अब फेसबुक की मदद से जानिए प्रत्याशी का बायोडाटा, कंपनी ने लॉन्च किए दो नए टूल्स - India Khabar
BREAKING
Loading...

Latest

latest

अब फेसबुक की मदद से जानिए प्रत्याशी का बायोडाटा, कंपनी ने लॉन्च किए दो नए टूल्स

28 March 2019

/ by India Khabar

वेब डेस्क। आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक ने 'कैंडिडेट कनेक्ट' और 'शेयर यू वोटेड' नाम से दो नए टूल को लॉन्च किया है। इन टूल्स की मदद से फेसबुक यूजर प्रत्याशी के बारे में ज्यादा जानकारी ले पाएंगे। 



इन दोनों इंडियन स्पेसिफिक टूल से कंपनी भारतीय यूजर्स को फेसबुक प्लेटफार्म से ज्यादा कनेक्ट करना चाह रही है।

आपको बता दें कि 'कैंडिडेट कनेक्ट' फीचर से आम जनता कैंडिडेट के बारे में शैक्षणिक योग्यता, परिवार, आय जैसे पहलुओं के बारे में ज्यादा जानकारी हासिल कर सकेगी। जबकि 'शेयर यू वोटेड' फीचर के इस्तेमाल से यूजर्स अपने मतदान की जानकारी अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकेंगे।


फेसबुक इंडिया के डायरेक्टर ऑफ प्रोडक्ट मैनेजमेंट समिध चक्रबर्ती के मुताबिक लोकसभा चुनाव के दौरान अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए कंपनी ने 3000 लोगों की टीम बनाई है। 

यह टीम 24x7 फेसबुक प्लेटफार्म पर नजर रखेगी और चुनाव से जुड़ी किसी भी आपत्तिजनक सामग्री को वायरल होने से रोकने के लिए काम करेगी। कंपनी का कहना है कि चुनाव संबंधित मुद्दों से निपटने के लिए हमने पहले से 3 गुना बड़ी टीम तैयार की है। यह टीम सिंगापुर में बैठकर भारत के लोकसभा चुनाव पर नजर रखेगी।

गौरतलब है कि फेसबुक की प्रोडक्ट टीम भारत के आम चुनाव को लेकर पिछले एक साल से काम कर रही है। कंपनी ने कई तरह के टूल्स और प्रोडक्ट को बनाया है जिन्हें भारत में होने वाले चुनाव को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है।
Don't Miss
Copyright © , All Right Reserved India Khabar
Devloped by: Sai Web Solution