दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले से इस वक्त एक बड़ी खबर आ रही है। नक्सलियों ने यहाँ एक बार फिर निर्माण कार्य में खलल डालते हुए गाड़ियों में आगजनी की वारदात को अंजाम दिया है।
जानकारी के मुताबिक बारसूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सातधार-मंगनार मार्ग में नाली निर्माण का कार्य किया जा रहा था। इसी बीच सोमवार की शाम सशस्त्र नक्सली मौके पर स्थल पहुंचे और निर्माण कार्य में लगे पानी टैंकर और दो मिक्सर मशीन में आग लगा दी।
बताया गया है कि आगजनी की इस घटना में गाड़ियां पूरी तरह जलकर खाक हो गई है। घटना की पुष्टि पुलिस के आला अफसरों द्वारा की गई है।