नई दिल्ली। संसद भवन की सुरक्षा में सेंध लगाने की कोशिश का बड़ा मामला सामने आया है। सोमवार को संसद परिसर में चाकू लेकर घुसने की कोशिश कर रहे एक संदिग्ध शख्स को सुरक्षाकर्मियों ने गिरफ्तार किया है। संदिग्ध शख्स के पास चाकू बरामद किया गया है।
पुलिस फिलहाल संदिग्ध से पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि उसने वीआईपी गेट से अंदर घुसने की कोशिश की थी। वो बाइक से आया था और अभी तक उसकी पहचान नहीं हो पाई है।
The person has been identified as Sagar Insa. He is a resident of Laxmi Nagar and a follower of Dera Sacha Sauda chief & rape convict Gurmeet Ram Rahim Singh. https://t.co/NimTiBh5Gv— ANI (@ANI) September 2, 2019
सूत्रों के मुताबिक आरोपी जेल में बंद डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम का भक्त है। हालांकि, संसद में वह किसलिए आया था और परिसर के अंदर जाने का क्या उद्देश्य था, इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल सकी है।
यह भी पढ़ें :  CM भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल सर्किट हाउस में फिसलकर गिरे... सिर पर लगी चोट, मंत्री समेत अफसरों ने जाना हाल-चाल
बताया जा रहा है कि आरोपी राम रहीम को लेकर नारे लगा रहा था। उसने पूछताछ में खुद को दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके का रहने वाला बताया है। आरोपी से संसद मार्ग थाने में पूछताछ की जा रही है।
इंडिया खबर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... 

India Khabar.in is a Hiring Online Hindi News Portal. We Provide Latest News From all over India.