दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में मंगलवार की शाम नक्सलियों ने एक बड़ी घटना को अंजाम देते 4 वाहनों को आग के हवाले कर दिया। जलाई गई वाहनें लौह अयस्क की ढुलाई में लगे थे। किरन्दुल के पास माओवादियों ने इस घटना को अंजाम दिया।
खबर यह भी है कि आगजनी से पहले नक्सलियों ने ड्राइवर और कंडक्टर को बंधक बनाया और फिर इस घटना को अंजाम दिया। नक्सलियों द्वारा ड्राइवर और कंडक्टर के मोबाइल फोन लूटकर ले जाने की भी बात सामने आ रही है।