AC की बैठक से नदारद 10 आश्रम अधीक्षकों पर कार्रवाई, नए सत्र में बच्चों की सेहत का खास ख्याल, माह में दो बार जाएगी मेडिकल टीम - India Khabar
BREAKING
Loading...

Latest

latest

AC की बैठक से नदारद 10 आश्रम अधीक्षकों पर कार्रवाई, नए सत्र में बच्चों की सेहत का खास ख्याल, माह में दो बार जाएगी मेडिकल टीम

27 June 2019

/ by India Khabar

बीजापुर। नए शिक्षा सत्र में बच्चों की सेहत का खास ख्याल रखा जाएगा और इसके लिए हर ब्लाॅक में एक-एक मेडिकल टीम बनाई गई है। ये टीम माह में दो बार बच्चों का चेक अप करेगी। 


सहायक आयुक्त सुरेन्द्र ठाकुर ने सोमवार को छात्रावासों एवं आश्रम अधीक्षकों की बैठक ली। इसमें गैर हाजिर 10 अधीक्षकों पर एक दिन अवैतनिक करने की कार्रवाई उन्होंने की। 

इनमें पी नागेश नैमेड़, धनीराम यालम पापनपाल, भूपेश गंगवाल तोयनार, भूपतराव गुम्मड़ी नरोनापल्ली, सुरेश तलाण्डी चंदूर, मीनाक्षी पिन्नापल्ली गुम्मड़ी दुधेड़ा, डी देवकी भोपालपटनम, जीआर वट्टी भटवाड़ा,  टिकेश्वरी तारम गुदमा एवं भोजेश्वरी दुर्गम फरसेगढ़ शामिल हैं। 


बैठक में बताया गया कि हर ब्लाॅक में एक-एक मेडिकल टीम बनाई गई है। इसमें एक-एक मेडिकल आफिसर एवं एएनएम होंगे। ये माह में दो बार बच्चों का हेल्थ चेक अप करेंगे। सहायक आयुक्त ने अधीक्षकों से समस्याओं की जानकारी ली और इन्हें ठीक करने का आश्वासन दिया। उन्होंने जहां जरूरत है, वहां भवनों की मरम्मत कहा। 


Advertisement 

एसी सुरेन्द्र ठाकुर ने अनुपयोगी भोज्य पदार्थों एवं कचरों से हर आश्रम में नाडेप विधि से खाद बनाने अधीक्षकों से कहा। बारिश से पहले हर संस्था के परिसर में पांच या इससे अधिक फलदार पौधे लगाने की समझाइश दी। उन्होंने सहायक संचालक उद्यान विनायक मानापुरे से पौधे उपलब्ध करवाने कहा। बैठक में बताया गया कि आश्रम एवं छात्रावासों का हर माह जिला एवं ब्लाॅक स्तर के अधिकारी निरीक्षण करेंगे। 

इस बैठक में कृषि विज्ञान केन्द्र के कार्यक्रम समन्वयक अरूण संकनी, सहायक संचालक उद्यान विनायक मानापुरे, मण्डल संयोजक रामषरण मांझी, एस पुनेम, अष्विन कष्यप, विजय गोगुल, कार्यालय स्टाफ केपी नायक, सूरज मांझी एवं अन्य कर्मी मौजूद थे। 

Don't Miss
Copyright © , All Right Reserved India Khabar
Devloped by: Sai Web Solution