नई दिल्ली। आईपीएल 2019 में बुधवार को हैदराबाद की ओर से राशिद खान ने दो विकेट झटके, जबकि ऑलराउंडर मोहम्मद नबी ने 13 गेंद पर 20 रन की तेजतर्रार पारी खेली। हालांकि, उनके इस अच्छे प्रदर्शन के बावजूद हैदराबाद को एलिमिनेटर मुकाबले में दिल्ली से हार का सामना करना पड़ा और यह टीम आईपीएल की खिताबी रेस से बाहर हो गई।
बता दें कि इन दिनों रमजान का का महीना चल रहा है। लिहाजा अफगानिस्तान के राशिद खान और मोहम्मद नबी ने मैच के दिन बुधवार को भी रोजा रखा हुआ था। दिनभर भूखे-प्यासे रहने के बावजूद इन दोनों के खेल में कोई अंतर नहीं दिखा। शिखर धवन ने इसी बात के लिए दोनों की तारीफ की।
शिखर धवन ने इन दोनों खिलाड़ियों के साथ अपनी तस्वीर पोस्ट की। उन्होंने लिखा, 'सभी को रमजान मुबारक। इन दोनों पर गर्व हो रहा है। यह आसान नहीं है कि आप दिनभर कुछ भी ना खाएं या पीएं और फिर मैच खेलें। लेकिन इन दोनों ने ऐसा बड़ी सरलता के साथ किया। दोनों अपने देश और विश्व क्रिकेट के लिए प्रेरणा हैं। आपकी ऊर्जा सभी को बड़ा ख्वाब सच करने की प्रेरणा देती है. ईश्वर आप पर आशीर्वाद बनाए रखे।'
बता दें कि शिखर धवन, राशिद खान और मोहम्मद नबी तीनों ने ही आईपीएल-2019 में शानदार प्रदर्शन किया है। धवन 15 मैचों में 503 रन बना चुके हैं। वे मौजूदा लीग में 500 से अधिक रन बनाने वाले चौथे खिलाड़ी हैं। जबकि राशिद खान ने इस सीजन में 15 मैच में 17 विकेट लिए हैं और 34 रन भी बनाए हैं। इसी प्रकार मोहम्मद नबी ने आठ मैचों में आठ विकेट लिए हैं और 115 रन बनाए हैं।

India Khabar.in is a Hiring Online Hindi News Portal. We Provide Latest News From all over India.