बीजापुर। शिक्षा सत्र के पहले ही दिन निरीक्षण के दौरान भोपालपटनम ब्लॉक के कई स्कूलों में ताले लटके और व्याख्याता से लेकर भृत्य तक गायब पाए गए। बीईओ सुखराम चिंतूर ने शिक्षकों समेत सभी गैरहाजिर कर्मियों के वेतन रोकने की कार्रवाई की है।
शिक्षा सत्र के पहले दिन सोमवार को बीईओ सुखराम चिंतूर और बीआरसी मिर्जा खान ने भोपालपटनम ब्लॉक के कई स्कूलों का निरीक्षण किया। उन्होंने कुछ स्कूलों को बंद पाया तो कहीं शिक्षक ही नहीं मिले। इनमें 11 शिक्षक एलबी, 41 सहायक शिक्षक एलबी, व्याख्याता एक, पांच प्रधान अध्यापक, दो उच्च श्रेणी शिक्षक एवं एक भृत्य को गैरहाजिर पाया गया।
निरीक्षण के दौरान शिक्षकों समेत कुल 63 शालेयकर्मी स्कूल से अनुपस्थित पाए गए। खास बात यह है कि स्कूल से गायब शिक्षकों में बीईओ के भाई और बीआरसी की बहन भी शामिल है।
बीईओ सुखराम चिंतूर ने सभी के वेतन रोकने की कार्रवाई की। इनमें व्याख्याता विजय झाड़ी, शिक्षक एलबी तोड़ेम मतैया, चिंतूर दशरथ, समर सिंह ठाकुर, के प्रभावती, कुसमा सोनी, परवीन खान, सत्यवल्लभ बंदम, मधुसूदन बंदम, रविन्द्र मोरला, उर्मिला घोड़े, लक्ष्मैया, सहायक शिक्षक एलबी कृष्ण कुमार चिड़ेम, सुशीला गुरला, सुजय कासोजी, जोगेश जंगम, पारेट बचैया, हरेराम शर्मा, आरती चिड़ेम, आर पवन, निरोजा कुन्नूर, पी लक्ष्मीकांता, गुरला सत्यनारायण, संपूर्ण स्वामी, लीलावती गुरला, एट्टी अशोक, रूकमणी गुरला, पी वेणुगोपाल, दिलीप गोलीवार, पार्वती चिड़ेम, वासम आनंद, यालम शंकर, ललैया माझी, सुशील कुमार गुरला, सत्यनारायण जंगटी, वासम सुरेश, ओमप्रकाश फागे, पालदेव प्रवीण, सवलम रामाराव, आनंद गोटा, आलोक पुलसे, नक्का देवेन्द्र, कोड़े गणपत, गोतूर संतोश, बड़दि कंतैया, मरकेला जितेन्द्र, शैलेष वाडेकर, तमड़ी समैया, एन रामाराव, बोगुल ललैया, शेख शौकत, वासम संटी एवं ज्ञानसिंह पिस्दा शामिल हैं।
Advertisement |
इनके अलावा प्रधानाध्यापक सुशील दम्मूर, मांटूर तीरतपैया, प्रवीण कुमार कुड़ेम, देवेन्द्र गुरला, कामेश्वर एट्टी, उच्च श्रेणी शिक्षक के सत्यनारायण, पी शकुंतला, अनुदेशक ममता यालम, सुजाता पालदेव एवं भृत्य तौसीफ कल्लूड़ी गैर हाजिर मिले।
कार्रवाई शिक्षकों में हड़कंप: इस कार्रवाई से शिक्षकों में हड़कंप मचा हुआ है। बीईओ सुखराम चिंतूर का कहना है कि शिक्षा सत्र के पहले दिन स्कूल नहीं आना बेहद गंभीर विषय है। इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों पर कठोर कार्रवाई होगी।