अब फोन में बिना इंटरनेट के भी चला सकेंगे WhatsApp... नए फीचर अपडेट के बाद मिलेंगी ये खूबियां ! - India Khabar
BREAKING
Loading...

Latest

latest

अब फोन में बिना इंटरनेट के भी चला सकेंगे WhatsApp... नए फीचर अपडेट के बाद मिलेंगी ये खूबियां !

11 August 2019

/ by India Khabar

टेक डेस्क @ इंडिया खबर। सोशल मैजेजिंग एप्प वॉट्सऐप (WhatsApp) में कंपनी नया अपडेट लाने जा रही है। वॉट्सऐप को वेब (Web) या पीसी पर इस्तेमाल करने के लिए अब हमें फोन में इंटरनेट की ज़रुरत नहीं पड़ेगी। 


नए अपडेट के बाद मोबाइल ऑफ़ रहने पर भी डेस्कटॉप पर वॉट्सऐप आसानी से चलाया जा सकता है। 


WABetaInfo ब्लॉग की खबर के मुताबिक, कंपनी एक युनिवर्सल विंडोज़ प्लैटफॉर्म (UWP) ऐप पर काम कर रही है। इसके साथ एक ऐसा मल्टी प्लेटफॉर्म सिस्टम भी पेश किया जाएगा, जिससे आपका फोन के स्विच ऑफ होने पर भी वेब पर WhatsApp चलाया जा सकेगा।  

Read More :  धारा 370 खत्म करने के बाद मोदी सरकार ला रही है ये बिल... अब धर्म परिवर्तन कराने वालों को होगी जेल ! 


हालांकि, अभी वॉट्सऐप वेब का इस्तेमाल मोबाइल ऐप के ज़रिए किया जा सकता है। मौजूदा समय में इसका इस्तेमाल करने के लिए हमारे फोन में इंटरनेट होना ज़रूरी होता है। 

अगर आपका फोन इंटरनेट से कनेक्टेड नहीं रहता है तो आप वेब पर वॉट्सऐप का इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं। मगर अब बहुत जल्द ये बदलने वाला है। WABetaInfo ब्लॉग ने बताया कि इस नए सिस्टम से यूज़र्स एक ही अकाउंट को एक साथ कई डिवाइस में लॉग इन कर कर सकेंगे। 



नए अपडेट के बाद ये होंगे बदलाव...


  • यूज़र्स के वॉट्सऐप का मेन अकाउंट iPad पर iPhone से बिना uninstall किए चलाया जा सकेगा।


  • एंड्रॉयड और iOS डिवाइस पर सेम अकाउंट चलाया जा सकेगा।


  • फोन इंटरनेट ना होने पर भी वेब पर वॉट्सऐप UWP ऐप का इस्तेमाल किया जा सकेगा.

Read More :  इस टीवी एक्ट्रेस ने 17 साल की बेटी की गला दबाकर की हत्या..फिर खुद कर ली खुदकुशी, सुसाइड नोट ने खोला राज !


ब्लॉग में ये भी बताया है कि अगर बैटरी खर्च होने के डर से यूज़र्स फोन को इंटरनेट से कनेक्ट नहीं रखना चाहते, तो ऐसे में यूज़र्स कंप्यूटर या वेब पर UWP के इस्तेमाल से वॉट्सऐप चला सकेंगे। बता दें कि फिलहाल ये डेवेलपिंग स्टेज पर है, मगर बहुत जल्द इसे सबके लिए लॉन्च किया जाएगा। 


ताजा खबरें पाने के लिए INDIA KHABAR के WhatsApp ग्रुप से अभी जुड़िए... 

Don't Miss
Copyright © , All Right Reserved India Khabar
Devloped by: Sai Web Solution