भोपाल। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को एक चुनावी रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक बार फिर निशाना साधते हुए कहा कि सारे मोदी चोर हैं। देश की गरीब जनता के करोड़ों रुपए लेकर विदेश भाग गए।
राहुल ने कहा कि मोदी सरकार के लोग इस मामले में मेरे खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हैं। लेकिन मैं सिर्फ चौकीदार कहता हूं, जनता अपने आप चोर कहने लगती है। राहुल ने कहा कि चौकीदार ने करोड़ों रुपए 15 चोरों को दे दिया।
बता दें कि राहुल मंगलवार को मध्यप्रदेश में टीकमगढ़ के जतारा में जनसभा करने पहुंचे थे। उन्होंने कहा- 'भाजपा ने चुनाव आयोग में मेरी शिकायत की है कि मुझे 'चौकीदार' शब्द का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। पिछले पांच सालों में चौकीदार ने जमकर गरीबों से पैसा खींचा। इस पैसे को अंबानी, माल्या और नीरव मोदी जैसे 15 चोरों को दे दिया।'
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा- 'मोदी ने लोगों के खाते में 15 लाख डालने का वादा किया था। उन्होंने 15 लोगों का पांच लाख करोड़ का कर्जा माफ किया। लेकिन गरीबों के खाते में पैसे नही डाले। हम बुंदेलखंड के लोगों के खाते में 72 हजार रुपए डालेंगे। हम 25 करोड़ गरीबों को हर साल 72 हजार रुपए देंगे। ये पैसा घर की महिला के अकाउंट में आएगा।'
अंबानी, मोदी-माल्या किसी को नहीं छोड़ेंगे: राहुल ने कहा- 'नोटबंदी के बाद विजय माल्या, नीरव मोदी और अंबानी जैसे अमीर लोग लाइन में नहीं लगे, बल्कि बुंदेखलंड के गरीब लोग अपने पैसे के लिए कतार में लगे रहे। मैं अंबानी, नीरव मोदी, माल्या किसी को भी नहीं छोडूंगा। हम न्याय योजना के जरिए देश की अर्थव्यवस्था को चालू करने का काम करेंगे। कांग्रेस की सरकार बनते ही युवाओं के लिए रोजगार के अवसर खुल जाएंगे और लोग अपने तरीके से जिंदगी जी सकेंगे।'
बता दें कि इससे पहले भी राहुल अपनी जनसभाओं में 'सारे मोदी चोर हैं' जैसे बयान दे चुके हैं। इस बयान को लेकर भाजपा नेता और बिहार के उप-मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने राहुल के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराया है। इस मामले में पटना कोर्ट ने राहुल के खिलाफ समन भी पेश किया है। उन्हें 20 मई को अदालत में पेश होने कोे कहा गया है।