बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से इस वक्त बड़ी खबर आ रही है। यहाँ माओवादियों ने एक यात्री बस को आग के हवाले कर दिया है। बताया जा रहा है कि नक्सलियो ने यात्रियों को बस से उतार कर इस वारदात को अंजाम दिया और जंगल मे फ़रार हो गए।
जानकारी के मुताबिक जगदलपुर से फरसेगढ़ जा रही एक निजी कम्पनी की यात्री बस को नक्सलियो ने निशाना बनाया है l इस वारदात में चालक-परिचालक और बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित बताये जा रहे हैं।
विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक शुक्रवार की शाम फरसेगढ़ थानाक्षेत्र के अन्तर्गत फरसेगढ़-रानीबोदली के बीच माओवादियो ने बस को रोका और मुसाफ़िरो को उतार कर बस में आग लगा दी।