बीजापुर। नक्सलियों ने बस्तर के खदानों को बड़े औद्योगिक घरानों को दिए का विरोध करते इसे आदिवासियों के साथ अन्याय बताते यहां से सुरक्षाबलों की वापसी की मांग की है। इस आशय के पर्चे नक्सलियों की मद्देड़ एरिया कमेटी ने गोरला नाले के आसपास फेंके और भाजपा-कांग्रेस की सरकारों को दमनकारी बताया।
मद्देड़ एरिया कमेटी ने कहा है कि डीआरजी, एसटीएफ और ब्लैक पैंथर्स को वापस किया जाए। जल, जंगल और जमीन को बचाने क्रांतिकारी जनताना सरकार का निर्माण किया जाएगा। बड़े उद्योग घरानों को फायदा पहुंचाने केन्द्र सरकार के मंत्री नई योजनाएं बना रहे हैं। मेहनतकश जनता की जमीनों का हड़पने की साजिश की जा रही है।
पर्चे में नक्सलियों ने कहा है कि जनता को गुलाम बनाने की कोशिश की जा रही है। जमीन को बचाने प्रतिरोध तेज किया जाएगा। जनसंघर्ष का विस्तार किया जाएगा। मद्देड़ एरिया कमेटी ने कहा है कि गांवों में पुलिसिया अत्याचार की जांच स्वतंत्र एजेंसी से करवाई जानी चाहिए।


India Khabar.in is a Hiring Online Hindi News Portal. We Provide Latest News From all over India.