रायपुर। छत्तीसगढ़ में लगातार हो रही बारिश लोगों के लिए मुसीबत बनती जा रही है। बारिश के दौरान कवर्धा में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो मासूमों की मौत हो गई है।
बताया जा रहा है कि दोनों बच्चे घर के आंगन में बच्चे खेले रहे थे। तभी अचानक गरज बरस के साथ आकाशीय बिजली गिर गई। घटना के बाद बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।
इधर, एक अन्य घटनाक्रम में खेत में काम कर लौट रही एक महिला की नाले में डूबने से मौत हो गई। यह घटना भी कवर्धा जिले की ही है।
जानकारी के मुताबिक रविवार की दोपहर महली गांव की रहने वाली बुजुर्ग महिला पांचों बाई अपने खेत से काम करके वापस लौट रही थी। रास्ते में एक नाले में पैर फिसलने के कारण वह बह गई। काफी खोजबीन के बाद महिला का शव झाड़ियों में फंसा मिला।
बता दें कि पिछले कुछ दिनों हो लगातार हो रही मूसलाधर बारिश की वजह से अधिकांश नदी नाले उफान पर है। जिसके चलते कई जिलों में बाढ़ की स्थिति निर्मित हो गई है। वहीं मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में प्रदेश के कई जिलों में भारी से अतिभारी बारिश होने की संभावना जताई है। जिसे देखते हुए प्रशासन ने भी अलर्ट जारी कर दिया है।
इंडिया खबर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें...