अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल रविवार को अंबिकापुर के सर्किट हाउस में गिरकर घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक सर्किट हाउस में आयोजित एक बैठक में शामिल होने वे पहुंचे थे। जहां बाथरुम में पैर फिसलने से गिर पड़े।
घटना के बाद बाथरूम का दरवाजा तोड़ कर उन्हें बाहर निकाला गया। फिर विश्राम भवन में ही डॉक्टर पहुंचे और उनके सिर पर मरहम पट्टी की गई।
इस घटना में नंदकुमार बघेल के सिर में चोटें लगी है। अधिकारियों ने उन्हें अस्पताल ले जाने का आग्रह किया पर उन्होंने कहा कि वे अब ठीक हैं और अस्पताल ले जाने की जरूरत नहीं है।
Read More : किसान ने पटवारी के मुंह पर पोती कालिख, गोबर और कीचड़ भी फेंका... जानिए किस बात की थी नाराजगी !
बताया जा रहा है कि घटना की जानकारी मिलने के बाद स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत सहित कलेक्टर, एसपी व अन्य प्रशासनिक आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंच उनका हालचाल जाना।
इंडिया खबर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें...