बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. माओवादियों ने समाजवादी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष पुनेम की हत्या कर दी है. जानकारी के मुताबिक नक्सलियों ने पहले उसका अपहरण किया. फिर बड़े ही बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया.
घटना की जानकारी मिलते की पुलिस मौके लिए रवाना हो गई है. इलमिडी थाना क्षेत्र का ये पूरा मामला है.
मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार देर शाम हथियारबंद नक्सलियों ने पुनेम का अपहरण किया था. सपा नेता को घर से ही नक्सली अपने साथ ले गए.
बुधवार सुबह नक्सलियों ने धारदार हथियार से हमला कर युवक को मौत के घाट उतार दिया. वारदार पर एसपी दिव्यांग पटेल का कहना है कि पुलिस टीम को घटना स्थल के लिए रवाना कर दिया गया है. इलमिडी थाना क्षेत्र के मरिमल्ला गांव के नज़दीक नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम दिया है.