कांग्रेस कार्यकर्ता 'सहदेव हत्याकाण्ड' में नया पेंच, पुलिस अब इस एंगल से भी कर रही जांच पड़ताल! - India Khabar
BREAKING
Loading...

Latest

latest

कांग्रेस कार्यकर्ता 'सहदेव हत्याकाण्ड' में नया पेंच, पुलिस अब इस एंगल से भी कर रही जांच पड़ताल!

26 May 2019

/ by India Khabar

पंकज दाऊद @ बीजापुर। भैरमगढ़ थाना क्षेत्र के टोटापारा में शनिवार की रात हुई सहदेव समरथ की हत्या को पुलिस केवल माओवादी वारदात के तौर पर ही नहीं देख रही है, बल्कि इसे उसकी निजी जिंदगी से भी जोड़कर जांच कर रही है। 



इस बारे में एसपी गोवर्धन ठाकुर ने बताया कि सहदेव समरथ की हत्या तब हुई जब वह अपनी पहली वाली पत्नी वाले ससुराल टोटापारा आया हुआ था। वहां उसकी पत्नी की सहेली के घर वैवाहिक कार्यक्रम था और इस दौरान पहाड़ी की ओर से तीन-चार लोग आए। उसे धारदार हथियार से मारकर चले गए। 


ऐसे में अभी ये कहना जल्दबाजी होगी कि हत्यारे माओवादी थे। दरअसल, चिहका रोड में बसे गुड़साकल निवासी सहदेव 2013 में देवांगनपारा में सलवा जुड़ूम राहत शिविर में आकर रह रहा था। दो माह पहले ही एक विवाहिता से उसने ब्याह किया था। 


Advertisement
एसपी गोवर्धन ठाकुर के मुताबिक अब ये भी खंगाला जा रहा है कि दूसरी शादी की वजह से कहीं ये हत्या तो नहीं हुई है। 

दरअसल, मौका-ए-वारदात पर नक्सली पर्चे भी बरामद नहीं हुए हैं। ऐसे में पुलिस इसे नक्सली वारदात मानने से बच रही है और अब जांच की सुई दूसरी दिशा की ओर मुड़ गई है। पुलिस के मुताबिक मृतक का गांव गुड़साकल भैरमगढ़ से विपरित दिशा में बसा हुआ है और वहां माओवादियों की पहुंच आसान है, जबकि टोटापारा में इस वारदात का होना संदेह पैदा करता है। 

Don't Miss
Copyright © , All Right Reserved India Khabar
Devloped by: Sai Web Solution