बीजापुर। नक्सली बंद के चलते जिले के भोपालपटनम और बासागुड़ा मार्ग पर तीन दिनों से बसों का संचालन बंद रखा गया है और इससे अंदरूनी इलाकों के मुसाफिरों का परेशानी हो रही है।
बस संचालन से जुड़े कर्मचारियों ने बताया कि तीन दिनों से नक्सलियों ने बंद का आह्वान किया है। इसके पहले कुटरू मार्ग पर एक बस जला दी गई थी। इससे और दहशत बढ़ गई है।
जगदलपुर और दंतेवाड़ा की ओर से बसें यहां तक आ रही हैं लेकिन आगे नहीं जा रही हैं।
इससे बासागुड़ा और भोपालपटनम की ओर जाने वाले यात्रियों को परेशानी हो रही है। कुछ यात्री टैक्सियों से जा रहे हैं तो कुछ निजी वाहनों से मदद लेकर गंतव्य की ओर रवाना हो रहे हैं।
बस कर्मचारियों ने बताया कि मंगलवार को बंद का आखिरी दिन था और बसें बुधवार से फिर चलने लगेंगी।