रायपुर। छत्तीसगढ़ बनने के बाद से राजधानी रायपुर सेक्स रैकेट का बड़ा अड्डा बनता जा रहा है। पुलिस ने शहर की एक पॉश कालोनी में रेड मारकर सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है। यहां एक फ्लैट के अंदर जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा था।
Read More : लाल किले पर आतंकी हमले की आशंका, सुरक्षा एजेंसियों ने जारी किया अलर्ट... इन शहरों में भी हमले का खतरा !
जानकारी के मुताबिक रायपुर के हिमालयन हाइट्स के 9वें माले पर फ्लैट नंबर 904 में सेक्स रैकेट संचालित किया जा रहा था। पुलिस ने जब यहां दबिश दी तो फ्लैट के दरवाजे पर ताला लगा हुआ था। पुलिस ताला तोड़कर अंदर गई और मौके से एक महिला दलाल और एक युवती को गिरफ्तार किया।
पुलिस के हत्थे चढ़ी महिला दलाल का नाम लक्ष्मी साहू बताया जा रहा है, जो महासमुंद की रहने वाली है। वहीं, गिरफ्तार युवती रायपुर की निवासी वाली बताई जा रही है। आरोपियों के खिलाफ पीटा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
पुलिस की मानें तो आरोपी बेहद शातिराना तरीके से सेक्स रैकेट चला रहे थे। फ्लैट के मुख्य दरवाजे पर ताला लटका रहता था और अंदर जिस्मफरोशी का धंधा चलता था। इस बात की पुष्टि आसपास के लोगों ने भी की है।
ऐसे हुई कार्रवाई दरअसल, इस इलाके में सेक्स रैकेट संचालित किए जाने की लगातार शिकायतें मिल रही थी। स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि सुबह से लेकर रात 8 बजे तक इस फ्लैट में ताला लगा रहता है, लेकिन अंदर संदिग्ध लोग रहते हैं। इसी सूचना के बाद पुलिस ने छापा मारा और फ्लैट के अंदर से आरोपी महिला और युवती को गिरफ्तार कर लिया।
Read More : धारा 370 खत्म करने के बाद मोदी सरकार ला रही है ये बिल... अब धर्म परिवर्तन कराने वालों को होगी जेल !