रशीद अहमद खान @ भोपालपटनम। श्री कृष्णा पामभोई क्लब भोपालपटनम के तत्वाधान में स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर ब्लॉक स्तरीय ग्रामीण फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। इस स्पर्धा में टीमें बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही हैं।
ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में संड्रापल्ली, मद्देड़, गोटाईगुड़ा, केशाईगुडा़ सहित नगर पंचायत भोपालपटनम की 8 टीमों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में यह प्रतियोगिता आयोजित की गई।
मंगलवार को प्रतियोगिता का पहला मैच यंग स्पोर्ट्स 'ए' भोपालपटनम एवं बॉयज हॉस्टल मद्देड़ के बीच खेला गया। जिसमें 7-0 के बड़े अंतर से भोपालपटनम की टीम ने मैच जीत लिया। इस मैच में भोपालपटनम टीम के तरुण आनकारी ने हैट्रिक गोल कर विरोधी टीम को हराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
दूसरा मैच प्री मेट्रिक हॉस्टल एवं यंग स्पोर्ट्स भोपालपटनम 'बी' के मध्य खेला गया। जिसमें यंग स्पोर्ट्स की टीम ने 3-0 के अंतर से इस मैच को अपने नाम किया। इस मैच के रेफरी असीम अधिकारी थे। प्रतियोगिता का फाइनल 15 अगस्त को खेला जाना है।
टूर्नामेंट के विजेता को ₹2001 एवं शील्ड (मरपल्ली कृष्णा राव, खेल अधिकारी) द्वारा दिया जाएगा। जबकि द्वितीय पुरस्कार 1501 एवं शील्ड (अंगद राव चिंतुर, संकुल शैक्षिक समन्वयक) अन्य आकर्षक पुरस्कारों में गोलकीपर ₹501 नगद (उमेश गुज्जा, नपं उपाध्यक्ष, भोपालपटनम), बेस्ट फॉरवर्ड ₹501 नगद (मिर्जा खान बीआरसी), बेस्ट बैकी ₹501 नगद (शेखर वासम), सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ी को 501 नगद शेख रज्जाक के द्वारा प्रदत्त किया जाएगा।
बता दें कि बीते 8-10 वर्षों से निरंतर यह प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता के आयोजन में श्री कृष्णा पामभोई क्लब के पदाधिकारियों, सदस्यों एवं संजय चिंतुर, असीम अधिकारी, राकेश केतारप का अहम योगदान रहता है। खेल के आयोजन एवं खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए यह क्लब और इसके सदस्य हमेशा तत्पर रहते हैं।