को खेला जाना है। 




टूर्नामेंट के विजेता को ₹2001 एवं शील्ड (मरपल्ली कृष्णा राव, खेल अधिकारी) द्वारा दिया जाएगा। जबकि द्वितीय पुरस्कार 1501 एवं शील्ड (अंगद राव चिंतुर, संकुल शैक्षिक समन्वयक) अन्य आकर्षक पुरस्कारों में गोलकीपर ₹501 नगद (उमेश गुज्जा, नपं उपाध्यक्ष, भोपालपटनम), बेस्ट फॉरवर्ड ₹501 नगद (मिर्जा खान बीआरसी), बेस्ट बैकी ₹501 नगद (शेखर वासम), सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ी को 501 नगद शेख रज्जाक के द्वारा प्रदत्त किया जाएगा। 


बता दें कि बीते 8-10 वर्षों से निरंतर यह प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता के आयोजन में श्री कृष्णा पामभोई क्लब के पदाधिकारियों, सदस्यों एवं संजय चिंतुर, असीम अधिकारी, राकेश केतारप का अहम योगदान रहता है। खेल के आयोजन एवं खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए यह क्लब और इसके सदस्य हमेशा तत्पर रहते हैं।

वर्ल्ड कप 2019 में टीम इंडिया को बड़ा झटका, शिखर धवन चोट के कारण हुए बाहर... टूर्नामेंट में खेलना मुश्किल!

No comments

11 June 2019


लंदन। क्रिकेट विश्व कप 2019 के दौरान भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम इंडिया के धाकड़ सलामी बल्लेबाज़ और पिछले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 117 रनों की शानदार पारी खेलने वाले शिखर धवन वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं। शुरुआती जानकारी के मुताबिक उन्हें तीन हफ्ते के लिए टीम से बाहर होना पड़ा है। 





वर्ल्ड कप 2019 में भारतीय टीम के लिए बुरी खबर सामने आई है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक लगाने वाले खिलाड़ी शिखर धवन को अंगूठे में चोट के कारण तीन हफ्ते के लिए बाहर हो गए हैं। 

जानकारों के मुताबिक धवन का अब विश्व कप में खेलना मुश्किल नजर आ रहा है। शिखर के अनफिट होने की वजह उनका फैक्चर होना बताया जा रहा है। आपको बता दें कि क्रिकेट वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबाला 14 जुलाई को होना है, ऐसे में लीग मैच के दौरान शिखर की वापसी की कोई सूरत नजर नहीं आ रही है।




भारत ने वर्ल्ड कप 2019 में अब तक दो मुकाबले खेले हैं और दोनों ही मैच में शानदार जीत दर्ज की है। पिछले मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 36 रनों से शिकस्त दी उसमें शिखर धवन की शतकीय पारी का बड़ा योगदान रहा।




विश्वकप में टीम इंडिया का जीत से आगाज, दक्षिण अफ्रीका को 6 विकेट से हराया... रोहित शर्मा के शानदार शतक ने दिलाई जीत

No comments

06 June 2019


स्पोर्ट्स डेस्क। भारत ने वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की। टीम इंडिया ने बुधवार को साउथैम्पटन में खेले गए मैच में दक्षिण अफ्रीका को 6 विकेट से हराया। बता दें कि भारत ने वर्ल्ड कप में छठी बार अपना ओपनिंग मैच जीता है। उसका अगला मुकाबला 9 जून को ऑस्ट्रेलिया से होगा।




दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीता और बल्लेबाजी का फैसला किया। उसने 50 ओवर में 9 विकेट पर 227 रन बनाए। टीम इंडिया ने 47.3 ओवर में 4 विकेट पर 230 रन बनाकर मैच जीत लिया। 

रोहित शर्मा ने भारत की और से और मैच में सबसे ज्यादा रन बनाए। वे 122 रन बनाकर नाबाद रहे और मैन ऑफ द मैच चुने गए। उन्होंने 10 चौके और 2 छक्के की मदद से 128 गेंद पर अपना शतक पूरा किया। उनका यह 23वां वनडे इंटरनेशनल शतक है। रोहित वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीयों में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उनका वर्ल्ड कप में यह दूसरा शतक है। 


बता दें कि रोहित ने वर्ल्ड कप में भारत की ओर से 26वां शतक लगाया। यह वर्ल्ड कप का कुल 168वां शतक है। भारत टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच गया।रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के 26 शतक की बराबरी की।


विराट कोहली ने बतौर कप्तान अपनी 50वीं जीत हासिल की। उन्होंने अब तक 69 वनडे में कप्तानी की है। उसमें यह 50वीं जीत है। वे सबसे कम वनडे में 50 जीत हासिल करने के मामले में वेस्टइंडीज के विवियन रिचर्ड्स को पीछे छोड़कर तीसरे नंबर पर पहुंच गए। रिचर्ड्स ने 70 वनडे में 50वीं जीत हासिल की थी। 


रोहित ने सचिन को छोड़ा पीछे:  रोहित ने लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे ज्यादा नाबाद शतक बनाने के मामले में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया। उनका इस मामले में यह नौवां नाबाद शतक है। सचिन के नाम लक्ष्य का पीछा करते हुए 8 नाबाद शतक हैं। इस मामले में 11 नाबाद शतकों के साथ विराट कोहली दुनिया में टॉप पर हैं।



World Cup 2019: पाकिस्तान ने किया उलटफेर, इंग्लैंड को 14 रन से हराया... रूट-बटलर के शतक भी बेकार गए

No comments

04 June 2019


स्पोर्ट्स डेस्क। पाकिस्तान ने पिछले लगातार 11 मैचों की हार का सिलसिला तोड़ते हुए इंग्लैंड को 14 रन से हराकर वर्ल्ड कप में शानदार वापसी की है। सोमवार को ट्रेंट ब्रिज स्टेडियम में खेले गए मैच में पाक ने इंग्लैंड को 14 रन से हराया और वर्ल्ड कप 2019 में अपनी पहली जीत हासिल की। 




बता दें कि पाकिस्तान को इससे पहले आखिरी जीत इस साल 27 जनवरी को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मिली थी। 

सोमवार को खेले गए मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीता और गेंदबाजी का फैसला किया। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट पर 348 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम 50 ओवर में 9 विकेट पर 334 रन ही बना पाई।

पाकिस्तान वर्ल्ड कप में अपना उच्चतम स्कोर बनाने से 2 रन से चूक गया। पाक ने वर्ल्ड कप में छठी बार 300 से ज्यादा का स्कोर बनाया। उसने पहली बार 300+ रन का स्कोर 14 जून 1975 को इसी मैदान पर बनाया था। तब श्रीलंका के खिलाफ उसका स्कोर 330/6 था। यह भी खास है कि पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप में जब भी 300+ का स्कोर किया, जीत हासिल की।


इस मैच में पाकिस्तान की ओर से वहाब रियाज सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 82 रन देकर 3 विकेट लिए। शादाब खान ने 63 और मोहम्मद आमिर ने 67 रन देकर 2-2 विकेट लिए। मोहम्मद हफीज और शोएब मलिक भी इंग्लैंड के 1-1 बल्लेबाज को पवेलियन भेजने में सफल रहे। हफीज मैन ऑफ द मैच चुने गए। वे 84 रन बनाकर पाकिस्तान के हाइएस्ट स्कोरर थे।


बेकार गए दो बल्लेबाजों के शतक:  इंग्लैंड की ओर से दो बल्लेबाजों जो रूट और जोस बटलर ने शतक लगाए। बटलर 76 गेंद पर 103 रन बनाकर आउट हुए। उनका यह वर्ल्ड कप का पहला और वनडे इंटरनेशनल का नौवां शतक है। वहीं रूट ने 10 चौके और एक छक्के की मदद से 104 गेंद पर 107 रन बनाए। इन दोनों के शतक के बावजूद इंग्लैंड टीम हार को टाल नहीं सकी। 


इंग्लैंड के खिलाफ छठी बार किसी टीम ने 300 या उससे ज्यादा का स्कोर किया। इस मैच में पाक के वहाब ने वनडे में 787 दिन बाद विकेट लिया। इससे पहले उन्होंने 7 अप्रैल 2017 को प्रोविडेंस के मैदान पर वेस्टइंडीज के खिलाफ विकेट लिया था। 

इंग्लैंड के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर:  पाकिस्तान के 348 रन वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ किसी टीम का सर्वाधिक स्कोर है। इससे पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम था। ऑस्ट्रेलिया ने उसके खिलाफ 14 फरवरी 2015 को मेलबर्न में 342/9 का स्कोर किया था। 

बीजापुर स्पोर्ट्स अकादमी के 8 खिलाड़ी फिर दिखाएंगे नेशनल में अपना दम, राज्य स्तरीय स्पर्धा में भी बस्तर बालाओं का बजा डंका

No comments

10 May 2019


बीजापुर। बीएसए के साॅफ्टबाॅल के 8 खिलाड़ी इसी माह नेशनल चैम्पियनशिप में अपना दमखम दिखाएंगे। बता दें कि राज्य स्तरीय स्पर्धा में बीजापुर स्पोर्ट्स अकादमी की बालिका टीम ने सोने पर कब्जा जमाया था, तो बालकों ने कांस्य पदक हासिल किया। 


हेड कोच सोपान कर्णेवार ने बताया कि छग साॅफ्टबाॅल एसोसिएशन की ओर से रायपुर में पंडित रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी परिसर में राज्य स्तरीय स्पर्धा का आयोजन किया गया था। ये स्पर्धा 4 एवं 5 मई को हुई। इसमें बालक वर्ग में 12 व बालिका वर्ग में 6 टीमों ने हिस्सा लिया था। 

बालक वर्ग में रायपुर प्रथम, कवर्धा द्वितीय एवं बीजापुर को तृतीय स्थान मिला। वहीं बालिका वर्ग में बीजापुर ने स्वर्ण पदक पर कब्जा किया। वहीं रायपुर व कवर्धा को क्रमश द्वितीय व तृतीय स्थान मिला। इस स्पर्धा के दौरान छग की बालक वर्ग की टीम में बीजापुर के सुरेश हेमला, राकेश महोबिया एवं नवीन कुरसम तथा बालिका वर्ग में अरूणा पूनेम, सुनीता हेमला, कविता हेमला, ज्योति हेमला एवं अनिता कुड़ियम को स्थान मिला। 


बताया गया है कि 12 मई को ये खिलाड़ी नेशनल स्पर्धा में भाग लेने रायपुर से रवाना होंगे। अरूणा पूनेम एवं सुनीता हेमला ने पिछले साल इंडिया की टीम से फिलिपिंस में खेल चुकी हैं। वहीं सुरेश हेमला को तत्कालीन सीएम डाॅ रमन सिंह ने अंकुर अवार्ड से सम्मानित किया था। बीजापुर स्पोर्ट्स अकादमी ने बहुत ही कम समय में साॅफ्टबाॅल में अपनी पहचान राष्ट्रीय स्तर पर बना ली है। 

रोजा रखकर मैदान पर उतरे ये दो खिलाड़ी, शिखर धवन ने दोनों के जज़्बे को यूं किया सलाम !

No comments

नई दिल्ली। आईपीएल 2019 में बुधवार को हैदराबाद की ओर से राशिद खान ने दो विकेट झटके, जबकि ऑलराउंडर मोहम्मद नबी ने 13 गेंद पर 20 रन की तेजतर्रार पारी खेली। हालांकि, उनके इस अच्छे प्रदर्शन के बावजूद हैदराबाद को एलिमिनेटर मुकाबले में दिल्ली से हार का सामना करना पड़ा और यह टीम आईपीएल की खिताबी रेस से बाहर हो गई।



इसके बावजूद राशिद खान और मोहम्मद नबी की खूब तारीफ हो रही है। दरअसल, इन दोनों प्लेयर ने रोजा रखकर भी मैच खेला और अपनी टीम के लिए योगदान दिया। दिल्ली के ओपनर शिखर धवन ने ट्वीट कर इन दोनों के जज्बे को सलाम किया। 


बता दें कि इन दिनों रमजान का का महीना चल रहा है। लिहाजा अफगानिस्तान के राशिद खान और मोहम्मद नबी ने मैच के दिन बुधवार को भी रोजा रखा हुआ था। दिनभर भूखे-प्यासे रहने के बावजूद इन दोनों के खेल में कोई अंतर नहीं दिखा। शिखर धवन ने इसी बात के लिए दोनों की तारीफ की। 



शिखर धवन ने इन दोनों खिलाड़ियों के साथ अपनी तस्वीर पोस्ट की। उन्होंने लिखा, 'सभी को रमजान मुबारक। इन दोनों पर गर्व हो रहा है। यह आसान नहीं है कि आप दिनभर कुछ भी ना खाएं या पीएं और फिर मैच खेलें। लेकिन इन दोनों ने ऐसा बड़ी सरलता के साथ किया। दोनों अपने देश और विश्व क्रिकेट के लिए प्रेरणा हैं। आपकी ऊर्जा सभी को बड़ा ख्वाब सच करने की प्रेरणा देती है. ईश्वर आप पर आशीर्वाद बनाए रखे।' 


बता दें कि शिखर धवन, राशिद खान और मोहम्मद नबी तीनों ने ही आईपीएल-2019 में शानदार प्रदर्शन किया है। धवन 15 मैचों में 503 रन बना चुके हैं। वे मौजूदा लीग में 500 से अधिक रन बनाने वाले चौथे खिलाड़ी हैं। जबकि राशिद खान ने इस सीजन में 15 मैच में 17 विकेट लिए हैं और 34 रन भी बनाए हैं। इसी प्रकार मोहम्मद नबी ने आठ मैचों में आठ विकेट लिए हैं और 115 रन बनाए हैं।  

ओलिंपिक मेडलिस्ट मुक्केबाज विजेंदर सिंह दक्षिणी दिल्ली से लडेंगे चुनाव, कांग्रेस ने बनाया उम्मीदवार

No comments

23 April 2019


नई दिल्ली। कांग्रेस ने दक्षिणी दिल्ली लोकसभा सीट से ओलंपिक पदक विजेता मुक्केबाज विजेंदर सिंह को उम्मीदवार बनाया है। पार्टी की ओर से सोमवार रात जारी बयान के मुताबिक दक्षिणी दिल्ली से विजेंदर उसके उम्मीदवार होंगे। इस सीट पर विजेंदर का मुकाबला भाजपा के रमेश बिधूड़ी और आम आदमी पार्टी के राघव चड्ढा से होगा।




बता दें कि विजेंदर ने 2008 के बीजिंग ओलंपिक में देश के लिए कांस्य पदक जीता था। उम्मीदवार घोषित होने के बाद विजेंदर ने ट्वीट कर कहा- '20 वर्षों से अधिक के अपने मुक्केबाजी के कैरियर में मैंने रिंग में रहते हुए अपने देश को सदा गौरवान्वित किया। अब समय आ गया है कि मैं अपने देशवासियों के लिए कुछ करूं और उनकी सेवा करूं।' 



ओलंपिक पदक विजेता मुक्केबाज ने कहा, मैं इस अवसर को स्वीकार करता हूं और इस जिम्मेदारी के लिए कांग्रेस पार्टी, राहुल गांधी जी और प्रियंका गांधी जी का आभार प्रकट करता हूं। उनकी उम्मीदवारी की घोषणा के साथ ही कांग्रेस ने दिल्ली की सातों सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। 




हरियाणा के भिवानी जिले के रहने वाले विजेंदर सिंह 2008 के बीजिंग ओलम्पिक में कांस्य, 2006 और 2014 राष्ट्रमंडल खेलों में रजत, 2006 एशियाई खेलों, 2009 विश्व चैम्पियनशिप और 2010 राष्ट्रमंडल खेलों में कांस्य, 2010 एशियाई खेलों में स्वर्ण जीत चुके हैं। साल 2009 में वह 75 किलोग्राम वर्ग में विश्व के सर्वोच्च वरीयता प्राप्त मुक्केबाज थे।



कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को उत्तर-पूर्वी दिल्ली से टिकट दिया है जहां से दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी और आप नेता दिलीप पांडे चुनावी मैदान में है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष अध्यक्ष अजय माकन को नयी दिल्ली, जेपी अग्रवाल को चांदनी चौक, राजेश लिलोठिया को उत्तर-पश्चिम दिल्ली, महाबल मिश्रा को पश्चिमी दिल्ली और अरविंदर सिंह लवली को पूर्वी दिल्ली से उम्मीदवार बनाया गया है। 

IPL 2019: हर 5वीं गेंद पर सिक्सर लगा रहे आंद्रे रसेल... आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट का बनाया रिकार्ड, देखिए आंकड़े...

No comments

21 April 2019


स्पोर्ट्स डेस्क। कोलकाता नाइटराइडर्स के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने आईपीएल के इस सीजन में अब तक 220.46 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। उनके अभी 9 मैच में 75.40 के औसत से 377 रन हैं। उन्होंने इस दौरान 39 छक्के लगाए हैं। यानी उन्होंने औसतन हर 5वीं गेंद पर एक छक्का लगाया। 



केकेआर के स्टार परफार्मर औसतन हर 6 गेंद पर 13 रन बना रहे हैं। इस सीजन में अन्य बल्लेबाजों के मुकाबले उनका स्ट्राइक रेट सबसे ज्यादा है। उनके बाद मुंबई इंडियंस के हार्दिक पंड्या हैं। पंड्या ने 189.76 स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं।

रसेल ने इस सीजन के 9 मैच में से आठ में बल्लेबाजी की। इस दौरान उन्होंने पांच मुकाबलों में पहली पारी में रन बनाए। वहीं, तीन मैच में स्कोर चेज करने उतरे। उनकी टीम जब भी पहले बल्लेबाजी करने उतरी, तब रसेल ने औसतन 43 रन बनाए। इस दौरान उनका औसत स्ट्राइक रेट 188.59 रहा। इसमें उनके दो अर्धशतक भी शामिल हैं।


स्कोर चेज के दौरान आक्रामक बल्लेबाजी:  स्कोर चेज करने के दौरान रसेल ज्यादा आक्रामक बल्लेबाजी करते हैं। अब तक 3 मैच में चेज करने दौरान उनका औसत स्ट्राइक रेट 284.21 का है। उन्होंने लक्ष्य का पीछा करते हुए 57 गेंदों पर अब तक कुल 162 रन बनाए हैं। इस दौरान बेंगलुरु के खिलाफ कोलकाता में एक अर्धशतक भी लगाया। हालांकि, उस मैच में उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा था।

बता दें कि रसेल ने इस सीजन में अब तक 377 रन बनाए हैं। यह आईपीएल के किसी सीजन में उनके सबसे ज्यादा रन हैं। उन्होंने 2015 में कोलकाता के लिए ही खेलते हुए 326 रन बनाए थे। तब उनका स्ट्राइक रेट 192.89 का था। साथ ही किसी भी टी-20 सीरीज में यह उनके सबसे ज्यादा रन हैं। इससे पहले उनके नाम 353 रन थे।


सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट:   रसेल ने आईपीएल में अब तक कुल 59 मैच में 1267 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 188.26 का रहा। टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-100 बल्लेबाजों में स्ट्राइक रेट के मामले में वे शीर्ष पर हैं। दूसरे नंबर पर उनके हमवतन सुनील नरेन हैं। उन्होंने 166.28 की औसत से 105 मैच में 735 रन बनाए हैं। नरेन भी कोलकाता के लिए ही खेलते हैं।

क्रिकेटर हार्दिक पंड्या और केएल राहुल पर 20 लाख का जुर्माना

No comments

20 April 2019


नई दिल्ली। करण जौहर के शो 'काफी विद करण' में महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और लोकेश राहुल पर 20 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के लोकपाल ने इन दोनों क्रिकेटरों से कहा है कि वे ड्यूटी में अपनी जान गंवाने वाले दस अर्धसैनिक बलों के परिजनों को 1-1 लाख रुपये दें। 


इसका मतलब है कि उनको 10 लाख रुपये देने होंगे। इसके साथ ही अलग से 10 लाख रुपये दृष्टिबाधित क्रिकेट के विकास के लिए बनाए गए फंड में जमा करने को कहा गया है। ये पैसे चार हफ्तों में भुगतान करने होंगे। लोकपाल ने ये भी साफ किया है कि ये दोनों क्रिकेटर अगर समय पर पैसे नहीं देते हैं तो इस स्थिति में बीसीसीआई उनकी मैच फीस से काटकर पैसे दे।

Advertisement

मालूम हो कि हाल ही में सुप्रीम कोर्ट की ओर से नियुक्त लोकपाल न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) डीके जैन ने 'काफी विद करण' कार्यक्रम में विवादित बयान देने के मामले में केएल राहुल और हार्दिक पंड्या को पिछले सप्ताह नोटिस जारी करके उन्हें सुनवाई के लिए पेश होने का निर्देश दिया था।



गौरतलब है कि चैट शो का विवादास्पद एपिसोड जनवरी के पहले हफ्ते में प्रसारित हुआ था जिसके बाद काफी विवाद हुआ और सीओए ने आस्ट्रेलिया दौरे के बीच से दोनों खिलाड़ियों को वापस बुलाकर अस्थाई तौर पर निलंबित कर दिया था। दोनों ने इसके बाद बिना शर्त माफी मांगी थी और जांच लंबित रहने तक अस्थाई तौर पर उनका प्रतिबंध हटा दिया गया था। 

IPL 2019: केकेआर ने दर्ज की लगातार दूसरी जीत, पंजाब को 28 रन से हराया

No comments

28 March 2019


कोलकाता. आईपीएल के छठे मैच में ईडन गार्डन्स पर कोलकाता नाइटराइडर्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को 28 रन से हरा दिया। कोलकाता से मिले 219 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब की टीम 20 ओवर में चार विकेट पर 190 रन ही बना सकी। 



कोलकाता की यह लगातार दूसरी जीत है। इससे पहले उसने सनराइजर्स हैदराबाद को हराया था। कोलकाता के लिए रॉबिन उथप्पा ने 67, नीतीश राणा ने 63 और आंद्रे रसेल ने 48 रन की पारी खेली। वहीं, पंजाब के डेविड मिलर ने 59 और मयंक अग्रवाल ने 58 रन बनाए।


कोलकाता के लिए रसेल ने तीन ओवर में 21 रन देकर दो विकेट लिए। इस जीत के साथ ही कोलकाता की टीम दो जीत के साथ अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गई। रसेल को लगातार दूसरे मैच में मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड मिला।

पंजाब के मिलर ने मयंक अग्रवाल के साथ चौथे विकेट के लिए 74 रन की साझेदारी की। उन्होंने मंदीप सिंह (33 रन) के साथ पांचवें विकेट के लिए नाबाद 56 रन की भी साझेदारी की, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।  

Don't Miss
Copyright © , All Right Reserved India Khabar
Devloped by: Sai Web Solution