पंकज दाऊद @ बीजापुर। इंद्रावती टाइगर रिजर्व के अमले ने शनिवार की दोपहर भोपालपटनम में एक मकान से करीब दो लाख रूपए की सागौन की लकड़ी बरामद की। इसके अलावा आरा मशीन और तालाब के पास से सागौन के छह गोले भी बरामद किए गए हैं।
इंद्रावती टाइगर रिजर्व के सहायक संचालक आरएस वट्टी ने बताया कि सूचना पर वन अमले ने रेंजर बीएल द्विवेदी की अगुवाई में कार्रवाई करते भोपालपटनम के रालापल्ली में एक मकान में छापा मारा।
वन अमले ने जब छापामार कार्रवाई की उस वक्त वहां एक कर्मचारी शेख कासिम मौजूद था। मकान में आरा मशीन भी थी। इसे जब्त कर लिया गया। आरएस वट्टी के मुताबिक मकान से एक पलंग, दो दरवाजों के अलावा 209 फारे भी बरामद किए गए। ये 3.645 घन मीटर मापी गई।
इसके अलावा भोपालपटनम तालाब के पास लावारिस हालत में पाए गए सागौन के छह गोले भी बरामद किए गए।शनिवार को भोपालपटनम में बरामद लकड़ी की कीमत दो लाख रूपए आंकी गई है। सहायक संचालक आरएस वट्टी ने बताया कि वन माफियों पर अंकुश लगाया जा रहा है। इसमें काफी हद तक कामयाबी भी मिली है।




India Khabar.in is a Hiring Online Hindi News Portal. We Provide Latest News From all over India.