स्टार प्लस के हिट शो 'कसौटी जिंदगी की 2' के सभी फैंस के लिए एक चौंकाने वाली खबर आई है। टीआरपी चार्ट में शिखर पर रहने वाले इस शो की प्रमुख किरदार 'कोमोलिका' यानी हिना खान की विदाई के बाद अब लीड कैरेक्टर प्रेरणा यानी एरिका फर्नांडिस भी इस शो से बाहर निकलने वाली हैं।
'मुंबई मिरर' की एक रिपोर्ट की मानें तो शो के निर्माता अगले कुछ दिनों में लीड फीमेल किरदार प्रेरणा शर्मा के ट्रैक को खत्म करने का प्लान बना रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार यह फैसला अचानक लिया गया है।
सूत्रों के मुताबिक, 'शो के लेखक इन दिनों एरिका यानी 'प्रेरणा' को शो से बाहर निकालने के लिए प्लॉट रच रहे हैं। फिलहाल उन्हें अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि एरिका वापस से अपनी जगह ले पाएंगी या नहीं। जब एरिका से वेब पोर्टल द्वारा इस बारे में संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि वह इस बारे में कोई टिप्पणी नहीं करना चाहती।'
बहरहाल, एरिका फर्नांडिस स्थाई रूप से शो से बाहर जा रही हैं या हिना खान की तरह ब्रेक के बाद वापस आएंगी। शो में क्या होगा यह वक्त ही बताएगा? हालांकि, 'इंडिया खबर' इस खबर की पुष्टि नहीं करता है।
इस बीच, चर्चा यह भी है कि बॉलीवुड दिवा बिपाशा बसु के पति और अभिनेता करण सिंह ग्रोवर को कसौटी ज़िंदगी की के दूसरे सीज़न में मिस्टर बजाज का किरदार निभाने के लिए साइन किया गया है।