छत्तीसगढ़ में भी मोदी की सुनामी... भाजपा ने 9 सीटों पर बनाई बढ़त, कांग्रेस प्रत्याशी 2 सीटों पर आगे... देखिए ताजा रूझान - India Khabar
BREAKING
Loading...

Latest

latest

छत्तीसगढ़ में भी मोदी की सुनामी... भाजपा ने 9 सीटों पर बनाई बढ़त, कांग्रेस प्रत्याशी 2 सीटों पर आगे... देखिए ताजा रूझान

23 May 2019

/ by India Khabar

रायपुर। छत्‍तीसगढ़ के शुरुआती रुझानों में BJP ने राज्‍य की 11 में से 9 सीटों पर बढ़त बना रखी है। जबकि कांग्रेस उम्‍मीदवार सिर्फ दो सीट पर आगे चल रहे हैं। मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं। 



LIVE Update...
  • बस्तर- कांग्रेस के दीपक बैज 22,335 वोट से आगे।
  • महासमुंद- कांग्रेस के धनेंद्र साहू 12,526 वोट से आगे। 
  • बिलासपुर- बीजेपी के अरुण साव 16,822 वोट से आगे।
  • दुर्ग- बीजेपी के विजय बघेल 71,883 वोट से आगे।
  • जांजगीर चंपा - बीजेपी के गुहराम अजगले 34,657 वोट से आगे।
  • कांकेर- बीजेपी के मोहन मंडावी 6,116 वोट से आगे।
  • कोरबा- बीजेपी के ज्योतिनंद दुबे 12,999 वोट से आगे।
  • रायगढ़- बीजेपी की गोमती साय 32,497 वोट से आगे।
  • रायपुर- बीजेपी के सुनील सोनी 49,871 वोट से आगे।
  • राजनांदगांव- बीजेपी के संतोष पांडेय 22,016 वोट से आगे।

  • बता दें कि अभी ये शुरुआती रुझान हैं। अगले कुछ ही घंटों में यह स्‍पष्‍ट हो जाएगा कि संसद में अगले पांच साल तक कौन से चेहरे बैठेंगे। आज शाम तक परिणाम आने की संभावना है। हर विधानसभा क्षेत्र के पांच बूथों की VVPAT पर्चियों के सत्‍यापन होने की वजह से अंतिम नतीजे आने में और देरी हो सकती है।

छत्तीसगढ़ में इस बार लोकसभा चुनाव की लड़ाई बहुत ही दिलचस्प रही। भाजपा ने जहां अपना खोया वजूद वापस पाने के लिए प्रयास किया तो कांग्रेस ने विधानसभा चुनावों की तरह लोकसभा में भी परचम लहराने की कोशिश की।



2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने प्रदेश की कुल 11 में 10 सीटें जीतने में सफलता हासिल की थी। मगर हालिया विधानसभा चुनाव में मिली अप्रत्याशित हार के चलते बीजेपी खेमे में बेचैनी थी। शायद यही कारण है कि बीजेपी ने इस बार मौजूदा सांसदों के टिकट काटकर नए चेहरों पर दांव लगाया था। 


बता दें कि 2014 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस सिर्फ दुर्ग लोकसभा सीट ही जीतने में सफल हुई थी। यह सीट कांग्रेस नेता ताम्रध्वज साहू ने जीती थी। 

Don't Miss
Copyright © , All Right Reserved India Khabar
Devloped by: Sai Web Solution