दंतेवाड़ा। नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर बम की चपेट में आने से DRG का एक जवान जख्मी हो गया है। घटना किरन्दुल थाना क्षेत्र के हिरोली डोकापारा की है, जहां विस्फोट की जद में जवान आ गया। घायल जवान को रायपुर एयरलिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है।
दंतेवाड़ा एसपी डॉ अभिषेक पल्लव के मुताबिक प्रेशर बम ब्लास्ट में जख्मी डीआरजी के कॉन्स्टेबल भगतु राम के बाएं पैर में चोट लगी है। एनएमडीसी बचेली अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। अभी उसकी स्थिति खतरे से बाहर है। बेहतर इलाज के लिए उसे रायपुर रेफर किया जा रहा है।
बता दें कि 13 नबर खदान फर्जी ग्रामसभा मामले की जांच करने अधिकारी पहुंचे थे। इनकी सुरक्षा में डीआरजी के जवान तैनात थे। इसी बीच अचानक प्रेशर बम ब्लास्ट हुआ और इसकी चपेट में एक जवान आ गया। गौरतलब है कि इस इलाके में नक्सलियों ने कई स्थानों पर सड़क काट रखी है। वहीं स्पाइक होल्स लगाए जाने की बात भी सामने आ रही है।


India Khabar.in is a Hiring Online Hindi News Portal. We Provide Latest News From all over India.