कोलकाता. आईपीएल के छठे मैच में ईडन गार्डन्स पर कोलकाता नाइटराइडर्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को 28 रन से हरा दिया। कोलकाता से मिले 219 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब की टीम 20 ओवर में चार विकेट पर 190 रन ही बना सकी।
कोलकाता की यह लगातार दूसरी जीत है। इससे पहले उसने सनराइजर्स हैदराबाद को हराया था। कोलकाता के लिए रॉबिन उथप्पा ने 67, नीतीश राणा ने 63 और आंद्रे रसेल ने 48 रन की पारी खेली। वहीं, पंजाब के डेविड मिलर ने 59 और मयंक अग्रवाल ने 58 रन बनाए।
कोलकाता के लिए रसेल ने तीन ओवर में 21 रन देकर दो विकेट लिए। इस जीत के साथ ही कोलकाता की टीम दो जीत के साथ अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गई। रसेल को लगातार दूसरे मैच में मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड मिला।
पंजाब के मिलर ने मयंक अग्रवाल के साथ चौथे विकेट के लिए 74 रन की साझेदारी की। उन्होंने मंदीप सिंह (33 रन) के साथ पांचवें विकेट के लिए नाबाद 56 रन की भी साझेदारी की, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।  


India Khabar.in is a Hiring Online Hindi News Portal. We Provide Latest News From all over India.