नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव में बीजेपी की ऐतिहासिक बढ़त पर पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर बधाई दी है। चुनाव नतीजों में मिली ऐतिहासिक बढ़त के बाद अपने पहले ट्वीट में प्रधानमंत्री मोदी ने अपने मंत्र 'सबका साथ-सबका विकास' के आगे 'सबका विश्वास' जोड़ा।
मोदी ने ट्वीट कर कहा, 'सबका साथ+सबका विकास+ सबका विश्वास = विजयी भारत। हम साथ में बढ़ेंगे। साथ में समृद्धि लाएंगे। हम मिलकर एक मजबूत और समावेशी भारत का निर्माण करेंगे। भारत फिर से जीता!'
एनडीए की जीत पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने भी ट्वीट कर बधाई दी। शाह ने लिखा, 'अपने अथक परिश्रम से देश के हर बूथ पर बीजेपी को मजबूत कर मोदी सरकार बनाने वाले बीजेपी के करोड़ों कर्मठ कार्यकर्ताओं को इस ऐतिहासिक विजय की हार्दिक बधाई। यह जीत पूरे भारत की जीत है। देश के युवा, गरीब, किसान की आशाओं की जीत है।'
इधर, बीजेपी की जीत पर लालकृष्ण आडवाणी ने भी ट्वीट कर बधाई दी है।
आडवाणी ने कहा- 'चुनावों में इस अभूतपूर्व जीत और भाजपा को आगे बढ़ाने के लिए नरेंद्र भाई मोदी को हार्दिक बधाई। भाजपा अध्यक्ष के रूप में अमित भाई शाह और पार्टी के सभी समर्पित कार्यकर्ताओं ने यह सुनिश्चित करने का भरसक प्रयास किया कि भाजपा का संदेश हर मतदाता तक पहुंचे।'