महासमुंद। छत्तीसगढ़ के महासमुंद में पुलिस ने बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने देह व्यापार में संलिप्त पांच महिलाओं को गिरफ्तार किया है। जिले की तुमगांव पुलिस ने यह कार्रवाई की है।
बताया जा रहा है कि उक्त महिलाएं पहले भी देह व्यापार के मामले में गिरफ्तार की जा चुकी है।
तुमगांव थाना प्रभारी प्रदीप मिंज ने बताया कि क्षेत्र में लगातार देह व्यापार की मिल रही सूचना के आधार पर छापेमार कार्रवाई की गई। मौके से पांच महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस आगे पूरे मामले की जांच कर रही है।