नई दिल्ली। सियासी गलियारों में अपने बयानों से अक्सर हलचल मचाने वाले कांग्रेस नेता और पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू का एक बार फिर से बड़ा बयान सामने आया है। रविवार को पत्रकारों से बात करते हुए पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा है कि यदि राहुल गांधी अमेठी से लोकसभा चुनाव हार जाते हैं तो वे राजनीति छोड़ देंगे।
सिद्धू ने जोर दिया कि लोगों को यूपीए प्रमुख व रायबरेली से सांसद सोनिया गांधी से राष्ट्रवाद सीखना चाहिए। बता दें कि बीजेपी छोड़ने के बाद सिद्धू ने कांग्रेस के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ा था जिसके बाद उन्हें पंजाब सरकार में मंत्री बनाया गया था।
पूर्व क्रिकेटर व कांग्रेस के स्टार प्रचारक ने बीजेपी नेताओं के उन आरोपों का खंडन किया जिसमें उन्होंने कहा था कि, कांग्रेस के 70 वर्ष के कार्यकाल में कोई विकास नहीं हुआ।
सिद्धू ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि, जो भी उनके लिए ईमानदार हैं उसे राष्ट्रवादी कहा जाता है और जो ऐसा नहीं करता वह एंटी नेशनलिस्ट कहा जाता है। सिद्धू ने आरोप लगाते हुए कहा कि राफेल डील बीजेपी के चुनाव हारने का कारण बन सकती है।