रायपुर। छत्तीसगढ़ की भिलाई पुलिस ने युवती से बलात्कार के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। रेप का मुख्य आरोपी एक स्कूल बस का ड्राइवर बताया जा रहा है। आरोपी ने युवती से पहले जान पहचान बढ़ाई और फिर उसे अगवा कर इज्जत लूट ली। इसी पूरी वारदात में आरोपी के एक दोस्त ने उसकी मदद की।
Read More : इस टीवी एक्ट्रेस ने 17 साल की बेटी की गला दबाकर की हत्या..फिर खुद कर ली खुदकुशी, सुसाइड नोट ने खोला राज !
यहां उसने युवती को बंधक बनाया और उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद सोमवार की सुबह आरोपी ने युवती को अपने दोस्त भूपेन्द्र पटेल के घर छोड़ दिया। आशंका जताई जा रही है कि आरोपी युवती की हत्या के फिराक में थे। इसी दौरान युवती किसी तरह आरोपियों के चंगुल से भागकर आसपास के खंडहर में छिप गई।
खंडहर में छिपी युवती को आसपास के लोगों ने देखा तो उसकी खोज खबर ली और घटना की सूचना युवती के परिजनों को दी। इसके बाद परिजन युवती को साथ ले गए और भिलाई 3 पुलिस थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपियों को सोमवार को ही गिरफ्तार कर लिया है।