Search on Label :: टेक्नोलॉजी :: | India Khabar
BREAKING
Loading...
Showing posts with label टेक्नोलॉजी. Show all posts
Showing posts with label टेक्नोलॉजी. Show all posts

रिलायंस Jio फाइबर हुआ लॉन्च, सभी ग्राहकों को मुफ्त मिलेगा सेटटॉप बॉक्स... जानिए Jio Fiber की हर वो बात, जो आप जानना चाहते हैं..!

No comments

05 September 2019


नई दिल्ली। रिलायंस जियो ने अपने ब्रॉडबैंड सेवा जियो फाइबर की घोषणा कर दी है। दुनिया के सबसे बड़े मोबाइल डाटा नेटवर्क Jio ने आज भारत के 1,600 शहरों में फाइबर टू द होम सर्विस Jio Fiber के शुरूआत की घोषणा की। जियो फाइबर के प्लान की कीमत 699 रुपए से 8499 रुपए के बीच है। 


इसमें जियो ग्राहकों को सेट टॉप बॉक्स भी मिल रहा है, जिस पर गेम, वीडियो कॉलिंग, वॉइस कॉलिंग, एआर/वीआर कैपेबिल्टी, होम सॉल्यूशन, होम नेटवर्किंग, ओटीटी एप्स का सब्सक्रिप्शन आदि मिलता है। JioFiber जो कि भारत की पहली 100 फीसदी ALL-FIBER ब्रॉडबैंड सेवा है इसकी स्पीड 100 एमबीपीएस से शुरू होगी और 1 जीबीपीएस तक जाएगी।


जानिए क्या हैं जियो फाइबर के प्लान?

जियो फाइबर सेवा के तहत ग्राहकों को को सबसे कम 699 रुपए का प्लान मिलेगा। वहीं सबसे अधिक 8499 रुपए का प्लान है। 699 रुपए के प्लान में 100 Mbps की स्पीड मिलेगी। इसमें 100 जीबी डेटा के साथ 5 जीबी अतिरिक्त डेटा भी मिलेगा। इसके अलावा भारत में कहीं भी फ्री वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलेगी।



जियो फाइबर सेवा का पहला प्लान 699 रुपए का ब्रॉन्ज है। इस प्लान में यूजर्स को 100 एमबीपीएस की स्पीड से डेटा मिलेगा। इसके साथ ही प्लान में यूजर्स को 30 दिनों की वैधता मिलेगी। इस दौरान यूजर्स को 100 जीबी और 50 जीबी अतिरिक्त डेटा मिलेगा। भारत में कहीं भी वॉइस कॉलिंग फ्री मिलेगी। टीवी वीडियो कॉलिंग कॉन्फ्रेंसिंग (1200 रुपए प्रति वर्ष) पर मिलेगी। 



इसके अतिरिक्त जियो सिल्वर प्लान की कीमत 849 रुपए है, जिसमें यूजर्स को 100 एमबीपीएस की स्पीड से 200 जीबी + 200 जीबी अतिरिक्त डेटा मिलेगा। इस प्लान में भी यूजर्स को फ्री वॉइस कॉलिंग ऑल ओवर इंडिया, टीवी वीडियो कॉलिंग और कॉन्फ्रेंसिंग , होम नेटवर्किंग आदि सेवा मिलती है। 

जियो फाइबर गोल्ड प्लान 

इसकी कीमत 1299 रुपए है। इसमें यूजर्स को 250 एमबीपीएस की स्पीड से डेटा मिलेगी। यूजर्ज को 500 जीबी + 250 जीबी डेटा मिलेगा। इसमें भी यूजर्स को फ्री वॉइस कॉलिंग, सेट टॉप वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग आदि फीचर मिलेंगे। 



जियो फाइबर डायमंड प्लान 

इसकी कीमत 2499 रुपए है, जिसमें यूजर्स को 500 एमबीपीएस की स्पीड से डेटा मिलेगा। इस प्लान में यूजर्स को 1250 जीबी + 250 जीबी अतिरिक्त डेटा मिलेगा। इसके अतिरिक्त इस प्लान में भी अन्य प्लान की तरह ही फ्री कॉलिंग, टीवी वीडियो कॉलिंग, जेमिंग, होम नेटवर्किंग आदि सुविधाएं मिलती हैं।


जियो फाइबर प्लैटिनम प्लान 

इसकी कीमत 3999 रुपए है। इस प्लान में ग्राहकों को 1 जीबीपीएस की स्पीड मिलती है। इस प्लान में जियो 2500 जीबी डेटा प्रदान कर रही है। इसके अतिरिक्त प्लान में भारत में फ्री वॉइस कॉलिंग, टीवी वीडियो कॉलिंग, गेमिंग, होम नेटवर्किंग, डिवाइस सिक्योरिटी मिलती है। 

जियो फाइबर टाइटेनियम प्लान

इसकी कीमत 8,499 रुपए है। इस प्लान में उपभोक्ताओं को 1 जीबीपीएस की स्पीड से 5000 जीबी का अनलिमिटेड डेटा मिलेगा। इस प्लान में उपभोक्ताओं को भारत में फ्री वॉइस कॉलिंग, टीवी वीडियो कॉलिंग, गेमिंग, होम नेटवर्किंग, डिवाइस सिक्योरिटी आदि सेवाएं मिलेंगी।





JIO FIBER सर्विस में मिलेंगी ये सेवाएं...

1. अल्ट्रा-हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड (1 जीबीपीएस तक)

2. मुफ्त घरेलू वॉयस कॉलिंग, कॉन्फ्रेंसिंग और इंटरनेशनल कॉलिंग

3. टीवी वीडियो कॉलिंग और कॉन्फ्रेंसिंग

4. एंटरटेनमेंट ओटीटी एप्स

5. गेमिंग

6. होम नेटवर्किंग

7. डिवाइस सिक्योरिटी

8. वर्चुअल रियलिटी का अनुभव

9. प्रीमियम कंटेंट प्लेटफॉर्म

जियो फाइबर प्रीव्यू ऑफर?



जियो फाइबर के आधिकारिक रूप से शुरू (ट्रायल) होने के बाद कंपनी ने कुछ ग्राहकों को इसका प्रीव्यू ऑफर पेश किया था। प्रीव्यू ऑफर के तहत कंपनी ने 4500 रुपए या 2500 रुपए के रिफंडेबल सिक्योरिटी डिपॉजिट पर सेवा प्रदान कर रही थी। जैसे ही जियो फाइबर सेवा की कॉमर्सियल शुरुआत होगी, प्रीव्यू ग्राहकों को इसका अपडेट मिल जाएगा। 



क्या है जियो फाइबर?  जियो ने पिछले साल रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की एजीएम में जियो गीगाफाइबर सेवा का ऐलान किया था। जिसमें ग्राहकों को 100 एमबीपीएस से लेकर 1 जीबीपीएस तक की स्पीड मिलने की बात कही गई थी। जियो गीगाफाइबर में ग्राहकों को सेट टॉप बॉक्स, ब्रॉडबैंड, लैंडलाइन जैसी आदि सेवाओं मिलने की बात थी। हालांकि एक साल तक ये सेवा टेस्टिंग फेज में ही रही। इस साल हुई अपनी एजीएम में जियो की ओर से सेवा को 5 सितंबर को शुरू करने की घोषणा की गई थी। साथ ही इसका नाम जियो फाइबर कर दिया गया है। 

जानिए जियो फाइबर की बुकिंग कैसे कर सकते हैं?

जियो फाइबर की बुकिंग के लिए आपको जियो डॉट कॉम पर जाना होगा। वहां आपको हैलो जियो फाइबर का पेज मिलेगा, जिस पर क्लिक करते ही एक विंडो खुल जाएगी, जिसमें आप अपने होम एड्रेस या वर्क एड्रेस पर बुकिंग कर सकते हैं। इसके साथ ही मॉय जियो एप के जरिए भी आप जियो फाइबर ब्रॉडबैंड सेवा को बुक कर सकते हैं। 

इंडिया खबर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें...  

अब फोन में बिना इंटरनेट के भी चला सकेंगे WhatsApp... नए फीचर अपडेट के बाद मिलेंगी ये खूबियां !

No comments

11 August 2019


टेक डेस्क @ इंडिया खबर। सोशल मैजेजिंग एप्प वॉट्सऐप (WhatsApp) में कंपनी नया अपडेट लाने जा रही है। वॉट्सऐप को वेब (Web) या पीसी पर इस्तेमाल करने के लिए अब हमें फोन में इंटरनेट की ज़रुरत नहीं पड़ेगी। 


नए अपडेट के बाद मोबाइल ऑफ़ रहने पर भी डेस्कटॉप पर वॉट्सऐप आसानी से चलाया जा सकता है। 


WABetaInfo ब्लॉग की खबर के मुताबिक, कंपनी एक युनिवर्सल विंडोज़ प्लैटफॉर्म (UWP) ऐप पर काम कर रही है। इसके साथ एक ऐसा मल्टी प्लेटफॉर्म सिस्टम भी पेश किया जाएगा, जिससे आपका फोन के स्विच ऑफ होने पर भी वेब पर WhatsApp चलाया जा सकेगा।  

Read More :  धारा 370 खत्म करने के बाद मोदी सरकार ला रही है ये बिल... अब धर्म परिवर्तन कराने वालों को होगी जेल ! 


हालांकि, अभी वॉट्सऐप वेब का इस्तेमाल मोबाइल ऐप के ज़रिए किया जा सकता है। मौजूदा समय में इसका इस्तेमाल करने के लिए हमारे फोन में इंटरनेट होना ज़रूरी होता है। 

अगर आपका फोन इंटरनेट से कनेक्टेड नहीं रहता है तो आप वेब पर वॉट्सऐप का इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं। मगर अब बहुत जल्द ये बदलने वाला है। WABetaInfo ब्लॉग ने बताया कि इस नए सिस्टम से यूज़र्स एक ही अकाउंट को एक साथ कई डिवाइस में लॉग इन कर कर सकेंगे। 



नए अपडेट के बाद ये होंगे बदलाव...


  • यूज़र्स के वॉट्सऐप का मेन अकाउंट iPad पर iPhone से बिना uninstall किए चलाया जा सकेगा।


  • एंड्रॉयड और iOS डिवाइस पर सेम अकाउंट चलाया जा सकेगा।


  • फोन इंटरनेट ना होने पर भी वेब पर वॉट्सऐप UWP ऐप का इस्तेमाल किया जा सकेगा.

Read More :  इस टीवी एक्ट्रेस ने 17 साल की बेटी की गला दबाकर की हत्या..फिर खुद कर ली खुदकुशी, सुसाइड नोट ने खोला राज !


ब्लॉग में ये भी बताया है कि अगर बैटरी खर्च होने के डर से यूज़र्स फोन को इंटरनेट से कनेक्ट नहीं रखना चाहते, तो ऐसे में यूज़र्स कंप्यूटर या वेब पर UWP के इस्तेमाल से वॉट्सऐप चला सकेंगे। बता दें कि फिलहाल ये डेवेलपिंग स्टेज पर है, मगर बहुत जल्द इसे सबके लिए लॉन्च किया जाएगा। 


ताजा खबरें पाने के लिए INDIA KHABAR के WhatsApp ग्रुप से अभी जुड़िए... 

WhatsApp चलाते हैं तो ये खबर जरूर पढ़ लें... कई लोगों को एकसाथ मैसेज सेंड करेंगे तो बंद होगा आपका अकाउंट... कंपनी कर रही है बड़ी तैयारी!

No comments

12 June 2019


वेब डेस्क। व्हाट्सऐप आज हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है। दुनियाभर में लाखों-करोड़ लोग इस ऐप का इस्तेमाल करते हैं। भारत में इसके यूजर्स की संख्या करोडों में है। जिस तेजी से इसका इस्तेमाल बढ़ा है वैसे ही इसके जरिये फेक न्यूज फैलने की शिकायतें भी बढ़ी है। ऐसे में कंपनी ने फेक न्यूज रोकने बड़ा ऐलान किया है। 


दरअसल, व्हाट्सऐप ने थोक में मैसेज सेंड करने वालों के लिए खिलाफ बड़ी कार्रवाई करने का फैसला लिया है। कंपनी अब ऐसे लोगों का अकाउंट बंद करने जा रही है जो थोक में हर रोज मैसेज भेजते हैं। व्हाट्सऐप ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी कर सकती है। 

दुनिया की सबसे बड़ी इंस्टेंट मैसेजिंग सर्विस देने वाली कंपनी ने अपने ब्लॉग में कहा है कि वह ऐसे लोगों का व्हाट्सऐप अकाउंट बंद करेगी जो बल्क (थोक) में दूसरे लोगों को मैसेज भेजते हैं। इसकी शरुआत इसी साल 7 दिसंबरसे होगी। कंपनी ने अपने ब्लॉग में कहा है कि व्हाट्सऐप पर 90 फीसदी मैसेज निजी मैसेज होते हैं, लेकिन पिछले कुछ सालों से थोक मैसेज का ट्रेंड चल रहा है।


कंपनी का कहना है कि थोक मैसेज सबसे ज्यादा राजनीतिक पार्टियों और डिजिटल मार्केटिंग करने वालों द्वारा भेजे जा रहे हैं। इसकी आड़ में हर रोज तमाम तरह की फर्जी खबरें भी शेयर हो रही हैं। ऐसे में व्हाट्सऐप का यह कदम थोक मैसेज और फेक न्यूज पर लगाम कसने की दिशा में बड़ा कदम है। 

इतने मैसेज भेजने पर होगी कार्रवाई:  व्हाट्सऐप ने कहा है कि यदि किसी अकाउंट से 15 सेकेंड के अंदर 100 मैसेज भेजे जाते हैं तो उस अकाउंट पर बल्क मैसेज का दोषी माना जाएगा। ऐसे अकाउंट को बंद किया जाएगा। वहीं अकाउंट बनने के 5 मिनट के बाद से ही बहुत सारे लोगों को मैसेज भेजे जाते हैं तो भी कंपनी उसके खिलाफ कार्रवाई करेगी।


व्हाट्सऐप ने ब्लॉग में कहा है कि कंपनी उन अकाउंट्स को भी बंद करेगी जिन्हें बनाने के तुरंत बाद से ही लगातार दर्जनों ग्रुप्स बनाए जा रहे हों। मसलन, यदि आप कोई व्हाट्सऐप अकाउंट बनाते हैं और तुरंत कई सारे ग्रुप्स बनाते हैं और उसमें कई लोगों को जोड़ते हैं तो कंपनी आपके अकाउंट को बंद कर सकती है।

अब फेसबुक की मदद से जानिए प्रत्याशी का बायोडाटा, कंपनी ने लॉन्च किए दो नए टूल्स

No comments

28 March 2019


वेब डेस्क। आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक ने 'कैंडिडेट कनेक्ट' और 'शेयर यू वोटेड' नाम से दो नए टूल को लॉन्च किया है। इन टूल्स की मदद से फेसबुक यूजर प्रत्याशी के बारे में ज्यादा जानकारी ले पाएंगे। 



इन दोनों इंडियन स्पेसिफिक टूल से कंपनी भारतीय यूजर्स को फेसबुक प्लेटफार्म से ज्यादा कनेक्ट करना चाह रही है।

आपको बता दें कि 'कैंडिडेट कनेक्ट' फीचर से आम जनता कैंडिडेट के बारे में शैक्षणिक योग्यता, परिवार, आय जैसे पहलुओं के बारे में ज्यादा जानकारी हासिल कर सकेगी। जबकि 'शेयर यू वोटेड' फीचर के इस्तेमाल से यूजर्स अपने मतदान की जानकारी अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकेंगे।


फेसबुक इंडिया के डायरेक्टर ऑफ प्रोडक्ट मैनेजमेंट समिध चक्रबर्ती के मुताबिक लोकसभा चुनाव के दौरान अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए कंपनी ने 3000 लोगों की टीम बनाई है। 

यह टीम 24x7 फेसबुक प्लेटफार्म पर नजर रखेगी और चुनाव से जुड़ी किसी भी आपत्तिजनक सामग्री को वायरल होने से रोकने के लिए काम करेगी। कंपनी का कहना है कि चुनाव संबंधित मुद्दों से निपटने के लिए हमने पहले से 3 गुना बड़ी टीम तैयार की है। यह टीम सिंगापुर में बैठकर भारत के लोकसभा चुनाव पर नजर रखेगी।

गौरतलब है कि फेसबुक की प्रोडक्ट टीम भारत के आम चुनाव को लेकर पिछले एक साल से काम कर रही है। कंपनी ने कई तरह के टूल्स और प्रोडक्ट को बनाया है जिन्हें भारत में होने वाले चुनाव को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है।
Don't Miss
Copyright © , All Right Reserved India Khabar
Devloped by: Sai Web Solution