Search on Label :: कांग्रेस :: | India Khabar
BREAKING
Loading...
Showing posts with label कांग्रेस. Show all posts
Showing posts with label कांग्रेस. Show all posts

फ्लाइट में दुर्व्यवहार का मामला: एयर इंडिया ने महासमुंद विधायक विनोद चंद्राकर से मांगी माफी, विधायक ने की थी सीएमडी से शिकायत

No comments

15 September 2019


रायपुर। छत्तीसगढ़ के महासमुंद से कांग्रेस विधायक विनोद चंद्राकर से एयर इंडिया ने माफी मांग ली है। एयर इंडिया ने मौखिक रुप से माफी मांगी है। हालांकि, विधायक ने लिखित रुप से माफी की मांग की है। बताया जा रहा है कि कंपनी के दो अधिकारी शनिवार को विधायक के कार्यालय पहुंचे और उनसे माफी मांगी। 





बता दें कि एयर इंडिया ने विधायक पर महिला कर्मचारियों से अभद्रता का आरोप लगाया था। जिसके बाद विधायक ने कंपनी के सीएमडी से उनके साथ हुए दुर्व्यवहार की शिकायत की थी। 




क्या था मामला  बताया जाता है कि कांग्रेस विधायक विनोद चंद्राकर सात सितंबर की शाम को रांची जाने के लिए रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पहुंचे। लेकिन महिला कर्मचारी ने उन्हें देर से एयरपोर्ट पर पहुंचने की वजह से प्लेन में बैठने की इजाजत नहीं दी। महिला कर्मचारी ने आरोप लगाया था कि विधायक ने उनके साथ अभद्रता की है। जिसके बाद मामला तूल पकड़ लिया। 

इस मामले में विधायक ने कंपनी के सीएमडी से शिकायत की। उन्होंने कहा कि वे समय पर पहुंचे थे लेकिन सुरक्षा कारणों और सामान चेक करने में समय अधिक लग गया। जिसके बाद शनिवार को कंपनी के अधिकारियों ने विधायक से माफी मांग ली।


इंडिया खबर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें...  

पूर्व गृह मंत्री चिदंबरम पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार... ईडी ने जारी किया लुकआउट नोटिस, आज फिर घर पहुंची सीबीआई की टीम

No comments

21 August 2019


नई दिल्ली @ एजेंसी। आईएनएक्स मीडिया मामले में दिल्ली उच्च न्यायालय से अग्रिम जमानत की याचिका खारिज होने के बाद पूर्व गृह मंत्री पी चिदंबरम को सुप्रीम कोर्ट से भी फिलहाल राहत नहीं मिली है। जस्टिस रमन्ना ने केस चीफ जस्टिस की कोर्ट में ट्रांसफर कर दिया है। 




चिदंबरम मामले में कब सुनवाई शुरू होगी इसका वक्त अभी तय नहीं है। इसी बीच चिदंबरम पर गिरफ्तारी की तलवार लटकी हुई है। सीबीआई की एक टीम चिदंबरम के घर पर मौजूद है। सवाल है चिदंबरम की अग्रिम जमानत याचिका का क्या होगा, चिदंबरम को बेल मिलेगी या जेल?




मंगलवार शाम से सीबीआई और ईडी की टीम उनकी तलाश में है। पिछले 15 घंटे में सीबीआई की टीम तीसरी बार चिदंबरम की तलाश में दिल्ली के जोरबाग इलाके में स्थित उनके आवास में पहुंची। हाईकोर्ट से जमानत खारिज होने के बाद से पी चिदंबरम गायब हैं। उनकी याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरु हो गई है लेकिन चिदंबरम का अब तक कोई पता नहीं है।



बता दें कि कल शाम से ही सीबीआई-ईडी ने चिदंबरम की तलाश तेज कर दी थी लेकिन वो कहीं मिले नहीं। लिहाजा सीबीआई की टीम ने उनके घर के बाहर नोटिस चिपका कर उन्हें दो घंटे में हाजिर होने का फरमान सुना दिया। ईडी और सीबीआई की टीम लगातार उन्हें तलाश रही है। उनके घर, दफ्तर और उनके बेटे के दफ्तर का चक्कर काट रही है लेकिन चिदंबरम कहीं नहीं मिल रहे।



मंगलवार दोपहर 3 बजे दिल्ली हाईकोर्ट ने आईएनएक्स मीडिया केस में चिदंबरम की जमानत याचिका खारिज कर दी। इसके बाद शाम 4 बजे जमानत खारिज होते ही चिदंबरम सुप्रीम कोर्ट पहुंचे, लेकिन चीफ जस्टिस ने फौरन कोई राहत देने से इनकार कर दिया। शाम 4 बजकर 30 मिनट पर कपिल सिब्बल और बाकी नेताओं के साथ पी चिदंबरम सुप्रीम कोर्ट के रजिस्ट्रार के पास पहुंचे।



चिदंबरम ने सुप्रीम कोर्ट में शाम 4 बजकर 50 मिनट पर याचिका देकर हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती दी और शाम 5 बजकर 10 मिनट पर चिदंबरम सुप्रीम कोर्ट कैंपस से बाहर निकले जिसके बाद से उनका कोई अता-पता नहीं है। एक तरफ चिदंबरम सुप्रीम कोर्ट से राहत लेने की तैयारी में जुटे थे तो दूसरी ओर सीबीआई और ईडी की टीम उनकी तलाश में।




मोबाइल भी बंद:   चिदंबरम फिलहाल कहां हैं किसी को नहीं पता। ना सीबीआई को और ना ईडी को। सूत्र बताते हैं कि उनका मोबाइल भी बंद है। ऐसे में उनकी तलाश तेज हो गई है। दिल्ली हाईकोर्ट से बेल खारिज होने के बाद चिदंबरम ने सुप्रीम कोर्ट में अपील करने के लिए तीन दिनों की मोहलत मांगी थी लेकिन हाईकोर्ट ने न सिर्फ मोहलत देने से इनकार कर दिया बल्कि चिदंबरम के खिलाफ तल्ख टिप्पणी भी की।

ताजा खबरें पाने के लिए INDIA KHABAR के WhatsApp ग्रुप से अभी जुड़िए... 



अनुसूचित जाति, ओबीसी वर्ग को उनका अधिकार मिलना सामाजिक न्याय की दिशा में बड़ी पहल: त्रिवेदी

No comments

16 August 2019

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर की गयी बड़ी-बड़ी घोषणाओं का कांग्रेस ने किया स्वागत

रायपुर। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राजधानी के परेड ग्राउंड में आयोजित मुख्य समारोह के मंच से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा की गई 4 बड़ी घोषणाओं का कांग्रेस ने स्वागत किया है। 




प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री और संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा कि लेमरू एलीफेंट रिजर्व, ओबीसी वर्ग और एससी वर्ग के लिये आरक्षण की घोषणा, पेंड्रा-गोरेला-मरवाही को प्रदेश का 28वां जिला बनाने की घोषणा के साथ, गोठानों के लिये हर ग्राम पंचायत को 10 हजार रू. प्रति गोठान देने का निर्णय लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य के निवासियों की बहूप्रतिक्षित मांगों को पूरा करने का काम किया है। 


त्रिवेदी ने भाजपा पर आरोप लगाया कि केन्द्र की यूपीए सरकार के वक्त राज्य सरकार को लेमरू को ऐलीफेंट रिजर्व बनाने की अनुमति दी गई थी, लेकिन भाजपा की डॉ. रमन सिंह सरकार ने कोयले के भंडार के कारण कोयले के सौदागरों ने लेमरू को ऐलीफेंट रिजर्व बनाने से रोक रखा था।




पीसीसी महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार ने यह साबित दिया कि उसके लिए हसदेव, बांगो को बचाना अनिवार्य है। कांग्रेस की सरकार के लिए जंगलों में रहने वाले लोगों के अधिकारों की रक्षा करना अनिवार्य है। कोयले की लूट पर राज्य की जनता के हितों को प्राथमिकता देने वाली भूपेश बघेल की सरकार है। यह बात लेमरू मामले से स्पष्ट हो गया।


नितिन त्रिवेदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं में नरूवा, गरूवा, घुरूवा और बाड़ी एक क्रांतिकारी योजना है। इस योजना के माध्यम से प्रदेश के हर गांव में गौठानों का निर्माण जारी है। वहीं राज्य सरकार ने इस योजना के माध्यम से गौठान निर्मित हो चुके गांवों में 10 हजार रुपए की सहायता राशि दे रही है।




प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री और संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा कि कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार ने यह दिखा दिया है कि यह भाजपा सरकार की भांति बाड़ी से डीजल मिलेगा जैसी कहने वाली योजना नहीं है। इसका सीधा लाभ गांव के ग्रामीण किसानों को मिलने लगा है।



गौठानों का संचालन गांव के ही लोगों द्वारा किया जा रहा है। इसलिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की ओर से किए गए राशि की घोषणा से गौठानों के संचालन में सहयोग मिलेगा। इस राशि से गांव का नियंत्रण गौठान पर स्थापित होगा। गांव के लोग ही गौठान का प्रबंधन सुनिश्चित करेंगे।



प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री ने कहा कि दस हजार रुपए की राशि दिखने में जरूर छोटी है पर गांव में छोटे-छोटे काम जैसे जानवरों के चारे, जानवरों की देखभाल और संरक्षण के लिए आवश्यक कार्य इस राशि से किए जा सकेंगे। 

प्रदेश में 50 प्रतिशत से ज्यादा ओबीसी हैं उन्हें उनका हक मिलना चाहिये। राज्य सरकार ने ओबीसी वर्ग की आरक्षण की सीमा बढ़ाने का उचित निर्णय लिया है। गरीब सवर्णों के लिए प्रदेश में 10 प्रतिशत आरक्षण लागू कर दिया गया है। अनुसूचित जाति को 13 प्रतिशत किया गया है, पिछली सरकार ने 12 प्रतिशत कर दिया था। जनसंख्या के आधार पर 13 किया है। 

छत्तीसगढ़ में ही नहीं बल्कि ओबीसी का आरक्षण 27 प्रतिशत मध्यप्रदेश सहित अन्य दूसरे राज्यों में पहले से 27 प्रतिशत लागू है। छत्तीसगढ़ में 50 प्रतिशत से ज्यादा ओबीसी वर्ग के लोग रहते हैं। वहीं 'गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही' जिला बनने से क्षेत्र की जनता को लाभ मिलेगा एवं 25 नई तहसील बनने से सुविधाओं का विस्तार होगा।


ताजा खबरें पाने के लिए INDIA KHABAR के WhatsApp ग्रुप से अभी जुड़िए... 

विधायक मण्डावी ने किया विद्युत केन्द्र और सीएचसी का निरीक्षण... बोले- 'बिजली हाफ' है कोरी अफवाह

No comments

15 June 2019


बीजापुर। विधायक विक्रम शाह मण्डावी ने कहा है कि इन दिनों 'बिजली हाफ' की बात कही जा रही है, वह कोरी अफवाह के सिवाय और कुछ नहीं है। उन्होंने विभाग के अफसरों से विद्युत आपूर्ति दुरूस्त रखने का आदेश दिया।


विधायक विक्रम शाह मण्डावी ने शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र आवापल्ली का निरीक्षण किया और वहां की समस्याओं की जानकारी ली। उन्होेंने सीएमएचओ डाॅ बीआर पुजारी से चर्चा करते कहा कि जो भी जरूरत स्वास्थ्य केन्द्र को होगी, वे उपलब्ध करवाएंगे। विधायक ने स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सकों और कर्मचारियों से भी समस्या की जानकारी ली। 

इसके बाद विक्रम मण्डावी जिला मुख्यालय स्थित विद्युत केन्द्र गए और निरीक्षण किया। विधायक ने मरीजों का हालचाल पूछा। उन्होंने विद्युत वितरण कंपनी के ईई पीआर साहू से चर्चा की और कहा कि विद्युत आपूर्ति सुचारू रखने की कोशिश की जाए क्योंकि आए दिन बिजली गुल होती रहती है। इससे लोगों में बिजली कटौती का भ्रम पैदा हो रहा है जबकि ऐसा नहीं है। 


ईई पीआर साहू ने बताया कि अंधड़ या तेज हवा के चलते पेड़ों की डाल तारों पर गिरती है तो बिजली गुल हो जाती है। विभाग की टीम इसे तुरंत ठीक करने का प्रयास करती है। उन्होंने विधायक को बताया कि लोगों की समस्या तुरंत हल करने एक हेल्पलाइन नंबर भी दिया गया है। 

इस दौरान जिपं उपाध्यक्ष शंकर कुड़ियम, कांग्रेस जिलाध्यक्ष लालू राठौर, जिपं सदस्य कमलेश कारम, उसूर जनपद उपाध्यक्ष मनोज अवलम, ज्योति कुमार सहित अन्य कांग्रेसी मौजूद थे। 

भोपालपटनम में खुलेगा कागज कारखाना, सीएम भूपेश बघेल ने की घोषणा... 2005 से पहले काबिज लोगों को मिलेगा पट्टा, अंतरराज्यीय बस स्टैण्ड भी बनेगा

No comments

31 May 2019


भोपालपटनम। सीएम भूपेश बघेल ने शुक्रवार को भोपालपटनम में बांस से जुड़े उद्योग कागज कारखाने की स्थापना और अंतरराज्यीय बस स्टैण्ड बनाने की घोषणा की। बघेल ने कहा कि 2005 से पहले वन भूमि में काबिज लोगों को पट्टा दिया जाएगा। 


चौपाल कार्यक्रम में भोपालपटनम आए मुख्यमंत्री भूपेष बघेल ने कहा कि नक्सल पीड़ित युवाओं को बीएड करने पर शिक्षक की नौकरी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इस इलाके में रोजगार का सृजन किया जाएगा ताकि बेरोजगारी नहीं हो। पोटा केबिन एवं आश्रमों में पढ़ रहे बच्चों को सप्ताह में पांच दिन अण्डा दिया जाएगा। यहां पोल्ट्री फार्म भी खोला जाएगा। 

सीएम भूपेश ने क्षेत्र में सिंचाई संसाधन के विस्तार पर भी जोर दिया। इस दौरान 34 करोड़ रूपए के 42 कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया। 

इस मौके पर मंत्री टीएस सिंहदेव, मंत्री ताम्रध्वज साहू, बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विक्रम शाह मण्डावी, मुलगू तेलंगाना की विधायक सीतक्का, नगर पंचायत अध्यक्ष कामेश्वर गौतम, पीसीसी सचिव अजय सिंह, जिला कांग्रेस अध्यक्ष लालू राठौर, पीसीसी मेंबर नीना रावतिया, मिच्चा मुतैया, जिप सदस्य बसंत ताटी, चापा सुरेन्द्र आदि मौजूद थे।

इनसे की अकेले में बात:  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने तय कार्यक्रम से करीब दो घंटे विलंब से पहुंचे। हाईस्कूल मैदान में वे दो बजे पहुंचे जबकि 12 बजे का वक्त तय था। उन्होंने हाईस्कूल में अलग-अलग कमरों में विभिन्न समाज के प्रतिनिधियों से अलग-अलग चर्चा की। इसमें पत्रकारों को भी प्रवेश नहीं दिया गया। 

राहुल गांधी ने अमेठी में अपनी हार स्वीकारी, स्मृति ईरानी को दी जीत की बधाई... बोले- जनता का फैसला सर आंखों पर, बीजेपी से विचारधारा की लड़ाई

No comments

23 May 2019


नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अमेठी से अपनी हार स्वीकार कर ली है। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की हार की जिम्मेदारी लेते राहुल ने भाजपा की ऐतिहासिक जीत के लिए पीएम मोदी को बधाई दी है। बता दें कि अमेठी में अभी वोटों की गिनती जारी है और भाजपा उम्मीदवार स्मृति ईरानी राहुल गांधी से आगे चल रही हैं। 




राहुल गांधी ने चुनाव परिणामों के बाद प्रेस कान्फ्रेंस लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जीत की शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा कि हम जनता का फैसले का सम्मान करते हैं। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूरी मेहनत से चुनाव लड़ा और भाजपा की विचारधारा का मुकाबला किया। 

अपनी पारम्परिक सीट अमेठी से पिछड़ने पर राहुल ने कहा कि चुनाव में हार-जीत लगी रहती है। उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार स्मृति ईरानी को जीत की बधाई देते हुए कहा कि अमेठी की जनता ने उनपर भरोसा दिखाया है इसलिए उनकी जिम्मेदारी है कि अब वे इनका खास ख्याल रखें।



राहुल गांधी ने कहा कि मैंने चुनाव प्रचार के दौरान साफ कहा था कि जनता मालिक है और हम जनता के फैसले का सम्मान करते हैं। मैं अपने कार्यकर्ताओं से कहना चाहता हूं कि वो डरें नहीं, घबराएं नहीं, हम और मेहनत करेंगे। चुनाव नतीजों से साफ है कि जनता ने बीजेपी को चुना है और इसके लिए मैं उन्हें बहुत बधाई देता हूं।

बता दें कि 2019 का लोकसभा चुनाव ऐतिहासिक मोड़ पर पहुंच गया है। नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी फिर एक बार सरकार बनाने जा रही है। अब तक आए रुझानों में बीजेपी का कमल अपने दम पर खिलता नजर आ रहा है। जबकि एनडीए की बढ़त 344 सीटों पर पहुंच गई है।

दूसरी ओर कांग्रेस समेत पूरे विपक्षी खेमे को बीजेपी ने जड़ से उखाड़ दिया है। यहां तक कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की अमेठी सीट पर भी खतरा मंडरा रहा है। यूपी में सपा-बसपा और बिहार में आरजेडी-कांग्रेस का गठबंधन पूरी तरफ फेल हो गया है।

VIDEO: जब राहुल गांधी ने चलाया ट्रैक्टर, कैप्टन अमरिंदर सिंह को कराई सवारी

No comments

17 May 2019


लुधियाना। पंजाब में चुनाव प्रचार के दौरान बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का अलग ही अंदाज देखने को मिला। वहां उन्होंने न सिर्फ ट्रैक्टर चलाया बल्कि पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह को उसकी सवारी भी करवाई। कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर यह वीडियो शेयर किया, जो खूब ट्रेंड कर रहा है।  


वीडिया शेयर करते हुए कांग्रेस के ट्विटर अकाउंट पर लिखा गया कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब के लुधियाना में ट्रैक्टर की सवारी की। वीडियो में राहुल गांधी ड्राइवर सीट पर मौजूद हैं। वहीं अमरिंदर सिंह समेत कांग्रेस के कुछ अन्य नेता उसमें बैठे हुए हैं। 

बता दें कि लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण में रविवार 19 मई को पंजाब में मतदान होना है। पंजाब में कुल 17 लोकसभा सीटें है, इन सभी पर एकसाथ मतदान होगा। 



इससे पहले राहुल गांधी ने फरीदकोट के बरगाड़ी में रैली को संबोधित किया। राहुल गांधी ने बरगाड़ी बेअदबी कांड व बहिबल कला कांड की भी चर्चा की। उन्‍होंने लोगाें से कहा, आपके धर्म का अपमान हुआ था। मैं उस समय यहां आया था। मैं आपको विश्‍वास दिलाना चाहता हूं कि जिन्होंने गलत काम किया उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

राहुल गांधी ने रैली में पीएम मोदी पर विजय माल्‍या, नीरव मोदी और अनिल अंबानी का नाम लेकर निशाना साधा। उन्‍होंने अपनी न्‍याय योजना का भी विवरण दिया। उन्‍होंने नोटबंदी और जीएसटी का भी उल्‍लेख किया। उन्‍होेंने कहा कि नोटबंदी ने देश के लोगों, व्‍यापारियों और दुकानदारों की हालत बुरी हो गई। 

UP में बोले भूपेश बघेल- जहां-जहां गए योगी, वहां की सरकार चली गई... यहां भी होगा भाजपा का सफाया !

No comments

02 May 2019


लखनऊ/रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इन दिनों उत्तर प्रदेश में कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं। भूपेश ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि योगी चुनाव में जहाँ-जहाँ गए, वहाँ की सरकारें चली गई। 


अब बारी यूपी की है। यहां भी भाजपा का सफाया होने जा रहा है। बघेल ने कहा कि भाजपा से सवाल पूछो तो धर्मद्रोही और अगर पीएम नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से सवाल पूछा जाए तो राष्ट्रद्रोही करार दिया जाता है।

बता दें कि बुधवार को यूपी के सरायखास में कांग्रेस-अपना दल गठबंघन की प्रत्याशी कृष्णा पटेल के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा में भूपेश बोल रहे थे। बघेल ने कहा कि मोदी ने 2014 के चुनाव में जनता से काफी सारे वादे किए थे। लेकिन सरकार बनते ही सबके हाथों में झाड़ू पकड़ा कर विदेश यात्रा पर चले गए। 



बघेल ने कहा कि जब नौजवान रोजगार की माँग करने लगा तो मोदी उसे पकौड़े तलने को कहने लगे। 23 मई के बाद जनता भाजपा वालों से पकौड़ा तलवायेगी। बघेल ने आरोप लगाया कि नोटबन्दी में चार से पांच लाख करोड़ रूपये का घोटाला किया गया है। काँग्रेस सरकार बनने पर इसकी जांच होगी।


सीएम बघेल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी झूठे वादे नहीं करती है। वह जो कहती है, करके दिखाती है। छतीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनते ही किसानों के कर्ज माफ कर दिए गए। छग में कांग्रेस सरकार ने किसानों का कर्ज माफ करने के साथ साथ बिजली का बिल भी 'हाफ' कर दिया।




चुनावी सभा में बघेल ने बताया कि छतीसगढ़ में गरीबों को 35 किलोग्राम चावल हर महीने दिया जा रहा है। 15 हजार शिक्षकों की भर्तियां करने का फैसला सरकार ने लिया है। उन्होंने कहा कि केन्द्र में कांग्रेस की सरकार बनते ही खाली पड़े 24 लाख पद भरे जाएंगे।

सड़क पर चाय पी रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को प्रियंका गांधी ने लगाई डांट... कहा- गांव में जाकर कीजिए प्रचार

No comments

01 May 2019


रायबरेली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा इन दिनों पूर्वी उत्तर प्रदेश में धुआंधार चुनाव प्रचार कर रही हैं। इस दौरान वह गांव तक पहुंच कर आम लोगों और पार्टी के कार्यकर्ताओं से संपर्क कर रही हैं। 




इसी सिलसिले में वह बुधवार को अपनी मां सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली के सूची चौराहे से गुजर रही थीं। तभी उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सड़क पर चाय पीते देखा। इसके बाद प्रियंका गांधी अपनी गाड़ी से उतरकर उन लोगों के पास पहुंचीं और उन्हें सड़कों पर चाय पीने की जगह गांव में जाकर चुनाव प्रचार करने को कहा।


कांग्रेस महासचिव व पूर्वी यूपी की प्रभारी प्रियंका की बात सुनते ही लोग गांव की तरफ बढ़ गए। प्रियंका गांधी भी इसके बाद गाड़ी में बैठकर अपने अगले पड़ाव की ओर निकल पड़ीं।



इससे पहले प्रियंका गांधी ने कार्यकर्ताओं से कहा, 'सड़क पर खड़े हो। यहां गाड़ी खड़ी है। गांव में नहीं जा रहे अंदर प्रचार करने के लिए। चाय पी रहे हो यहां। गांव में जाओ भाई प्रचार करने के लिए'

बता दें कि प्रियंका गांधी के पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ वाराणसी से चुनाव लड़ने की काफी चर्चा थी, लेकिन बाद में कांग्रेस पार्टी ने अजय राय को उम्मीदवार बनाया। वाराणसी से चुनाव नहीं लड़ने पर प्रियंका गांधी ने कहा कि उनके पास पूर्वी यूपी की 41 सीटों का जिम्मा है और पार्टी के सभी प्रत्याशी चाहते हैं कि मैं उनके क्षेत्र में प्रचार करूं। 



प्रियंका गांधी ने यह भी कहा कि वह चुनाव लड़ने से पलटी नहीं हैं। बल्कि इस मुद्दे पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से चर्चा के बाद यह फैसला लिया गया।


प्रियंका ने कहा कि वे अब यहां से कहीं जाने वाली नहीं हैं। वे अब लोगों की समस्याओं के निराकरण को लेकर अपनी जिम्मेदारी निभाएंगी। प्रियंका ने कहा कि राहुल गांधी देश में अकेले ऐसे नेता हैं जो पीएम मोदी से सीधा मुकाबला कर रहे हैं। 

राहुल ने पीएम मोदी पर फिर साधा निशाना, कहा- सारे मोदी चोर, देश की जनता का पैसा लेकर भागे !

No comments

30 April 2019


भोपाल। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को एक चुनावी रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक बार फिर निशाना साधते हुए कहा कि सारे मोदी चोर हैं। देश की गरीब जनता के करोड़ों रुपए लेकर विदेश भाग गए। 




राहुल ने कहा कि मोदी सरकार के लोग इस मामले में मेरे खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हैं। लेकिन मैं सिर्फ चौकीदार कहता हूं, जनता अपने आप चोर कहने लगती है। राहुल ने कहा कि चौकीदार ने करोड़ों रुपए 15 चोरों को दे दिया। 

बता दें कि राहुल मंगलवार को मध्यप्रदेश में टीकमगढ़ के जतारा में जनसभा करने पहुंचे थे। उन्होंने कहा- 'भाजपा ने चुनाव आयोग में मेरी शिकायत की है कि मुझे 'चौकीदार' शब्द का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। पिछले पांच सालों में चौकीदार ने जमकर गरीबों से पैसा खींचा। इस पैसे को अंबानी, माल्या और नीरव मोदी जैसे 15 चोरों को दे दिया।'



कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा- 'मोदी ने लोगों के खाते में 15 लाख डालने का वादा किया था। उन्होंने 15 लोगों का पांच लाख करोड़ का कर्जा माफ किया। लेकिन गरीबों के खाते में पैसे नही डाले। हम बुंदेलखंड के लोगों के खाते में 72 हजार रुपए डालेंगे। हम 25 करोड़ गरीबों को हर साल 72 हजार रुपए देंगे। ये पैसा घर की महिला के अकाउंट में आएगा।'


अंबानी, मोदी-माल्या किसी को नहीं छोड़ेंगे:  राहुल ने कहा- 'नोटबंदी के बाद विजय माल्या, नीरव मोदी और अंबानी जैसे अमीर लोग लाइन में नहीं लगे, बल्कि बुंदेखलंड के गरीब लोग अपने पैसे के लिए कतार में लगे रहे। मैं अंबानी, नीरव मोदी, माल्या किसी को भी नहीं छोडूंगा। हम न्याय योजना के जरिए देश की अर्थव्यवस्था को चालू करने का काम करेंगे। कांग्रेस की सरकार बनते ही युवाओं के लिए रोजगार के अवसर खुल जाएंगे और लोग अपने तरीके से जिंदगी जी सकेंगे।'


बता दें कि इससे पहले भी राहुल अपनी जनसभाओं में 'सारे मोदी चोर हैं' जैसे बयान दे चुके हैं। इस बयान को लेकर भाजपा नेता और बिहार के उप-मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने राहुल के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराया है। इस मामले में पटना कोर्ट ने राहुल के खिलाफ समन भी पेश किया है। उन्हें 20 मई को अदालत में पेश होने कोे कहा गया है।

राहुल गांधी की नागरिकता पर BJP ने उठाए सवाल, प्रियंका बोलीं- 'पूरा देश जानता है कि राहुल हिंदुस्तानी हैं'

No comments

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की नागरिकता पर विवाद गहरा गया है। राज्यसभा सांसद सुब्रह्मण्यम स्वामी की शिकायत पर गृह मंत्रालय ने राहुल को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। वहीं, भारतीय जनता पार्टी ने भी पूछा है कि राहुल देश को बताएं कि वो अंग्रेज हैं या भारतीय हैं।


बीजेपी ने राहुल गांधी की नागरिकता पर तंज करते हुए यह भी पूछा कि कौन से राहुल ओरिजनल हैं, लंदन वाले या लुटियंस वाले? हालांकि, बीजेपी के इन आरोपों को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बकवास बताया है।

राहुल गांधी को भेजे गए गृह मंत्रालय के नोटिस पर मंगलवार को बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि बैकऑप्स लिमिटेड नाम की कंपनी 2003 में इंग्लैंड में रजिस्टर्ड कराई गई। राहुल गांधी इस कंपनी के निदेशक और सचिव थे। 

संबित पात्रा ने दावा किया कि इस कंपनी के दस्तावेजों में राहुल ने खुद को ब्रिटिश नागरिक बताया है और इन्हीं दस्तावेजों के आधार पर गृह मंत्रालय से शिकायत की गई है। पात्रा ने बताया कि ये दस्तावेज खुद राहुल गांधी ने सत्यापित किए हैं।


इधर, बीजेपी के इन आरोपों को कांग्रेस महासचिव व राहुल गांधी की बहन प्रियंका गांधी ने बकवास बताया है। प्रियंका ने कहा है कि मैंने इतना बड़ा बकवास कभी नहीं सुना है। राहुल यहीं पैदा हुए हैं और उनकी परवरिश भी यहीं हुई है। पूरा हिंदुस्तान जानता है कि राहुल हिंदुस्तानी हैं।

इससे पहले संबित पात्रा ने दावा किया, '2003 में बैकऑप्स लिमिटेड नाम की कंपनी यूके में रजिस्टर्ड हुई और फिर 2009 में बंद हो गई। राहुल गांधी इस कंपनी के निदेशक, प्रमोटर और सचिव रहे हैं।' संबित के मुताबिक 10 अक्टूबर 2005 को कंपनी के वार्षिक रिटर्न में बताया गया कि कंपनी में 65 फीसदी के शेयरहोल्डर राहुल गांधी हैं। 

पात्रा ने दावा किया कि इसी दस्तावेज में राहुल गांधी ने बताया है कि मैं ब्रिटिश नागरिक हूं। कंपनी के दस्तावेजों का हवाला देते हुए संबित पात्रा ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने खुद को अंग्रेज बताया है और यह दस्तावेज उनके द्वारा सत्यापित हैं। ऐसे में देश राहुल गांधी से जानना चाहता है कि आप अंग्रेज हैं या भारतीय हैं।


बहरहाल, बीजेपी के इन आरोपों को तो प्रियंका गांधी ने बकवास बता दिया है, लेकिन गृह मंत्रालय ने जो नोटिस राहुल गांधी को नोटिस भेजा है। उसके जवाब में राहुल को आधिकारिक तौर पर जरूर तथ्यात्मक जानकारी देनी होगी कि ब्रिटिश नागरिकता की सच्चाई क्या है।

तो क्या कांग्रेस में वापसी करेंगे अजीत जोगी..! छजकां के कांग्रेस में विलय की अटकलें तेज... पत्नी रेणु जोगी निभा सकती है अहम भूमिका !

No comments

29 April 2019


रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में तीसरी शक्ति बनकर उभरने वाली जनता कांग्रेस (छत्तीसगढ़) पार्टी का विलय कांग्रेस में हो सकता है। खबरों की मानें तो छजकां सुप्रीमो अजीत जोगी कांग्रेस में वापसी की लॉबिंग कर रहे हैं। सूबे के सियासी गलियारे में इस बात की इन दिनों जबरदस्त चर्चा है। 




कहा जा रहा है कि विधानसभा चुनाव में अपेक्षित सीटें नहीं मिलने और लोकसभा चुनाव में नहीं उतरने के फैसले के बाद जोगी अब कांग्रेस में घर वापसी के लिए प्रसासरत हैं। इसी सिलसिले में पिछले कई दिनों से जोगी परिवार के साथ दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं।


छज​कां के विश्वस्त सूत्रों की मानें तो अजीत जोगी इसके लिए कांग्रेस के कुछ आला-नेताओं से बात भी कर चुके हैं। बताया गया है कि अभी भी चर्चा का दौर जारी है। 



गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव में छजकां ने बसपा के साथ गठबंधन कर 90 में से 55 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे थे। इनमें से केवल 5 सीटों पर पार्टी ने जीत दर्ज की थी। इसके बाद जोगी ने बसपा के साथ गठबंधन जारी रख लोकसभा चुनाव लड़ने का मन बना लिया था। जोगी ने अपने लिए सीट भी तय कर ली थी, लेकिन बसपा सुप्रीमो मायावती ने जकांछ के लिए एक भी सीट नहीं छोड़ी। 


कहा जा रहा है कि छग में केवल पांच सीट पर रहकर विपक्ष की राजनीति करना पार्टी के लिए मुश्किल हो गया है। ऐसी स्थिति में जोगी की कोशिश है कि उनकी फिर से कांग्रेस में वापसी हो जाए। 




पत्नी रेणु बन सकती हैं अहम कड़ी:  जोगी द्वारा कांग्रेस से अलग होकर नई पार्टी बनाने के बावजूद उनकी पत्नी व कोटा विधायक डॉ रेणु जोगी चुनाव से पहले तक कांग्रेस के साथ खड़ी नजर आईं थी। कांग्रेस ने उन्हें टिकट नहीं दिया, तो वे जकांछ के टिकट से चुनाव लड़कर विधायक बन गईं। यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी से डॉ. रेणु जोगी का संबंध आज भी अच्छा है। ऐसे में जोगी और कांग्रेस हाईकमान के बीच चर्चा में रेणु जोगी माध्यम बनेंगी ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं। 

बता दें कि जकांछ के टिकट से विधानसभा चुनाव लड़ने वाले 7 नेता लोकसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं। वहीं कुछ ने कांग्रेस में प्रवेश किए बिना लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए काम किया है। इतना ही नहीं, जकांछ के कई प्रवक्ताओं और दूसरे पदाधिकारियों ने भी कांग्रेस में प्रवेश कर लिया है। जोगी इस हताशा से भी उबर नहीं पा रहे हैं।


जोगी की वापसी के खिलाफ बड़े नेता:   इधर, कांग्रेस नेताओं-कार्यकर्ताओं का बड़ा खेमा नहीं चाहेगा कि जोगी की कांग्रेस में वापसी हो। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल साफ कर चुके हैं कि जोगी की कांग्रेस में वापसी के सभी रास्ते बंद हो चुके हैं। बघेल सरकार ने अंतागढ़ टेपकांड में जोगी और उनके पुत्र अमित जोगी की संलिप्तता की जांच के लिए एसआइटी का गठन कर दिया है। दोनों के खिलाफ एफआइआर भी हो चुकी है। वहीं मंत्री टीएस सिंहदेव पहले ही कह चुके हैं कि जोगी कांग्रेस में वापस आए, तो वे राजनीति छोड़ देंगे।

राहुल गांधी अमेठी से चुनाव हारे तो छोड़ दूंगा राजनीति : नवजोत सिद्धू

No comments

नई दिल्ली। सियासी गलियारों में अपने बयानों से अक्सर हलचल मचाने वाले कांग्रेस नेता और पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू का एक बार फिर से बड़ा बयान सामने आया है। रविवार को पत्रकारों से बात करते हुए पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा है कि यदि राहुल गांधी अमेठी से लोकसभा चुनाव हार जाते हैं तो वे राजनीति छोड़ देंगे।



सिद्धू ने जोर दिया कि लोगों को यूपीए प्रमुख व रायबरेली से सांसद सोनिया गांधी से राष्ट्रवाद सीखना चाहिए। बता दें कि बीजेपी छोड़ने के बाद सिद्धू ने कांग्रेस के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ा था जिसके बाद उन्हें पंजाब सरकार में मंत्री बनाया गया था।


पूर्व क्रिकेटर व कांग्रेस के स्टार प्रचारक ने बीजेपी नेताओं के उन आरोपों का खंडन किया जिसमें उन्होंने कहा था कि, कांग्रेस के 70 वर्ष के कार्यकाल में कोई विकास नहीं हुआ। 


सिद्धू ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि, जो भी उनके लिए ईमानदार हैं उसे राष्ट्रवादी कहा जाता है और जो ऐसा नहीं करता वह एंटी नेशनलिस्ट कहा जाता है। सिद्धू ने आरोप लगाते हुए कहा कि राफेल डील बीजेपी के चुनाव हारने का कारण बन सकती है।

वाराणसी से चुनाव नहीं लड़ने को लेकर प्रियंका गांधी ने तोड़ी चुप्पी... बताया- मोदी के खिलाफ इसलिए नहीं उतरी मैदान में !

No comments

28 April 2019


नई दिल्ली। वाराणसी लोकसभा सीट से पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव नहीं लड़ने को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने पहली बार बयान दिया है। प्रियंका ने कहा कि उनके कंधों पर पूरे यूपी में प्रचार की जिम्मेदारी है। कुल 41 सीटों पर पार्टी को जिताने का जिम्मा है। ऐसे में एक स्थान पर रहकर चुनाव लड़ना संभव नहीं था।


बता दें कि 28 मार्च को रायबरेली में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के लिए प्रचार करने पहुंचीं प्रियंका गांधी से जब कार्यकर्ताओं ने चुनाव लड़ने की मांग की तो उन्होंने पलटकर कार्यकर्ताओं से ही पूछ लिया कि वाराणसी से चुनाव लड़ूं क्या? प्रियंका के इस बयान के बाद से राजनीतिक गलियारे में इस बात की चर्चा होने लगी थी कि प्रियंका वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ सकती हैं।

इस बात को और बल तब मिला था जब कांग्रेस प्रवक्ता और एमएलसी दीपक सिंह ने भी दावा किया था कि प्रियंका गांधी का वाराणसी से चुनाव लड़ना लगभग तय है। दीपक ने कहा था कि प्रियंका ने वाराणसी से चुनाव लड़ने का मन बना लिया है। एक-दो दिन में बनारस से नामांकन करने के प्रक्रिया शुरू की जाएगी।


हालांकि, इन चर्चाओं के बीच प्रियंका लगातार कहती रहीं कि वह वाराणसी से पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं, लेकिन बस पार्टी की हां का इंतजार है। प्रियंका के वाराणसी से चुनाव लड़ने को लेकर उनके पति रॉबर्ट वाड्रा ने भी कहा था कि प्रियंका गांधी वाराणसी से चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं।

गौरतलब है कि वाराणसी लोकसभा सीट देश की सबसे वीवीआईपी सीटों में से एक है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2014 में इसी सीट से जीतकर संसद पहुंचे थे और 2019 में एक बार फिर वह इस सीट से किस्मत आजमा रहे हैं।

प्रियंका के वाराणसी से चुनाव लड़ने की चर्चाओं पर विराम 25 अप्रैल को लगा जब कांग्रेस ने अजय राय को यहां से टिकट दिया। कांग्रेस ने इससे पहले 2014 में भी अजय राय को प्रत्याशी बनाया था, लेकिन वो अपनी जमानत भी नहीं बचा सके थे। 

फैसला खुद प्रियंका गांधी का:  कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा ने प्रियंका गांधी के वाराणसी से पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव नहीं लड़ने की वजह साफ की थी। उन्होंने कहा कि वाराणसी से चुनाव नहीं लड़ने का फैसला खुद प्रियंका गांधी का था। प्रियंका गांधी के चुनाव नहीं लड़ने के निर्णय के संबंध में जब पत्रकारों ने पूछा तो पित्रोदा ने बताया कि पार्टी अध्यक्ष (राहुल गांधी) ने चुनाव लड़ने का अंतिम फैसला उनके (प्रियंका गांधी) के ऊपर छोड़ दिया था।

पित्रोदा ने बताया कि उन्होंने फैसला किया कि उनके पास कई तरह की जिम्मेदारियां हैं। एक सीट पर ध्यान केंद्रित करने के बजाय उन्होंने अपने हाथ में जो जिम्मेदारियां ले रखी हैं, उस पर फोकस करेंगी। पित्रोदा ने कहा कि इसलिए अंतिम निर्णय प्रियंका का ही था और उन्होंने चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया।


बता दें कि लोकसभा चुनाव में पूर्वी यूपी में कांग्रेस का बेड़ा पार कराने के लिए पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपनी बहन प्रियंका गांधी को बड़ी जिम्मेदारी दी है। पीएम मोदी और योगी आदित्यनाथ के गढ़ कहे जाने वाले पूर्वांचल की जिम्मेदारी प्रियंका गांधी के हाथों में हैं।

प्रियंका जिन 41 सीटों की जिम्मेदारी की बात कर रही हैं उनमें से 26 सीटें पूर्वांचल की हैं। यहां पार्टी को उनसे काफी उम्मीदें है। पार्टी की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए प्रियंका यूपी में जमकर प्रचार कर रही हैं। उनकी मेहनत कितना रंग लाती है ये तो 23 मई को ही मालूम पड़ेगा जब चुनावी नतीजे आएंगे।

ओलिंपिक मेडलिस्ट मुक्केबाज विजेंदर सिंह दक्षिणी दिल्ली से लडेंगे चुनाव, कांग्रेस ने बनाया उम्मीदवार

No comments

23 April 2019


नई दिल्ली। कांग्रेस ने दक्षिणी दिल्ली लोकसभा सीट से ओलंपिक पदक विजेता मुक्केबाज विजेंदर सिंह को उम्मीदवार बनाया है। पार्टी की ओर से सोमवार रात जारी बयान के मुताबिक दक्षिणी दिल्ली से विजेंदर उसके उम्मीदवार होंगे। इस सीट पर विजेंदर का मुकाबला भाजपा के रमेश बिधूड़ी और आम आदमी पार्टी के राघव चड्ढा से होगा।




बता दें कि विजेंदर ने 2008 के बीजिंग ओलंपिक में देश के लिए कांस्य पदक जीता था। उम्मीदवार घोषित होने के बाद विजेंदर ने ट्वीट कर कहा- '20 वर्षों से अधिक के अपने मुक्केबाजी के कैरियर में मैंने रिंग में रहते हुए अपने देश को सदा गौरवान्वित किया। अब समय आ गया है कि मैं अपने देशवासियों के लिए कुछ करूं और उनकी सेवा करूं।' 



ओलंपिक पदक विजेता मुक्केबाज ने कहा, मैं इस अवसर को स्वीकार करता हूं और इस जिम्मेदारी के लिए कांग्रेस पार्टी, राहुल गांधी जी और प्रियंका गांधी जी का आभार प्रकट करता हूं। उनकी उम्मीदवारी की घोषणा के साथ ही कांग्रेस ने दिल्ली की सातों सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। 




हरियाणा के भिवानी जिले के रहने वाले विजेंदर सिंह 2008 के बीजिंग ओलम्पिक में कांस्य, 2006 और 2014 राष्ट्रमंडल खेलों में रजत, 2006 एशियाई खेलों, 2009 विश्व चैम्पियनशिप और 2010 राष्ट्रमंडल खेलों में कांस्य, 2010 एशियाई खेलों में स्वर्ण जीत चुके हैं। साल 2009 में वह 75 किलोग्राम वर्ग में विश्व के सर्वोच्च वरीयता प्राप्त मुक्केबाज थे।



कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को उत्तर-पूर्वी दिल्ली से टिकट दिया है जहां से दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी और आप नेता दिलीप पांडे चुनावी मैदान में है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष अध्यक्ष अजय माकन को नयी दिल्ली, जेपी अग्रवाल को चांदनी चौक, राजेश लिलोठिया को उत्तर-पश्चिम दिल्ली, महाबल मिश्रा को पश्चिमी दिल्ली और अरविंदर सिंह लवली को पूर्वी दिल्ली से उम्मीदवार बनाया गया है। 

कांग्रेस का 'हाथ' छोड़ शिवसेना में शामिल हुईं प्रियंका... राहुल को पत्र लिखकर कहा- 'कांग्रेस में मेरे लिए नहीं बचा था सम्मान'

No comments

19 April 2019


नई दिल्ली। कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी पार्टी को अलविदा कह शिवसेना में शामिल हो गई हैं। मथुरा में हुई घटना के विरोध में शुक्रवार को प्रियंका ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को लिखे पत्र में उन्होंने पार्टी में मिली जिम्मेदारियों के लिए शुक्रिया अदा करने के साथ यह भी लिखा कि पिछले कुछ वक्त से उनके काम की पार्टी को कद्र नहीं रही। 




शिवसेना में शामिल होने के बाद प्रियंका ने कहा, 'मेरी जिम्मेदारी मुद्दों को लेकर है। मैंने टिकट की वजह से पार्टी (कांग्रेस) नहीं छोड़ी। मथुरा से मेरे माता-पिता आते हैं, लेकिन मैंने वहां से टिकट नहीं मांगी थी। मैंने आत्मसम्मान की लड़ाई लड़ी है। मैंने पार्टी को बताया था कि मेरी क्या तकलीफ है। महिला सम्मान बड़ा मुद्दा है।' 

Advertisement
शिवसेना सांसद संजय राउत ने उनके शिवसेना में शामिल होने की पुष्टि कर दी है। कांग्रेस प्रवक्ता के तौर पर प्रियंका अक्सर सोशल मीडिया और टीवी पर मुखरता से पक्ष रखती थीं। सूत्रों का कहना है कि टिकट नहीं मिलने के कारण प्रियंका पार्टी से नाराज चल रही थीं।

नगर में कांग्रेसियों ने छेड़ी 'मोदी हटाओ, देश बचाओ' मुहिम... विधायक मण्डावी बोले- समूचे देश में बह रही है कांग्रेस की बयार

No comments

08 April 2019


बीजापुर। लोक सभा चुनाव में बस्तर संसदीय सीट के उम्मीदवार दीपक बैज के पक्ष में नगरपालिका क्षेत्र में रविवार को धुंआधार प्रचार पर निकले कांग्रेसियों ने 'मोदी हटाओ, देश बचाओ' मुहिम छेड़ दी।

केम्पैन पर निकले बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं लोकल एमएलए विक्रम शाह मण्डावी ने कहा कि पूरे देश में कांग्रेस के पक्ष में माहौल बना है क्योंकि पब्लिक सब समझ गई है। 


लोक सभा चुनाव के चंद दिन बचे हैं ओैर कांग्रेसियों ने अपनी सक्रियता कई गुणा बढ़ा दी है। रविवार की दोपहर विधायक विक्रम मण्डावी, प्रदेश सचिव सत्तार अली, अजय सिंह, जिपं उपाध्यक्ष शंकर कुड़ियम, एआईसीसी मेंबर नीना रावतिया उद्दे, प्रवीण डोंगरे, कलाम खान, रितेश दास, जगबंधु मांझी, टी हेमंत, ज्योति कुमार समेत कांग्रेसियों ने मेन रोड में लोगों से मुलाकात की और कांग्रेस के पक्ष में मतदान की अपील की।


इंद्रावती पेट्रोल पंप के रास्ते कांग्रेसी राऊत पारा गए। वहां हरेक गलियो में दीपक बैज के पक्ष में वोट मांगे गए। कांग्रेसियों ने ना केवल वोट मांगे बल्कि लोगों से समस्याएं भी पूछी। इसके बाद जिला हॉस्पिटल के पीछे उन्होने जनसंपर्क किया। 




इस मौके पर विधायक विक्रम मण्डावी ने कहा कि पूरे देश में राहुल गांधी की हवा बह रही है। माहौल पूरा कांग्रेस के फेवर में है क्योंकि मोदी सरकार से जनता का भरोसा उठ गया है। कोई भी वादा मोदी सरकार ने पूरा नहीं किया बल्कि नोटबंदी और जीएसटी से व्यापारियों और आम जनता की कमर टूट गई है। 

मण्डावी ने कहा कि राहुल गांधी ने हर गरीब परिवार को हर माह 6 हजार रूपए देने की योजना बनाई है। केन्द्र में कांग्रेस के काबिज होते ही ये वादा पूरा हो जाएगा। जनसंपर्क अभियान के दौरान एजाज सिद्दिकी, महेश बेलसरिया, बब्बू राठी, लक्ष्मण कड़ती, संतोष गुप्ता, प्रवीण उद्दे, सदाशिव राना आदि मौजूद थे। 



महिलाएं पहुंची साप्ताहिक हाट:  महिला कांग्रेस की पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने यहां साप्ताहिक हाट में दीपक बैज के लिए चुनाव प्रचार किया। उन्होंने व्यापारियों और ग्रामीणों से चर्चा की और मोदी सरकार को जुमलेबाज बताया। इस दौरान शेख रजिया, हमीदा बेगम, सरस्वती दुब्बा, सोनमती ताती एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थीं। 


भाजपा के स्थापना दिवस पर सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने छोड़ी पार्टी...कांग्रेस में शामिल होते ही बोले- BJP वन मैन शो, टू मैन आर्मी!

No comments

06 April 2019


नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के 39वें स्थापना दिवस पर पार्टी के कद्दावर नेता शत्रुघ्न सिन्हा शनिवार को कांग्रेस में शामिल हो गए। बीजेपी नेतृत्व के साथ लंबे समय से खफा चल रहे शत्रुघ्न ने दिल्ली में एक कार्यक्रम में कांग्रेस ज्वाइन किया। इस दौरान कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला, बिहार कांग्रेस के प्रभारी शक्तिसिंह गोहिल, पार्टी के वरिष्ठ नेता के सी वेणुगोपाल मौजूद थे।


इस मौके पर रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि बेबाक राय रखने वाले शत्रुघ्न सिन्हा गलत पार्टी में थे। केसी वेणुगोपाल ने कहा कि  उम्मीद है कि शत्रुघ्न सिन्हा कांग्रेस की विचारधारा को आगे बढ़ाने में मददगार साबित होंगे।

कांग्रेस में शामिल होने के बाद शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि नवरात्र के मौके पर वे कांग्रेस में शामिल हुए हैं। वे कांग्रेस नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हैं। शॉटगन सिन्हा ने पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह पर हमला करते हुए कहा कि बीजेपी में उन्होंने लोक शाही को धीरे-धीरे तानाशाही में परिवर्तित होते देखा। 

शत्रुघ्न ने कहा कि मौजूदा बीजेपी नेतृत्व ने यशवंत सिन्हा, मुरली मनोहर जोशी, अरुण शौरी जैसे कद्दावर शख्सियतों को निपटा दिया गया। बीजेपी में इस वक्त तानाशाही सरकार चल रही है। उन्होंने कहा कि ये 'वन मैन शो और टू मैन आर्मी' की सरकार है।  


शत्रुघ्न सिन्हा ने इस मौके पर अपने दिल में दबे दर्द को भी बयां किया। शत्रुघ्न सिन्हा ने पूछा कि आखिर बीजेपी सरकार में उन्हें मंत्री क्यों नहीं बनाया गया। क्या उनके अंदर काबिलियत नहीं या फिर उनके अंदर क्या कमी थी। शत्रु ने कहा कि केंद्र के मंत्रियों को अपना सचिव रखने की इजाजत रखने की नहीं थी।

बीजेपी पर बरसे:  बीजेपी पर अपनी भड़ास निकालते हुए शत्रुघ्न ने कहा कि मौजूदा सरकार ने कोई ढंग का काम नहीं किया और जब उनसे काम के बारे में पूछा जाता है तो जवाब में थेथरई की जाती है। शत्रु के मुताबिक मौजूदा बीजेपी में विरोधियों को दुश्मन की नजर से देखा जाने लगा है जबकि आडवाणी जी ने कहा है कि आपका राजनीतिक विरोधी आपका दुश्मन नहीं होता है।

कांग्रेस में शामिल होने से पहले शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट कर कहा था कि वे भारी मन और गहरी वेदना से उन्होंने अपनी पुरानी पार्टी बीजेपी को अलविदा कह दिया है। उन्होंने कहा कि इसका कारण हम सभी को पता है। शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि बड़ा संयोग है कि आज ही बीजेपी का स्थापना दिवस भी है।

कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी ने भाजपा नेता OP चौधरी को लिखा पत्र... कहा- रमन राज के भ्रष्टाचार, लूटखसोट व कमीशनखोरी को कैसे भूल गए..?

No comments

02 April 2019


रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रवक्ता विकास तिवारी ने पूर्व कलेक्टर व भाजपा नेता OP चौधरी को एक पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने भाजपा की रमन सरकार के कार्यकाल में हुए घोटालों, भ्रष्टाचार, लूटखसोट व कमीशनखोरी को लेकर कटाक्ष किया है। तिवारी ने इस पत्र के जरिये ओपी को आईना दिखाने की कोशिश की है। 



पत्र का मजमून कुछ इस तरह है...

प्रिय बड़े भैया श्री ओम प्रकाश चौधरी जी सादर प्रणाम...
आपको ओपी सर बोलते थे पर जब से आप राजनीति में आये हैं आपको सभी 'भैया' संबोधित करते हैं। मैं समझता हूं आपको बुरा नहीं लगेगा और मैं आपका एक बड़ा प्रशंसक भी रहा हूं। ओपी भैया आपका पत्र जो आपने अपने भूपेश सर को लिखा है उसे पढ़कर खुशी हुई और बहुत सारी नई कहानी पढ़ने का अवसर भी मिला।

ओपी भैया पर जहन में ख्याल आया कि आप तो इस छत्तीसगढ़ महतारी के सपूत हैं, आपने पंद्रह साल बीजेपी सरकार और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह की लूट-खसोट, जालसाजी, धोखाधड़ी, कमीशन खोरी और भ्रष्टाचार को काफी करीब से देखा भी है और आप खुद इसके साक्षी भी रहे हैं। आप तो बहुत अच्छे से जानते हैं कि जिला न्यास निधि (डीएमए फंड) में किस प्रकार का घोटाला और करोड़ो-अरबो रुपयों का कमीशन खोरी भाजपा की रमन सरकार किया करती थी।


ओपी भैया आप के अपने छत्तीसगढ़ राज्य में सबसे अधिक बेरोजगारी (25 लाख पंजीकृत इतने ही अपंजीकृत बेरोजगार), सबसे अधिक झुग्गी-झोपड़ी पूरे देश भर में (39.5þ प्रदेश वासी गरीबी रेखा ने नीचे), खराब स्वास्थ्य एवं शिक्षा व्यवस्था, सिंचित भूमि बहुत कम (36þ) इस विषय का भी उल्लेख आप को अपने प्रिय भूपेश सर को लिखे पत्र में करना था।

ओपी भैया शायद मैं आपसे उम्मीद कर रहा था कि इस पत्र में आप छत्तीसगढ़ महतारी के दुर्दांत दिनों की भी व्याख्या करेंगे उल्लेख करेंगे जिसमे नसबंदी कांड, झारियामरी कांड, मीना खलखो हत्याकांड और प्रदेश से रमन राज में गायब हुई हजारो बेटियों का मर्म का भी उल्लेख करेंगे पर लेकिन निराशा हाथ लगी।

ओपी भैया मैं समझ सकता हूं कि निश्चित ही आपकी अपनी राजनीतिक मजबूरियां होंगी। पर आप छत्तीसगढ़ के लोगों को रमन सरकार के समय जो बाहरी लोगों को प्रश्रय देकर छत्तीसगढ़ राज्य में लूट-खसोट करने की खुली छूट दी थी इस पर भी आप आइना दिखा पाते तो ओपी भैया आप छत्तीसगढ़ महतारी के ऋण से उऋण हो सकते थे। 

कांग्रेस में शामिल होंगे शत्रुघ्न सिन्हा, राहुल से की मुलाकात... चुनाव लड़ने के बारे में कही ये बड़ी बात!

No comments

28 March 2019


नई दिल्ली. अभिनेता और भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मिले। उन्होंने कहा कि मैं जल्द ही कांग्रेस में शामिल हो जाऊंगा। 



पटना साहिब से चुनाव लड़ने पर उन्होंने कहा कि हालात कुछ भी हो लोकेशन वही रहेगी। भाजपा ने शत्रुघ्न का टिकट काटकर रविशंकर प्रसाद को पटना साहिब से मैदान में उतारा है।

शत्रुघ्न 1992 में राजनीति में आए। राजेश खन्ना से हार के बाद कहा कि चुनाव लड़ना सबसे बड़ी भूल थी। 2002 में राज्यसभा से मंत्री बने। 2009 में पहली बार लोकसभा के लिए चुने गए। 2014 में भी जीते। तब से लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमले कर रहे हैं।
Don't Miss
Copyright © , All Right Reserved India Khabar
Devloped by: Sai Web Solution