रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक शराबी बेटे ने अपनी ही मां की हत्या कर दी और फिर सिर से भेजा (Brain) निकालकर कढ़ाई में फ्राई करने लगा।
इसी बीच परिवार के एक सदस्य की नजर उस पर पड़ी तो आरोपी मौके से फरार हो गया। मामले की शिकायत पुलिस में पहुंची। इसके बाद पुलिस सक्रिय हुई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
मंगलवार को जब उसने मां फूलोबाई से फिर पैसे मांगे तो उसने रुपए नहीं दिए। आरोपी सीताराम को इतना गुस्सा आया कि उसने मां पर टांगी से हमलाकर उसकी हत्या कर दी। उसपर शैतान इस कदर सवार था कि उसने टांगी से ही सिर फोड़ा और ब्रेन का हिस्सा निकाल लिया और कढ़ाई में रखकर भूनने लगा।
आरोपी सीताराम खून से सने कपड़े पहने मोहल्ले में छिपा मिला। पुलिस की पूछताछ में उसने बताया कि मां ने शराब पीने के लिए रुपए नहीं दिए तो उसकी हत्या कर दी। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध आईपीसी की धारा 302 के तहत अपराध दर्ज किया गया।
पुलिस के मुताबिक शराब के लत के कारण आरोपी की शादी भी नहीं हुई थी। इसलिए वो अपनी मां के साथ अलग रहता था।