जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के बार्डर से सटे ओडिशा के मलकानगिरी जिले में बुधवार की सुबह हुए पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में एक जवान के शहीद होने की खबर है।
बताया जा रहा है कि इस एनकाउंटर में सुरक्षा बल के जवानों ने एक नक्सली को मार गिराया है। वहीं एक अन्य जवान घायल हुआ है, जिसे इलाज के लिए विशाखापट्नम रेफर किया गया है।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के 13 बड़े हॉस्पिटल हुए ब्लैक लिस्ट, भूपेश सरकार की बड़ी कार्रवाई… देखिए अस्पतालों की पूरी लिस्ट
मौक़े से एक एसएलआर और 303 रायफल भी बरामद किया गया है। बताया जा रहा है कि ओडिशा के मलकानगिरी में यह मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ अभी भी जारी है।
जानकारी के मुताबिक मलकानगिरी जिले में बुधवार की सुबह एसओजी (Special Operations Group) और डीवीएफ (District Volunteer Force) की टीम सर्चिंग के लिए निकली थी। इसी दौरान बोंडाघाटी के जंगल में फोर्स के जवान और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई।
Read More : इस टीवी एक्ट्रेस ने 17 साल की बेटी की गला दबाकर की हत्या..फिर खुद कर ली खुदकुशी, सुसाइड नोट ने खोला राज !
समाचार लिखे जाने तक दोनों ओर से फायरिंग की खबरें आ रही है। इस मुठभेड़ में एक जवान के शहीद होने और एक नक्सली के मारे जाने की सूचना है। फिलहाल फोर्स मौके से लौटी नहीं है। जवानों के लौटने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।