भिलाई। छत्तीसगढ़ी फिल्मों में काम करने वाली अभिनेत्री माया साहू पर भिलाई में बाइक सवार युवकों ने जानलेवा हमला कर दिया। शनिवार को घर के बाहर खड़ी माया साहू पर अज्ञात बाइक सवारों ने केमिकल फेंका और भाग गए।
घटना भिलाई के सुपेला थाना क्षेत्र की है। इस घटना के बाद युवती चीखने लगी। घर वाले इन्हें अस्पताल लेकर गए। परिवार के लोग इस घटना के बारे में किसी भी तरह की जानकारी मीडिया को देने से बच रहे हैं।
खबर है कि माया साहू का किसी अन्य कलाकर से पहले विवाद हुआ था। पुलिस ने अज्ञात आरोपित युवक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। वहीं युवती पर किस तरह का केमिकल फेंका गया इसकी जांच की जा रही है। हालांकि, अभी पीड़ित युवती का बयान दर्ज नहीं किया गया है।
पुलिस के मुताबिक युवती छत्तीसगढ़ी फिल्मों में अभिनेत्री के रूप में काम करती है। युवती के बयान के बाद मामले में आगे जांच की बात पुलिस कह रही है।
इंडिया खबर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें...  

India Khabar.in is a Hiring Online Hindi News Portal. We Provide Latest News From all over India.