Search on Label :: क्राइम :: | India Khabar
BREAKING
Loading...
Showing posts with label क्राइम. Show all posts
Showing posts with label क्राइम. Show all posts

सेक्स रैकेट का भांडाफोड़, जिस्म फरोशी में शामिल रायपुर और कोलकाता की 5 महिलाएं गिरफ्तार

No comments

08 January 2020


महासमुंद। छत्तीसगढ़ के महासमुंद में पुलिस ने बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने देह व्यापार में संलिप्त पांच महिलाओं को गिरफ्तार किया है। जिले की तुमगांव पुलिस ने यह कार्रवाई की है। 



जानकारी के मुताबिक, पुलिस द्वारा गिरफ्तार कीगई पांचों महिलाओं में से एक तुमगांव, 3 रायपुर (तिल्दा) और एक कोलकाता की रहने वाली है। आरोपी महिलाओं के खिलाफ 151 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई कर रही है। 


बताया जा रहा है कि उक्त महिलाएं पहले भी देह व्यापार के मामले में गिरफ्तार की जा चुकी है। 



तुमगांव थाना प्रभारी प्रदीप मिंज ने बताया कि क्षेत्र में लगातार देह व्यापार की मिल रही सूचना के आधार पर छापेमार कार्रवाई की गई। मौके से पांच महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस आगे पूरे मामले की जांच कर रही है।

CRPF हेड कांस्टेबल को कोर्ट ने सुनाई उम्र कैद की सजा, जिस महिला के घर में किराएदार था उसी की कर दी थी हत्या...जानिए पूरा मामला

No comments

15 November 2019


रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक शादीशुदा महिला की हत्या के आरोपी सीआरपीएफ हेड कांस्टेबल को कोर्ट ने उम्र कैद की सजा सुनाई है। आरोपी का महिला से अवैध संबंध था। फिर किसी बात पर दोनों में विवाद इतना बढ़ा कि सीआरपीएफ जवान ने महिला को मौत के घाट उतार दिया।



बता दें कि सालभर पहले मोवा के आदर्श नगर में सीआरपीएफ जवान पंकज सिंह ने कविता ऊर्फ सीमा वर्मा नाम की महिला की गोली मारकर हत्या कर दी थी। आरोपी हेड कांस्टेबल कविता शर्मा के घर में बतौर किराएदार रहता था। 


बिहार के बेगूसराय निवासी पंकज सीआरपीएफ के डीआइजी कार्यालय में तैनात था। वह करीब एक साल से कविता के घर किरायेदार था। इसी दौरान दोनों की नजदीकियां बढ़ी और रोज मिलने-मिलाने का सिलसिला चलने लगा। इसी बीच महिला के साथ जवान का अवैध संबंध स्थापित हो गया था।



अवैध संबंध बना हत्या की वजह:   आरोपी जवान पंकज सिंह भी पहले से शादीशुदा था। ऐसे में दोनों के बीच आए दिन विवाद होने लगा था। इसी बीच एक दिन पंकज सिंह ने अपनी सर्विस रिवाल्वर से रात में चार गोलियां कविता पर दागी थी। तीन गोली कविता को लगी और मौके पर उसकी जान चली गई। 


हालांकि, वारदात के बाद आरोपित ने अपनी सर्विस रिवाल्वर को दफ्तर में छोड़ दिया था। लेकिन पुलिस ने कविता के पति और अन्य किरायेदारों के बयान और आरोपित से पूछताछ में हत्या की गुत्थी सुलझा ली थी। 



सालभर से यह मामला कोर्ट में चल रहा था। गुरूवार को हुई सुनवाई में अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश सुनील कुमार नंदे की कोर्ट ने हत्या के दोषी सीआरपीएफ के हेड कांस्टेबल पंकज सिंह को उम्र कैद की सजा सुनाई। 




आरोपी ने ये कहा था


पूछताछ के दौरान आरोपित ने पुलिस को बताया था कि कविता पैसे की डिमांड करती थी, नहीं देने पर थाने में दुराचार की रिपोर्ट करने की धमकी देती थी। कविता ने अपने संबंधों के बारे में लोगों को बता भी दिया था। आरोपित ने पंडरी थाना में गाड़ी में तोड़फोड़ करने की शिकायत भी की थी। यह शहर का बहुचर्चित हत्याकांड था। 


इंडिया खबर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें...  

मुठभेड़ में जख्मी महिला नक्सली अस्पताल में करा रही थी इलाज, पुलिस ने किया गिरफ्तार

No comments

14 October 2019


राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में सुरक्षा बलों से हुई मुठभेड़ में घायल एक महिला नक्सली को रविवार देर रात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया। वह उपचार कराने के लिए अस्पताल आई थी। फिलहाल प्राथमिक उपचार के बाद उसे राजनांदगांव रेफर कर दिया गया है। 



बताया जा रहा है कि महिला बुकमरका के जंगलों में हुई मुठभेड़ के दौरान घायल हो गई थी। इसके बाद से वह सूड़ियाल के अस्पताल में इलाज करा रही थी। 15 दिन के भीतर बुकमरका पहाड़ में दूसरी बार मुठभेड़ हुई थी। 

जानकारी के मुताबिक, मोहला मानपुर क्षेत्र में बुकमरका के जंगलों में 12 अक्टूबर को सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई थी। नक्सलियों की मौजूदगी होने की सूचना पर जवान सर्चिंग पर निकले थे। इस दौरान घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। 



जवाब में जवानों ने भी फायरिंग की। करीब एक घंटे चली इस मुठभेड़ के बाद नक्सली भाग निकले थे। मौके से जवानों ने आईईडी सहित अन्य सामान बरामद किया था। मुठभेड़ के बाद जवानों ने कुछ नक्सलियों के घायल होने का भी दावा किया था। 


कमर में लगी थी गोली  इस बीच रविवार देर रात पुलिस को सूचना मिली कि एक महिला नक्सली सूड़ियाल के अस्पताल में अपना इलाज करा रही है। इस पर पुलिस ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पकड़ी गई महिला नक्सली के मुठभेड़ के दौरान कमर में गोली लगी थी। 

फिलहाल महिला नक्सली को पुलिस उसे मानपुर लेकर आई। यहां मानपुर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसे राजनांदगांव रिफर कर दिया गया है। घायल महिला नक्सली का नाम कमला है और वह बस्तर के सुकमा जिले से यहां इलाज करानेे के लिए पहुंची थी। 

इंडिया खबर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें...  

चोरों की हिमाकत तो देखिए..! भिलाई में DSP के क्वार्टर के सामने खड़ी बाइक कर दी पार... पीडित जवान ने पुलिस में दर्ज कराई FIR

No comments

07 September 2019


भिलाई। छत्तीसगढ़ की स्टील सिटी भिलाई में चोरों के हौसले कुछ इस कदर बुलंद हैं कि वे अब पुलिस अफसरों के घरों को भी नहीं बख्श रहे हैं। नगर में चोरी के ऐसे ही एक वाक्ये ने पुलिस महकमे को हैरान कर दिया है। 



दरअसल, यहां ट्रैफिक डीएसपी के घर के बाहर खड़ी एक आरक्षक की बाइक को ही चोर पार कर गए। इस घटना में खुद पुलिसकर्मी भी सकते में हैं। यह मामला अब पुलिस की साख के लिए भी सवाल बन चुका है। 



आपको बता दें कि घटना के बाद 3 दिन तक पुलिसकर्मी अपने स्तर पर ही चोरों का पता लगाने की कोशिश करते रहे। फिर आखिर थक हारकर शुक्रवार को भट्‌टी थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज करवाई गई।  





जानकारी के मुताबिक भिलाई के सेक्टर-4 निवासी आरक्षक उमेन्द राम वर्मा  की मोटरसाइकिल चोरों ने पार कर दी। वह रायपुर में पदस्थ है। पिछले तीन साल से डीएसपी गुरजीत सिंह के हमराह के तौर पर उमेन्द्र ड्युटी कर रहा है। 


मंगलवार 3 सितंबर की दोपहर सेक्टर 4 स्थित सडक नंबर 15 पर डीएसपी के क्वाटर नं 13-ए के सामने उसने अपनी बाइक पार्क की। इसके बाद वह घर के अंदर चला गया। जब करीब 3 बजे घर से बाहर आकर देखा तो बाइक गायब थी। काफी खोजबीन की गई मगर कोई सुराग नहीं मिला, तब पुलिसकर्मी ने एफआईआर दर्ज करवाई। 

इंडिया खबर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें...  

किसान ने पटवारी के मुंह पर पोती कालिख, गोबर और कीचड़ भी फेंका... जानिए किस बात की थी नाराजगी !

No comments

29 August 2019


बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एक किसान द्वारा पटवारी के चेहरे पर कालिख पोतने का मामला सामने आया है। घटना मस्तूरी क्षेत्र के रलिया गांव की है। यहां पिता-पुत्र ने मिलकर पटवारी के चेहरे पर कालिख पोत दी और उसके ऊपर गोबर और कीचड़ भी फेंक दिया। 


बताया जा रहा है कि किसान पानी निकासी अवरुद्ध होने और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की राशि नहीं मिलने से नाराज था। इस बात पर किसान पिता-पुत्र का पटवारी से विवाद बढ़ गया और उन्होंने ऐसी हरकत का डाली। फिलहाल, पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। 



जानकारी के मुताबिक मस्तूरी तहसील के जयरामनगर के पटवारी संतोष कुमार पटेल मंगलवार दोपहर रलिया गांव गए थे। यहां फसल आंकलन के लिए गिरदावरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इसमें ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी रूहामा इंद्रवार, रोजगार सहायक जगनारायण साहू व कोटवार भागवत सहित गांव के अन्य लोग मौजूद थे। 



इसी बीच दोपहर करीब 3 बजे लोकेश पटेल व उनके दो बेटे श्याम बाबू पटेल और रामबाबू पटेल वहां पहुंचे। उन्होंने किसान तुकाराम की जमीन का सीमांकन कराने के बाद लोकेश का पानी निकासी अवरूद्ध होने व प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की राशि नहीं मिलने की बात पर गाली-गलौज शुरू कर दिया। 



यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के 13 बड़े हॉस्पिटल हुए ब्लैक लिस्ट, भूपेश सरकार की बड़ी कार्रवाई… देखिए अस्पतालों की पूरी लिस्ट

किसान पिता-पुत्र ने पटवारी को झूठे केस में फंसाने व हाथ-पैर तोड़ने व जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद उन्होंने पटवारी के मुंह पर जला हुआ इंजन ऑयल डालकर कालिख पोत दी। उसके शरीर पर कीचड़ व गोबर भी डाल दिया। इसके बाद पटवारी ने पास के हैंडपंप में जाकर चेहरा धोया फिर अपने घर चले गए। 


इंडिया खबर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें...

शराबी बेटे की शर्मनाक करतूत, शराब के लिए पैसे नहीं दिए तो कर दी मां की हत्या... सिर से भेजा निकाला और करने लगा फ्राई, गिरफ्तार

No comments

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक शराबी बेटे ने अपनी ही मां की हत्या कर दी और फिर सिर से भेजा (Brain) निकालकर कढ़ाई में फ्राई करने लगा। 



इसी बीच परिवार के एक सदस्य की नजर उस पर पड़ी तो आरोपी मौके से फरार हो गया। मामले की शिकायत पुलिस में पहुंची। इसके बाद पुलिस सक्रिय हुई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। 



पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक घटना खरसिया थाना क्षेत्र की है। मंगलवार की दोपहर बोतल्दा कुधरीपारा में आरोपी ने इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया। आरोपी सीताराम उरांव (32) युवक शराब पीने का आदी है। शराब के लिए सीताराम अक्सर अपनी मां फूलोबाई से रुपए मांगता था, नहीं देने पर पिटाई करता था।



मंगलवार को जब उसने मां फूलोबाई से फिर पैसे मांगे तो उसने रुपए नहीं दिए। आरोपी सीताराम को इतना गुस्सा आया कि उसने मां पर टांगी से हमलाकर उसकी हत्या कर दी। उसपर शैतान इस कदर सवार था कि उसने टांगी से ही सिर फोड़ा और ब्रेन का हिस्सा निकाल लिया और कढ़ाई में रखकर भूनने लगा। 



इसी बीच छोटे भाई जयराम की पत्नी वहां पहुंची। बहू को देखकर आरोपी बगैर बात किए ही वहां से भाग निकला। बहू ने अपने पति जयराम को इसकी सूचना दी। इसके बाद पुलिस को खबर की गई, पुलिस ने तुरंत आरोपी सीताराम को ढूंढ़ना शुरू किया। 



आरोपी सीताराम खून से सने कपड़े पहने मोहल्ले में छिपा मिला। पुलिस की पूछताछ में उसने बताया कि मां ने शराब पीने के लिए रुपए नहीं दिए तो उसकी हत्या कर दी। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध आईपीसी की धारा 302 के तहत अपराध दर्ज किया गया।

पुलिस के मुताबिक शराब के लत के कारण आरोपी की शादी भी नहीं हुई थी। इसलिए वो अपनी मां के साथ अलग रहता था।




स्कूल बस ड्राईवर ने युवती को बनाया बंधक और लूट ली आबरू...युवती ने इस तरह बचाई अपनी जान

No comments

27 August 2019


रायपुर। छत्तीसगढ़ की भिलाई पुलिस ने युवती से बलात्कार के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। रेप का मुख्य आरोपी एक स्कूल बस का ड्राइवर बताया जा रहा है। आरोपी ने युवती से पहले जान पहचान बढ़ाई और फिर उसे अगवा कर इज्ज लूट ली। इसी पूरी वारदात में आरोपी के एक दोस्त ने उसकी मदद की।





पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक भिलाई-3 थाना क्षेत्र के हाउसिंग बोर्ड कालोनी निवासी एक 19 वर्षीय युवती का अपहरण हुआ था। घटना 25 अगस्त के देर शाम की है। आरोपी स्कूल बस ड्राइवर पुरुषोत्तम उर्फ पप्पू मंडावी ने युवती को उसके घर के बाहर से अगवा कर उमदा के सोमनी स्थित अपने घर ले गया।




यहां सने युवती को बंधक बनाया और उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद सोमवार की सुबह आरोपी ने युवती को अपने दोस्त भूपेन्द्र पटेल के घर छोड़ दिया। आशंका जताई जा रही है कि आरोपी युवती की हत्या के फिराक में थे। इसी दौरान युवती किसी तरह आरोपियों के चंगुल से भागकर आसपास के खंडहर में छिप गई।



खंडहर में छिपी युवती को आसपास के लोगों ने देखा तो उसकी खोज खबर ली और घटना की सूचना युवती के परिजनों को दी। इसके बाद परिजन युवती को साथ ले गए और भिलाई 3 पुलिस थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपियों को सोमवार को ही गिरफ्तार कर लिया है।



भिलाई 3 थाना प्रभारी संजीव कुमार मिश्रा ने बताया कि घटना रविवार शाम करीब 7 बजे की है। आरोपी ड्राइवर युवती के घर पहुंचा और बातचीत करने के बहाने उसे बाहर बुलाया। फिर अपहरण कर अपने घर ले गया और वारदात को अंजाम दिया। आरोपियों ने वारदात में एक मोपेड और एक बाइक का इस्तेमाल किया था, उसे भी जब्त कर लिया गया है।





राजधानी रायपुर के पॉश कालोनी में सेक्स रैकेट का भांडाफोड़... फ्लैट का ताला बंद कर अंदर होता था गंदा काम, पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ा

No comments

14 August 2019


रायपुर। छत्तीसगढ़ बनने के बाद से राजधानी रायपुर सेक्स रैकेट का बड़ा अड्डा बनता जा रहा है। पुलिस ने शहर की एक पॉश कालोनी में रेड मारकर सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है। यहां एक फ्लैट के अंदर जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा था। 

Read More :  लाल किले पर आतंकी हमले की आशंका, सुरक्षा एजेंसियों ने जारी किया अलर्ट... इन शहरों में भी हमले का खतरा !

जानकारी के मुताबिक रायपुर के हिमालयन हाइट्स के 9वें माले पर फ्लैट नंबर 904 में सेक्स रैकेट संचालित किया जा रहा था। पुलिस ने जब यहां दबिश दी तो फ्लैट के दरवाजे पर ताला लगा हुआ था। पुलिस ताला तोड़कर अंदर गई और मौके से एक महिला दलाल और एक युवती को गिरफ्तार किया।




पुलिस के हत्थे चढ़ी महिला दलाल का नाम लक्ष्मी साहू बताया जा रहा है, जो महासमुंद की रहने वाली है। वहीं, गिरफ्तार युवती रायपुर की निवासी वाली बताई जा रही है। आरोपियों के खिलाफ पीटा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। 

Read More :  इस टीवी एक्ट्रेस ने 17 साल की बेटी की गला दबाकर की हत्या..फिर खुद कर ली खुदकुशी, सुसाइड नोट ने खोला राज !

पुलिस की मानें तो आरोपी बेहद शातिराना तरीके से सेक्स रैकेट चला रहे थे। फ्लैट के मुख्य दरवाजे पर ताला लटका रहता था और अंदर जिस्मफरोशी का धंधा चलता था। इस बात की पुष्टि आसपास के लोगों ने भी की है। 



ऐसे हुई कार्रवाई  दरअसल, इस इलाके में सेक्स रैकेट संचालित किए जाने की लगातार शिकायतें मिल रही थी। स्‍थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि सुबह से लेकर रात 8 बजे तक इस फ्लैट में ताला लगा रहता है, लेकिन अंदर संदिग्ध लोग रहते हैं। इसी सूचना के बाद पुलिस ने छापा मारा और फ्लैट के अंदर से आरोपी महिला और युवती को गिरफ्तार कर लिया।



पुलिस ने बताया कि गंदे काम को छुपाने के लिए आरोपियों ने लिफ्ट की बटन को तोड़कर डिस्प्ले खराब कर दिया था। रायपुर एएसपी प्रफुल्ल ठाकुर के मुताबिक लगातार शिकायत के बाद प्वाइंटर भेजा गया था। कॉलोनी में इस तरह की गतिविधियों की लगातार शिकायत मिल रही थी। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ पीटा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।


ताजा खबरें पाने के लिए INDIA KHABAR के WhatsApp ग्रुप से अभी जुड़िए... 



इस टीवी एक्ट्रेस ने 17 साल की बेटी की गला दबाकर की हत्या..फिर खुद कर ली खुदकुशी, सुसाइड नोट ने खोला राज !

No comments

11 August 2019


इंटरटेनमेंट डेस्क @ इंडिया खबर। मुंबई से एक बुरी खबर आई है। यहां 40 साल की एक मराठी अभिनेत्री ने अपनी नाबालिग बेटी को मौत के घाट उतारकर खुद भी खुदकुशी कर ली। इस खबर से टीवी इंडस्ट्री हैरान है। 




मराठी टीवी एक्ट्रेस का नाम प्रदन्या पारकर (Pradnya Parkar) है। प्रदन्या के घर से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है जिसमें अभिनेत्री ने आत्महत्या की बात खुद कबूली है। 


बता दें कि एक्ट्रेस प्रदन्या पारकर महज 40 साल की थीं। वहीं उनकी बेटी श्रुति 17 साल की थीं। श्रुति मुंबई के ठाणे में पढ़ती थीं। कहा जा रहा है कि जिस वक्त अभिनेत्री ने इस घटना को अंजाम दिया उनके पति जिम में थे।



शुक्रवार (9 अगस्त) की सुबह जब उनके पति जिम से वापस आए तो काफी देर तक दरवाजा खटखटाते रहे। जब कोई जवाब नहीं मिला तो उन्होंने दरवाजे को तोड़ दिया। इसके बाद पूरा मामला सामने आया। प्रदन्या का शव पंखे से लटका हुआ था तो वहीं बेटी का शव बेडरूम में पड़ा हुआ था।

Read More :  धारा 370 खत्म करने के बाद मोदी सरकार ला रही है ये बिल... अब धर्म परिवर्तन कराने वालों को होगी जेल ! 


बताया जा रहा है कि प्रदन्या ने बेटी का गला दबाया था जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक प्रदन्या पारकर आर्थिक परेशानी से गुजर रही थीं और लंबे वक्त से उन्हें कोई भी एक्टिंग का काम नहीं मिल रहा था।



खबर तो यह भी है कि प्रदन्या को पति के अफेयर को लेकर भी शक था। प्रदन्या ने कुछ वक्त तक टीवी सीरियल में काम किया। इसके अलावा उसने कुछ फिल्मों में भी काम किया है जो रिलीज नहीं हो पाईं। पड़ोसियों के मुताबिक प्रदन्या के पास कई महीनों से कोई काम नहीं था। 

ठाणे के कलवा पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर के मुताबिक इस पूरी घटना के पीछे आर्थिक परेशानी ही सामने आई है। सुसाइड नोट में अभिनेत्री ने पूरी घटना की जिम्मेदारी खुद ली है और किसी पर भी इल्जाम नहीं लगाया है।


ताजा खबरें पाने के लिए INDIA KHABAR के WhatsApp ग्रुप से अभी जुड़िए... 

बेटे की चाह में पत्नी को पति करता था प्रताड़ित... पत्नी ने तंग आकर दो बेटियों को कुएं में फेंका, दोनों की मौत

No comments

28 May 2019


जांजगीर चांपा। जिले में एक दर्दनाक घटना सामने आई है जिसमें पति की प्रताड़ना से तंग आकर पत्नी ने अपनी फूल सी मासूम बेटियों को कुंए में फेंक दिया। इस हादसे में दोनों बच्चियों की मौत हो गई। पुलिस ने संगदिल मां को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, वहीं आरोपी पति के खिलाफ भी प्रताड़ना का मामला दर्ज किया है। यह पूरा मामला हसौद थाना क्षेत्र के अमोदा गांव का है।




पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक धनाराम साहू और सीमा मनहर ने 2015 में प्रेम विवाह किया था। विवाह के दो साल बाद उनकी बेटी हुई। इसके बाद से पति पत्नी के बीच तनाव रहता था और पति हमेशा बेटे के लिए ताना मारता था। 

दो साल बाद 9 मई 2019 को सीमा ने एक और बेटी को जन्म दिया। जिसके बाद फिर से पति-पत्नी का आपस मे विवाद होना शुरू हो गया। पति के लगातार तानों और मानसिक प्रताड़ना से परेशान होकर महिला ने अपनी दोनों बच्चियों को कुएं में फेंक दिया, जिससे दोनों की मौत हो गई। इनमें एक बच्ची दुधमुंही थी, जो महज 20 दिन की थी। 



पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में महिला ने बताया कि बेटे के लिए पति उसपर हमेशा दबाव डाला करता था। पहली बेटी होने पर पति ने बेटे की चाह में उसे जड़ी-बूटी भी खिलाई लेकिन इसके बाद भी जब दूसरी बेटी हुई तो उसे लगातार मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगा। इसी से परेशान होकर उसने यह कदम उठाया।  

सीमा मनहर ने अपनी दोनों बेटियों को कुएं में फेंकना स्वीकार कर लिया है। इस मामले मे हसौद पुलिस ने आरोपी मां को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं उसके पति धनाराम के खिलाफ मानसिक प्रताड़ना का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। 

DKS अस्पताल घोटाला: तीसरी नोटिस के बाद थाने में बयान देने पहुंचे डॉ. पुनीत गुप्ता... 3 घंटे तक चली पूछताछ, एसआईटी ने दागे 50 सवाल

No comments

06 May 2019


रायपुर। राजधानी के डीकेएस सुपरस्पेशालिटी हॉस्पिटल में मशीनों की खरीदी घोटाले में आरोपी बनाए गए पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह के दामाद व तत्कालीन अस्पताल अधीक्षक पुनीत गुप्ता ने सोमवार को गोल बाजार थाने पहुंच अपना बयान दर्ज कराया। इससे पहले पुलिस द्वारा जारी दो नोटिस के बावजूद वे बयान देने नहीं पहुंचे थे।



पिता डॉ. जीबी गुप्ता और अपने वकील के साथ डॉ. पुनीत थाने पहुंचे थे। इस दौरान एसआईटी ने उनसे तीन घंटे तक लंबी पूछताछ की। उनसे 50 से ज्यादा सवाल पूछे गए। हालांकि, इनमें से ज्यादातर सवालों का डॉ. पुनीत ने संतोषजनक ढंग से जवाब नहीं दिया। 

गोलबाजार थाने में जांच टीम में शामिल आजाद नगर सीएसपी नासिर सिद्दीकी ने पुनीत गुप्ता से पूछताछ की। सुबह करीब साढ़े 11 बजे डॉ. गुप्ता पहुंचे और उनसे पूछताछ शुरू हुई, जो कि दोपहर करीब ढाई बजे तक चलती रही। इस दौरान डॉ. गुप्ता से फर्नीचर खरीदी से लेकर, लोन, बैलेंसशीट और सीए के फर्जी हस्ताक्षर से जुड़े कई सवाल पूछे गए। 




पूछताछ की हुई वीडियो रिकार्डिंग:  डॉ. पुनीत गुप्ता से पूछताछ के दौरान उसकी वीडियो रिकार्डिंग और फोटोग्राफी कराई गई। उनके सभी बयानों को कम्प्यूटर में दर्ज किया गया है। बयान के दौरान वकील अमित बनर्जी समेत वकीलों की टीम अंदर मौजूद रही। डॉ. गुप्ता से सभी दस्तावेजों पर हस्ताक्षर लिए गए। पुलिस ने उनको पूछताछ में सहयोग करने के लिए कहा है। साथ ही हिदायत दी है कि जब नोटिस भेजा जाएगा, उन्हें थाने आना पड़ेगा। 

बता दें कि डॉ. पुनीत गुप्ता को हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत मिली हुई है। पुलिस ने पूछताछ करने के लिए उनको पहले भी नोटिस जारी कर चुकी है। हालांकि, डॉ. गुप्ता दो नोटिस के बाद भी थाने में हाजिर नहीं हुए। इस पर डॉ. पुनीत गुप्ता के विदेश भागने की आशंका के मद्देनजर लुकआउट सर्कुलर भी जारी किया गया था। 




इसके पहले 30 अप्रैल को सुबह 11 बजे डॉ. गुप्ता को एसआईटी ने बयान दर्ज कराने गोल बाजार थाने बुलाया था, लेकिन दो घंटे के इंतजार के बावजूद वे नहीं आए और एसआईटी की टीम ढाई घंटे इंतजार के बाद लौट गई। 

गौरतलब है कि डीकेएस अस्पताल में डॉ. पुनीत गुप्ता के अधीक्षक पद पर रहते हुए 50 करोड़ रुपए घोटाले समेत कई अनियमितताओं को लेकर फर्जीवाड़े के आरोप है। अस्पताल के वर्तमान अधीक्षक डॉ. केके सहारे ने 15 मार्च को डॉ. पुनीत गुप्ता के खिलाफ गोलबाजार थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। जिसको लेकर गोलबाजार पुलिस बयान और पूछताछ करना चाहती है। 

पाक लड़कियों को चीनी लड़के बना रहे '​शिकार', शादी करने के बाद देह व्यापार में धकेल रहे... सरकार ने जारी की चेतावनी

No comments

दुबई। पाकिस्तानी सरकार ने अपने देश की लड़कियों को चीन के दूल्हों से बचने की चेतावनी जारी की है। 'गल्फ न्यूज' में प्रकाशित खबर के अनुसार सरकार ने फर्जी शादी से बचने के लिए स्थानीय लोगों के लिए चेतावनी जारी की है। 


दरअसल, पिछले कुछ वक्त में ऐसी खबरें आ रही हैं कि चीन के लड़के पाकिस्तानी लड़कियों से शादी कर उन्हें देह व्यापार के धंधे में धकेल देते हैं। 

इस बारे में पाक में मौजूद चीन दूतावास ने भी एक बयान जारी कर निर्देश दिए हैं। चीनी दूतावास की ओर से जारी निर्देश में स्थानीय नागरिकों को गैर-कानूनी मैचमेकिंग सेंटरों से वैवाहिक संबंध नहीं तय करने का सुझाव दिया है। दूतावास की ओर से जारी बयान के अनुसार इस तरह के सेंटर निजी फायदे के लिए चलाए जा रहे हैं। 

- प्रतीकात्मक फोटो
रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तानी सरकार ने भी कुछ ऐसे फर्जी मैच मेकिंग सेंटरों पर कार्रवाई की है। आम तौर पर ऐसे मैच मेकिंग सेंटरों के जरिए पाकिस्तान की गरीब लड़कियों को शिकार बनाया जाता है। पाक में काम करने वाले चीन के लड़के इन गरीब लड़कियों से शादी करते हैं। कई बार ऐसी शादी के लिए फर्जी दस्तावेज भी तैयार किए जाते हैं जो इन लड़कों को ईसाई या मुस्लिम बताते हैं। 

गल्फ न्यूज में प्रकाशित खबर के अनुसार, 'आम तौर पर ऐसे दूल्हे गरीब ईसाई और कई बार मुस्लिम लड़कियों को शिकार बनाते हैं। इन लड़कियों को अच्छे भविष्य और आरामदेह जिंदगी का सपना दिखाकर और कुछ पैसों का ऑफर देकर उन्हें शिकार बनाया जाता है। कई बार इन लड़कियों को देह व्यापार और मानव तस्करी के दलदल में भी धकेल दिया जाता है।' 


बता दें कि चीन-पाकिस्तान इकनॉमिक कॉरिडोर निर्माण के बाद से 2015 से कई चीनी नागरिक पाकिस्तान में रह रहे हैं। जिनमें से कुछ के पास तो घर और कार भी होता है। रिपोर्ट्स के अनुसार, कई चीनी लड़कें यहां रोजगार नहीं बल्कि किसी दूसरे ही उद्देश्य से आते हैं। बहुत से चीन के लड़कों ने पाकिस्तानी लड़कियों से शादी की और उन्हें चीन में सेक्स व्यापार में धकेल दिया। 

रिपोर्ट के मुताबिक कुछ लड़कियों को चीनी युवकों द्वारा मानव अंगों की तस्करी के लिए भी इस्तेमाल किया गया। हालांकि, ऐसी घटनाओं के प्रकाश में आने के बाद पाकिस्तान और चीन दोनों ने ही सख्त कार्रवाई की है।


स्पा सेंटर में छापा मारकर पुलिस ने 8 युवतियों सहित 11 को किया गिरफ्तार.... 15 दिनों में तीसरी बड़ी कार्रवाई

No comments

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर सेक्स रैकेट का बड़ा अड्डा बनता जा रहा है। शहर में सेक्स रैकेट संचालित होने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। ताजा मामला इम्प्रेसिया कॉलोनी का है, जहां पुलिस ने एक स्पा सेंटर में दबिश देकर 8 युवतियों सहित 11 लोगों को गिरफ्तार किया है।



बता दें कि बीते 15 दिनों के भीतर राजधानी में पुलिस द्वारा सेक्स रैकेट के खिलाफ यह तीसरी बड़ी कार्रवाई की गई है। मुखबिर की सूचना पर की गई इस कार्रवाई में पुलिस की टीम ने दलाल किरण साहू, ग्लेमरस स्पा सेंटर के संचालक मैनेजर राजेश मिश्रा सहित युवतियों को गिरफ्तार किया है। 

इससे पहले राजधानी रायपुर में एक बड़े सेक्स रैकेट का खुलासा पिछले दिनों हुआ था। देहव्यापार का यह गोरखधंधा एक मां और बेटे द्वारा संचालित किया जा रहा था, जिसमें युवतियों को ब्लैकमेल कर सेक्स रैकेट में ढकेलने की बात भी सामने आई थी। 




दरअसल, पहले प्रेम संबंध बनाकर युवतियों की अश्लील फोटो व वीडियो बनाया जाता था, फिर उन्हें ब्लैकमेल कर सेक्स रैकेट में शामिल होने मजबूर किया जाता था।

नहर मरम्मत घोटाला: जल संसाधन विभाग के SDO ने शिक्षाकर्मी और ऑपरेटर को भी बना दिया मजदूर..! मस्टर रोल में दिव्यांग का नाम जोड़ हजम कर ली राशि...

No comments

02 May 2019


पंकज दाऊद @ बीजापुर। भोपालपटनम ब्लाॅक के कोत्तापल्ली गांव में तालाब के नहर मरम्मत घोटाले में कई आश्चर्यजनक तथ्य सामने आए हैं। एसडीओ एमएल टण्डन ने मस्टर रोल में एक शिक्षाकर्मी, एक दिव्यांग और एक ऑपरेटर का नाम भी जोड़कर उनके फर्जी अंगूठे लगाए और मजदूरी निकाल हजम कर ली। 



कोत्तापल्ली के इस घोटाले की शिकायत 5 अप्रैल को एसडीएम कोर्ट भोपालपटनम में दर्ज की गई। 8 अप्रैल 2019 को मौजूदा एसडीएम उमेश पटेल ने इसकी जांच रिपोर्ट बनाई और इसमें सात बिंदुओं पर एसडीओ एमएल टण्डन को दोषी पाया। 


इसी साल 14 मार्च को उन्होंने एसडीएम कोर्ट में गांव के लोगों का हलफनामे में बयान लिया। कोत्तापल्ली गांव की महेश्वरी कुरसम ने अपने बयान में कहा कि वे सहायक शिक्षक पंचायत (एलबी) हैं और मस्टर रोल में उनका नाम और अंगूठे का निशान है। वह फर्जी है। वे हस्ताक्षर करती हैं। 



इसी गांव के यालम लक्ष्मैया ने बताया कि कृष्णा पिता लच्छैया रेशम विभाग सुकमा में ऑपरेटर था। नहर निर्माण के समय वह सुकमा में ही था लेकिन अभी ऑपरेटर का काम छोड़ दिया है। इसी तरह बसंता पिता शंकरलाल दिव्यांग है ओैर मद्देड़ में शिक्षक है। 


इसी तरह लोदेड़ गांव के अशोक टिंगे का भी कहना है कि उन्होंने नहर निर्माण में काम नहीं किया है। उनका नाम लिखकर फर्जी हस्ताक्षर किया गया है। कुरसम लालाराम का भी कहना है कि उन्होंने काम नहीं किया है और उनका नाम लिखकर फर्जी अंगूठा लगाया गया है जबकि वे आठवीं पास हैं। 


कोत्तापल्ली के पटेल कुरसम रामनारायण का नाम भी मस्टर रोल में जोड़ा गया है। उनका कहना है कि उनका नाम लिखकर अंगूठा लगाया गया है जबकि वे हमेशा हस्ताक्षर करते हैं। कोत्तापल्ली के टिंगे बाबू का नाम भी जोड़कर मस्टर रोल में फर्जी अंगूठा लगाया गया है। बाबू ने इस बात का उल्लेख बयान में किया है। 


Advertisement 


मशीनों से काम, प्रमाणपत्र भी फर्जी:  कोत्तापल्ली गांव में बैठक हुई और एक पंचनामा तैयार किया गया। इसमें ग्रामीणों ने कहा कि काम मजदूरों से ना करवाकर ट्रैक्टर ब्लेड गाड़ी से कराया गया। ये काम 15 दिन चला। इस दौरान तत्कालीन एसडीओ एमएल टण्डन ने ग्रामीणों से कहा कि ये जलसंसाधन विभाग का काम है और इसे मशीन से कराया जाएगा, मजदूरों से नहीं। 


ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि गुणवत्ता और अधूरे काम के बारे में सवाल किए जाने पर एसडीओ ने बाद में इसे किए जाने की बात कही। इधर, पूर्व सरपंच कुरसम लक्ष्मीनारायण का कहना है कि कार्य पूर्णता प्रमाणपत्र में उनका हस्ताक्षर फर्जी है। पूर्व सरपंच का कहना है कि उन्होंने ये कागज कभी देखा नहीं और उन्होंने हस्ताक्षर भी नहीं किया।  




कहीं रफा-दफा ना हो जाए ये केस..?  दो साल तक इस मामले के अटके होने के बाद आए जांच प्रतिवेदन को लेकर भी ग्रामीण आशंकित हैं कि कहीं मामला दब ना जाए। पत्रकारों से चर्चा में कलेक्टर केडी कुंजाम ने कहा कि उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं है। ये फाइल उन तक नहीं आई है क्योंकि आम चुनाव की व्यस्तता थी। 


कलेक्टर कुंजाम ने कहा कि किसी को भी संरक्षण नहीं दिया जाएगा और कार्रवाई की जाएगी। ज्ञात हो कि जांच प्रतिवेदन में एसडीएम ने आईपीसी की सात धाराओं के तहत एसडीओ एमएल टण्डन के खिलाफ मामला दर्ज करवाने और नहर मरम्मत की लागत राषि 29.67 लाख रूपए की वसूली का प्रस्ताव कलेक्टर को दिया है। 

सम्बंधित खबर :  नहर निर्माण के नाम पर 29 लाख का घोटाला, RTI से हुआ मामले का खुलासा... सीमेंट और पत्थरों के अवशेष भी गायब, अब EE के जेल जाने की बारी...

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में नक्सलियों ने कमांडो टीम पर किया हमला, IED ब्लास्ट में 15 जवान शहीद

No comments

01 May 2019


गढ़चिरौली। महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में बुधवार को C कमांडो टीम पर नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी ब्लास्ट में 15 जवान शहीद हो गए। गढ़चिरौली में यह धमाका घने जंगलों के बीच हुआ है।



घटना के वक्त सी 60 कमांडो की यूनिट का दस्ता घने जंगलों के बीच से गुजर रहा था। इसी दौरान नक्सलियों ने घात लगाकर आईईडी ब्लास्ट किया। फिलहाल घटनास्थल पर पुलिस और नक्सलियों के बीच फायरिंग चल रही है।

जानकारी के मुताबिक नक्सलियों ने गढ़चिरौली के कुरखेड़ा के पास आईईडी ब्लास्ट किया है। कहा जा रहा है कि महाराष्ट्र में शांति पूर्ण और बढ़-चढ़कर हो रहे मतदान से नक्सलियों में गुस्सा था जिसके चलते उन्होंने आईईडी ब्लास्ट को अंजाम दिया। 



बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने C-60 कमांडो की टीम पर घात लगाकर हमला किया है। सुरक्षा बल की टीम पर नक्सलियों ने यह हमला कुरखेड़ा-कोरची रोड के पास किया। इससे पहले महाराष्ट्र दिवस के मौके पर बुधवार को गढ़चिरौली में ही नक्सलियों ने निजी ठेकेदार के 3 दर्जन वाहनों को आग के हवाले कर दिया था।  


बता दें कि बुधवार को ही गढ़चिरौली के कुरखेड़ा में नक्सलियों ने सड़क निर्माण में तीन दर्जन वाहनों व मशीनों में आग लगा दी। यह घटना सुबह उस वक्त घटी जब राज्य का स्थापना दिवस 'महाराष्ट्र दिवस' मनाने की तैयारी की जा रही थी। 

नहर निर्माण के नाम पर 29 लाख का घोटाला, RTI से हुआ मामले का खुलासा... सीमेंट और पत्थरों के अवशेष भी गायब, अब EE के जेल जाने की बारी...

No comments

पंकज दाऊद @ बीजापुर। जल संसाधन विभाग के प्रभारी ईई और भोपालपटनम के तत्कालीन एसडीओ एमएल टण्डन पर नहर बनाने में बड़े घोटाले के आरोप जांच में सही पाए गए हैंं। एसडीएम ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के अलावा तालाब के नहर मरम्मत की लागत 29.67 लाख रूपए की वसूली का प्रस्ताव कलेक्टर केडी कुंजाम  को दिया है। 



एक आरटीआई से इस बात का हाल ही में खुलासा हुआ है। भोपालपटनम ब्लाॅक के कोत्तापल्ली गांव के लोगों ने गांव में तालाब की नहर की मरम्मत में अनियमितता की शिकायत कमिश्नर से की थी। कमिश्नर ने जांच के लिए कलेक्टर को पत्र लिखा। इसके बाद जांच शुरू हुई। 


जानकारी के मुताबिक नहर का काम जून 2016 का है और इसमें एसडीएम और तहसीलदार ने भी मौके का निरीक्षण किया और ग्रामीणों से चर्चा की। अप्रैल 2017 को भी भुगतान के संबंध में जांच की गई। 19 जुलाई 2017 को एसडीओ ने कागजात पेश किए। 28 नवंबर 2018 को भी मामले की सुनवाई हुई। 



सुनवाई के दौरान तत्कालीन सरपंच लक्ष्मीनारायण, ग्रामीण लक्ष्मैया एवं अन्य लोगों को सुना गया। एसडीएम और तहसीलदार ने मौका ए मुआएने के निरीक्षण में पाया कि नहर की मरम्मत में पूर्ण अनियमितता बरती गई है। एसडीओ ने कार्य की फोटो भी पेश नहीं की। 


पढ़े लिखे लोगों का लगा फर्जी अंगूठा !  जांच में ये बात साफ हो गई है कि ग्रामीणों ने नहर मरम्मत का काम नहीं किया लेकिन मस्टर रोल में उनके नाम हैं। उन्हें भुगतान नहीं किया गया। पढ़े लिखे लोगों के  फर्जी अंगूठे के निशान लगाए गए हैं। एसडीओ ने मस्टर रोल की छायाप्रति बनाकर कूटरचना की और मजदूरी देने का झूठा कथन किया। जांच में 29.67 लाख रूपए का गबन किया जाना पाया गया। 





तीन गैर जमानती धाराएं भी लगीं:  एसडीएम  ने एसडीओ एमएल टण्डन के खिलाफ भादवि की धारा 408, 420 एवं 466 के तहत एफआईआर करने का प्रस्ताव दिया है। ये तीनों गैर जमानती धाराएं हैं। इसके अलावा एमएल टण्डन के खिलाफ आईपीसी की धारा 403, 423, 430, एवं 465 के तहत भी मुकदमा दर्ज करने का प्रपोजल दिया है। 


इस बारे में प्रभारी ईई और एसडीओ एमएल टण्डन ने पत्रकारों से कहा कि शिकायत ही फर्जी थी। उन्होंने कहा कि तालाब में पहले नहर नहीं थी। नहर बनाकर उसका भुगतान किया गया। मैदानी अमले को इसकी जानकारी है। 

गढ़चिरोली में माओवादियों ने सड़क निर्माण में लगे 36 वाहनों व मशीनों में की आगजनी... देखिए EXCLUSIVE तस्वीरें

No comments

गढ़चिरोली। छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे महाराष्ट्र के गढ़चिरोली जिले में नक्सलियों ने बीती रात जमकर उत्पात मचाते 36 वाहनों व मशीनों को आग के हवाले कर दिया। माओवादियों द्वारा फूंकी गई गाड़ियां सड़क निर्माण कार्य में लगी थी। 




बता दें कि आज महाराष्ट्र राज्य स्थापना दिवस है और इस दिन बड़ी वारदात को अंजाम देकर माओवादियों ने अपनी धमक दिखा दी है। 





जानकारी के मुताबिक गढ़चिरोली जिले के कुरखेड़ा तहसील के अंतर्गत दादापुर के पास नक्सलियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है। 





मंगलवार की रात सशस्त्र माओवादी मौके पर पहुंचे और एक के बाद एक कर वा​हनों में आग लगाते चले गए। वारदात के बाद नक्सलियों ने घटनास्थल पर पर्चे भी फेंके हैं। 





बताया गया है कि गढ़चिरोली जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 136 का निर्माण कार्य चल रहा है। इसी कार्य में गाड़ियां लगी थी, जिसे नक्सलियों ने फूंक डाला। 





सूत्रों के मुताबिक उक्त सड़क निर्माण दुर्ग की अमर इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड द्वारा कराया जा रहा था। दादापुर के पास कंपनी का डामर प्लांट स्थापित किया गया था। यहीं माओवादियों ने इस करतूत को अंजाम दिया। 




नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगे 2 जेसीबी, 11 टिप्पर, डामर प्लांट मशीन समेत कुल 36 वाहनों व मशीनों में आगजनी की है। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल गन गया है।  

गर्लफ्रेंड को इंप्रेस करने नकली पुलिस अफसर बनकर घूम रहा था युवक... जब असली पुलिस पहुंची तो...

No comments

30 April 2019


रायपुर। पुलिस की वर्दी में दिख रहा ये वही आशिक है, जो नकली पुलिस अफसर बनकर घूमते हुए असली पुलिस के हत्थे चढ़ गया। दरअसल, युवक अपनी प्रेमिका को खुश करने के लिए पुलिसवाला बनकर घूम रहा था। इसी बीच मंगलवार को रायपुर के बैंकों में हुई सरप्राइज चेकिंग के दौरान सरस्वती नगर थाना पुलिस ने उसे धर दबोचा। 


पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी एवन बैरागी महासमुंद के तेदूकोना का निवासी है। वह अपनी गर्लफेंड को इंप्रेस करने के लिए नकली पुलिस अधिकारी बनकर घूम रहा था। पुलिस को इसपर शक उस वक्त हुआ जब वह सर्दियों में पहनी जाने वाली वर्दी पहने दिखाई दिया। शक के बिना पर पुलिस ने इसका आईकार्ड दिखाने को कहा तो आरोपी बगलें झांकने लगा। 


इतना ही नहीं आरोपी युवक असली पुलिसवालों से ही आईकार्ड दिखाने की धौंस देने लगा। पुलिस द्वारा आईकार्ड दिखाने पर आरोपी ने भी अपना वैसा ही कार्ड दिखाया लेकिन उस कार्ड में बैज नंबर देखकर असली पुलिस का माथा ठनका। 



पुलिस ने उसे थाने चलने को कहा तो आरोपी आनाकानी करने लगा और मौका देखकर बैंक से भाग खडा हुआ। पुलिस ने घेराबंदी कर काफी दूर जाकर इस नकली पुलिस अधिकारी को पकड़ा। हालांकि, थाने में आने के बाद आरोपी युवक अपने कृत्य पर पछतावा होने की बात कहते दोबारा ऐसा नहीं करने की बात कह रहा है। 


इधर, सरस्वती नगर थाना पुलिस ने आरोपी के पास से सिपाही औऱ ASI के कई नकली आईकार्ड बरामद किए हैं। फिलहाल पुलिस आरोपी युवक के खिलाफ धोखधड़ी समेत अन्य धाराओं के तहत मामला दर्जकर पूछताछ में जुटी है।
Don't Miss
Copyright © , All Right Reserved India Khabar
Devloped by: Sai Web Solution