मलकानगिरी। छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे ओड़िशा के मलकानगिरी जिले में बीती रात नक्सलियों ने जमकर उत्पात मचाते पंचायत भवन को विस्फोट कर उड़ा दिया। घटना को अंजाम देने के बाद नक्सली मौके पर पर्चे चस्पाकर भाग गए।
इस घटना से पंचायत भवन का बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है साथ ही फर्नीचर व कई शासकीय दस्तावेज भी जलकर खाक हो गए हैं। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मौके पर नक्सलियों की दरभा डिविजन कमेटी द्वारा पर्चे भी लगाए हैं जिसमें दंतेवाड़ा में नए कैम्प खोले जाने का विरोध करते हुए 18 मई के दरभा डिविजन के बंद का आह्वान किया गया है।