राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले से नक्सली वारदात की खबर आ रही है। यहां माओवादियों ने चार वाहनों को फूंक डाला है। घटना जिले के मानपुर इलाके की है।
जानकारी के मुताबिक, मानपुर मुख्यालय के औंधी थाना क्षेत्र के सरखेड़ा और गौतमपुर पेदोड़ी गांव के बीच नक्सलियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है। सड़क निर्माण में लगे वाहनों में माओवादियों ने आगजनी की है।
बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने 4 हाइवा को आग के हवाले कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक सभी हाईवा लैंड मार्क कंट्रक्शन कंपनी की बताई जा रही है। आगजनी की वजह से वाहन जलकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं।
बता दें कि इससे पूर्व भी नक्सलियों ने सीता गांव में उक्त कंपनी की आधा दर्जन गाड़ियां आग के हवाले कर दी थी। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस पार्टी मौके पर पहुंच गई है और पूरे मामले की जांच कर रही है।
इंडिया खबर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें...