बीजापुर। छत्तीसगढ
के बीजापुर जिले से इस वक्त की बडी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड में सुरक्षा बल
के 3 जवान शहीद हुए हैं। क्रॉस फायरिंग में एक स्कूली छात्रा की मौत हो गई है और एक बालिका घायल बताई जा रही है।
मामला जिले के भैरमगढ़ थानाक्षेत्र के केशकुतूल इलाके का है। बताया जा रहा है कि एरिया डोमिनेशन पर निकले जवानों पर नक्सलियों ने अचानक हमला कर दिया। दोनों ओर से काफी देर तक गोलीबारी होती रही। इस हमले में पहले एक जवान के शहादत की खबर आ रही थी वहीं अब बताया जा रहा है कि मुठभेड में जख्मी 2 अन्य जवान भी शहीद हो गए है।
घटना की पुष्टि पुलिस
अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने की है। मुठभेड़ की सूचना के बाद बैकअप पार्टी मौके के लिए
रवाना की गई है। घटना से संबंधित विस्तृत जानकारी पुलिस पार्टी के घटनास्थल से वापस
लौटने के बाद मिलने की बात अधिकारी कह रहे हैं।