बीजापुर। बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं स्थानीय विधायक विक्रम शाह मण्डावी ने कहा है कि योग भारत की सांस्कृतिक विरासत है और हमें इसे संजोकर रखना है। योग ने भारत को विश्व पटल पर बड़ी पहचान दी है।
विधायक विक्रम मण्डावी शुक्रवार को विश्व योग दिवस पर यहां बांसागार स्थित बेडमिंटन हाॅल में युवाओं, अफसरों और विद्यार्थियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने योग को हरेक संस्था में नियमित रूप से करवाने पर बल देते कहा कि इसे प्रत्येक व्यक्ति को अपनाना चाहिए। इससे तनाव से बचा जा सकता है और यह व्यक्ति को निरोगी रखता है। कई विकार इससे स्वतः दूर हो जाते हैं। उन्होंने लोगों से योग को प्रोत्साहित करने की अपील की।
शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित इस प्रोग्राम में मास्टर ट्रेनर संदीप भगत, भूपति नक्का एवं रामप्रसाद ने लोगों को सूर्य नमस्कार के अलावा कपाल भारती, बृजासन, सर्वासन, समेत 13 क्रियाएं करवाईं।
कार्यक्रम में विशेष रूप से एसपी दिव्यांग पटेल मौजूद थे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आए लोगों ने योगाभ्यास किया। इस मौके पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष शंकर कुड़ियम, डिप्टी कलेक्टर एआर राना, डीईओ केके उदेश समेत दीगर विभागों के अफसर मौजूद थे।