Search on Label :: घटनाक्रम :: | India Khabar
BREAKING
Loading...
Showing posts with label घटनाक्रम. Show all posts
Showing posts with label घटनाक्रम. Show all posts

छत्तीसगढ़ी फिल्म एक्ट्रेस माया साहू पर एसिड अटैक, केमिकल फेंककर फरार हुए बाइक सवार, जांच में जुटी पुलिस

No comments

16 November 2019


भिलाई। छत्तीसगढ़ी फिल्मों में काम करने वाली अभिनेत्री माया साहू पर भिलाई में बाइक सवार युवकों ने जानलेवा हमला कर दिया। शनिवार को घर के बाहर खड़ी माया साहू पर अज्ञात बाइक सवारों ने केमिकल फेंका और भाग गए।


Acid attack on Chhattisgarhi film actress Maya Sahu

घटना भिलाई के सुपेला थाना क्षेत्र की है। इस घटना के बाद युवती चीखने लगी। घर वाले इन्हें अस्पताल लेकर गए। परिवार के लोग इस घटना के बारे में किसी भी तरह की जानकारी मीडिया को देने से बच रहे हैं। 



खबर है कि माया साहू का किसी अन्य कलाकर से पहले विवाद हुआ था। पुलिस ने अज्ञात आरोपित युवक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। वहीं युवती पर किस तरह का केमिकल फेंका गया इसकी जांच की जा रही है। हालांकि, अभी पीड़ित युवती का बयान दर्ज नहीं किया गया है। 


Acid attack on Chhattisgarhi film actress Maya Sahu



पुलिस के मुताबिक युवती छत्तीसगढ़ी फिल्मों में अभिनेत्री के रूप में काम करती है। युवती के बयान के बाद मामले में आगे जांच की बात पुलिस कह रही है। 


बता दें कि यह घटना शहर के बेहद भीड़-भाड़ वाले इलाके में हुई है। बताया जा रहा है कि युवती के सिर पर भी चोट आई है। प्रारंभिक तौर पर पुलिस आरोपित की पतासाजी में जुटी है।


Acid attack on Chhattisgarhi film actress Maya Sahu

इंडिया खबर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें...  

गुजरात के त्रिशूलिया घाट में श्रद्धालुओं से भरी बस पलटी, 21 की मौत, 50 से अधिक घायल

No comments

30 September 2019


नई दिल्ली। गुजरात में सोमवार की शाम हुए दर्दनाक सड़क हादसे में 21 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। वहीं 50 से अधिक लोग घायल हुए हैं। दुर्घटना सोमवार शाम करीब 4 बजे अंबाजी हाईवे पर हुई। बस मे फंसे घायलों को क्रेन की मदद से निकाला गया। 


बता दें कि अंबाजी के त्रिशूलिया घाट पर एक बस पलटने से 21 यात्रियों की मौत हो गई जबकि 53 लोग घायल हुए हैं। घाट के मोड़ पर ड्राइवर ने बस पर नियंत्रण खो दिया। इसके बाद बस पलट गई। एसपी अजीत रायजन के मुताबिक, बस में 70 यात्री सवार थे। भारी बारिश के कारण घाट पर बस अनियंत्रित हो गई। हमने यात्रियों को क्रेन की सहायता से निकाला।



कलेक्टर संदीप सागले ने बताया कि हमने घायलों को पालनपुर स्थित सिविल अस्पताल भिजवाया है। वहां ज्यादा डॉक्टरों की तैनाती की गई है ताकि घायलों का उपचार तुरंत किया जा सके। सभी यात्री अंकलाव गांव के रहने वाले हैं। अंबाजी मंदिर से दर्शन करके लौट रहे थे, जब यह हादसा हो गया।

जून में भी हुई थी ऐसी ही दुर्घटना

अधिकारियों के मुताबिक, 35 घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। त्रिशुलिया घाट पर जून में ऐसी ही एक दुर्घटना हुई थी, जिसमें नौ लोगों की मौत हुई थी। उस वक्त भी गाड़ी के ब्रेक फेल हो गए थे। 



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया- 'बनासकांठा से बेहद बुरी खबर मिली है। सड़क दुर्घटना में हुई मौतों से मैं बेहद दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं। स्थानीय प्रशासन घायलों की मदद में जुटा हुआ है। प्रार्थना है कि सभी जल्द से जल्द ठीक हों।'


इंडिया खबर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें...  

गोदावरी नदी में 61 सैलानियों से भरी नाव पलटी, 12 की मौत...30 से ज्यादा लापता !

No comments

15 September 2019


अमरावती। आंध्र प्रदेश में रविवार को गोदावरी नदी में एक नौका के पलट जाने से करीब 12 लोगों की मौत हो गई है। नाव में 61 लोग सवार थे। 30 सदस्यीय एनडीआरएफ की दो टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं। 23 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है। वहीं इस हादसे में 30 से अधिक लोगों के लापता होने की आशं​का जताई जा रही है।




मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने जिले के सभी उपलब्ध मंत्रियों को घटना स्थल पर बचाव कार्यों की निगरानी करने का आदेश दिया है। साथ ही सीएम ने मृतकों के परिवारों को 10 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है।


बता दें कि गोदावरी नदी पिछले कुछ दिनों से उफान पर है। जब यह हादसा हुआ तब नदी में बाढ़ आई हुई थी। नौका पर करीब 61 लोग सवार थे, जिनमें चालक दल के करीब 11 सदस्य भी शामिल हैं। सूत्रों ने बताया कि नौका कच्चुलुरु के पास पलट गई।




सीएम ने दिए ये निर्देश

मामले की गंभीरता को देखते हुए सीएम ने पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौतम सवांग और मुख्य सचिव एलवी सुब्रमण्यम को बचाव कार्यों की बारीकी से निगरानी करने और समय-समय पर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। उन्होंने अधिकारियों को पर्यटकों को बचाने के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ से अतिरिक्त बल तैनात करने का निर्देश दिया। अधिकारियों को इस क्षेत्र में सभी नौका विहार सेवाओं को तत्काल निलंबित करने का भी सीएम ने निर्देश दिया है।



बचाव कार्य में हेलिकॉप्टर की मदद   मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद, पुलिस प्रमुख ने भारतीय नौसेना अधिकारियों से नाव दुर्घटना स्थल के लिए एक हेलिकॉप्टर तैनात करने के लिए सहायता मांगी है। उधर, राज्य के मुख्य सचिव एल वी सुब्रह्मण्यम ने पूर्वी गोदावरी के जिला कलेक्टर मुरलीधर रेड्डी से बात की और घटना के बारे में जानकारी ली है।




बिना लाइसेंस चल रही थी नाव

उधर, राज्य के पर्यटन मंत्री अवंती श्रीनिवास राव ने इस हादसे पर दुख जताया है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इस नाव (रॉयल वशिष्ठ) के पास विभाग से कोई लाइसेंस नहीं था। पर्यटन मंत्री ने कहा कि इस बारे में गहन जांच होगी।

इंडिया खबर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें...  

दर्दनाक हादसा: नदी के तेज बहाव में बह गए ग्रामीण, चार दिन बाद मिली लाश...मरने वालों में एक ही परिवार के तीन लोग शामिल

No comments

12 September 2019


कवर्धा। छत्तीसगढ़ में हो रही बारिश के बीच कवर्धा जिले में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां नदी के तेज बहाव में बहने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई है। 



जानकारी के मुताबिक सभी लोग कुकदुर गांव में एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद माठपुर गांव लौट रहे थे. इसी बीच भारी बारिश होने लगी और अचानक नदी का जलस्तर बढ़ गया। नदी पार करते वक्त सभी लोग तेज बहाव में बह गए।


घटना के तीन दिनों तक नदी के बहाव में बहने वाले लोगों का कोई सुराग नहीं मिला। बुधवार को सभी की लाश मिली। पुलिस ने पीएम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।




ऐसे हुआ हादसा  हादसे में मरने वाले तीनों मृतक एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। इनमें 55 साल की बुजुर्ग महिला रामकली, उसका 28 साल का बेटा श्रीराम और दो साल की पोती लक्ष्मी है। तीनों का शव हाफ नदी के किनारे झाड़ियों में में फंसा मिला। पानी कम होने पर शव दिखाई दिया। तब पुलिस को सूचना दी गई।


बताया जा रहा है कि ये लोग कुकदुर थाने के ग्राम माठपुर के रहने वाले है। शनिवार को पास के गांव में जन्मोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। वापस आते समय लगातार बारिश होने के चलते नदी का जलस्तर बढ़ा गया और तीनों नदी पार करते समय तेज बहाव में बह गए।



देर रात तक जब ये जब घर नहीं पहुंचे तो खोजबीन शुरू की गई। तीन दिन किसी का कोई सुराग नहीं मिला। चौथे दिन पानी कम होने पर गांव से दो किमी दूर नदी किनारे पेड़ की जड़ के आस-पास तीनों का शव फंसा हुआ था। 


इंडिया खबर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें...  

ड्राईवर को आई झपकी और तेज रफ्तार यात्री बस पेड़ से जा टकराई... हादसे में 12 यात्री जख्मी, घायलों को एमरजेंसी डोर से निकाला गया

No comments

10 September 2019


धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी में मंगलवार सुबह तेज रफ्तार यात्री बस पलटने से 12 यात्री घायल हो गए। घायलों में चार की हालत गंभीर है। उनमें से तीन यात्रियों को रायपुर रेफर किया गया है। हादसा अर्जुनी थाना क्षेत्र में गागरा पुल के पास हुआ। 


बताया जा रहा है कि बस सड़क किनारे लगे पेड़ों से टकराते हुए नीचे उतरकर पलट गई। हादसे के दौरान सभी यात्री सो रहे थे। 



जानकारी के मुताबिक, मनीष ट्रेवल्स की लग्जरी बस सोमवार की रात बैलाडीला से 25 यात्रियों को लेकर दुर्ग के लिए निकली थी। तेज रफ्तार बस अभी अर्जुनी क्षेत्र के गागरा पुल के पास पहुंची ही थी कि सुबह करीब 5.45 बजे अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे पेड़ों से टकराती चली गई। 






बताया जा रहा है कि सुबह-सुबह बस चालक को नींद की झपकी आने के कारण हादसा हुआ है। बस की रफ्तार तेज होने के कारण चालक को संभालने का मौका ही नहीं मिला। बस एक के बाद एक पेड़ों को टक्कर मारते हुए सड़क से नीचे उतर गई। 


सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस से यात्रियों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। 




इंडिया खबर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें...

आकाशीय बिजली गिरने से दो मासूमों की मौत, नाले में बही महिला का झाड़ियों में फंसा मिला शव

No comments

08 September 2019


रायपुर। छत्तीसगढ़ में लगातार हो रही बारिश लोगों के लिए मुसीबत बनती जा रही है। बारिश के दौरान कवर्धा में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो मासूमों की मौत हो गई है। 


बताया जा रहा है कि दोनों बच्चे घर के आंगन में बच्चे खेले रहे थे। तभी अचानक गरज बरस के साथ आकाशीय बिजली गिर गई। घटना के बाद बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। 



इधर, एक अन्य घटनाक्रम में खेत में काम कर लौट रही एक म​हिला की नाले में डूबने से मौत हो गई। यह घटना भी कवर्धा जिले की ही है। 




जानकारी के मुताबिक रविवार की दोपहर महली गांव की रहने वाली बुजुर्ग महिला पांचों बाई अपने खेत से काम करके वापस लौट रही थी। रास्ते में एक नाले में पैर फिसलने के ​कारण वह बह गई। काफी खोजबीन के बाद महिला का शव झाड़ियों में फंसा मिला।


बता दें कि पिछले कुछ दिनों हो लगातार हो रही मूसलाधर बारिश की वजह से अधिकांश नदी नाले उफान पर है। जिसके चलते कई जिलों में बाढ़ की स्थिति निर्मित हो गई है। वहीं मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में प्रदेश के कई जिलों में भारी से अतिभारी बारिश होने की संभावना जताई है। जिसे देखते हुए प्रशासन ने भी अलर्ट जारी कर दिया है। 

इंडिया खबर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... 

चंद्रयान-2: चांद पर उतरने से ठीक पहले गुम हुआ लैंडर विक्रम... दहशत के वो 15 मिनट, जब लैंडर विक्रम से टूटा इसरो का संपर्क

No comments

07 September 2019


नई दिल्ली। भारत का महत्वाकांक्षी मून मिशन चंद्रयान शुक्रवार देर रात चांद से महज 2 किलोमीटर की दूरी पर आकर खो गया। चांद की सतह की ओर बढ़ा लैंडर विक्रम का चांद की सतह से 2.1 किलोमीटर पहले संपर्क टूट गया। इससे ठीक पहले सबकुछ ठीकठाक चल रहा था, लेकिन इस अनहोनी से इसरो के कंट्रोल रूम में अचानक सन्नाटा पसर गया।



इसरो के चेयरमैन के. सिवन ने जिन पलों को 'दहशत के 15 मिनट' बताया था, उन चार चरणों के बारे विस्तृत रूप से जानिए। गौरतलब है कि के. सिवन ने कहा था कि लैंडिंग के आखिरी 15 मिनट '15 मिनट ऑफ टैरर' होंगे। इस दौरान विक्रम 4 चरणों से गुजरा।



पहले चरण में चंद्रयान-2 30 किमी से 7.4 किमी पर आया। इस पूरी प्रक्रिया में 10 मिनट लगे। इसके बाद इसरो का इसपर कंट्रोल नहीं रहा। दूसरे चरण में चंद्रयान-2 7.5 किमी से आगे बढ़कर पांच किमी तक उतरा। इसमें चंद्रयान ने 38 सेकंड का समय लिया। इस दौरान विक्रम के चार इंजन चालू हुए। इससे उसकी गति 550 किमी से घटाकर 330 किमी प्रति घंटा की गई।



लैंडर विक्रम से इसरो का संपर्क तीसरे चरण के दौरान टूटा। दरअसल, तीसरे चरण में चंद्रयान-2 को पांच किमी से नीचे उतरना था। इसमें 89 सेकंड लगने थे, लेकिन इसरो का संपर्क टूट गया। इसके बाद कोई जानकारी नहीं मिली। 



चौथे चरण में 400 मी. ऊपर से 100 मी. तक आकर विक्रम को रुकना था। यहां दो क्रेटर हैं। पहला मैजिनियस सी और दूसरा सिंपेलियस। इन दोनों क्रेटरों की एक-दूसरे से 1.6 किमी की दूरी है। लैंडर विक्रम को इसमें से एक साइट चुननी थी। उसकी दिशा में उतरते हुए 100 मी. की ऊंचाई से 10 मी. तक पहुंचने में 65 सेकेंड लगने थे। 




फिर फिर 10 मी. की ऊंचाई पर पहुंचने के बाद लैंडर का पांचवां इंजन शुरू होना था। इससे गति और धीमी होनी थी। यहां से सतह पर पहुंचने में उसे कुल 13 सेकेंड लगने थे। लेकिन दुर्भाग्यवश यह प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई और लैंडर विक्रम से इसरो का संपर्क टूट गया।




यह भारत के लिए एक ऐतिहासिक दिन था। चांद पर उतर रहे लैंडर विक्रम से भले ही संपर्क टूट गया, लेकिन सवा अरब भारतीयों की उम्मीदें नहीं टूटी हैं। मून मिशन (Moon Mission) भले पूरा नहीं हुआ, लेकिन इस अभियान के जरिये इसरो ने जो उपलब्धि हासिल की है, वह हर भारतीय के लिए गर्व की बात है। 



चंद्रयान-2 में इसरो अपने मिशन से महज दो कदम दूर रह गया। मिशन भले अधूर रह गया हो, लेकिन सवा अरब देशवासियों को पूरा भरोसा है कि भारत को मून मिशन में कामयाबी जरूर मिलेगी। ऐसा इसलिए भी है क्योंकि इसरो के साथ यह ख्याति जुड़ी है कि उसने लिए हर चुनौती एक अवसर होती है।




ISRO मुख्यालय में पीएम मोदी ने हौसला दिलाया  इसरो ने कई प्रयास के बाद मध्य रात्रि करीब सवा दो बजे बताया कि लैंडर विक्रम से संपर्क टूट गया है। यह एक झटका जरूर था, लेकिन इसरो में मौजूद पीएम मोदी ने वैज्ञानिकों का भरोसा बढ़ाया और उनके प्रयासों की सराहना करते हुए हौसलाअफजाई की। पीएम मोदी ने कहा, 'देश को अपने वैज्ञानिकों पर गर्व है। वे देश की सेवा कर रहे हैं। आगे भी हमारी यात्रा जारी रहेगी। मैं पूरी तरह वैज्ञानिकों के साथ हूं। हिम्मत बनाए रखें, जीवन में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं।'

इंडिया खबर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें...   

पटाखा फैक्ट्री में जोरदार धमाका, बच्चों समेत 15 लोगों की मौत... मलबे के नीचे कई लोग दबे, रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू

No comments

04 September 2019


चंडीगढ़। इस वक्त पंजाब से बड़ी खबर आ रही है। यहां बटाला में बुधवार दोपहर एक पटाखा फैक्ट्री में धमाका हो गया। बताया जा रहा है कि हादसे में 15 लोगों की जान चली गई है। वहीं अभी कई लोगों के मलबे के नीचे दबे होने की संभावना है।



पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और बचाव अभियान चल रहा है। बताया जा रहा है कि जब हादसा हुआ, तब 50 से ज्यादा कर्मचारी फैक्ट्री में काम कर रहे थे। 

Read More : मिलिए पाकिस्तान की 'सपना चौधरी' से... जिनके VIDEO ने इंटरनेट पर मचाई है सनसनी !
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि फैक्ट्री में धमाके से आसपास की कई इमारतें भी क्षतिग्रस्त हुई हैं। फैक्ट्री के पास बने एक मॉल के तो शीशे चकनाचूर हो गए। काफी दूर तक धमाके की आवाज सुनाई दी।



मौके पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौजूद हैं। घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं लगा है। बचाव टीम घायलों की मदद में लगी है, स्थानीय लोगों के मुताबिक धुआं भरने के कारण बचाव के काम में दिक्कत आ रही है। 



इंडिया खबर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें...  

पूर्व मरवाही विधायक अमित जोगी गिरफ्तार, जानिए क्या है पूरा मामला

No comments

03 September 2019


बिलासपुर। इस वक्त छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से बड़ी खबर आ रही हैं। यहां पुलिस ने छजकां सुप्रीमो अजीत जोगी के पुत्र व पूर्व मरवाही विधायक अमित जोगी को गिरफ्तार कर लिया है। उनके खिलाफ शपथ पत्र में नागरिकता संबंधी गलत जानकारी देने का आरोप लगा है। 



अमित जोगी की गिरफ्तारी के लिए मंगलवार सुबह से ही एडीशनल एसपी शहर ओपी शर्मा, ग्रामीण एसपी संजय ध्रुव सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल अमित जोगी को गिरफ्तार करने पहुंचे थे। कड़ी सुरक्षा के बीच पुलिस ने अमित जोगी को हिरासत में ले लिया है। इस दौरान जोगी के बंगले पर भारी संख्या में उनके समर्थक भी मौजूद रहे। 



जानिए क्या है मामला  बता दें कि अमित जोगी के खिलाफ गौरेला थाने में धारा 420 का प्रकरण दर्ज किया गया है। ये प्रकरण 2013 में मरवाही विधानसभा क्षेत्र से भाजपा की प्रत्याशी रहीं समीरा पैकरा ने दर्ज कराया था। शिकायत के मुताबिक जोगी ने शपथपत्र में अपना जन्म स्थान गलत बताया था।




इस शिकायत के बाद  गौरेला थाने में अमित जोगी के विरुद्ध धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया। चुनाव हारने के बाद समीरा पैकरा ने हाईकोर्ट में याचिका दायर करके अमित जोगी की जाति एवं जन्म तिथि को चुनौती दी थी। जिस पर हाईकोर्ट ने 4 दिन पहले ही निर्णय दिया कि छत्तीसगढ़ विधानसभा का सत्र खत्म हो चुका है, इसलिए अब इस याचिका को खारिज किया जाता है। 



इसके बाद समीरा पैकरा गौरेला थाने गईं और उन्होंने शिकायत दर्ज कराई कि अमित जोगी ने चुनाव के दौरान दिए गए शपथ पत्र में अपना जन्म वर्ष 1978 में ग्राम सारबहरा गौरेला में होना बताया है। जबकि उनका जन्म वर्ष 1977 में डगलास नामक स्थान टेक्सास, अमेरिका में हुआ है। 



बता दें कि एक दिन पहले सोमवार को पूर्व विधायक अमित जोगी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बिलासपुर की जिला पंचायत उपाध्यक्ष समीरा पैकरा व मरवाही के ग्रामीणों ने एसपी कार्यालय के सामने धरना-प्रदर्शन किया और एसपी को ज्ञापन दिया था। 


यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के 13 बड़े हॉस्पिटल हुए ब्लैक लिस्ट, भूपेश सरकार की बड़ी कार्रवाई… देखिए अस्पतालों की पूरी लिस्ट


समीरा पैकरा ने एसपी प्रशांत अग्रवाल को सौंपे ज्ञापन में कहा है कि सात माह पहले हुई एफआईआर पर पुलिस अमित जोगी को गिरफ्तार क्यों नहीं कर रही है। जवाब में एसपी ने कहा कि जल्द ही कार्रवाई करेंगे। इसके बाद वह बाहर निकल आईं और परिसर में ही मरवाही से साथ में आए ग्रामीणों के साथ गिरफ्तारी को लेकर अड़ गईं। 



उनका कहना था कि या तो पुलिस पूर्व विधायक अमित जोगी को गिरफ्तार करें या फिर हमें गिरफ्तार करें। हम गिरफ्तारी देने को तैयार हैं। इस दौरान काफी समय तक परिसर से बाहर निकलकर ग्रामीण नारेबाजी कर पूर्व विधायक की गिरफ्तारी की मांग करते रहे। 


इंडिया खबर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें...  

संसद भवन की सुरक्षा में सेंध... चाकू लेकर परिसर में घुसने की कोशिश कर रहा था युवक, हिरासत में लिया गया

No comments

02 September 2019


नई दिल्ली। संसद भवन की सुरक्षा में सेंध लगाने की कोशिश का बड़ा मामला सामने आया है। सोमवार को संसद परिसर में चाकू लेकर घुसने की कोशिश कर रहे एक संदिग्ध शख्स को सुरक्षाकर्मियों ने गिरफ्तार किया है। संदिग्ध शख्स के पास चाकू बरामद किया गया है। 



पुलिस फिलहाल संदिग्ध से पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि उसने वीआईपी गेट से अंदर घुसने की कोशिश की थी। वो बाइक से आया था और अभी तक उसकी पहचान नहीं हो पाई है। 





सूत्रों के मुताबिक आरोपी जेल में बंद डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम का भक्त है। हालांकि, संसद में वह किसलिए आया था और परिसर के अंदर जाने का क्या उद्देश्य था, इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। 



बताया जा रहा है कि आरोपी राम रहीम को लेकर नारे लगा रहा था। उसने पूछताछ में खुद को दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके का रहने वाला बताया है। आरोपी से संसद मार्ग थाने में पूछताछ की जा रही है।  


इंडिया खबर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... 

CM भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल सर्किट हाउस में फिसलकर गिरे... सिर पर लगी चोट, मंत्री समेत अफसरों ने जाना हाल-चाल

No comments

01 September 2019


अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल रविवार को अंबिकापुर के सर्किट हाउस में गिरकर घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक सर्किट हाउस में आयोजित एक बैठक में शामिल होने वे पहुंचे थे। जहां बाथरुम में पैर फिसलने से गिर पड़े। 




घटना के बाद बाथरूम का दरवाजा तोड़ कर उन्हें बाहर निकाला गया। फिर विश्राम भवन में ही डॉक्टर पहुंचे और उनके सिर पर मरहम पट्टी की गई। 



इस घटना में नंदकुमार बघेल के सिर में चोटें लगी है। अधिकारियों ने उन्हें अस्पताल ले जाने का आग्रह किया पर उन्होंने कहा कि वे अब ठीक हैं और अस्पताल ले जाने की जरूरत नहीं है। 






बताया जा रहा है कि घटना की जानकारी मिलने के बाद स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत सहित कलेक्टर, एसपी व अन्य प्रशासनिक आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंच उनका हालचाल जाना। 


इंडिया खबर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... 

किसान ने पटवारी के मुंह पर पोती कालिख, गोबर और कीचड़ भी फेंका... जानिए किस बात की थी नाराजगी !

No comments

29 August 2019


बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एक किसान द्वारा पटवारी के चेहरे पर कालिख पोतने का मामला सामने आया है। घटना मस्तूरी क्षेत्र के रलिया गांव की है। यहां पिता-पुत्र ने मिलकर पटवारी के चेहरे पर कालिख पोत दी और उसके ऊपर गोबर और कीचड़ भी फेंक दिया। 


बताया जा रहा है कि किसान पानी निकासी अवरुद्ध होने और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की राशि नहीं मिलने से नाराज था। इस बात पर किसान पिता-पुत्र का पटवारी से विवाद बढ़ गया और उन्होंने ऐसी हरकत का डाली। फिलहाल, पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। 



जानकारी के मुताबिक मस्तूरी तहसील के जयरामनगर के पटवारी संतोष कुमार पटेल मंगलवार दोपहर रलिया गांव गए थे। यहां फसल आंकलन के लिए गिरदावरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इसमें ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी रूहामा इंद्रवार, रोजगार सहायक जगनारायण साहू व कोटवार भागवत सहित गांव के अन्य लोग मौजूद थे। 



इसी बीच दोपहर करीब 3 बजे लोकेश पटेल व उनके दो बेटे श्याम बाबू पटेल और रामबाबू पटेल वहां पहुंचे। उन्होंने किसान तुकाराम की जमीन का सीमांकन कराने के बाद लोकेश का पानी निकासी अवरूद्ध होने व प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की राशि नहीं मिलने की बात पर गाली-गलौज शुरू कर दिया। 



यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के 13 बड़े हॉस्पिटल हुए ब्लैक लिस्ट, भूपेश सरकार की बड़ी कार्रवाई… देखिए अस्पतालों की पूरी लिस्ट

किसान पिता-पुत्र ने पटवारी को झूठे केस में फंसाने व हाथ-पैर तोड़ने व जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद उन्होंने पटवारी के मुंह पर जला हुआ इंजन ऑयल डालकर कालिख पोत दी। उसके शरीर पर कीचड़ व गोबर भी डाल दिया। इसके बाद पटवारी ने पास के हैंडपंप में जाकर चेहरा धोया फिर अपने घर चले गए। 


इंडिया खबर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें...

हैदराबाद-नई दिल्ली तेलंगाना एक्सप्रेस में लगी आग...ऐसे बची यात्रियों की जान

No comments

नई दिल्ली। हरियाणा में फरीदाबाद-पलवल के बीच एक रेलवे स्टेशन पर हैदराबाद-नई दिल्ली तेलंगाना एक्सप्रेस के पहियों में आग लग गई। शुक्र की बात यह रही की आग लगने के बाद भी कोई यात्री हताहत नहीं हुआ।



इस बात की जानकारी अग्निशमन अधिकारियों ने दी। रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ट्रेन संख्या 12723 में सुबह लगभग 7.43 बजे असौती स्टेशन पर आग लगने की खबर आई, जिसके बाद अग्निशमन दल की कई गाड़ियां घटनास्थल के लिए रवाना कर दी गईं।



अधिकारी ने बताया कि ट्रेन असौती स्टेशन से गुजर चुकी थी लेकिन इसे बल्लभगढ़ से पहले रुकना पड़ा। भारी धुएं के कारण ट्रैक पर ट्रैक पर आवागमन भी रोक दिया गया।बअधिकारी ने कहा कि आग नौवें कोट के पहियों की ब्रेक बाइंडिंग में लग गई थी।



धुंआ छंटने के बाद ट्रेनों परिचालन फिर से शुरू कर दिया गया। आग लगने के कारण कोच से सभी यात्रियों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया। यात्रियों को बाहर निकालने में मौके पर मौजूद ग्रामिणों ने बड़ी भूमिका निभाई।



देखते ही देखते आग ने तीन डिब्बों को अपनी चपेट में ले लिया। आग बुझाने के लिए दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। घटना सुबह करीब 7.45 बजे की है। यह ट्रेन सुबह 8.30 बजे दिल्ली पहुंचती है।



इंडिया खबर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें...

शराबी बेटे की शर्मनाक करतूत, शराब के लिए पैसे नहीं दिए तो कर दी मां की हत्या... सिर से भेजा निकाला और करने लगा फ्राई, गिरफ्तार

No comments

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक शराबी बेटे ने अपनी ही मां की हत्या कर दी और फिर सिर से भेजा (Brain) निकालकर कढ़ाई में फ्राई करने लगा। 



इसी बीच परिवार के एक सदस्य की नजर उस पर पड़ी तो आरोपी मौके से फरार हो गया। मामले की शिकायत पुलिस में पहुंची। इसके बाद पुलिस सक्रिय हुई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। 



पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक घटना खरसिया थाना क्षेत्र की है। मंगलवार की दोपहर बोतल्दा कुधरीपारा में आरोपी ने इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया। आरोपी सीताराम उरांव (32) युवक शराब पीने का आदी है। शराब के लिए सीताराम अक्सर अपनी मां फूलोबाई से रुपए मांगता था, नहीं देने पर पिटाई करता था।



मंगलवार को जब उसने मां फूलोबाई से फिर पैसे मांगे तो उसने रुपए नहीं दिए। आरोपी सीताराम को इतना गुस्सा आया कि उसने मां पर टांगी से हमलाकर उसकी हत्या कर दी। उसपर शैतान इस कदर सवार था कि उसने टांगी से ही सिर फोड़ा और ब्रेन का हिस्सा निकाल लिया और कढ़ाई में रखकर भूनने लगा। 



इसी बीच छोटे भाई जयराम की पत्नी वहां पहुंची। बहू को देखकर आरोपी बगैर बात किए ही वहां से भाग निकला। बहू ने अपने पति जयराम को इसकी सूचना दी। इसके बाद पुलिस को खबर की गई, पुलिस ने तुरंत आरोपी सीताराम को ढूंढ़ना शुरू किया। 



आरोपी सीताराम खून से सने कपड़े पहने मोहल्ले में छिपा मिला। पुलिस की पूछताछ में उसने बताया कि मां ने शराब पीने के लिए रुपए नहीं दिए तो उसकी हत्या कर दी। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध आईपीसी की धारा 302 के तहत अपराध दर्ज किया गया।

पुलिस के मुताबिक शराब के लत के कारण आरोपी की शादी भी नहीं हुई थी। इसलिए वो अपनी मां के साथ अलग रहता था।




जहरीली शराब पीने से 10 की मौत, मरने वालों में एक ही परिवार के 4 लोग शामिल... जांच के आदेश, 4 अफसर समेत 12 कर्मचारी सस्पेंड

No comments

28 May 2019


लखनऊ। बाराबंकी के रानीगंज इलाके में जहरीली शराब पीने से 10 लोगों की मौत हो गई। मरने चालों में एक ही परिवार के चार लोग शामिल हैं। घटना से इलाके में कोहराम मच गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले पर संवेदना व्यक्त की है और प्रमुख सचिव आबकारी को जांच के आदेश दिए हैं।


आबकारी मंत्री जयप्रताप सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन के चार अफसर और 8 पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इनमें जिला आबकारी अधिकारी शिव नारायण दुबे, आबकारी इंस्पेक्टर राम तीरथ मौर्य, समेत 3 हैड कांस्टेबल और 5 कांस्टेबल शामिल हैं। डीजीपी ने कार्रवाई करते हुए इंस्पेक्टर रामनगर राजेश कुमार सिंह और सीओ पवन गौतम को भी निलंबित कर दिया है।

ग्रामीणों के मुताबिक शराब पीने के बाद लोगों को दिखना बंद हो गया था। इलाज के दौरान मंगलवार सुबह तक 12 लोगों की मौत हो गई। 10 से ज्यादा लोगों की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है। इसी साल फरवरी में भी सहारनपुर और आसपास के इलाकों में जहरीली शराब ने करीब 50 लोगों की मौत हुई थी।


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मरने वालों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने डीएम और एसपी को मौके पर पहुंचने और मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध करवाने के आदेश दिए। योगी ने कहा है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएं। मामले में प्रिंसिपल सेक्रेटरी एक्साइज को जांच के आदेश दिए हैं।

एक ही परिवार के 4 की मौत:  मृतकों में से चार लोग एक ही परिवार के सदस्य थे। तीन भाई रमेश गौतम, मुकेश, सोनू के साथ उनके पिता छोटेलाल की मौत हो गई। रमेश की पत्नी रामावती ने बताया कि घर में शव को कंधा देने वाला भी कोई नहीं बचा। ग्रामीणों का आरोप है कि दानवीर सिंह की नकली शराब बनाने की एक अवैध फैक्ट्री है। यह नकली शराब उसकी सरकारी ठेके वाली दुकान पर बेची जाती है।


बता दें कि इसी साल फरवरी महीने में भी उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड के चार जिलों में जहरीली शराब पीने से 112 लोगों की मौत हुई थी। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, सबसे ज्यादा 55 मौतें उप्र के सहारनपुर में हुईं। मेरठ में 18, कुशीनगर में 10 और उत्तराखंड के रुड़की में 32 लोगों की जान गई थी। सूत्रों की मानें तो माफिया ने शराब में स्प्रिट या चूहा मारने की दवा मिलाई थी।

मतगणना स्थल पर सीहोर कांग्रेस जिलाध्यक्ष को पड़ा दिल का दौरा, इलाज के दौरान हुई मौत

No comments

23 May 2019


भोपाल। सीहोर के जिला कांग्रेस अध्यक्ष रतन सिंह ठाकुर की मौत हो गई है। उन्हें मतगणना स्थल पर गुरुवार को सुबह 10 बजे हार्ट अटैक आया था। इसके बाद उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया गया था। जहां पर उनकी मौत हो गई। 



बता दें कि काउंटिंग के दौरान सीहोर जिला कांग्रेस अध्यक्ष रतन सिंह ठाकुर को अटैक आया और उनकी तबियत बिगड़ती चली गई। तबियत बिगड़ने के बाद रतन सिंह ठाकुर को जिला अस्पताल लाया गया था। यहां पर सिविल सर्जन डॉ. भरत आर्य ने पुष्टि करते हुए कहा कि ठाकुर का निधन हो गया है।


कृषि उप संचालक की भी मौत:  इधर, रायसेन में विदिशा लोकसभा की मतगणना कार्य में लगे कृषि उपसंचालक हरपाल सिंह ठाकुर की हार्ट अटैक से मौत हो गई है। 

SDO ने फांसी लगाकर की खुद​कुशी, आत्महत्या का कारण अज्ञात

No comments

17 May 2019


रशीद अहमद खान @ भोपालपटनम। नगर में पदस्थ लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के एसडीओ वीर बहादुर सिंह ने गुरुवार तड़के फांसी लगाकर खुशी कर ली। आत्महत्या का कारण अज्ञात है। 




जानकारी के मुताबिक एसडीओ वीर बहादुर सिंह 24 सितंबर 2013 से भोपालपटनम में पदस्थ थे। बीते कुछ दिनों से उनके शारीरिक व मानसिक रूप से परेशान होने की बात भी सामने आ रही है। 



घटना के बाद पुलिस जांच में जुटी है। वहीं पोस्टमार्टम के पश्चात डॉक्टरों ने यह घोषणा की कि इनकी मृत्यु फांसी लगाने से हुई है। घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई है। पीएम के बाद शव को गृह ग्राम रायपुर भिजवाने की व्यवस्था की जा रही है। 

नक्सलियों ने किरन्दुल में 4 वाहनों में लगाई आग, दिनदहाड़े दिया वारदात को अंजाम

No comments

15 May 2019


दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में मंगलवार की शाम नक्सलियों ने एक बड़ी घटना को अंजाम देते 4 वाहनों को आग के हवाले कर दिया। जलाई गई वाहनें लौह अयस्क की ढुलाई में लगे थे। किरन्दुल के पास माओवादियों ने इस घटना को अंजाम दिया। 


जानकारी के मुताबिक किरंदुल थाना क्षेत्र के कड़मपाल में एस्सार कंपनी के डंपिंग यार्ड में लौह अयस्क ढुलाई में कई वाहन लगे थे। दोपहर दो बजे ग्रामीण वेशभूषा में करीब 50 नक्सली वहां पहुंचे और चालक-परिचालक को वाहन से नीचे उतारकर डीजल टैंक तोड़ा और आग लगा दी। इस वारदात में एक पोकलेन और तीन टिप्पर जलकर खाक हो गए।

खबर यह भी है कि आगजनी से पहले नक्सलियों ने ड्राइवर और कंडक्टर को बंधक बनाया और फिर इस घटना को अंजाम दिया। नक्सलियों द्वारा ड्राइवर और कंडक्टर के मोबाइल फोन लूटकर ले जाने की भी बात सामने आ रही है।


चलती बस में लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचाई जान... मुसाफिरों का सारा सामान जलकर खाक

No comments

05 May 2019


राजनांदगांव। कांकेर ट्रेवल्स की एक यात्री बस में रविवार की दोपहर अचानक आग लग गई। चलती बस में अचानक आग लगने से यात्रियों में हड़कंप मच गया और उन्होंने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई। बस में आगजनी की इस घटना में यात्रियों का सारा सामान जलकर खाक हो गया। 



जानकारी के मुताबिक कांकेर रोडवेज की बस राजनांदगांव से मानपुर औधी के रास्ते रायपुर जा रही थी। इसी दौरान तोलुम गांव के पास बस में आग लग गई। हादसे के समय बस में 38 यात्री सवार थे। बस में धुआं भरने से यात्रियों को घुटन होने लगी। इससे पहले की चालक बस रोक पाता यात्रियों ने घबराहट में उतरना शुरू कर दिया। 


जब तक ड्राईवर बस रोक पाता उसमें से तेज लपटें उठने लगीं। ऐसे में कई यात्रियों ने बस की इमरजेंसी खिड़की से नीचे छलांग लगा दी। इसके चलते कई यात्रियों को चोटें आई हैं। 



घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने सड़क बंद कर दोनों ओर से वाहनों की आवाजाही रोक दी। धू-धू कर जल रही बस से काफी देर तक तेज लपटें उठ रही थी। इसलिए सभी वाहनों को बस से दूर ही रोका गया। वहीं यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने की व्यवस्था की गई।  


अभी तक बस में आग लगने की वजह साफ नहीं हो पाई है। आशंका जताई जा रही है कि शार्ट सर्किट या फिर भीषण गर्मी के चलते बस में आग लगी होगी। फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है। 
Don't Miss
Copyright © , All Right Reserved India Khabar
Devloped by: Sai Web Solution