दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले से बड़ी खबर है। यहां बीती रात नक्सलियों द्वारा 4 ग्रामीणों का अपहरण किए जाने की खबर है। हालांकि, अभी तक इस घटना की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है।
जानकारी के मुताबिक किरंदुल थाना क्षेत्र के गुमियापाल गांव में रविवार की देर रात सशस्त्र नक्सली पहुंचे और घर में घुसकर तीन युवक और एक युवती को अपने साथ ले गए। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल भी बना हुआ है।
सूत्रों के मुताबिक घटना को अंजाम देने 20 से 25 माओवादी पहुंचे थे। इस वारदात को पुलिस मुखबिरी से जोड़कर देखा जा रहा है।
जिन ग्रामीणों का नक्सलियों ने अपहरण किया है उनका नाम हुंगा मिडियामी, लालू मिडियामी, हुंगा मंडावी और किरन कुंजाम बताया जा रहा है। इधर, नक्सली दहशत के चलते ग्रामीणों द्वारा पुलिस में मामला दर्ज नहीं कराया गया है।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव का कहना है कि इस बारे में अभी तक लिखित या मौखिक रूप से कोई शिकायत नहीं मिली है। ग्रामीण अगर पुलिस के पास पहुंचते हैं तो मामले की पड़ताल की जाएगी।



India Khabar.in is a Hiring Online Hindi News Portal. We Provide Latest News From all over India.