मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की फिल्म 'भारत' के गाने 'मीठी चाशनी' का टीजर आज रिलीज हो गया है। सलमान खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से गाने का टीजर शेयर किया है। जल्द ही पूरा गाना रिलीज होगा। गाने में सलमान खान के साथ कटरीना कैफ रोमांटिक अंदाज में नजर आ रही हैं।
सलमान और कटरीना का इस गाने में रोमांस दिखाया गया है। इस गाने में सलमान खान जवान लुक में नजर आ रहे है। वहीं कटरीना काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं। सलमान खान की फिल्म भारत 5 जून को ईद के मौके पर देशभर में रिलीज होगी।
भारत फिल्म में सलमान खान के कई रूप देखने को मिलेंगे। वो 17 साल के युवा से लेकर 70 साल के बूढ़े तक के अवतार में दिखाई देंगे। इस फिल्म में सलमान और दिशा के अलावा कटरीना कैफ, सुनील ग्रोवर और जैकी श्रॉफ, तब्बू जैसे सितारे भी नजर आएंगे।
Watch Video...



India Khabar.in is a Hiring Online Hindi News Portal. We Provide Latest News From all over India.