गढ़चिरोली। छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे महाराष्ट्र के गढ़चिरोली जिले में नक्सलियों ने बीती रात जमकर उत्पात मचाते 36 वाहनों व मशीनों को आग के हवाले कर दिया। माओवादियों द्वारा फूंकी गई गाड़ियां सड़क निर्माण कार्य में लगी थी।
बता दें कि आज महाराष्ट्र राज्य स्थापना दिवस है और इस दिन बड़ी वारदात को अंजाम देकर माओवादियों ने अपनी धमक दिखा दी है।
जानकारी के मुताबिक गढ़चिरोली जिले के कुरखेड़ा तहसील के अंतर्गत दादापुर के पास नक्सलियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है।
मंगलवार की रात सशस्त्र माओवादी मौके पर पहुंचे और एक के बाद एक कर वाहनों में आग लगाते चले गए। वारदात के बाद नक्सलियों ने घटनास्थल पर पर्चे भी फेंके हैं।
बताया गया है कि गढ़चिरोली जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 136 का निर्माण कार्य चल रहा है। इसी कार्य में गाड़ियां लगी थी, जिसे नक्सलियों ने फूंक डाला।
सूत्रों के मुताबिक उक्त सड़क निर्माण दुर्ग की अमर इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड द्वारा कराया जा रहा था। दादापुर के पास कंपनी का डामर प्लांट स्थापित किया गया था। यहीं माओवादियों ने इस करतूत को अंजाम दिया।
नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगे 2 जेसीबी, 11 टिप्पर, डामर प्लांट मशीन समेत कुल 36 वाहनों व मशीनों में आगजनी की है। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल गन गया है।