दंतेवाड़ा। दक्षिण बस्तर में नक्सलियों के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम में दंतेवाड़ा पुलिस को लगातार कामयाबियां मिल रही है। शुक्रवार को बारसूर थाना क्षेत्र के मंगनार इलाके में हुई मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों ने दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया है।
बता दें कि इससे एक दिन पहले गुरुवार को किरन्दुल थाना क्षेत्र के मड़कामीरास क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में पुलिस पार्टी ने 8 लाख रूपए के ईनामी नक्सली को ढेर कर दिया था। जबकि जिले की कुआकोंडा पुलिस ने सर्चिंग के दौरान दो नक्सलियों को धर-दबोचा था।
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को सर्चिंग के दौरान मंगनार में फोर्स ने दो नक्सलियों बामन ओयाम पिता मुगडू ओयाम व लक्ष्मण वट्टी पिता सुक्कू वट्टी को गिरफ्तार किया। पुलिस का दावा है कि नक्सलियों की प्लाटून 16 कंपनी के सदस्य बामन पर दो लाख रुपए का इनाम घोषित है। जबकि रेंज कमेटी अध्यक्ष लक्ष्मण वट्टी भी एक लाख का इनामी नक्सली है।
Advertisement |
बताया गया है कि बारसूर थाना क्षेत्र के मंगनार इलाके में नक्सलियों के जमावड़े की सूचना पर बारसूर थाना, डीआरजी व एसटीएफ की टीम सर्चिंग पर निकली थी। इसी बीच मंगनार के पास घात लगाए नक्सलियों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी। मुठभेड़ खत्म होने के बाद मौके से भाग रहे दो नक्सलियों को फोर्स ने घेराबंदी कर धर-दबोचा।