Search on Label :: World Cup 2019 :: | India Khabar
BREAKING
Loading...
Showing posts with label World Cup 2019. Show all posts
Showing posts with label World Cup 2019. Show all posts

क्रिकेटर मोहम्मद शमी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी, 15 दिन में करना होगा सरेंडर

No comments

02 September 2019


नई दिल्ली वेस्ट इंडीज में टेस्ट सीरीज खेल रहे भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के खिलाफ पश्चिम बंगाल की अलीपुर अदालत ने अरेस्ट वारंट जारी कर दिया है। पत्नी हसीन जहां द्वारा दायर घरेलू हिंसा के मामले में अदालत ने शमी और उनके भाई हसीद अहमद के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। 


अदालत ने उन्हें 15 दिनों के भीतर सरेंडर करने को कहा है। पिछले साल मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने उन पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था। शमी और उनके भाई के खिलाफ आईपीसी की धारा 498 ए के तहत घरेलू हिंसा के लिए मामला दर्ज किया गया था।



West Bengal: Alipore court issues arrest warrant against Indian cricketer Mohammad Shami and his brother Hasid Ahmed in connection with domestic violence case filed by his wife Hasin Jahan. The court has asked him to surrender within 15 days








View image on Twitter




हसीन जहां ने फेसबुक पर शमी की कई महिलाओं के साथ कथित फेसबुक चैट को सार्वजनिक किया था और आरोप लगाया था कि उनके इन महिलाओं के साथ अवैध संबंध हैं।


हाल ही में घरेलू हिंसा और व्यभिचार के आरोप में अपने खिलाफ मौजूदा पुलिस रिकॉर्ड के कारण शमी का अमेरिकी वीजा खारिज हो गया था। बाद में बीसीसीआई तुरंत एक्शन में आया और उसने मामले को सुलझाने के लिए अमेरिकी दूतावास को पत्र लिखा। 

सीईओ राहुल जौहरी ने अमेरिकी दूतावास को पत्र लिखकर भारतीय टीम के लिए शमी के योगदान और अपनी विवाहित पत्नी के साथ वैवाहिक कलह के बारे में पूरी पुलिस रिपोर्ट प्रस्तुत की। इसके बाद उन्हें परमीशन मिली।



बता दें कि मोहम्मद शमी टीम इंडिया के महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं। वो वर्तमान में वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे और अंतिम टेस्ट का हिस्सा हैं। रविवार को उन्हें टेस्ट मैच में अपने 150 विकेट पूरे कर लिए। शमी ने ये उपलब्धि करियर के 42वें टेस्ट में हासिल की। वो भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में 150 से ज्यादा विकेट झटकने वाले 15वें गेंदबाज हैं।


यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के 13 बड़े हॉस्पिटल हुए ब्लैक लिस्ट, भूपेश सरकार की बड़ी कार्रवाई… देखिए अस्पतालों की पूरी लिस्ट

शमी ने तोड़ा जहीर का यह रिकॉर्ड   शमी जहीर खान को पछाड़कर टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज गति से 150 विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं। इस मामले में नंबर एक पायदान पर कपिल देव हैं 39 टेस्ट मैच में 150 विकेट के आंकड़े को छुआ था। वहीं दूसरे पायदान पर काबिज जवागल श्रीनाथ को इस मुकाम पर पहुंचने के लिए 40 टेस्ट खेलने पड़े थे। जबकि शमी ने 42वां टेस्ट खेलते हुए ये उपलब्धि हासिल की है। जहीर खान ने 49 टेस्ट में ये मुकाम हासिल किया था। 


इंडिया खबर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें...  

वर्ल्ड कप 2019 में टीम इंडिया को बड़ा झटका, शिखर धवन चोट के कारण हुए बाहर... टूर्नामेंट में खेलना मुश्किल!

No comments

11 June 2019


लंदन। क्रिकेट विश्व कप 2019 के दौरान भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम इंडिया के धाकड़ सलामी बल्लेबाज़ और पिछले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 117 रनों की शानदार पारी खेलने वाले शिखर धवन वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं। शुरुआती जानकारी के मुताबिक उन्हें तीन हफ्ते के लिए टीम से बाहर होना पड़ा है। 





वर्ल्ड कप 2019 में भारतीय टीम के लिए बुरी खबर सामने आई है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक लगाने वाले खिलाड़ी शिखर धवन को अंगूठे में चोट के कारण तीन हफ्ते के लिए बाहर हो गए हैं। 

जानकारों के मुताबिक धवन का अब विश्व कप में खेलना मुश्किल नजर आ रहा है। शिखर के अनफिट होने की वजह उनका फैक्चर होना बताया जा रहा है। आपको बता दें कि क्रिकेट वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबाला 14 जुलाई को होना है, ऐसे में लीग मैच के दौरान शिखर की वापसी की कोई सूरत नजर नहीं आ रही है।




भारत ने वर्ल्ड कप 2019 में अब तक दो मुकाबले खेले हैं और दोनों ही मैच में शानदार जीत दर्ज की है। पिछले मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 36 रनों से शिकस्त दी उसमें शिखर धवन की शतकीय पारी का बड़ा योगदान रहा।




विश्वकप में टीम इंडिया का जीत से आगाज, दक्षिण अफ्रीका को 6 विकेट से हराया... रोहित शर्मा के शानदार शतक ने दिलाई जीत

No comments

06 June 2019


स्पोर्ट्स डेस्क। भारत ने वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की। टीम इंडिया ने बुधवार को साउथैम्पटन में खेले गए मैच में दक्षिण अफ्रीका को 6 विकेट से हराया। बता दें कि भारत ने वर्ल्ड कप में छठी बार अपना ओपनिंग मैच जीता है। उसका अगला मुकाबला 9 जून को ऑस्ट्रेलिया से होगा।




दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीता और बल्लेबाजी का फैसला किया। उसने 50 ओवर में 9 विकेट पर 227 रन बनाए। टीम इंडिया ने 47.3 ओवर में 4 विकेट पर 230 रन बनाकर मैच जीत लिया। 

रोहित शर्मा ने भारत की और से और मैच में सबसे ज्यादा रन बनाए। वे 122 रन बनाकर नाबाद रहे और मैन ऑफ द मैच चुने गए। उन्होंने 10 चौके और 2 छक्के की मदद से 128 गेंद पर अपना शतक पूरा किया। उनका यह 23वां वनडे इंटरनेशनल शतक है। रोहित वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीयों में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उनका वर्ल्ड कप में यह दूसरा शतक है। 


बता दें कि रोहित ने वर्ल्ड कप में भारत की ओर से 26वां शतक लगाया। यह वर्ल्ड कप का कुल 168वां शतक है। भारत टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच गया।रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के 26 शतक की बराबरी की।


विराट कोहली ने बतौर कप्तान अपनी 50वीं जीत हासिल की। उन्होंने अब तक 69 वनडे में कप्तानी की है। उसमें यह 50वीं जीत है। वे सबसे कम वनडे में 50 जीत हासिल करने के मामले में वेस्टइंडीज के विवियन रिचर्ड्स को पीछे छोड़कर तीसरे नंबर पर पहुंच गए। रिचर्ड्स ने 70 वनडे में 50वीं जीत हासिल की थी। 


रोहित ने सचिन को छोड़ा पीछे:  रोहित ने लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे ज्यादा नाबाद शतक बनाने के मामले में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया। उनका इस मामले में यह नौवां नाबाद शतक है। सचिन के नाम लक्ष्य का पीछा करते हुए 8 नाबाद शतक हैं। इस मामले में 11 नाबाद शतकों के साथ विराट कोहली दुनिया में टॉप पर हैं।



World Cup 2019: पाकिस्तान ने किया उलटफेर, इंग्लैंड को 14 रन से हराया... रूट-बटलर के शतक भी बेकार गए

No comments

04 June 2019


स्पोर्ट्स डेस्क। पाकिस्तान ने पिछले लगातार 11 मैचों की हार का सिलसिला तोड़ते हुए इंग्लैंड को 14 रन से हराकर वर्ल्ड कप में शानदार वापसी की है। सोमवार को ट्रेंट ब्रिज स्टेडियम में खेले गए मैच में पाक ने इंग्लैंड को 14 रन से हराया और वर्ल्ड कप 2019 में अपनी पहली जीत हासिल की। 




बता दें कि पाकिस्तान को इससे पहले आखिरी जीत इस साल 27 जनवरी को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मिली थी। 

सोमवार को खेले गए मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीता और गेंदबाजी का फैसला किया। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट पर 348 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम 50 ओवर में 9 विकेट पर 334 रन ही बना पाई।

पाकिस्तान वर्ल्ड कप में अपना उच्चतम स्कोर बनाने से 2 रन से चूक गया। पाक ने वर्ल्ड कप में छठी बार 300 से ज्यादा का स्कोर बनाया। उसने पहली बार 300+ रन का स्कोर 14 जून 1975 को इसी मैदान पर बनाया था। तब श्रीलंका के खिलाफ उसका स्कोर 330/6 था। यह भी खास है कि पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप में जब भी 300+ का स्कोर किया, जीत हासिल की।


इस मैच में पाकिस्तान की ओर से वहाब रियाज सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 82 रन देकर 3 विकेट लिए। शादाब खान ने 63 और मोहम्मद आमिर ने 67 रन देकर 2-2 विकेट लिए। मोहम्मद हफीज और शोएब मलिक भी इंग्लैंड के 1-1 बल्लेबाज को पवेलियन भेजने में सफल रहे। हफीज मैन ऑफ द मैच चुने गए। वे 84 रन बनाकर पाकिस्तान के हाइएस्ट स्कोरर थे।


बेकार गए दो बल्लेबाजों के शतक:  इंग्लैंड की ओर से दो बल्लेबाजों जो रूट और जोस बटलर ने शतक लगाए। बटलर 76 गेंद पर 103 रन बनाकर आउट हुए। उनका यह वर्ल्ड कप का पहला और वनडे इंटरनेशनल का नौवां शतक है। वहीं रूट ने 10 चौके और एक छक्के की मदद से 104 गेंद पर 107 रन बनाए। इन दोनों के शतक के बावजूद इंग्लैंड टीम हार को टाल नहीं सकी। 


इंग्लैंड के खिलाफ छठी बार किसी टीम ने 300 या उससे ज्यादा का स्कोर किया। इस मैच में पाक के वहाब ने वनडे में 787 दिन बाद विकेट लिया। इससे पहले उन्होंने 7 अप्रैल 2017 को प्रोविडेंस के मैदान पर वेस्टइंडीज के खिलाफ विकेट लिया था। 

इंग्लैंड के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर:  पाकिस्तान के 348 रन वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ किसी टीम का सर्वाधिक स्कोर है। इससे पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम था। ऑस्ट्रेलिया ने उसके खिलाफ 14 फरवरी 2015 को मेलबर्न में 342/9 का स्कोर किया था। 

Don't Miss
Copyright © , All Right Reserved India Khabar
Devloped by: Sai Web Solution